गुरुवार, 21 जनवरी 2016

राजपथ पर परेड में शामिल होगा बीएसएफ का ऊंट दस्ता

राजपथ पर परेड में शामिल होगा बीएसएफ का ऊंट दस्ता

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर इस बार भी सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता शामिल होगा और धोरा धरती की लोक संस्कृति से दुनिया भर को अवगत कराएगा।

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने बुधवार को 'राजपथ पर नहीं उतरेगा रेगिस्तानी जहाज' शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर बताया था कि इस बार राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड से राजस्थान को निराशा हाथ लगी है।

पत्रिका में प्रकाशित समाचार के बाद केन्द्र ने इस विषय पर गंभीरता दिखाई। अब गणतंत्र दिवस की परेड में सीसुब के ऊंट दस्ते को फिर से शामिल कर लिया गया है। गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार ऊंट दस्ते को परेड में शामिल किए जाने के लिए निर्देश नहीं मिले थे।

बुधवार को बीएसएफ के ऊंट दस्ते को शामिल करने संबंधी निर्देश जारी हो गए। अब ऊंट दस्ते को परेड में शामिल करने की परंपरा बनी रहेगी। परेड में 90 सदस्यीय सीसुब के जवान और बैंड टुकड़ी से सुसज्जित दस्ता शामिल होगा।

अंतिम दौर में मिला मौका

गणतंत्र दिवस परेड के लिए 15 जनवरी से 16 दिसम्बर तक अभ्यास चलता है। इसके बाद चार दिन 17, 18, 20 और 21 जनवरी को फुल डे्रस रिहर्सल होता है। जानकारी मिली कि बीएसएफ के ऊंट दस्ते को इस बार 20 जनवरी को फुल डे्रस रिहर्सल में शामिल किया गया। 23 जनवरी को अंतिम रिहर्सल होता है।

शामिल होगा दस्ता

जानकारी मिली है कि ऊंट दस्ते को आज रिहर्सल में शामिल कर लिया गया। इससे गणतंत्र दिवस की परेड में भी शामिल हो सकेगा।

रवि गांधी, डीआईजी, बीएसएफ, बीकानेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें