बुधवार, 20 जनवरी 2016

भिवाड़ी. अलवर.सारेखुर्द में धमकियों से परेशान वकील ने की आत्महत्या



भिवाड़ी. अलवर.सारेखुर्द में धमकियों से परेशान वकील ने की आत्महत्या


चौपानकी थाने के गांव सारेखुर्द में पिता के हत्यारों की धमकियों से परेशान होकर मंगलवार को एक वकील ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव सारेखुर्द निवासी अब्दुल आजाद (40) पुत्र याकुब ने मंगलवार सुबह घर के पास बने पशुओंं के बाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या ली।

मृतक पेशे से वकील थे। उनके पिता याकुब की प्रॉप्रर्टी के विवाद में पिछले वर्ष सितम्बर में हत्या कर दी गई थी। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मामला मृतक के भाई ने दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसके पिता की हत्या करने वाले लोग ही भाई को धमकियां दे रहे थे।

इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। मामले में थानाअधिकारी चौपानकी सुनिल जांगीड़ ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें