जैसलमेर एवं गुजरात पुलिस की साझा कार्यवाही में वाहन चोर गैंग का शातिर चोर गिरफतार
निम्बाराम स्वयं द्वारा लगभग 22 चैपहिया वाहन चोरी करना स्वीकारा
गुजरात के सुरत, भडूच, धानेरा एवं जैसलमेर राजस्थान से वाहन चोरी किये
ज्ञात रहे कि माह अक्टूम्बर एवं नवम्बर में शहर जैसलमेर के गाॅधी काॅलोनी एवं इन्दिरा काॅलोनी से 02 बोलेरो कैमर चोरी होने की घटना हुई थी। उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा जेठाराम निरीक्षक पुलिस, शहर कोतवाल के नेतृत्व में एक विशेष गठित टीम हैड कानि. बस्ताराम, अचलाराम कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान एवं मुकेश बीरा की गई। उक्त टीम द्वारा चैपहियाॅ वाहनों एवं चोरों की जिला बाडमेर, जोधपुर, जालोर, सिरोही एवं गुजरात के कई शहरों में सघन तलाश की। उक्त तलाश के दौरान टीम द्वारा पूर्व में चैपहिया वाहन चोरी का शातिर चोर शैताना गोदारा को गिरफतार करने में काम्याबी हासिल की थी। शैतानाराम की गिरफतारी के बाद राजस्थान एवं गुजरात के वाहनों की चोरी में सक्रिय गैंग का पर्दाफाश हुआ। जिसके बाद टीम द्वारा अन्य वांछित चोरों की तलाश जारी रखी। इसी दौरान टीम को जरिये मुखबीर ईतला मिली कि निम्बाराम जोकि शैतानाराम गैंग का सक्रिय चोर है। जिसने आज तक 22 वाहनों को स्वयं द्वारा तथा अन्य वाहनों को गैंग के साथ मिलकर चोरी किया एवं आगे दलालों को बैच दिया। जो कि जालोर में है। जिस पर विशेष टीम द्वारा जालोर जिले में तलाश कर पता किया तो निम्बाराम गुजरात के सुरत होना पता चला जिस पर विशेष टीम द्वारा गुजरात पुलिस को बताया जिस पर गुजरात पुलिस द्वारा निम्बाराम पुत्र भगवानाराम विश्नोई निवासी नयावाडा से गिरफतार किया गया। जोकि जैसलमेर शहर से चैपहियाॅ वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त होने जैसलमेर पुलिस की विशेष टीम द्वारा गिरफतार कर पुछताछ की जाने पर उसने शहर जैसलमेर चोरी 02 वाहनों में से एक को स्वयं द्वारा चोरी करना तथा दूसरी को चोरो से खरीदना स्वीकार किया करना स्वीकार किया।
शहर जैसलमेर से वाहन चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद एवं चालक गिरफतार
इसी दौरान विशेष टीम को मिली मुखबीर ईतला पर शहर जैसलमेर के गाॅधी काॅलानी एवं जयनारायण व्यास काॅलोनी से चोरी हुऐ चैपहियाॅ के समय चोरो द्वारा प्रयुक्त वाहन बालेरो एसएलएक्स आरजे 16 यूए 1969 को उसके मालिक छैलसिंह पुत्र बगतसिंह भोमिया राजपुत निवासी सायला जालोर को गिरफतार कर बरामद की गई। जिससे पुछताछ करने पर उसने नरपतसिंह राठौड निवासी सिया, धानेरा गुजरात, नरपतसिंह राजपुरोहित, निवासी पांथेरी जिला जालोर, रमेश पुरोहित निवासी भादरना जिला जालोर, शैतानाराम गोदारा निवासी पुनासा जिला जालोर के साथ मिलकर शहर जैसलमेर से 02 चैपहियाॅ वाहनों को चोरी करना स्वीकार किया।
’’ज्भ्म् म्छक्’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें