गुरुवार, 21 जनवरी 2016

मुख्यमंत्री जन स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत पंजाब नेषनल बैंक की ब्राचो में नकद राषि सहयोग के लिए जमा करा सकतें है, आयकर में मिलेगी छूट



मुख्यमंत्री जन स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत पंजाब नेषनल बैंक की ब्राचो में नकद राषि सहयोग के लिए जमा करा सकतें है, आयकर में मिलेगी छूट


जैसलमेर 21 जनवरी/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत अंषदान के लिए इच्छुक कार्पोरेट जगत, गैर सरकारी संस्थाओं, धार्मिक - सामाजिक ट्रस्टों द्वारा सीधे ही किसी भी पंजाब नेषनल बैंक की शाखा में नकद राषि जमा करवायी जा सकती है जो कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान पोर्टल के द्वारा दी जाएगी। निदेषक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग निदेषालय जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण द्वारा इस संबंध में जिला कलक्टर को लिखा गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस अंषदान की राषि जमा करवाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पंजाब नेषनल बैंक में नोडल खाता खुलवाया गया है। यह खाता मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के नाम से है। इस खातेे के नम्बर 406400210002260 है। इसके आईएफसी कोड च्न्छठ 0406400 है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के लिए अंष दान की राषि जमा करवाने के लिए पंजाब नेषलन बैंक द्वारा कोई भी कैष हैंडलिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा वही अंषदाता को बैंक की चालान की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। इस अंष दान की राषि के लिए आयकर में भी छूट मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें