गुरुवार, 21 जनवरी 2016

जयपुर 31 मार्च के बाद से नही मिलेगा राजस्थान में डोडा पोस्त



जयपुर 31 मार्च के बाद से नही मिलेगा राजस्थान में डोडा पोस्त


राज्य सरकार 31 मार्च से डोडा पोस्त की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने नशा करने वाले व्यक्तियों को दृढ इच्छा शक्ति से इस लत को दूर करने का आह़्वान किया है।

चतुर्वेदी ने गुरूवार को राजकीय हरीबक्स कांवटिया जिला अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए गए डोडा-पोस्त नशामुक्ति शिविर का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशे की लत से व्यक्ति का पूरा परिवार एवं समाज प्रभावित होता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगामी 31 मार्च से डोडा-पोस्त की ब्रिक्री को बंद करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले नशा मुक्ति शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर 28 जनवरी तक चलेगा। इसमें चिकित्सा के साथ-साथ योगा, म्यूजिक एवं प्ले थेरेपी से भी इलाज किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें