गुरुवार, 21 जनवरी 2016

बाड़मेर, 31 मार्च से पहले अधूरे कार्य पूर्ण करवाएंः नेहरा


बाड़मेर, 31 मार्च से पहले अधूरे कार्य पूर्ण करवाएंः नेहरा

-ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत चल रहे विकास कार्याें की समीक्षा


बाड़मेर, 21 जनवरी। ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत अधूरे कार्योे को 31 मार्च से पहले पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाएं। साथ ही इन कार्याें के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिवजाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने कहा कि समस्त कार्यकारी एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम एवं ग्रामीण विकास की योजनाआंे के तहत चल रहे कार्य 31 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण हो जाए। उन्हांेने पिछले कई सालांे के स्वीकृत कार्यों के पूर्ण नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसके लिए संबंधित कार्मिकांे की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने इस दौरान पंचायत समिति एवं एजेंसीवार अधूरे कार्याें की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कार्य की स्थिति, कार्य पूर्णता की अवधि के बारे मंे जानकारी ली।

उन्हांेने कहा कि ऐसे कार्य जो कि मौके पर अधूरे पड़े है, उनका तकनीकी अधिकारियों से मूल्यांकन करवाया जाएगा। अगर मूल्यांकन अब तक दी गई राशि से कम आता है तो संबंधित जन प्रतिनिधि अथवा कार्मिक से उसकी रिकवरी की जाए। साथ ही गबन की स्थिति मंे संबंधित के खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया जाए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अधूरे कार्याें के मामले मंे शिव एवं गडरारोड़ विकास अधिकारी को स्वयं मोनेटरिंग करते हुए उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि 1 अप्रैल 2014 तक विभिन्न योजनान्तर्गत स्वीकृत हुए कार्य आवश्यक रूप से पूर्ण हो जाए, इसके लिए संबंधित अधिकारी व्यक्तिशः प्रयास करें। बैठक के दौरान विभिन्न योजनान्तर्गत बकाया तकनीकी स्वीकृतियां सोमवार से पहले भिजवाने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे डिस्काम की बकाया 40 तकनीकी स्वीकृति के मामले मंे अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह प्रबंध निदेशक स्तर से प्राप्त कर आगामी एक सप्ताह मंे उपलब्ध करा दी जाएगी। इस दौरान कुछ विकास अधिकारियांे ने अवगत कराया कि पूर्व सरपंचांे के कार्यकाल के कुछ अधूरे कार्याें को पूर्ण करवाने मंे दिक्कत आ रही है। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ऐसे कार्याें का मूल्यांकन करवाकर नए सरपंचांे के जरिए कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता एस.पी.माथुर,पंचायत समितियांे के विकास अधिकारियांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें