जिला कलक्टर शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की
गरीमामय कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देष दिये
जैसलमेर, 21 जनवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी, को जिला मुख्यालय पर गरिमामय ढंग से मनाने के लिए अब तक की तैयारियों के बारे मे विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह को यादगार मनाये एवं सभी कार्यक्रम बहुत ही गरिमामय ढंग से एवं रोचकता के साथ प्रस्तुत किये जायें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन व्यवस्था के बारे मे समीक्षा की।
जिला कलक्टर शर्मा ने पूनम स्टेडियम में चल रहे पूर्वाभ्यास के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की एवं निर्धारित कार्यक्रम के निर्देषानुसार सभी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देष दिये। उन्होंने गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी चर्चा की एवं अब तक रिहर्सल में कितनी स्कूल आ रही है उसकी भी जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि विद्यालयी छात्र - छात्राओं द्वारा देष भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सुनिष्चित करें। उन्होंने इंण्डोर स्टेडियम में 26 जनवरी को दोपहर जिला प्रषासन बनाम प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य आयोजित किये जाने वाले क्रिकेट मैच के लिए भी समुचित तैयारियां समय रहते करने के निर्देष दिये।
उन्होेंने सांस्कृतिक झाकियों के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये िकवे जिन - जिन विभागों द्वारा सांस्कृतिक झांकिया प्रस्तुत की जा रही है उसकी विषय वस्तु की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले एवं सभी झांकिया आकर्षक ढंग से होनी चाहिए। इसकी व्यवस्था सुनिष्चित कर लें। उन्हांेने मुख्य समारोह के दौरान जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को एक अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे शहीद पूनम स्टेडियम में होगा। बैठक में जिला कलक्टर ने बैठक व्यवस्था प्लान पर भी चर्चा की एवं सुव्यवस्थित ढंग से बैठक व्यवस्था करने के निर्देष दिये।
उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को शहर को स्वच्छ एवं साफ- सुथरा बनाने के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व ऐतिहासिक स्थलों एवं मुख्य चैराहों व पूनम स्टेडियम मंे रोषनी की समुचित व्यव्स्था करने के निर्देष दियें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने 26 जनवरी को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी एवं बैठक व्यवस्था पर प्रकाष डाला।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें