बाड़मेर,जन स्वावलंबन अभियान के लिए पंजाब नेशनल बैंक मंेजमा कराई जा सकती है सहयोग राशि
बाड़मेर, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत अंषदान के लिए इच्छुक कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संस्थाएं , धार्मिक-सामाजिक ट्रस्ट सीधे ही किसी भी पंजाब नेषनल बैंक की शाखा में नकद राषि जमा करवा सकती है।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि इस अंषदान की राषि जमा करवाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने पंजाब नेषनल बैंक में नोडल खाता खुलवाया है। यह खाता मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के नाम से है। इस खातेे के नम्बर 406400210002260 है। इसके आईएफसी कोड च्न्छठ 0406400 है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के लिए अंष दान की राषि जमा करवाने के लिए पंजाब नेषलन बैंक की ओर से कोई भी कैष हैंडलिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। वही अंषदाता को बैंक की चालान की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। इस अंष दान की राषि के लिए आयकर में भी छूट दिलाने की प्रक्रिया विचाराधीन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें