गुरुवार, 21 जनवरी 2016

जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में स्वैच्छिक योगदान दें मीडियाकर्मी-डाॅ. सोनी



जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में स्वैच्छिक योगदान दें मीडियाकर्मी-डाॅ. सोनी
जालोर 21 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने गुरूवार को जिला जन सम्पर्क कार्यालय मंे प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ अनौपचारिक माहौल में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के बारीकियों के बारे में संवाद करते हुए उन्हें इस अभियान में योगदान देते हुए चिन्हित 51 ग्रामों में से किसी भी 1 ग्राम को गोद लेने का आह्वान किया।

जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने कहा कि यह अभियान एक समयबद्ध अभियान हैं जिससे मीडिया के जुडने पर यह जन-जन तक पहुंच पायेगा। इसमें सहयोग व समर्थन का प्रारूप मीडिया स्वयं तय कर सकता हैं तथा अपनी सुविधा के अनुसार इस कार्यक्रम से जुड सकता हैं। यह कार्यक्रम वैज्ञानिक, तथ्यपरक व तकनीकी द्वारा प्राप्त विस्तृत आंकडों पर तैयार की गई हैं जिसका समय-समय पर प्रभाव मूल्यांकन किया जायेगा। इस अभियान के प्रथम चरण मंे जिले की 29 ग्राम पंचायतों के 51 ग्रामों का चयन किया गया हैं।

इस अवसर पर आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी सहित प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें