जैसलमेर समाचार डायरी। जैसलमेर जिले से सरकारी खबरे
मरु महोत्सव समारोह 2016 की तैयारी के संबंध में बैठक शनिवार को
जैसलमेर 21 जनवरी/जग विख्यात मरु महोत्सव समारोह 2016 का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक हो रहा है। इसकी व्यापक तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 23 जनवरी, शनिवार दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सहायक निदेषक पर्यटन स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी दी।
---000---
स्माल पेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणों के निस्तारण के लिए
आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 28 जनवरी को
जैसलमेर 21 जनवरी/उपनिवेषन तहसील नाचना नम्बर 1 व 2 में विचाराधीन स्मालपेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणांे के निस्तारण के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 28 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय उपायुक्त उपनिवेषन नाचना में रखी गई है।
उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पोकरण विधायक शैतान ंिसंह राठोड, प्रधान पंचायत समिमि जैसलमेर अमरदीन, सदस्य खेताराम लीलड, दलाराम भील के साथ ही उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना नम्बर 1 व 2 व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को आमन्त्रित किया गया है।
---000---
फसल कटाई प्रषिक्षण 27 व 28 जनवरी को
जैसलमेर 21 जनवरी/जिला कलक्टर (भू.अ.) विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय जैसलमेर व फतेहगढ के लिए फसल कटाई प्रयोगों के सम्पादन के लिए प्रषिक्षण 27 जनवरी को निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड कार्यालय पोकरण व भणियाणा के लिए फसल रबी 2015-16 का फसल कटाई प्रषिक्षण 28 जनवरी को निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर ने इस संबंध में निर्देष जारी किये है कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में सहायक निदेषक सांख्यिकी द्वारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। इस प्रषिक्षण में उपखण्ड स्तर के समस्त तहसीलों से संबंधित सांख्यिकी सहायक, राजस्व उपनिवेषन तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सदर कानूनगो, आॅफिस कानूनगो, चयनित ग्राम पंचायतो से संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक कृषि विभाग के अधिकारी, संबंधित पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी आवष्यक रुप से उपस्थित होंगे।
---000---
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बाॅधेवा में रात्रि चैपाल में सुने ग्रामीणेंा के अभाव अभियोग
जैसलमेर 21 जनवरी/अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ षर्मा ने बुधवार कों पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत बाॅधेवा में रात्री चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने एवं ग्राम वासियों से क्षैत्र की पेयजल, विद्युत. चिकित्सा तथा षिक्षा सेवा सबंधी गतिविधियों की जानकारी ली।
उन्होंने रात्री चैपाल में प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर गम्भीरता से विचार किया मौके पर उपस्थित सबंधित विभाग के अधिकारियों को यथा संभव त्वरित कार्यवाही कर समाधान के निर्देष दिए। जन सुनवाई के दौर जुनेजा की ढाणी में अध्यापक के अभाव में विद्यालय बन्द बाबत उपस्थित विभागीय अधिकारी को अविलम्ब अध्यापक लगानें की व्यवस्था 7 दिन में करनें के निर्दष दिए। करणीनगर तथा कुम्हारों की ढाणी के लोगो द्वारा पेष की गई विद्युतीकरण की मांग के सबंध में सहायक अभियन्ता विद्युत से पुछताछ की गई तो उसने अवगत कराया कि इन ढाणियांें को दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत् प्राथमिकता से लिया जावेगा ।
रात्रि चैपाल के दौरान लालगढ के वासिन्दों ने गांव को बांधेवा पंचायत मुख्यालय से गे्रवल सडक से जोडनें के सबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया गया। इस संबंध में अतिरिक्त कलकटर ने अधिषाषी अभियन्ता को मनरेगा योजना से स्वीकृति कराकर कार्य सम्पन्न करानें के निर्देष दिए गये ।
सरपंच श्रीमती सरिता देवी व अन्य द्वारा बांधेवा के उप स्वास्थ्य केन्द्र मंे ए.एन.एम की नियुक्ति करानें, नलकूपों के संचालन के लिए विभाग से कर्मचारी अतिरिक्त लगानें, प्राथमिक विद्यालय में क्षतिग्रस्त जीएलआर को हटवानें के लिए प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर सबंधित विभाग के अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करनें के निर्देष दिए। रात्री चैपाल में कुल 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुवे जिसमें मोके पर निस्तारण योग्य 3 प्रार्थना पत्रों का सबंधित विभागीय अधिकरियों द्वारा निस्तारण किया गया प्रभारी एडोप्टर नें पूर्व के बकाया 8 प्रकरणों में से 7 प्रकरण निस्तारित होना 4 प्रकरणों में सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाना अवगत कराया तथा सुनवाई के दौरान श्रीसुरेष माथुर अधिअभियन्ता सा0नि00ि विकास अधिकारी पंचायत समिति साॅकडा टीकूराम चैधरी , तहसीलदार भणियाना पुखराज भार्गव तथा सबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
---000---
मरु महोत्सव समारोह 2016 की तैयारी के संबंध में बैठक शनिवार को
जैसलमेर 21 जनवरी/जग विख्यात मरु महोत्सव समारोह 2016 का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक हो रहा है। इसकी व्यापक तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 23 जनवरी, शनिवार दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सहायक निदेषक पर्यटन स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी दी।
---000---
स्माल पेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणों के निस्तारण के लिए
आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 28 जनवरी को
जैसलमेर 21 जनवरी/उपनिवेषन तहसील नाचना नम्बर 1 व 2 में विचाराधीन स्मालपेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणांे के निस्तारण के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 28 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय उपायुक्त उपनिवेषन नाचना में रखी गई है।
उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पोकरण विधायक शैतान ंिसंह राठोड, प्रधान पंचायत समिमि जैसलमेर अमरदीन, सदस्य खेताराम लीलड, दलाराम भील के साथ ही उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना नम्बर 1 व 2 व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को आमन्त्रित किया गया है।
---000---
फसल कटाई प्रषिक्षण 27 व 28 जनवरी को
जैसलमेर 21 जनवरी/जिला कलक्टर (भू.अ.) विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय जैसलमेर व फतेहगढ के लिए फसल कटाई प्रयोगों के सम्पादन के लिए प्रषिक्षण 27 जनवरी को निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड कार्यालय पोकरण व भणियाणा के लिए फसल रबी 2015-16 का फसल कटाई प्रषिक्षण 28 जनवरी को निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर ने इस संबंध में निर्देष जारी किये है कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में सहायक निदेषक सांख्यिकी द्वारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। इस प्रषिक्षण में उपखण्ड स्तर के समस्त तहसीलों से संबंधित सांख्यिकी सहायक, राजस्व उपनिवेषन तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सदर कानूनगो, आॅफिस कानूनगो, चयनित ग्राम पंचायतो से संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक कृषि विभाग के अधिकारी, संबंधित पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी आवष्यक रुप से उपस्थित होंगे।
---000---
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बाॅधेवा में रात्रि चैपाल में सुने ग्रामीणेंा के अभाव अभियोग
जैसलमेर 21 जनवरी/अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ षर्मा ने बुधवार कों पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत बाॅधेवा में रात्री चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने एवं ग्राम वासियों से क्षैत्र की पेयजल, विद्युत. चिकित्सा तथा षिक्षा सेवा सबंधी गतिविधियों की जानकारी ली।
उन्होंने रात्री चैपाल में प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर गम्भीरता से विचार किया मौके पर उपस्थित सबंधित विभाग के अधिकारियों को यथा संभव त्वरित कार्यवाही कर समाधान के निर्देष दिए। जन सुनवाई के दौर जुनेजा की ढाणी में अध्यापक के अभाव में विद्यालय बन्द बाबत उपस्थित विभागीय अधिकारी को अविलम्ब अध्यापक लगानें की व्यवस्था 7 दिन में करनें के निर्दष दिए। करणीनगर तथा कुम्हारों की ढाणी के लोगो द्वारा पेष की गई विद्युतीकरण की मांग के सबंध में सहायक अभियन्ता विद्युत से पुछताछ की गई तो उसने अवगत कराया कि इन ढाणियांें को दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत् प्राथमिकता से लिया जावेगा ।
रात्रि चैपाल के दौरान लालगढ के वासिन्दों ने गांव को बांधेवा पंचायत मुख्यालय से गे्रवल सडक से जोडनें के सबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया गया। इस संबंध में अतिरिक्त कलकटर ने अधिषाषी अभियन्ता को मनरेगा योजना से स्वीकृति कराकर कार्य सम्पन्न करानें के निर्देष दिए गये ।
सरपंच श्रीमती सरिता देवी व अन्य द्वारा बांधेवा के उप स्वास्थ्य केन्द्र मंे ए.एन.एम की नियुक्ति करानें, नलकूपों के संचालन के लिए विभाग से कर्मचारी अतिरिक्त लगानें, प्राथमिक विद्यालय में क्षतिग्रस्त जीएलआर को हटवानें के लिए प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर सबंधित विभाग के अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करनें के निर्देष दिए। रात्री चैपाल में कुल 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुवे जिसमें मोके पर निस्तारण योग्य 3 प्रार्थना पत्रों का सबंधित विभागीय अधिकरियों द्वारा निस्तारण किया गया प्रभारी एडोप्टर नें पूर्व के बकाया 8 प्रकरणों में से 7 प्रकरण निस्तारित होना 4 प्रकरणों में सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाना अवगत कराया तथा सुनवाई के दौरान श्रीसुरेष माथुर अधिअभियन्ता सा0नि00ि विकास अधिकारी पंचायत समिति साॅकडा टीकूराम चैधरी , तहसीलदार भणियाना पुखराज भार्गव तथा सबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें