बुधवार, 20 जनवरी 2016

बांसवाड़ा.सवा लाख के लिए शिक्षक बन गया हत्यारा



बांसवाड़ा.सवा लाख के लिए शिक्षक बन गया हत्यारा


लोहारिया थाना क्षेत्र के मेतवाला गांव में पांच दिन पूर्व महिला की हत्या एक शिक्षक ने गला घोंटकर की थी क्योंकि पति की मौत के बाद मिली क्लेम राशि के चेक पर सूरता हस्ताक्षर नहीं कर रही थी। इस बात को लेकर शिक्षक और सूरता के मध्य विवाद चल रहा था। वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि हत्या के आरोप में पीपलखूंट के काकरवा विद्यालय के शिक्षक मेतवाला निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र कचरू लाल सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को मेतवाला चावड़ाफला गांव के पास सूरता पत्नी नाथू चावड़ा शव खेत के पास झाडि़यों से बरामद हुआ था।

कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस

इस पर घाटोल डिप्टी वीराराम के निर्देशन में सीआई बाबूलाल रैगर एवं बाबू लाल मुरारिया सहित अन्य पुलिस कर्मियों टीम बनाई गई। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। अनुसंधान में टीम ने मृतका की कॉल डिटेल निकलवाई। साईबर क्राइम एक्सपर्ट प्रवीण वैष्णव एवं प्रवीण सिंह ने विश्लेषण किया तो राजेन्द्र की सूरता से लगातार बातचीत होना सामने आया। इस पर हुए शक पर गांव में पूछताछ की तो सूरता एवं राजेन्द्र के अवैध संबंधों की बात सामने आई। साथ में यह भी सामने आया कि दोनों के मध्य किसी पॉलिसी को लेकर विवाद चल रहा है। फिर राजेन्द्र की गतिविधियों पर नजर दौड़ाई गई तो वारदात के दिन से लेकर उसकी सभी गतिविधियां संदिग्ध लगी। साथ ही सूरता का मोबाइल नंबर भी अपने पास नहीं होने की जानकारी दी। जबकि कॉल डिटेल में लगातार उसके नम्बर सामने आए। पुलिस ने जब आरोपित से कड़ी पूछताछ की तो वह फूट पड़ा और वारदात उगल दी।

हत्या के पीछे बीमा पॉलिसियां

एसपी ने बताया कि सूरता नेपति नाथू की टीबी से मौत से पहले पांच लाख रुपए की दो बीमा पॉलिसियां करवाई थी। इनकी किश्तें राजेद्र भरता था। यूको बैंक में खाता भी इसी ने खुलवाया और क्लेम की कार्रवाई भी राजेन्द्र ने की। 13 जनवरी को इंश्योरेंस कम्पनी का सर्वेयर आया। तब दोनों में विवाद हुआ। इसमें राजेन्द्र का कहना था कि किश्तें भरने एवं सर्वेयर खर्च सहित अन्य मामलों में उसका करीब एक लाख 25 हजार रुपए खर्च हो गए और सूरता क्लेम राशि के चेक पर हस्ताक्षर नहीं कर रही है। राजेन्द्र का मानना था कि अब सूरता किसी के बहकावे में आकर चेक पर हस्ताक्षर नहीं कर रही है। इसके चलते राजेन्द्र को डर था कि उसके रुपए भी डूब जाएंगे। 14 जनवरी को शाम करीब साढ़े छह-सात बजे सूरता जब खेतों में पानी पिलाने गई थी तो पीछे से राजेन्द्र भी पहुंच गया, वहां उसने पहले तो सूरता को विश्वास में लेकर चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए मनाया। सूरता नहीं मानी तो आरोपित ने रास्ते में सूरता का शॉल से गला घोंटकर मार दिया और शव झाडि़यों में फेंक दिया।

आरोपित के घर पर काम करती थी सूरता

डिप्टी वीराराम ने बताया कि सूरता शिक्षक राजेन्द्र के घर पर वर्ष 2011 से काम कर रही थी। इसके एवज में राजेन्द्र सूरता को 600 रुपए महीने के साथ खाना भी देता था। दोनों के मध्य दस-पन्द्रह बार बातें भी होती थी। इसके चलते सूरता राजेन्द्र पर पूरा भरोसा भी करती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें