मंगलवार, 3 नवंबर 2015

जैसलमेर खबरनामा जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें

जैसलमेर खबरनामा जैसलमेर जिले की आज की सरकारी खबरें 


‘‘ई-मित्र केन्द्र का शुभारम्भ‘‘
जैसलमेर निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषों की पालना में जिला कार्यालयों में ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने के निर्देषों के अनुरूप सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गांधी काॅलोनी सीटी डिस्पेन्सरी के पास नौ खुणियां जैसलमेर में दिनांक 30.10.2015 को दोपहर 1ः00 बजे ई-मित्र केन्द्र का शुभारम्भ किया जाकर केन्द्र का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया द्वारा बताया गया कि विभाग की सभी योजनाओं के आवेदन पत्र आॅन लाईन करने हेतु प्रार्थीयों को कही चक्कर लगाने की जरूरत नहीं सभी प्रकार की जानकारी एवं आवेदन पत्र आलॅ लाईन करवाने का कार्य कार्यालय में स्थापित ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से सम्पादित की जायेगी। अतः ई-मित्र से सम्बन्धित कार्य हेतु संचालक बसंत राठौड़ जिनके दूरभाष नम्बर 9166910696, 9782585491 है से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

विधिक चेतना मोबाईल वैन जैसलमेर प्रवास पर आमजन को दी विधिक जानकारियां
जैसलमेरराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक प्रचार प्रसार हेतु जोधपुर महानगर से भेजी गई मोबाईल वैन सोमवार को जैसलमेर पंहुची एवं सैशन कोर्ट परिसर से रवाना होकर सचल लोक अदालत एवं विधिक जागृति हेतु हनुमान चैराहा, एयरफोर्स चैराहा, गीता आश्रम चैराहा, महाराणा प्रताप मुख्य बाजार, अचलवंशी काॅलोनी आदि स्थानों पर जाकर आम लोगों में पेम्फलेट, लीफलेट तथा कानून का ज्ञान पुस्तकें बांटकर विधिक चेतना की जागृति का कार्य किया। इस दौरान कनिष्ठ लिपिक आकाश खत्री ने लोगों को पैम्फलेट एवं कानून का ज्ञान पुस्तक द्वारा सरल भाषा में आम जन को लोक अदालत एवं मध्यस्थता व एडीआर सिस्टम की जानकारी दी। लोक अदालत एवं मध्यस्थता के फायदे बताते हुए कहा कि लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आम जन को प्रेरित किया तथा लोक अदालत के जरिए मुकदमों का फैसला कराने की सलाह दी। वाहन का संचालन चालक पुष्पेन्द्र सिंह ने किया।

आदर्ष ग्राम योजना में रामदेवरा के समुचित विकास के कार्यो को समय पर सम्पादित करें - जिला कलक्टर

आदर्ष ग्राम योजना में विभागों द्धारा किये जाने वाले कार्यो पर विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 3 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने कहा कि सांसद आदर्ष ग्राम योजना के अन्तर्गत सांसद जोधपुर गजेन्द्र ंिसंह षेखावत द्धारा पष्चिमी राजस्थान के कुम्भ माने जाने वाले ग्राम पंचायत रामदेवरा का चयन किया गया है इसलिए ग्राम पंचायत रामदेवरा का समुचित विकास करना होगा इसके लिए विभिन्न विभागों द्धारा जो प्रस्ताव विकास कार्यो के लिए लिये गये है उनको समय पर सम्पादित करावें। उन्होने कहा कि आदर्ष गाॅव में निर्धारित मापदंडो के अनुसार विभिन्न विभागों द्धारा जो कार्य प्रस्तावित किये गये है उनकी क्रियान्वित सुनिष्चित की जायें एवं इस प्रकार से रामदेवरा का विकास किया जाये कि हर क्षेत्र में वह आदर्ष लगे।

जिला कलक्टर षर्मा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सांसद आदर्ष गाॅव योजना की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही विभिन्न विभागों कें अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ष्षर्मा ने कहा कि इस आदर्ष गाॅव को मेले के दौरान मेलार्थियों की सुविधाओं को भी पूरा ध्यान रखते हुए विकास कार्याे को भी सम्मलित किया जाये एवं इसके साथ ही रामदेवरा एवं इनके अन्य पॅाच गावों में भी पूरा विकास करवायें जायेे। उन्होने आदर्ष गाॅव में पानी, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थय, सामाजिक सुरक्षा पंेषन, स्वच्छता, आंगनवाडी केन्द्रो का सुचारू संचालन, षिक्षा, जलसंसाधन कृषि, स्वरोजगार, महानरेगा, सार्वजनिक निर्माण विभाग इत्यादि से सम्बन्धित जो भी विकास कार्य प्रस्तावित कियें गयें है उनकी क्रियान्वित की जायें। उन्होने अब तक जिन विभागो द्धारा जो प्रगति हासिल कर ली गयी है उसकी रिपोर्ट भी पेष करने के निर्देष दियें।

जिला कलक्टर षर्मा ने रामदेवरा को अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबल कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही करने पर जोर दिया एवं पूरे रामदेवरा को विद्युत पोल रहित करने पर विषेष बल दिया। उन्होने कहा कि आदर्ष गाॅव रामदेवरा के सम्बन्ध में जिन विभागों द्धारा विकास कार्यो को स्वीकृती के लिए उच्च स्तर पर भेजा गया है एवं अभी तक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई हो तो इसके सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रमुख षासन सचिव को भी लिखा जावे एवं इसकी एक प्रति जिलें के प्रभारी सचिव को भी भेजी जायें।

उन्होने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दियें की उनके जो 12 कार्य स्वीकृत हैं उनमें से केवल तीन कार्य ही चल रहें है बाकी कार्य को भी चालू करावें। उन्होने सिचाई विभाग के माध्यम से रावतसर, सूजासर तालाब को भी माॅडल तालाब के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव लेने के निर्देष दियें। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को निर्देष दियें कि वे हर तीन माह में रामदेवरा में स्वास्थय कैम्प लगावें एवं साथ में डीडीटी स्प्रे करावें। उन्होने विकास अधिकारी को निर्देष दियें िकवे रामदेवरा मेला को ध्यान में रखते हुए सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क बनाकर नोखा धर्मषाला से आगे आरसीपी गोदाम तक स्थायी टीनषेड के साथ ही लाईट एवं पानी की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देष दियें।

मुख्यमंत्री आदर्ष गाॅव योजना में चयनित छायण व बडौडा गाॅव का बेस लाईन सर्वे षीध्र करावें

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आदर्ष ग्राम योजना में विधायक पोकरण षैतान सिंह राठौड द्धारा चयनित किये गये ग्राम पंचायत छायण एवं जैसलमेंर विधायक छोटूसिंह भाटी द्धारा चयनित कियें गये बडौडा गाॅव का बेस लाईन सर्वे सम्बन्धित विकास अधिकारियों को षीध्र पूरा कराने के निर्देष दियें ताकि इस कार्य के बाद इन पंचायतों का विलेज डवलपमेंट प्लान बनायें जाये। उन्होने इन आदर्ष गाॅवों में सभी घरों में षौचालयों का निर्माण करवाकर खुलें में ष्षौच से मुक्ति दिलावें। उन्होने इन गाॅवों में भी समुचित विकास के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को प्लान बनानें के निर्देष दियें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बैठक में सांसद आदर्ष ग्राम योजना में चयनित ग्राम पंचायत रामदेवरा में विभिन्न विभागों द्धारा जो कार्य एवं गतिविधिया करवायी जानी है उसके बारें में विस्तार से जानकारी दी एवं सभी अधिकारियों को गम्भीरता से इसमें कार्य सम्पादित करनें के निर्देष दिये।

---000---

ग्राम पंचायत पूनमनगर में रात्रि चैपाल का आयोजन षुक्रवार 6 नवंबर को
जैसलमेर, 3 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा द्धारा जारी एक संषोधित आदेष के अनुसार पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत पूनमनगर में 6 नवंबर षुक्रवार कों रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है। पूर्व में यह रात्रि चैपाल 2 नवंबर सोमवार को आयोजित की जानी थी।

जिला कलक्टर षर्मा ने सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देषित किया है कि वे नियत समय पर रात्रि चैपाल में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

नहरी क्षेत्र से पानी की चोरी रोकने के सम्बन्ध में बैठक षुक्रवार कों

जैसलमेर, 3 नवम्बर/ मरूस्थलीय जैसलमेर जिलें के इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अन्तर्गत द्धितीय चरण में जिला जैसलमेर के कार्यक्षैत्र में स्थित इंदिरा गांधी नहर में पानी की चोरी रोकने के संबंध मं जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 6 नवंबर -षुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि इस बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे पानी चोरी रोकने के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही एवं आगामी कार्ययोजना मय सुझावों के साथ आवष्यक रूप से नियत समय पर उपस्थित होना सुंनिष्चित करावें।

अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान अजमेर में



अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान अजमेर में
अजमेर 03 नवम्बर। एनसीसी का अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान 18 नवम्बर से अजमेर में आयोजित होगा।

नेशनल केडिट कोर द्वारा 10 दिवसीय अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान का आयोजन 2 ट्रेकों में किया जाएगा। प्रथम ट्रेक 18 नवम्बर से प्रारम्भ होगा जिसमें आन्ध्र प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, केरल, लक्ष्यद्विप, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वाेत्तर भारत, राजस्थान,पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं चंडिगढ़ की बालिका केडिट्स भाग लेंगी। इसी प्रकार द्वितीय ट्रेक आयोजन 28 नवम्बर से किया जाएगा। जिसमें जम्मू कशमीर, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिमी बंगाल एवं सिक्किम क्षेत्रा की केडिट्स होंगी।

इस अभियान का उद्ेश्य बालिका केडिट्स को पर्वतारोहण एवं दुर्गम यात्राओं के द्वारा व्यक्त्तिव विकास का अवसर प्रदान किया जाएगा। अभियान के द्वारा उनमें शारीरिक दक्षता, नेतृत्व कोैशल, आत्मविश्वास, अनुशासन, दल भावना, साहसिकता एवं विपरीत परिस्थितियों से झूंझकर बाहर निकलने की क्षमता विकसित की जाएगी। केडिट्स में प्रकृति तथा राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना के जागरण के साथ-साथ अभियान विभिन्न प्रान्तों की संस्कृति से भी जोड़ने के लिए सेतु का कार्य करेगा।

अन्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 23 व 24 नवम्बर को
अजमेर 03 नवम्बर। महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की अन्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 23 व 24 नवम्बर को होगा।

अधिष्ठाता छात्रा कल्याण प्रो. प्रवीण कुमार ने बताया कि अन्तर महाविद्यालय सांस्कृति प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों की टीमे भाग ले सकती है। प्रतियोगिता में ललित कला, साहित्य, रंगमंच, संगीत एवं नृत्य की पांच श्रेणियों के लिए प्रो. माथुर के पास पंजीयन करवाया जा सकता है। ललित कला में चित्राकारी, कोलार्ज,पोस्टर, क्ले माॅडलिंग, रंगोली, काॅर्टून, स्पाॅट फोटोग्राफी एवं इन्टोलेशन की प्रतियोगिताए होगी। साहित्य के अन्तर्गत प्रशनोत्तरी, वाद-विवाद एवं रंगमंच में एका अभिनय, प्रहसन,स्वांग तथा मिमिक्री का आयोजन होगा। प्रतिभागी संगीत के शास्त्राीय भाग में एकल गायन, शास्त्राीय वाद्य वादन, समूह गान, हल्के शास्त्राीय एकल गान एवं लोक संगीत तथा पश्चिमी संगीत भाग में समूह गान में भाग ले सकेंगे। नृत्य की प्रतियोगिता में लोक नृत्य एवं शास्त्राीय नृत्य की प्रतियोगिताए शामिल की गई है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्रा 23 नवम्बर को सोफिया काॅलेज में होगा इस अन्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं द्वारा 8 से 12 जनवरी 2016 तक आयोजित होने वाले अन्तर विश्वविद्यालय पश्चिमी क्षेत्रा युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। यह महोत्सव सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगर गुजरात में आयोजित होगा।



निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर जारी
अजमेर 03 नवम्बर। धनवंतरी जयन्ती के उपलक्ष्य पर राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय लोंगिया में आयुर्वेद विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय लोंगिया की प्रभारी अधिकारी डाॅ. संध्या गौतम ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर 3 नवम्बर से शुरू हुआ जो 8 नवम्बर तक चलेगा। शिविर का प्रथम दिवस वरिष्ठ नागरिकों, स्त्राीयों एवं बालकों में होने वाले रोगों पर केन्द्रीत रहा। इसमें 202 रोगियों को निशुल्क ओषधी उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया। शिविर में डाॅ. लक्ष्मण प्रसाद, डाॅ. सुरेश चन्द्र, डाॅ. महेन्द्र माथुर एवं डाॅ. विशाल नाहैलिया ने अपनी सेवाएं दी।

तीर्थ यात्राी अब करवा सकेंगे 10 नवम्बर तक धरोहर राशि जमा

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को कराने होंगे 500 रूपए जमा


अजमेर 03 नवम्बर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत चयनित आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बचानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार चयनित एवं आरक्षित आवेदकों की सूची जारी की गई है। यह सूची जिला कलक्टर एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं देवस्थान विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवायी गई है। सूची के अनुसार मूल चयनित एवं आरक्षित से चयनित समस्त आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड कार्यालय में मंगलवार 10 नवम्बर तक आवश्यक रूप से जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रा सम्पन्न होने के पश्चात् धरोहर राशि मनीआॅर्डर द्वारा तीर्थ यात्रियों को लौटा दी जाएगी।

बाड़मेर खबरों की चौपाल। आज की सरकारी खबरे बाड़मेर जिले से

बाड़मेर खबरों की चौपाल। आज की सरकारी खबरे बाड़मेर जिले से 

नरेगा मंे 697 करोड़ करोड़ की अतिरिक्त कार्य योजना अनुमोदित

जिला परिषद की बैठक मंे हुआ विकास योजनाआंे पर विचार-विमर्श


बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला परिषद की विशेष बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के वर्ष 2015-16 की 697 करोड़ की अतिरिक्त वार्षिक योजना तथा श्री योजना के तहत 80 हजार 639 कार्याें को क्रियान्वित कराने की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। श्री योजना के तहत होने वाले कार्याें पर 217653 लाख रूपए व्यय होना प्रस्तावित है।

जिला परिषद सभा कक्ष मंे आयोजित बैठक की शुरूआत मंे नव नियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा का स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बैठक की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना का वर्ष 2015-16 की अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना के बारे मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि 697 करोड़ की कार्य योजना के तहत 396 ग्राम पंचायतांे मंे 23 हजार 838 कार्य कराए जाने प्रस्तावित है। उन्हांेने पंचायत समितिवार श्रेणीवार कराए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मंे कुछ सदस्यांे ने कहा कि अतिरिक्त वार्षिक योजना की प्रतियां अनुमोदन से पूछे जिला परिषद सदस्यांे को भी उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान जिन पंचायतांे से अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना मंे शामिल करने के लिए कार्याें के प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुए है, उनके प्रस्ताव भी प्राप्त होने पर इसमंे शामिल कर अनुमोदित करने पर सहमति हुई।

जिला परिषद की बैठक मंे बाड़मेर शहर में निकलने वाले गंदे पानी की वजह से कुड़ला, शिवकर तथा शहरी क्षेत्रांे मंे आमजन को दिक्कत होने का मामला कई सदस्यांे ने उठाया। इस पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने इस समस्या के स्थाई समाधान का भरोसा दिलाया। जिला परिषद सदस्य नरसिंग ने इस नाले के निर्माण मंे घटिया सामग्री इस्तेमाल होने का हवाला देते हुए इसकी जांच करवाने को कहा। बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने कहा कि दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत बाड़मेर जिले के लिए 469 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को इसकी टेंडर प्रक्रिया को जल्दी करवाने को कहा,ताकि लोगांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जा सके। इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अधिकाधिक कार्य स्वीकृत किए जाए,ताकि लोगांे को रोजगार मिल सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्य स्वीकृति के लिए प्रस्ताव प्राप्त होते ही स्वीकृतियां जारी की जा रही है। उनके मुताबिक विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे अधिकाधिक श्रमिकांे को नरेगा कार्याें मंे नियोजित करवाना सुनिश्चित करें। प्रधान पदमाराम मेघवाल ने नाडी कार्य बंद नहीं करने एवं जलप्रदाय योजनाआंे के जरिए दूरस्थ इलाकांे मंे जलापूर्ति करवाने का मामला उठाया। जिला परिषद सदस्य विजयलक्ष्मी ने कहा कि तालाब खुदाई के कार्याें को बंद नहीं किया जाए। इसकी बेहद उपयोगिता है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि नरेगा मंे व्यक्तिगत लाभ के कार्याें को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने छोटे एनीकट एवं स्थाई प्रवृति के कार्य करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि जहां पर तालाब खुदाई के कार्याें की उपयोगिता है वहां ऐसे कार्याें की स्वीकृति जारी की जाए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि तालाब संबंधित कार्याें को पूर्णतया बंद नहीं किया गया है। उपयोगिता के आधार पर स्वीकृतियां जारी की जा रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय मंे माडल तालाब निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए है। धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम ने नरेगा कार्याें के लिए लघु कृषक, लघु सीमांत की पात्रता के संबंध मंे अवगत कराने तथा पटवारी के प्रमाण पत्र को स्वीकृति के लिए आधार रखने का मामला उठाया। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह ने कहा कि नरेगा कार्याें मंे मेड़बंदी एवं तारबंदी के कार्य कराए जाए ताकि किसानांे को आवारा पशुआंे से राहत मिल सके। उन्हांेने जैसलमेर जिले में तालाब खुदाई के दौरान उसकी तली मंे प्लास्टिक बिछाने का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा बाड़मेर मंे भी किया जा सकता है। जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद ने कहा कि नरेगा में नियोजित होने वाले श्रमिकांे का प्रतिदिन का न्यूनतम मानदेय 450 रूपए किया जाए। उन्हांेने इस संबंध मंे जिला परिषद की बैठक मंे प्रस्ताव पारित करवाकर राज्य सरकार को भिजवाने को कहा। बैठक के दौरान पानी एवं बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याआंे को सदस्यांे ने सदन मंे उठाई। इस पर संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि जिला परिषद की बैठक में उठाई गई समस्त समस्याआंे के संबंध मंे वे विस्तृत रिपोर्ट जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भिजवाएं। साथ ही संबंधित जिला परिषद सदस्य को भी इसके बारे मंे सूचित करें। इस दौरान चैहटन प्रधान कुंभाराम सेवर ने बताया कि एसएफसी में राज्य सरकार ने पंचायत समितियों के लिए बजट का आवंटन कर दिया है। जिला परिषद सदस्य खेताराम कालमा ने लूणी नदी के किनारे नरेगा के तहत जल संरक्षण के कार्य करवाने को कहा। बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

सोलर पंप सेट से आमजन को मिलेगी राहतः जिला परिषद की बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने बताया कि बोरवैल पर सोलर पंप लगाने की योजना को राज्य सरकार स्वीकृत कर चुकी है। इससे अनाधिकृत विद्युत कनेक्शनांे पर रोक लगेगी। साथ ही किसानांे को सिंचाई करने मंे सहुलियत होगी।

आरोग्य राजस्थान के बारे मंे बतायाः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने बताया कि आरोग्य राजस्थान के तहत बाड़मेर जिले मंे सर्वे चल रहा है। उन्हांेने आरोग्य राजस्थान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत प्रत्येक बीमार व्यक्ति का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। इसके तहत साधारण बीमारी के लिए 30 हजार तथा गंभीर बीमारियांे के रोगियांे को 3 लाख रूपए तक का केशलेस इलाज कराया जा सकेगा। उन्हांेने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।


बैठक मंे छाया रहा पेयजल का मुददा

बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला परिषद की बैठक के दौरान पेयजल का मुददा छाया रहा। अधिकतर जन प्रतिनिधियांे ने जलप्रदाय योजनाआंे के अंतिम छोर के गांवांे तक पानी नहीं पहुंचने, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियांे के मध्य तालमेल नहीं होने के साथ कई स्थानांे पर पानी की उपलब्धता के बावजूद पेयजल योजनाएं संचालित नहीं होने के मामले उठाए।

जिला परिषद की बैठक के दौरान गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह, शमा बानो, मृदुरेखा चैधरी समेत कई सदस्यांे ने पेयजल से जुड़ी समस्याआंे को उठाया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी अवैध कनेक्शन कटवाने की कार्रवाई प्राथमिकता से करें। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से निवेदन किया है कि अवैध कनेक्शन कटने की स्थिति मंे किसी व्यक्ति की सिफारिश नहीं करें। उन्हांेने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी स्वीकृत जलदाय योजनाआंे को जल्दी शुरू करवाएं। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अनापति प्रमाण पत्र के बावजूद जलदाय विभाग की ओर से कई सार्वजनिक जल कनेक्शन काटने का मामला उठाया।




आयातित आतिशबाजी प्रतिबंधित
बाड़मेर, 03 नवंबर। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार शर्मा ने विस्फोटक विभाग के उप मुख्य नियंत्रक के दिशा निर्देशों के अनुसार बाड़मेर जिले में आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी को प्रतिबंधित किया है।

जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि विस्फोटक विभाग के उप मुख्य नियंत्रक के दिशा निर्देशों के आधार पर जिले में आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि विदेशों से आयातित निषेधित आतिशबाजी में संवेदनशील रसायन प्रयुक्त किए जाते है जो कि भारतीय अधिनियमों के द्वारा प्रतिबंधित हैं। उनसे उत्पन्न होने वाले शोर को भारतीय मानक के अनुसार नुकसानदेह घोषित किया गया है। भारत में सामान्यतः बच्चों द्वारा आतिशबाजी की जाती है। उनके स्वास्थ्य संबंधी बचाव के मददेनजर आयातित निषेधित आतिशबाजी को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी करने वालों के विरूद्ध भारतीय विस्फोटक अधिनियम 2008 के अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।




वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को जमा कराने होंगे 500 रूपए
बाड़मेर, 03 नवंबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत चयनित आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर देवस्थान विभाग ने निर्धारित कोटा अनुसार चयनित एवं आरक्षित आवेदकों की सूची जारी कर दी है। यह सूची जिला कलक्टर एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं देवस्थान विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है। सूची के अनुसार मूल चयनित एवं आरक्षित से चयनित समस्त आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड कार्यालय में 10 नवंबर तक आवश्यक रूप से जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रा संपन्न होने के पश्चात् धरोहर राशि मनीआॅर्डर के जरिए तीर्थ यात्रियों को लौटा दी जाएगी।

अजमेरनामा। अजमेर जिले की आज की सरकारी खबरें

अजमेरनामा।  अजमेर जिले की आज की सरकारी खबरें 

डिप्टी कमाण्डेण्ट के साक्षात्कार 26 नवम्बर को
अजमेर 03 नवम्बर। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में डिप्टी कामाण्डेण्ट (उप समादेष्टा) पद के लिए साक्षात्कार 26 नवम्बर को आयोजित किए जाएंगे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव श्री नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में उप समादेष्टा पद के लिए भर्ती की जानी हैं जिसके साक्षात्कार 26 नवम्बर को प्रातः 9 बजे एवं मध्यान्ह 1.30 बजे साक्षात्कार बोर्ड द्वारा लिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी द्वारा समस्त मूल प्रमाण पत्रा मय फोटो प्रति प्रस्तुत करने होंगे। साक्षात्कार पत्रा डाक द्वारा प्रषित करने के साथ ही आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवाएं गए हैं।

आयातित निषेधित आतिशबाजी प्रतिबंधित
अजमेर 03 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिले में आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी को प्रतिबंधित किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि विस्पोटक विभाग के उप मुख्य नियंत्राक के दिशा निर्देशों के आधार पर जिले में आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि विदेशों से आयातित निषेधित आतिशबाजी में संवेदनशील रसायन प्रयुक्त किए जाते है जो कि भारतीय अधिनियमों के द्वारा प्रतिबंधित हैं। उनके द्वारा उत्पन्न किए गए शोर को भारतीय मानक के अनुसार नुकसानदेह घोषित किया गया है। भारत में सामान्यतः बच्चों के द्वारा आतिशबाजी की जाती है। उनके स्वास्थ्य संबंधी बचाव के लिए आयातित निषेधित आतिशबाजी को प्रतिबंधित किया जाता है। उन्होंने बताया कि आयातित निषेधित आतिशबाजी की ब्रिकी करने वालों के विरूद्ध भारतीय विस्फोटक अधिनियम 2008 के अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को कराने होंगे 500 रूपए जमा
अजमेर 03 नवम्बर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत चयनित आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बचानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार चयनित एवं आरक्षित आवेदकों की सूची जारी की गई है। यह सूची जिला कलक्टर एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं देवस्थान विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवायी गई है। सूची के अनुसार मूल चयनित एवं आरक्षित से चयनित समस्त आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड कार्यालय में मंगलवार 10 नवम्बर तक आवश्यक रूप से जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रा सम्पन्न होने के पश्चात् धरोहर राशि मनीआॅर्डर द्वारा तीर्थ यात्रियों को लौटा दी जाएगी।

हार्टफूलनेस की कार्यशाला 5 नवम्बर से
अजमेर 03 नवम्बर। हार्टफूलनेस आॅरगेनेाईजेशन की हृदयानुभूति के द्वारा ध्यान एवं शिथीलीकरण की तीन दिवसीय कार्यशाला पटेल मैदान के पास स्थित आर्यभट्ट इंजिनियरिंग काॅलेज में गुरूवार 5 नवम्बर से प्रारम्भ होगी। कार्यशाला में मध्यान्ह पश्चात् 3 बजे से ध्यान के बारे में अनुभव करवाएं जाएंगे।

निधि अंकेक्षण की बैठक 9 नवम्बर को
अजमेर 03 नवम्बर। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की संभागीय परीक्षण समिति की बैठक 9 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में स्वायतशाषी संस्थाओं के बकाया आकक्षेपों एवं अंकेक्षण शुल्क की वसूली पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी।

पुष्कर मेले में प्रदर्शनी के लिए स्टाॅल आवंटन प्रारम्भ
अजमेर 03 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में आयोजित होने वाली विकास प्रदर्शनी के लिए स्टाॅल का आवटंन आरम्भ हो गया है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. विरेन्द्र गांधी ने बताया कि पुष्कर पशु मेला 2015 के लिए पशुपालन विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। विकास प्रदर्शनी 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। इसमें उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए राजकीय, अर्द्धशासकीय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को निशुल्क स्टाॅल का आवंटन किया जाएगा। प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए स्टाॅल का आरक्षण शास्त्राीनगर स्थित पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय अथवा विकास प्रदर्शनी के प्रभारी डाॅ. सुधाकर सैनी के पास कराया जा सकता है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों के साक्षात्कार 16 नवम्बर को
अजमेर 03 नवम्बर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में स्त्राी रोग, पेथेलाॅजी, मेडिसन, रेडियोलाॅजी एवं शल्य चिकित्सा के विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए साक्षात्कार 16 नवम्बर को अजमेर के गोल्फ कोर्स रोड स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त अस्पताल में प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के समय चिकित्सक को अपने शैक्षिणक दस्तावेजों की मूल एवं छाया प्रति तथा 5 फोटो लाने होंगे विस्तृत विवरण के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की वैबसाइट का अवलोकन करने के साथ ही फोन नम्बर 0145-2671791 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

सोमवार, 2 नवंबर 2015

जोधपुर एफबी पर दोस्त बनाकर किया देह शोषण



जोधपुर एफबी पर दोस्त बनाकर किया देह शोषण


सोशल नेटवर्र्किंग साइट फेसबुक पर मित्र बनने के बाद करीब आए एक युवक ने महिला को बेहोश कर पहले दुष्कर्म और फिर अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर देह शोषण किया। इतना ही नहीं विरोध करने पर पति व उसे जान से मारने तक की धमकियां दी। चौहाबो थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार चौहाबो थाना क्षेत्र निवासी पैंतीस वर्षीय महिला की शिकायत पर नागौर में नावा थानान्तर्गत के खरडि़या गांव निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र भंवरसिंह राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला का आरोप है कि वर्ष 2013 में उसने फेसबुक पर अपनी आईडी बनाई थी।

वर्ष 2014 में राजेन्द्र ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसे उसने स्वीकार कर ली। इसके बाद वह उसे एफबी पर संदेश व फोटो भेजने लगा। दोनों में मित्रता हो गई और वे आपस में बातचीत करने लगे। जुलाई 2014 में आरोपी व्यक्ति महिला के घर आया। उस समय वह घर पर अकेली ही थी।

उसने एक टॉफी महिला को खिलाई। जिससे वह बेहोश हो गई। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो भी बना ली। जिसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी ने उसके साथ कई बार गलत काम किया।

दस महीने तक उसने महिला का शोषण किया। तब परेशान महिला ने उसकी धमकियों की अनदेखी शुरू कर दी। यह देख आरोपी ने महिला के पति व उसे जान से मारने की धमकी दी। तब महिला ने घरवालों को आपबीती सुनाई। महिला परिजन संग थाने पहुंची व आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए महिला का मेडिकल कराया है।

कोटा. किशोरी व आरोपितों को मुम्बई पुलिस के हवाले किया

किशोरी व आरोपितों को मुम्बई पुलिस के हवाले किया

कोटा. दो दिन पहले एक महिला के साथ पकड़े गए दो नाबालिगों को बाल कल्याण समिति ने सोमवार को मुम्बई पुलिस के हवाले किया।
मुम्बई निवासी एक किशोरी को जयपुर निवासी एक महिला व उसका नाबालिग पुत्र दो दिन पहले ट्रेन से लेकर जयपुर जा रहे थे।
सूचना पर आरपीएफ ने उन्हें कोटा में उतारा था। यहां से किशोरी के परिजनों और मुम्बई पुलिस को सूचना दी। पुलिस व परिजनों के आने पर सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष किशोरी के बयान हुए।
समिति के सदस्य विमल जैन ने बताया कि मुम्बई पुलिस को निर्देशित किया गया कि वे किशोरी को 15 हजार रुपए में बेचने वाले दम्पती का पता लगाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करें।
किशोर को वहां बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करें। इसके बाद पुलिस व किशोरी के परिजन उन्हें लेकर मुम्बई रवाना हो गए।

कोटा .हत्या के आरोपित को उम्रकैद

कोटा .हत्या के आरोपित को उम्रकैद

कोटा . मंडाना थाना क्षेत्र में 5 साल पहले एक युवक की हत्या के आरोपित को अदालत ने उम्रकैद की सजा व 15 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

चांदवाबड़ी निवासी मनोहर सिंह ने 28 नवम्बर 2010 को मंडाना थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि उसका भाई सत्यनारायण ठाकुरजी मंदिर पर खड़ा था।

जब वह उसे बुलाने गया तो वहां उसी गांव का भंवर सिंह सत्यनारायण से उसकी बहन को नाजायज परेशान करने को लेकर झगड़ा कर रहा था।

इसी बीच भंवरसिंह ने गुप्ती निकालकर सत्यनारायण के पेट व सीने पर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भंवरसिंह मौके से भाग गया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अगले दिन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। करीब 5 साल चली सुनवाई के बाद एडीजे क्रम दो अदालत ने आरोपित भंवरसिंह को उम्रकैद व 15 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

केशवरायपाटन (बूंदी).हत्याकांड : युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

हत्याकांड : युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

केशवरायपाटन (बूंदी). कस्बे के मात्रा हनुमान मंदिर के पास सोमवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन लोगों ने चाकुओं से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी अजीत मेघवंशी ने बताया कि सूनगर गांव निवासी मुकेश गुर्जर (30) अपने साथी रामभरोस के साथ मात्रा मंदिर के पास स्थित दुकान पर चाय पी रहा था।

इस दौरान सूनगर गांव निवासी गजेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू दुकान पर आया और मुकेश को अकेले में बात करने के बहाने बुलाकर चाकू से हमला कर दिया। उसके साथ इसी गांव के रघुवीर सिंह, रघुनाथ सिंह, पप्पूसिंह व दो अन्य साथ थे।

यह लोग पहले से ही आगे खड़े थे। हमले के बाद सभी बाइक से फरार हो गए। गंभीर घायल मुकेश को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय ले गए, जहां से कोटा भेज दिया।

कोटा में उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गई। रामभरोस ने पुलिस में दी रिपोर्ट में सभी पर चाकुओं से वार कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने सभी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। इधर, कोटा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और गांव में पुलिस जाप्ता तैनात किया है। पुलिस की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

यह है मामला

मृतक और आरोपित के बीच करीब एक वर्ष से गांव में रास्ते को लेकर विवाद था। इसको लेकर कुछ दिनों पहले भी दोनों आमने-सामने हो गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के पास से छह माह पहले ही अवैध रिवॉल्वर बरामद की थी।

बाड़मेर नकली हेरोइन बनाकर बेचने वाला गिरफतार तीन हिरासत में

बाड़मेर नकली हेरोइन बनाकर बेचने वाला गिरफतार तीन हिरासत में 

बाड़मेर प ुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर श्री परिस द ेषमुख न े बताया कि थानाधिकारी गडरारा ेड

का े मुखबिर से स ूचना मिली कि कुछ लोग गडरारा ेड कस्बे म ें ह ेरा ेईन का कारा ेबार कर रह े ह ै

तथा नकली ह ेरा ेईन बनाकर ब ेच रह े ह ै। जिस पर थानाधिकारी गडरारा ेड श्री बाबूलाल मय

जाब्त े न े खुषालाराम पुत्र रिड़मलराम जाति द ेषान्तरी निवासी गडरारा ेड़ के घर पर मुखबिर की

सूचनान ुसार दबिष दी। खुषालाराम के घर पर कमरे की छत पर स्टील की एक कटा ेरी में

नकली त ैयार की र्ह ुइ 06 ग्राम ह ेरा ेईन मिली जिसका े स ूंघन े पर अफीम होना पाया गया।

प ूछताछ में खुषालाराम न े बताया कि एरा ेका ेर्ट नामक श्वसन सम्बन्धी बिमारी में प ्रयुक्त हा ेने

वाला रोटा ेहेल केप्सूल का पाउडर निकालकर अफीम के साथ मिलाकर नकली ह ेरा ेईन बनाकर

ग्राहक ढ ूंढकर ब ेचने की फिराक म ें था।

इसी सूचना पर बाड़मेर शहर से प ुलिस थाना का ेतवाली में तीन व्यक्तियों बरकत पुत्र

सूलेमान उम्र 38 निवासी पांधी का पार, रामसर, सिकन्दर प ुत्र बहादूर खान, उम्र 38़ वर्ष एवं

खमीसा पुत्र सादी खान, उम्र 38 वर्ष, निवासी अमराणी, गडरारा ेड का े प ूछताछ ह ेतु लाया गया

जिन्हें संज्ञेय अपराध करने स े निवारित करन े ह ेतु धारा 151 सी.आर.पी.सी. दस्तयाब किया

गया। इनसे थानाधिकारी का ेतवाली श्री ब ुद्धाराम विष्नोई गहनता से प ूछताछ कर रह े ह ै।

सरकारी राशि का गबन करने के आरोपी को तीन साल की सजा

सरकारी राशि का गबन करने के आरोपी को तीन साल की सजा

जयपुर अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्टे्रट (सांप्रदायिक दंगा प्रकोष्ठ), जयपुर महानगर ने सोमवार को एक लोकसेवक को सरकारी राशि का गबन करने के आरोप मेें दोषी करार देते हुए उसे तीन वर्ष के कारावास से दंडि़त किया है।

इसके साथ ही उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना राशि नहीं देने पर उसे तीन महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

मामले के अनुसार बालकिशन सिंह निवासी बनीपार्क वर्ष 1987 में पीडब्ल्यूडी में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत था। उसके खिलाफ सहायक अभियंता जी. पी. रावत ने अशोक नगर थाने में मामला दर्ज कराया था कि बालकिशन का कार्य उसके विभाग में ढूंढ़ नदी पर बने ढूंढ़ टोल की सरकारी राशि प्राप्त करना और उसे मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट, नई दिल्ली के अकाउंट में जमा कराना था।

दोषी ने वर्ष 1987 में 1,59,346 रुपए 75 पैसे की राशि टोल से प्राप्त कर ली, लेकिन उसे विभाग में जमा नहीं कराई। इसके बाद विभाग ने उस पर सरकारी राशि का गबन कर दुरूपयोग करने और कार्यालय से लगातार बिना सूचना अनुपस्थित रहने का मामला दर्ज कराया था।

राजस्थान पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव, एसीबी डीजी और आईजी का ट्रांसफर, डीजी होमगार्ड को भी हटाया

जयपुर राजस्थान पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव, एसीबी डीजी और आईजी का ट्रांसफर, डीजी होमगार्ड को भी हटाया 

राजस्थान सरकार ने पुलिस बेड़े में अप्रत्याशित और चौंकाने वाला बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने एक आदेश जारी कर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक नवदीप सिंह का तबादला कर दिया है। नवदीप सिंह को तत्काल प्रभाव एसीबी से हटाकर डीजी होमगार्ड के पद पर लगाया है।
इसी तरह से ब्यूरो में महानिरीक्षक पद संभाल रहे हवा सिंह घुमारिया को भी एसीबी से हटाकर महानिरीक्षक विशेष अपराध एवं आर्थिक अपराध शाखा सीबी-सीआईडी के पद पर लगाया है।
एडीजी भूपेंद्र सिंह दक को फिलहाल के लिए एसीबी डीजी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
सरकार ने तीसरा और महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए महानिदेशक गृह रक्षा जसवंत सम्पतराम का तबादला कर उन्हें अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजसीको लगाया गया है।
कार्मिक विभाग ने तबादला आदेश जारी कर इन सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अपने विभाग छोड़कर नए पद पर कार्य ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।
 इसलिए हटाया डीजी एसीबी नवदीप सिंह को
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ केंद्रीय गृह मंत्रालय को एसीबी डीजी नवदीप सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थी। जिसके बाद इस बदलाव को हरी झंडी दी गई है।
बताया जा रहा है कि शिकायतों की जांच करने के संबंध में गृह मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेट्री (पुलिस) जीसी यादव ने राज्य के मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा है।
पत्र में मंत्रालय को मिली शिकायत पर उचित कार्रवाई कर इसकी जानकारी न केवल शिकायतकर्ता को देने बल्कि मंत्रालय को भी भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।
गृह मंत्रालय ने चिट्ठी के साथ श्रीगंगानगर जिले के भाजपा भ्रष्टाचार विरोधी मंच के शमशेर की उस शिकायत को भेजा है जो गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भेजी गई थी। शिकायत में शमशेर ने पार्टी एवं मुख्यमंत्री की छवि में लगातार आ रही गिरावट को रोकने के लिए नवदीप सिंह एसीबी के डीजी पद से हटाने की मांग की गई थी।
शिकायतकर्ता ने लिखा है कि अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व चेयरमैन नरेश साहनी के रिश्वत प्रकरण में एफआर सहित आधा दर्जन मामलों में नवदीप सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
इसमें बताया गया है कि किस तरह से भ्रष्टाचारियों से सांठगांठ करके उन्हें रियायत देने की कोशिश हो रही है। शिकायतकर्ता ने एसीबी के खिलाफ हाईकोर्ट की ओर से समय-समय पर की गई टिप्पणियों का भी हवाला दिया गया है।

नदबई. भरतपुर: कर्मचारी का वेतन 5240, रिश्वत मांगी 5000 और धरा गया

नदबई. भरतपुर: कर्मचारी का वेतन 5240, रिश्वत मांगी 5000 और धरा गया


यहां ब्लॉक चिकित्साधिकारी कार्यालय में सोमवार दोपहर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई कर एनएचआरएम की ओर से संविदा पर कार्यरत ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बीपीएम (बीपीएम) रघुनाथ सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
आरोपित ने रिश्वत एक लैब क्लीनर की तीन माह के भुगतान बिल तैयार करने की एवज में मांगी थी।
एसीबी के पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह ने बताया कि नदबई ब्लॉक के भदीरा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर सुनील चौधरी पुत्र इन्दरसिंह लैब क्लीनर के रूप में कार्यरत है। उसकी अगस्त, सितम्बर व अक्टूबर माह के वेतन बिल तैयार करने के एवज में बीपीएम ने उससे पांच हजार रुपए की मांग की।
पीडि़त ने ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 28 अक्टूबर को शिकायत दी। सत्यापन कराने पर मामला सही निकला।
इस पर पर कार्यवाहक एएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम भेजी गई। यहां कार्यालय में परिवादी के रिश्वत राशि देते ही ब्यूरो ने आरोपित को धरदबोचा।
रिश्वत राशि उसकी पेंट की जेब से बरामद हुई। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, रामबाबू रीडर, चन्दन सिंह, जीतेन्द्र सिंह, बच्चू सिंह, प्रद्युन्न सिंह, परमवीर सिंह, चन्द्रशेखर व कमलसिंह शामिल थे।

मुख्यमंत्री राजे ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, कटारिया भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री राजे ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, कटारिया भी रहे मौजूद 

मुख्यमंत्री राजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने पुलिस आधुनिकीकरण, अपराध और अन्य कई मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य सचिव सी.एस. राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव

गृह ए. मुखोपाध्याय, पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट, एडीजी लाॅ एण्ड आॅर्डर एन.आर.के. रेड्डी, एडीजी एसओजी आलोक त्रिपाठी, एडीजी क्राइम पी.के. सिंह, एडीजी इंटेलीजेंस यू.आर. साहू, गृह सचिव संदीप वर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

PM मोदी की 'बलात्कारी बाबा' के साथ फोटो रिलीज, पूछा- क्या करने गए थे आसाराम के पास?

PM मोदी की 'बलात्कारी बाबा' के साथ फोटो रिलीज, पूछा- क्या करने गए थे आसाराम के पास?


बिहार के सीएम नीतीश कुमार का तांत्रिक के साथ वीडियो आने के बाद बीजेपी के हमलों और सवालों से घिरी जेडीयू अब बीजेपी को घेरने की तैयारी में हैं। स्वयंभू संत आसाराम बापू के साथ पीएम मोदी का वीडियो सामने आने बाद जेडीयू ने पीएम मोदी से इस संबंध में जवाब मांगा है। जेडीयू ने कहा कि मोदी लालू-नीतीश को बदनाम कर रहे हैं और खुद बलात्कारी बाबा के साथ भजन-कीर्तन कर रहे हैं।

पीएम मोदी की फोटो जारी

जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने पीएम मोदी की शंकराचार्य, सत्य साईं बाबा, श्री श्री रवि शंकर, बाबा रामदेव, आसाराम और दिगंबर जैन मुनियों के साथ फोटो जारी कर कहा कि नमो मंत्र-तंत्र में विश्वास करते हैं, लेकिन आरोप नीतीश कुमार पर लगाते हैं।

आसाराम के साथ क्या रहे थे मोदी?

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तंत्र-मंत्र की बात कर लालू और नीतीश को बदनाम कर रहे हैं। अब आसाराम जैसे बलात्कारी बाबा के साथ भजन-कीर्तन करने का वीडियो सामने आने पर खुद जवाब दें कि वो उनके साथ क्या कर रहे हैं?

जेडीयू नेता ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शख्स कहता हो कि मैं अंगूठी पहनता। वो ज्योतिष से हाथ दिखा रहा है, तो क्या ये तंत्र-मंत्र नहीं है। बता दें कि रविवार को ज्योतिषी बेजन दारुवाला ने दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ देखा था। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने एक फोटो भी शेय़र की थी।

छोटा राजन का बड़ा खुलासा- पाकिस्तान में ISI कर रही है दाऊद की हिफाजत

छोटा राजन का बड़ा खुलासा- पाकिस्तान में ISI कर रही है दाऊद की हिफाजत

इंडोनेशिया में पकड़े गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने अपने दुश्मन और भारत के सबसे बड़े भगोड़े दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। छोटा राजन ने कहा कि दाऊद न सिर्फ पाकिस्तान में रह रहा है, बल्कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस उसकी पूरी हिफाजत कर रही है।

मीडिया से बातचीत के दौरान छोटा राजन ने सोमवार को कहा, 'मैं हमेशा दाऊद से लड़ता रहा हूं और आगे भई लड़ता रहूंगा। राजन से पूछने पर की दाऊद कहां है, उसने कहा- पाकिस्तान में हैं। राजन ने बताया कि दाऊद पाकिस्तान में है और आईएसआई उसे छुपा रहा है।'

READ: जेल में GANGWAR, दाऊद गैंग के 'खास' युसूफ समेत छोटा शकील के शॉर्प शूटर का मर्डर

मंगलवार तक भारत लाया जा सकता है राजन

छोटा राजन को जल्द ही भारत लाए जाने की खबरें सामने आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि टीम मंगलवार तक छोटा राजन को लेकर भारत आ जाएगी। सीबीआई , मुंबई और दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट टीम सोमवार को छोटा राजन से मिली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के निर्वासन (Deportation) की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भारत और इंडोनेशिया के बीच प्रत्यर्पण संधि को लागू करने पर काम चल रहा है।

READ: 'नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे छोटे, ओछे व घटिया PM'

गौरतलब है कि इंडिया के मोस्ट वॉटेंड क्रिमिनलों में से एक और मुंबई अंडरवर्ल्ड का लीडिंग फिगर छोटा राजन अक्टूबर को इंडोनेशिया के बाली में अरेस्ट किया गया था। राजन पर मुंबई में अकेले 68 मामले दर्ज है, जिनमें से 20 मर्डर केस और बाकी मकोका, पोटा और आर्म्स एक्ट के तहत संगीन मामले दर्ज है।

'2005 से पहले हुई पिता की मौत तो बेटी को नहीं मिलेगा संपत्ति में अधिकार'

'2005 से पहले हुई पिता की मौत तो बेटी को नहीं मिलेगा संपत्ति में अधिकार'


सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में पिता की संपत्ति में बेटियों के बराबर के अधिकार को सीमित कर दिया है। कोर्ट ने कानून की व्याख्या करते हुए कहा कि अगर पिता की मृत्यु 2005 में हिंदू उत्तराधिकार कानून में संसोधन से पहले हो चुकी है तो ऐसी स्थिति में बेटियों को संपत्ति में बराबर के अधिकार से वंचित रखा जाएगा।

अदालत ने कहा कि हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन)अधिनियम, 2005 के संशोधित प्रावधान के एक सामाजिक विधान होने के बावजूद पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं हो सकता। कोर्ट ने बताया कि बेटी को संपत्ति में बराबर का हिस्सेदार तभी माना जाएगा, जब पिता 9 सितंबर, 2005 को जीवित हों।



गौरतलब है कि हिंदू उत्तराधिकार कानून 1956 में बेटी के लिए पिता की संपत्ति में किसी तरह के कानूनी अधिकार की बात नहीं कही गई, जबकि संयुक्त हिंदू परिवार होने की स्थिति में बेटी को जीविका की मांग करने का अधिकार दिया गया था। 9 सितंबर, 2005 को इस ओर संशोधन लाकर पिता की संपत्ति में बेटी को भी बेटे के बराबर अधिकार दिया गया।



इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बेटियों को पिता की संपत्ति में अधिकार देने के नए कानून हिन्दू उत्तराधिकार (संशोधन) कानून- 2005 की व्याख्या करते हुए एक फैसले में कहा था कि 20 दिसंबर 2004 से पहले हो चुके संपत्ति बंटवारों पर यह कानून लागू नहीं होगा, फिर चाहे इसमें बेटी को हिस्सा मिला हो या नहीं।

जेल में GANGWAR, दाऊद गैंग के 'खास' युसूफ समेत छोटा शकील के शॉर्प शूटर का मर्डर

जेल में GANGWAR, दाऊद गैंग के 'खास' युसूफ समेत छोटा शकील के शॉर्प शूटर का मर्डर 

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े दो अपराधी गैंगवार में मार गिराए गए हैं। सोमवार सुबह कर्नाटक के मंगलुरू सब-जेल में हुई गैंगवार में दोनों का मर्डर हो गया। जानकारी के मुताबिक मारे गए दोनों अपराधी मदूर युसूफ और गणेश शेट्टी के दाऊद गैंग से करीबी ताल्लुक थे।

दोनों पर थे संगीन केस

मदूर युसूफ कई संगीन मामलों में अंडर ट्रायल पर था, इनमें बीजेपी नेता सुखानंद शेट्टी का मर्डर भी शामिल है। युसूफ पर पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के गनमैन शेखर राठौड़ की हत्या समेत 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। शार्प शूटर गणेश शेट्टी छोटा शकील से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, उसके ऊपर हत्या के प्रयास का मामला चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक दाऊद गैंग से जुड़े युसूफ को साल 2010 में सऊदी अरब के रियाद से इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार किया गया था। वहीं गणेश शेट्टी को मंगलुरू में मार्च 2010 में सीसीबी पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया था।

नाश्ते के समय हुई गैंगवार

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक ये हत्याएं युसूफ गैंग और जेल में कैद दूसरे गैंग आकाश भवन शरन गैंग के बीच हुई। आकाश शरन गैंग को अंडरवर्ल्ड डॉन विक्की शेट्टी का करीबी माना जाता है। यह गैंगवार सुबह ब्रेकफास्ट (नाश्ते) के दौरान हुई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मंगलुरू पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जेल में हुए गैंगवार में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह गैंगवार किस वजह से हुई? और जेल में धारदार हथियार अंदर कैसे आया? उन्होंने बताया कि इस गैंगवार में 6 लोग घायल हो गए हैं।

अजमेर निरीक्षण में 10 कार्मिक अनुपस्थित

अजमेर निरीक्षण में 10 कार्मिक अनुपस्थित


अजमेर 02 नवम्बर। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्री हरफूल सिंह यादव ने सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जिनमें 10 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि सोमवार 2 नवम्बर को 10 कार्यालयों एवं विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 10 अधिकारी - कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिला रसद अधिकारी कार्यालय में 7, सहायक निदेशक लोक अभियोजन कार्यालय में 2 एवं तहसील कार्यालय अजमेर में एक कर्मचारी-अधिकारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति विकास सहकारी निगम, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य आयोजना अधिकारी, तहसीलदार भू-अभिलेख एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालयों में समस्त अधिकारी - कार्मिक उपस्थित पाए गए।

बाड़मेर खबरों की चौपाल जिले से आज की सरकारी खबरे

बाड़मेर  खबरों की चौपाल जिले से आज की सरकारी खबरे 

बाडमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई 9 को
बाडमेर, 2 नवम्बर। जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन कलक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रमुख, जिले के समस्त विधायकगण एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिला स्तर पर अटल सेवा केन्द्र में प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है लेकिन माह नवम्बर के द्वितीय गुरूवार (12 नवम्बर,15) को राजकीय अवकाश होने एवं उससे पूर्व बुधवार को भी राजकीय अवकाश होने तथा मंगलवार को स्थानीय अवकाश होने के कारण उक्त जन सुनवाई सोमवार 9 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि उक्त जन सुनवाई में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड स्तरीय अन्य विभागों के अधिकारी भी भाग लेंगे।

-0-

कानून व्यवस्था के लिए  क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 2 नवम्बर। जिला मजिस्टेªट द्वारा एक आदेश जारी कर 10 नवम्बर को रूप चैदस, 11 को दीपावली, 12 को गोवर्धन पूजा, 13 को भैया दूज, 25 को गुरू नानक जयन्ती एवं 24 दिसम्बर को बारावफात व 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के त्यौहार/ पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये गये है।

जारी आदेश के अनुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चैहटन को तहसील क्षेत्र चैहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र पचपदरा (ग्रामीण), बाडमेर (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, रामसर, शिव, गडरारोड एवं गिडाॅ के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त त्यौहारों/ पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-0-

जिला परिषद की विशेष बैठक आज

बाड़मेर, 2 नवंबर। जिला परिषद की विशेष बैठक 3 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद सभाकक्ष मंे रखी गई है। इस दौरान विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर जिले के भ्रमण के दौरान जन प्रतिनिधियांे से चर्चा के दौरान उठाए गए प्रकरणांे की कार्यवाही विवरण के संबंध मंे विचार-विमर्श के लिए पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 47 के तहत जिला परिषद के सभा कक्ष मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित की जाएगी। नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान गत बैठक 12 अक्टूबर की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन, नरेगा योजना के पूरक प्लान, श्री योजना का प्लान अनुमोदन, पेयजल, विद्युत एवं मनरेगा की स्थिति पर चर्चा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग की योजनाआंे पर चर्चा के साथ जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी।

-0-

जैसलमेर गबन के आरोपी को कठोर कारावास



जैसलमेर गबन के आरोपी को कठोर कारावास
जैसलमेर 2 नवम्बर । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर अनवर अहमद चैहान ने जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय जैसलमेर में कैषियर के पद पर कार्यरत रहे सोहनलाल भाटिया को 2529821/- रूपये के गबन के आरोप में भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं में दोषी पाते हुए कठोर कारावास से दण्डित किया है।

सहायक लोक अभियोजक प्रथम श्रेणी पवन जोषी ने बताया कि अभियुक्त सोहनलाल को धारा 409 भा.द.सं. के तहत पांच वर्ष का कठोर कारावास व 10000/- अर्थदण्ड, धारा 420 भा.द.सं. के अपराध की दोषसिद्धि में तीन वर्ष का कठोर कारावास व 2000/- अर्थदण्ड, धारा 467 भा.द.सं. के अपराध की दोषसिद्धि में पांच वर्ष का कठोर कारावास व 5000/- अर्थदण्ड, धारा 468 भा.द.सं. के अपराध की दोषसिद्धि में तीन वर्ष का कठोर कारावास व 2000/- अर्थदण्ड, धारा 471 भा.द.सं. के अपराध की दोषसिद्धि में एक वर्ष का कठोर कारावास व 1000/- अर्थदण्ड के दण्डादेष से दण्डित किया गया है।

प्रकरण में राज्य की ओर से सहायक लोक अभियोजक पवन जोषी ने व अभियुक्त की ओर से कंवराजसिंह राठौड़ ने पैरवी की ।

जैसलमेर,मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें,



मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें, खाद्य पदार्थो की सेम्पल जाॅच करावें- अतिरिक्त जिला कलक्टर

ष्षहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के दियें निर्देष


जैसलमेर, 2 नवम्बर/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखतें हुए घी, तेल व मिठाई के साथ अन्य खाद्य पदार्थो के सैम्पल जाॅच के लिए विषष अभियान चलावें। उन्होने मिलावट खोरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनें के कडे निर्देष प्रदान किये। उन्होने जिलें मे चल रहे आरोग्य ई हैल्थ कार्ड अभियान की जानकारी ली एवं सभी लोगो के ई हैल्थ कार्ड बनाने की कार्यवाही को गति प्रदान करने के निर्देष दिये। उन्होने इन्द्र धनुष कार्यक्रम में भी लक्ष्य से अधिक उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं समसामयिक गतिविधिेयों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे अपने विभाग में समय पर उपस्थिति सुनिष्चिित करानें की व्यवस्था करें इसके साथ ही विभाग के स्टाॅक रिकार्ड संधारण सही ढंग से कराने के निर्देष दियें। उन्होने जिलें में पेंयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देष दिये एवं साथ ही कहा कि वे आमजन से जुडी इन सेवाओं मंे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होने आयुक्त को निर्देष दियें कि वे ष्षहर में पर्यटन सीजन को ध्यान में रखतें हुए सफाई व्यवस्था मंें और अधिक सुधार लावें साथ ही नालियों की नियमित रूप से सफाई करनेे पर विषेष जोर दिया। उन्होने चिकित्सालय के कार्याे को तीव्र गति से पूरा कराने के निर्देष दिये।

उन्होने पानी के अवैध कनेक्षन लेने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिये। उन्होने रूडीप के अभियन्ता को निर्देष दिये कि दुर्ग में हर घर के आगे नाली का निर्माण हो यह सुनिष्चित करें। उन्होने घरेलू सीवरेज कनेक्षन की कार्यवाही चालू करने के निर्देष दिये। उन्होने कार्यालयों का औचक निरिक्षण करानें के भी निर्देष दिये।

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी.व्यास, विद्युत एस.एल.सुखाडिया, के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

बेरोजगार युवाओं को रोजगार परख प्रषिक्षिण अधिक से अधिक ट्रेड में दिलावें - जिला कलक्टर

प्रषिक्षण का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें


जैसलमेर, 2 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने जिला प्र्रबन्धक राजस्थान कोषल एवं आजिविका विकास निगम को निर्देष दियें कि वे जिलें में चल रहे रोजगार परख प्रषिक्षणों के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करावें ताकि बेरोजगार लोग उन प्रषिक्षणों को प्राप्त कर सकें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार कौषल विकास पर विषेष ध्यान देरही है इसलिए हमें इस और विषेष प्रयास करने होंगे। उन्होने कहा कि नवंबर माह में जो नए ट्रेड लाॅन्च किये जा रहे है उसको भी अच्छी तरह से लाॅन्च करावें एवं इसके बारे में जन प्रतिनिधियों को भी पूर्व में ही जानकारी दें।

जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कौषल एवं आजीविका मिषन की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दियें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, जिला प्रबन्धक अषोक सांगवान, लीड बैक अधिकारी आर.के.भवरायत, सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया, आयुक्त इन्द्र सिंह राठौड, जिला रोजगार भवानी प्रताप चारण के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी टेªनिंग प्रोवाइडर उपस्थित थें।

जिला कलक्टर षर्मा ने जिला प्रबन्धक को निर्देष दियें िकवे यहाॅ पर सुरक्षा गार्ड का टेªनिंग कोर्स भी प्रारम्भ करावें ताकि बेरोजगार युवाओ को रोेजगार का अवसर मिल सके। उन्होेने कहा कि अभी तक टेªनिंग प्रोवाइडर द्धारा जो प्रषिक्षण करायें जा रहे है उसके बारे में लोगों को पूरी जानकारी नहीं है इसलिए वे भी अपने स्तर से इन प्रषिक्षणों के बारें में समाचार पत्रों के माध्यम से सघन प्रचार प्रसार करावें ताकि लोगो का जुडाव कौषल दक्षता की और बढे। उन्होने सोलर एनर्जी, होटल मैनेजमेन्ट, रिटेल मैनेजमेन्ट, एकाउटिंग कम टैली के कोर्सो के बारें में विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देष दियें कि प्रषिक्षण प्राप्त लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करने में भी पूरा सहयोग प्रदान करें ताकि लोगो का और अधिक विष्वास बढे।

उन्होने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल विकास योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करनें के लिए प्रषिक्षणों पर विषेष जोर दिया। इसके साथ ही रोजगार लधु अवधि कौषल तथा नियमित कौषल एवं व्यावसायिक प्रषिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से बेरोजगारों को विभिन्न टेªडों में प्रषिक्षण दिलाने की आवष्यकता जताई।

जिला प्रबन्धक सांगवान ने बताया कि वर्तमान में आईएसीएम द्धारा पोकरण में तथा आरवीएस टेªनिंग प्रोवाइडर जैसलमेर में 172 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न टेंªडों में प्रषिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि आने वाले समय में टेªनिंग प्रोेवाइडर के प्रस्ताव भी आमंत्रित किये गयें है।

---000---



जिला स्तरीय वनाधिकार की समिति की बैठक 6 नवंबर को

जैसलमेर, 2 नवम्बर/जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 6 नवंबर को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। पूर्व में यह बैठक 3 नवंबर को निर्धारित थी जिसें स्थगित करके अब 6 नवंबर को रखी है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

आयुर्वेद विभाग द्धारा चिकित्सा एवं परामर्ष षिविर 3 नवंबर से 9 नवंबर तक
जैसलमेर, 2 नवम्बर/धन्वन्तरि जयन्ती एवं आरोग्य सप्ताह के तहत वरिष्ठ नागरिको जनो सहित आमजन को चिकित्सा एवं परामर्ष प्रदान करने के लिए आयुर्वेद विभाग द्धारा 3 नवंबर से 9 नवंबर तक षिविर लगाये जाऐंगे। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र प्रसाद ष्षर्मा ने बताया कि 3 व 4 नवंबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पैंषनर भवन गीता आश्रम जैसलमेंर में चिकित्सा षिविर लगेगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्ष दिया जायेगा। इसी प्रकार 5 से 7 नवंबर तक राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय गाॅंधी काॅलोनी जैसलमेंर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक षिविर लगेगा जिसमें मौसमी बीमारियों का उपचार किया जायेगा वहीं बीपीएल परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। 3 नवंबर को प्रात 9ः30 बजे हनुमान चैराहा से आरोग्य रैली का भी आयोजन किया जायेगा। 8 नवंबर को आयुर्वेद चिकित्सालय की सफाई की जायेगी एवं 9 नवंबर को राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सा गाॅधी काॅलोनी में धनवन्तरि जयन्ती समापन समारोह मनाया जाएगा।

---000---

मौसमी बीमारियांे एवं डेंगू से निपटने को पुख्ता इंतजाम करेंः बिष्नोई



मौसमी बीमारियांे एवं डेंगू से निपटने को पुख्ता इंतजाम करेंः बिष्नोई
बाड़मेर,2 नवंबर। जिले मंे मौसमी बीमारियांे एवं डेगूं से निपटने के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। गुजरात एवं अन्य स्थानांे पर जाने वाले मरीजांे को भी चिन्हित करते हुए बीमारियांे से निपटने की कार्य योजना बनाई जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार को बिजली,पानी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्हांेने इस दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए इंतजामांे को अपर्याप्त बताते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि मौसमी बीमारियांे एवं डेगूं के समस्त मरीजांे को चिहिन्त करने के ग्रामीण स्तर के चिकित्सालयांे मंे कार्यरत चिकित्सकांे को भी निर्देशित किया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आरोग्य राजस्थान के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि इसके लिए स्वयंसेवी संगठनांे की सेवाएं ली जा सकती है। उन्हांेने प्रमुख चिकित्साधिकारी देवेन्द्र भाटिया को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप मंे विकसित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए भामाशाहांे का सहयोग लिया जाए। साथ ही सहयोग करने वाले भामाशाहांे को सम्मानित किया जाए। उन्होंने राजकीय चिकित्सालयांे मंे आवारा पशुआंे की आवाजाही रोकने के लिए मुख्य दरवाजे पर काउ केचर लगाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान एडीएम बिश्नोई ने नगरपरिषद के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने आदर्श स्टेडियम मंे भी झाडि़यांे की कटाई करवाने एवं अन्य सुविधाएं सुव्यवस्थित करने को कहा। उन्हांेने कहा कि पूरे शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत कराई जाए। डिस्काम के अधिकारियांे को ढीले तारांे को सही करने एवं हादसे के संभावित स्थलांे को चिन्हित कर उनको दुरस्त करने के निर्देश दिए गए।

मिलावटखोरांे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देशः अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट को दीपावली के त्यौहार तक विशेष रूप से मिलावटखोरांे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ बिष्ट ने बताया कि टीम द्वारा नमूने लिए जा रहे है। साथ ही सतर्कता दलांे का गठन भी किया गया है।

निष्क्रिय वाहनांे की सूचना भेजने के निर्देशः बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियांे को विशेष तौर पर नाकारा वाहन एवं स्क्रेप की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए। ताकि उनके निस्तारण की कार्यवाही कराई जा सके।

अवैध जल कनेक्शन हटाएंः जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि वे जलप्रदाय योजनाआंे पर लगाए गए अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करें। अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे के खिलाफ पुलिस थाने मंे मामले दर्ज कराएं जाए।

बाड़मेर,योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन पहली प्राथमिकताःशर्मा



बाड़मेर,योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन पहली प्राथमिकताःशर्मा

जिला कलक्टर ने कहा कि टीम वर्क के साथ करेंगे योजनाआंे को क्रियान्विति

बाड़मेर,2 नवंबर। राज्य सरकार की नीतियांे के अनुरूप कार्य करने के साथ विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगा। नवनियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभालने के बाद पत्रकारांे से यह बात कही। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने इससे पहले निवर्तमान कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए आमजन को अधिकाधिक लाभांवित कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्हांेने कहा कि विगत दिनांे मंे मुख्यमंत्री द्वारा बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे संभावित चुनौतियांे के संबंध मंे कहा कि चुनौती हर क्षेत्र मंे होती है। उनका प्रयास रहेगा कि चुनौतियांे से निपटने के साथ आमजन को राहत दिलाई जाए। उन्हांेने अधूरी विकास योजनाआंे को पूर्ण करवाने के लिए भी हरसंभव कोशिश करने की बात कही। इससे पहले जिला कलक्टर शर्मा ने विवर्तमान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा से बाड़मेर जिले से संबंधित फीडबैक भी लिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने जिला कलक्टर शर्मा को बाड़मेर जिले से संबंधित योजनाआंे, सरकारी कार्यक्रमांे के क्रियान्वयन संबंधित प्रयासांे की जानकारी दी। उल्लेखनीय है नवनियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा इससे पहले राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड मंे प्रबंध निदेशक के रूप मंे कार्यरत थे।

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें

 जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरें 

निर्माण श्रमिकों के पंजीयन व अंशदान जमा कराने के लिए अभियान
जालोर 2 नवम्बर - राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा 31 दिसम्बर तक संचालित किए जा रहे अभियान के दौरान निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए अधिकाधिक पंजीयन व अंशदान जमा कराने का कार्य किया जायेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के श्रम विभाग के निर्देशानुसार जिले में 26 अक्टूम्बर से निर्माण श्रमिकों के पंजीयन तथा अंशदान जमा कराने का अभियान प्रारभ्भ किया गया है जोकि आगामी 31 दिसम्बर तक चलेगा। अभियान के तहत श्रम विभाग, विकास अधिकारी, इन्जीयनियरिंग विभागों के सहायक अभियन्ता तथा ग्राम सेवकों के स्तर पर नवम्बर माह में 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक तथा दिसम्बर माह में 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर पंजीयन सप्ताह के रूप में आयोजन किया जायेगा। कार्य दिवसों में पंजीयन अधिकारियों यथा श्रम विभाग के कार्यालय, विकास अधिकारियों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग व जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के सहायक अभियन्ताओं तथा सभी ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम सेवकों द्वारा अपने क्षेत्रों के पात्रा निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह में आयोजित किये जाने वाले पंजीयन सप्ताह के अतिरिक्त शेष अभियान अवधि में विभिन्न पंजीयन अधिकारियों के स्तर पर पंजीयन दिवस निश्चित किये गये हैं जिसमें श्रम विभाग के कार्यालय स्तर पर प्रत्येक मंगलवार व बुधवार, विकास अधिकारी स्तर पर प्रत्येक बुधवार व गुरूवार, इंजीनियरिंग विभागों के सहायक अभियन्ता स्तर पर प्रत्येक गुरूवार व शुक्रवार तथा पंचायत सचिव व ग्राम सेवक स्तर पर प्रत्येक गुरूवार को पंजीयन दिवस निश्चित किया गया हैं। निर्धारित पंजीयन दिवस पर सार्वजनिक अवकाश होने की स्थिति में आगामी कार्य दिवस को पंजीयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पंजीयन अभियान के दौरान सभी कार्यदिवसों तथा पंजीयन दिवसों व पंजीयन सप्ताह के दौरान विशेष रूप से पूर्व पंजीकृत हिताधिकारियों से अंशदान जमा कराने की कार्यवाही भी की जायेगी। अंशदान राशि जमा करते समय पर प्रत्येक हिताधिकारी से हिताधिकारी के निवास का पूर्ण पता (ग्रामीण/शहरी), मोबाईल नम्बर व बैंक खाते का विरण, भामाशाह कार्ड संख्या तथा आधार कार्ड (अनिवार्य नहीं) की सूचना प्राप्त कर उनके पंजीयन रिकाॅर्ड को अपडेट या पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नये पंजीकृत किये जाने वाले हिताधिकारियों से उनके आवेदन पत्रा के साथ ली जायेगी जिससे उनको अटल पेंशन योजना व अन्य बीमा योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें तथा हितलाभ भामााशाह प्लेटफार्म से हस्तान्तरित किया जा सकें।

उन्होंने बताया कि पंजीयन सप्ताह तथा प्रत्येक सप्ताह में निश्चित किये गये पंजीयन दिवसों पर सभी पंजीयन अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहकर पंजीयन की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। निर्माण श्रमिकों के पंजीयन की औपचारिकताएं पूरी करने (आवेदन पत्रा में विवरण अंकित करने व वांछित दस्तावेज लगाने आदि) के कार्य में निर्माण श्रमिकों के श्रम संगठनों व अन्य संगठनों एवं संस्थाओं का सहयोग प्राप्त किया जायेगा। पंजीयन अधिकारियों द्वारा निर्माण श्रमिकों से प्राप्त किये जाने वाले पंजीयन शुल्क की राशि 25 रूपये को राज्य सरकार के निर्धारित राजस्व मद में तथा अंशदान राशि 60 रूपये वार्षिक मण्डल को भवन एवं अन्रू संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान के निर्धारित बैंक खाते में जमा करवाया जायेगा तथा नियमानुसार लेखा संधारण किया जायेगा। पंजीयन उपरान्त परिचय पत्रा उसी दिन हिताधिकारियों को दिया जायेगा इसके लिए पंजीयन आवेदन पत्रा प्राप्त करने का समय दोपहर 2 बजे तक रखा गया हैं तथा शेष समय में परिचय पत्रा पुस्तिका तैयार की जायेगी।

---000---

उचित मूल्य दुकानों पर होगा राज चाय का वितरण

जालोर 2 नवम्बर - जिले में उचित मूल्य दुकानों पर राज चाय के वितरण के लिए थोक विक्रेताओं को राज चाय के बैगों का आवंटन किया गया हैं।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा मै. शाह ब्रादश, शाह हाउस कोलकाता को ‘‘राज चाय’’ की आपूर्ति के लिए अधिकृत किया गया हैं। जिले में उचित मूल्य दुकानों पर राज चाय की बिक्री के लिए थोक विक्रेताओं को राज चाय के बैगों का आवंटन किया गया हैं जिसमें 50 क्विंटल गेहूं आवंटन वाले विक्रेताओं को 25 किलो का 1 चाय के बैग, 100 क्विंटल गेहूं आवंटन वले विक्रेताओं को 25 किलो के 2 चाय के बैग तथा 100 क्विंटल गेहूं से अधिक आवंटन वाले थोक विक्रेताओं को 25 किलो के 3 चाय के बैग प्रति माह 40 रूपये प्रति पैकट की दर से आवंटित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि मात्रा के अनुसार उचित मूल्य दुकानदारों को चाय की अधिक मात्रा भी उपलब्ध करवाई जा सकती हैं। फर्म द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गेहूँ व चीनी थोक विक्रेताओं के माध्यम से उचित मूल्य दुकानों पर चाय उपलब्ध करवाई जायेगी।

---000---

सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश

जालोर 2 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं कृषि पशु विभाग की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें डाॅ. सोनी ने निकट भविष्य में संभावित मुख्यमंत्राी के दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को सुस्त-दुरूस्त रहने के दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों की त्वरित सुनवाई कर प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण करें

जिला कलक्टर में कहा कि मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन योजना एक समय आबद्ध योजना हैं जिसमें वर्षा जल का संग्रहण 1 जनवरी से 30 जून के बीच खेतों मंे किया जाना हैं। इसके लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर विभिन्न विभागों में समन्वय बनाते हुए अलग से इसके लिए बजट उपलब्ध करवाकर किया जायेगा। इसमें गैर सरकारी संगठनों व आम जनता का भी सहयोग लिया जायेगा। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी ने मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन योजना की पाॅवर पाईन्ट प्रजेन्टेशन से जानकारी देते हुए कहा कि जिले में वाटरशेड के 25 कार्य चल रहे हैं। बैठक मंें डाॅ. सोनी ने उन सभी विभागों जो किराये के भवनों में चल रहे हैं, को सरकारी जमीन आवंटित करने के लिए कागजी कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को आयुर्वेद चिकित्सालय के लिए शहर में स्थित विभाग के भवन को उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिए।

डाॅ. सोनी ने जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिये कि वे अनाधिकृत विज्ञापनों को चिन्हित कर हटाने का काम प्रारम्भ करें जिससे जनोपयोगी सरकारी विज्ञापनों के लिए जगह बन सकें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए यह सुनिश्चित करने का कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय के बाहर निजी विज्ञापन लगे हुए नहीं होने चाहिए। विद्यालयों मंे पानी की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि किसी भी विद्यालय में पानी की टंकी जर्जर न हो साथ ही समय-समय पर उनकी सफाई भी अवश्य करवायी जाये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को रात्रि चैपाल में आवश्यक रूप से भाग लेने के निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि जो अधिकारी जिला कलक्टर की चैपाल में भाग नहीं ले पाये वे उपखण्ड अधिकारियों की रात्रि चैपालों में भाग लेकर अपने लक्ष्यों को अर्जित करें। उन्होंने मुख्यमंत्राी के संभावित दौरे के मध्यनजर सभी विभागीय अधिकारियों को बाडमेर जिले के अपने काउन्टर प्राप्त अधिकारियों से बात कर तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का भी कहा।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर पुलिस उप अधीक्षक शैतानसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, जिला रसद अधिकारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

 

अजमेर स्वाईन फ्लू की पूर्व तैयारी के लिए कलक्टर के निर्देश



स्वाईन फ्लू की पूर्व तैयारी के लिए कलक्टर के निर्देश
अजमेर 02 नवम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में स्वाईन फ्लू के लिए सावधानी बरतने तथा पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने आगामी ठण्ड के मौसम में स्वाईन फ्लू के पुनः फैलने की संभावना से बचने के लिए पूर्व तैयारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री लक्ष्मण हरचन्दानी को कहा उन्होंने स्वाईन फ्लू के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता बताई। बैठक में रखे स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में चार स्वाईन फ्लू के रोगी चिन्हित हुए थे। जिनको रोग मुक्त होने पर घर भेजा गया तथा डाॅ. हरचन्दानी ने बताया कि पुष्कर मेले के लिए विभाग द्वारा चैबिसों घण्टे कार्यरत रहने वाली आठ चिकित्सा ईकाइयां स्थापित की जाएगी। डाॅ. मलिक ने इस अवसर पर आरोग्य योजना के द्वारा की गई फीडिंग ई-मित्रा के माध्यम से करवाए जाने के लिए सूचना एवं प्राद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक को आदेशित किया गया जिसमें प्रत्येक एन्ट्री के लिए राज्य सरकार द्वारा तीन रूपए दिए जाने का प्रावधान है।

डाॅ. मलिक ने बैठक में प्रतियोगिता परीक्षाओं के समय परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विद्युत सप्लाई को निर्बाध रखने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को कहा कि शहर की सड़कें बिना सार्वजनिक निर्माण विभाग की सक्षम स्वीकृति एवं मरम्मत शुल्क जमा करवाए नहीं तोड़ी जाए। बैठक में अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गौरव पथ निर्माण कार्य की समीक्षा भी की गई। पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि जिले से 31 अक्टूबर तक 72 हजार भेड़ों का निष्क्रमण हो चुका है। समस्त विभागों के अधिकारियों को सम्पर्क समाधान पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए भी कहा गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव एवं श्री किशोर कुमार, कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोंगा, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री संदीप माथुर, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता श्री एस.एन.चावला सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से छात्रावृत्ति के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित
अजमेर 02 नवम्बर। भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत आश्रित बच्चों से छात्रावृत्ति के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए।

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के आश्रित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत बालकों को 2 हजार एवं बालिकाओं को 2 हजार 250 रूपए प्रतिमाह छात्रावृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है। छात्रा भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद, अखिल भारतीय प्राविधिक शिक्षा परिषद अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदन पत्रा भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग की वैबसाइट से प्रधानमंत्राी छात्रावृत्ति लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्रा 20 नवम्बर तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करवाए जा सकते है।

आधार से जुड़ेंगे भूतपूर्व सैनिक

अजमेर 02 नवम्बर। भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा उनके आश्रितों के अभिलेखों को आधार के साथ जोड़ा जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को आधार कार्ड संख्या की छाया प्रति पर अपना- पति का नाम, सेना नम्बर, रैंक, मोबाईल नम्बर एवं ई मेल आई डी अंकित कर संबंधित रिकाॅर्ड आॅफिस में भिजवाना होगा जहां अभिलेखों को आधार के साथ जोड़ा जाएगा।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य डाॅ. महाटो लेंगे बैठक

अजमेर 02 नवम्बर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य डाॅ. लता महाटो 5 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में सफाई कर्मचारियों एवं प्रशासन के साथ बैठक करेंगे।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य डाॅ. लता महाटो 5 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे सफाई कर्मचारियों, उनके प्रतिनिधियों एवं सड़क का कूड़ा हटाने वालों की बैठक लेंगे। इसमें वे सफाईकर्मियों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिणक स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसके पश्चात् वे जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसी दिन वे मध्यान्ह पश्चात् 4 बजे आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पतालों का अवलोकन करेंगे। डाॅ. महाटो का अजमेर से पूर्व जयपुर तथा अजमेर के पश्चात् जोधपुर एवं जैसलमेर में प्रवास रहेगा।

बाड़मेर। रोडवेज बस स्टैंड राम भरोसे , आपस में ही उलझे पड़े बस कंडक्टर

बाड़मेर। रोडवेज बस स्टैंड राम भरोसे , आपस में ही उलझे पड़े बस  कंडक्टर

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी 

बाड़मेर का रोडवेज बस स्टैंड। नए बने बस स्टैंड पर चारो और पसरी गंदगी और बंद पड़े पंखो के कारण परेशान् होते मुसाफिर। बालोतरा जाने के लिए बड़ी तादाद में मुसाफिर टिकट लेने के इन्तजार में। टिकट बाबू ने बस नहीं आने का हवाला देकर कहा अभी नहीं मिलेंगे टिकट।15 मिनट के बाद बुकिंग क्लर्क ने बड़ी मुश्किल से शुरू किया टिकट देना।टिकट लेकर परेशान मुसाफिर बस में बैठने के लिए बस की और बढे तो बाड़मेर से पीपाड़ जाने वाली बस और बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली बस के कंडक्टर आपस में उलझे पहले में जाऊंगा-पहले में जाऊंगा का शुरू हुआ दोनों बस के स्टाफ में विवाद।थके हरे परेशांन मुसाफिर दोनों बसो के स्टाफ की लड़ाई में बने चक्कर घिन्नी।काफी विवाद के बाद पीपाड़ वाली बस हुए रवाना। पुरे घटना क्रम में आधा घण्टा हुआ बर्बाद।पर क्या करे रिसर्जेंट राजस्थान का तराना है हमें तो बस मंजिल पर जाना है।

जीप सहित युवक नहर में गिरा

जीप सहित युवक नहर में गिरा

श्रीगंगानगर एक युवक जीप सहित नहर में गिर गया। हादसा शनिवार देर रात नाथांवाला पुल के पास गंगनहर में हुआ। बचाव दल ने जीप को बाहर निकाल लिया लेकिन युवक की तलाश जारी है।

सदर थाना के डयूटी अधिकारी एएसआई राकेशकुमार गोदारा ने बताया कि चूनावढ़ के निकट छह एचएच निवासी बलविंद्रसिंह अपनी मिल्ट्री मॉडल जीप पर घर से शनिवार रात्रि को रवाना हुआ। वह घर पर परिजनों से झगड़ा करके रवाना हुआ। उसने जीप को गुस्से में आकर नाथांवाला के पास गंगनहर में गिरा दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रात को ही नागरिक सुरक्षा दल के सदस्यों को बुलाया। पुलिस और प्रशासन ने क्रेन की मदद से जीप को रविवार सुबह नहर से बाहर निकाल लिया। युवक की रविवार रात तक तलाश जारी थी।

मानसिक बीमार था युवक

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि बलविंद्रसिंह मानसिक बीमार था। उसका जिला मुख्यालय स्थित एक निजी चिकित्सालय से उपचार जारी है। शनिवार रात वह घर पर झगड़ाकर जबरदस्ती जीप पर रवाना हुआ था। उसके बाद यह हादसा हो गया।

ग्रामीणों की मदद से चला बचाव अभियान

डयूटी अधिकारी राकेश गोदारा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस ने नागरिक सुरक्षा विभाग के सदस्यों को सूचना दी लेकिन उनकी टीम नहीं पहुुंची। इसके बाद रात को दमकलकर्मियों को मौके पर बुलाया गया। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर नहर में जीप और चालक की तलाश शुरू की। उनकी ओर से जीप तलाश करने के बाद इस घटना को सच मानते हुए क्रेन को मौके पर बुलाया गया। क्रेन की मदद से जीप को बाहर निकाला गया। रात करीब ढाई बजे के कस्बे के लोग भी मदद में जुट गए।

परिजन तलाश में थे पीछे पीछे

बलविंद्रसिंह के घर से जीप लेकर निकलने के तत्काल बाद ही परिजन उसकी तलाश में अन्य वाहनों से पीछे लग गए थे। उसके परिजन पूर्णसिंह ने पुलिस को बताया कि जहां जहां से वह जीप लेकर निकला उसके बारे में पूछते पूछते परिजन गंगनहर पर नाथांवाला पुल पहुंच गए। उनके पुल पर पहुंचने के कुछ मिनट पहले ही जीप नहर में गिरी थी। परिजनों ने ही पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी।

श्रीनगर।घाटी में पीएम मोदी की रैली 7 को, कई अलगाववादी नेता हिरासत में



श्रीनगर।घाटी में पीएम मोदी की रैली 7 को, कई अलगाववादी नेता हिरासत में

घाटी में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी की 7 तारीख को प्रस्तावित रैली के विरोध में समानांतर रैली करने की घोषणा करने वाले कई अलगाववादी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इससे पहले रविवार को हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूख ने 7 तारीख को रैली करने पर पड़े गिलानी को अपना समर्थन दे दिया।
मीरवाइज गुट के प्रवक्ता ने कहा कि हुर्रियत गिलानी की रैली का पूरा समर्थन करती है, जो कि पीएम की रैली के समानांतर होने वाली है।



हुर्रियत नेताओं का दावा है कि पुलिस ने जम्मू लिबरेशन फ्रंट(जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक, डेमोक्रेेटिक फ्रीडम केे चीफ अहमद शाह और कुछ अन्य हुर्रियत नेताओं को हिरासत में ले लिया है। वहीं कुछ नेताओं को नजरबंद किया गया है।



गौरतलब हैं कि गिलानी ने रैली को 'मिलियन मेन मार्चÓ का नाम दिया और घाटी के लाखों लोगों से इसमेें शामिल होने को कहा है।



उन्होंने लोगों से टूरिस्ट रिसेप्शन ग्राउंड पर जमा होने की अपील की है, जबकि उसी दिन पीएम मोदी भी शेर-ए- क्रिकेट स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।

रिश्वत लेने का आरोपी बैंक मैनेजर दोषमुक्त

रिश्वत लेने का आरोपी बैंक मैनेजर दोषमुक्त


श्रीगंगानगर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अनुसंधान की खामियों से रिश्वत लेने के आरोपी बैंक मैनेजर को अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। विशिष्ट न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रकरण) ने सुनाया। बचाव पक्ष के वकील खुर्शीद आलम खान ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के मुंडा गांव निवासी बग्गड़ सिंह ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हनुमानगढ़ चौकी में 29 सितम्बर 2005 को शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाया कि उसके गांव मुंडा स्थित दी गंगानगर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र रामदीन शर्मा ने कृषि भूमि पर क्रेडिट कार्ड योजना में लिमिट बढ़ाने के एवज में डेढ़ हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस शिकायत का सत्यापन कराने का दावा करते हुए एसीबी ने 1 अक्टूबर 2005 को दबिश देकर एक हजार रुपए की रिश्वत राशि जब्त की और शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया। अदालत में जांच अधिकारी तेजपाल सिंह ने स्वीकारा कि इस प्रकरण में लिमिट बढ़ाने के संबंध में ट्रेप से पहले हुई फोन पर लेनदेन की वार्ता की रिकॉडिंग नहीं की। इसके अलावा वहां स्वतंत्र गवाहों के बयान नहीं लिए। बचाव पक्ष का कहना था कि दस रुपए की नई गड्डी के लिए परिवादी ने एक हजार रुपए की राशि बैंक मैनेजर को उपलब्ध कराई थी लेकिन एसीबी ने इस पहलू की अनदेखी कर दी। अदालत ने एसीबी की खामियों के कारण मैनेजर को संदेह का लाभ देते हुए आरोपी को बरी कर दिया। यहां एसीबी प्रकरणों की इस विशेष अदालत खुलने के बाद यह पहला प्रकरण निर्णित हुआ है।

रविवार, 1 नवंबर 2015

खण्डेला.सुबह-सुबह जो भी आया सामने उसका ही बहा दिया खून



खण्डेला.सुबह-सुबह जो भी आया सामने उसका ही बहा दिया खून


थाना इलाके के गांव दायरा में रविवार सुबह कृषि भूमि को लेकर दो परिवारों में लाठी-भाटा जंग हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दो घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर करना पड़ा है।

पुलिस के अनुसार जमीन को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के मांगू राम, बंशीधर, सरिता व सुमन को चोट आई हैं, वहीं दूसरे पक्ष के कालू, सुरेश, मंजू घायल हुए हैं। सभी को घायलावस्था में कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद मांगू व बंशी को जयपुर रैफर कर दिया गया।

कालू व सुरेश को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि दोनों परिवार में काफी समय से भूमि विवाद चल रहा है। पूर्व में चार मामले विचाराधीन हैं। एक माह पूर्व ही कोर्ट के आदेश से दोनों पक्षों को छह माह के लिए पाबंद किया गया था।

पकड़ा गया बड़ा सैक्स रैकेट, ये 8 लड़कियां मिली शमर्नाक हालत में

पकड़ा गया बड़ा सैक्स रैकेट, ये 8 लड़कियां मिली शमर्नाक हालत में

अजमेर/ फॉयसागर रोड स्थित फार्म हाउस पर चल रहे सैक्स रैकेट का शनिवार देर रात पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां शहर के 9 युवकों के साथ आठ युवतियों को अनैतिककृत्य करते पकड़ा। अजमेर, नसीराबाद के रईशजादे शामिल हैं। पुलिस ने फार्महाउस से देशी-विदेशी शराब के साथ पांच लग्जरी कार और मोटी रकम बरामद की है। गंज थाना पुलिस ने पीटा और आबकारी एक्ट में कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मुखबीर की सूचना पर उप अधीक्षक(दरगाह) दिलीप सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम के उप निरीक्षक विजयसिंह को फॉयसागर रोड स्थित गोयल फार्म हाउस पर दबिश की कार्रवाई के आदेश दिए। सैनी ने सिपाही महिपाल को फार्म हाउस में बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। सिपाही का इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने फार्म हाउस में दबिश दी।
फार्म हाउस के कमरों से पुलिस ने 9 युवकों के साथ 8 युवतियों को अनैतिक कार्य करते पकड़ा। इसमें फार्म हाउस का मालिक पुष्कर रोड नवगृह कॉलोनी निवासी आनन्द गोयल भी शामिल था। पलटन बाजार निवासी पीयूष बारोठिया, आदर्शनगर परबतपुरा रीको कॉलोनी निवासी राजेश अग्रवाल, पड़ाव ब्लू केसर निवासी संजय गर्ग, नसीराबाद सायरोली बाजार निवासी दिलीप कुमार, विश्वजीत सिंधी, पांच बत्ती चौराहा रामदयाल मोहल्ला निवासी प्रदीप उर्फ राजू सिंघल, जयपुर चांदपोल बाजार तोपखाना का रास्ता निवासी मोहम्मद शरीफ, उत्तर प्रदेश हाथरस नौरंगाबाद हाल घाट की गुन्नी निवासी शाहनवाज को वैशावृति करते पकड़ा। पुलिस पड़ताल में आया कि आनंद गोयल ने जयपुर निवासी तन्नू खान नामक महिला के साथ आई युवतियों से वैश्यावृति करवाकर ग्राहकों को फांस रूपए वसूल रहा था।
जयपुर से आई युवतियां
पुलिस ने फार्म हाउस से दलाल जयपुर चांदपोल बाजार भीड़ों का रास्ता निवासी तन्नू खान, मुस्कान, बगरू वालों का रास्ता निवासी साहिबा अहमद उर्फ श्रुति वर्मा, हीना बानो, सुण्डा हवेली निवासी खुशनुमा, उनीहारों का रास्ता निवासी शीबा बानो, संजय सर्किल निवासी तब्बू खान व तोपदड़ा रिया अग्रवाल को पकड़ा। युवतियों को तन्नू वैश्यावृति के लिए जयपुर से लेकर आई थी। जबकि शाहनवाज और मोहम्मद शरीफ कार के चालक है।
एक हजार रुपए में सौदा
बोगस ग्राहक बनने सिपाही महिपाल ने तन्नू खान से एक हजार रुपए में वैश्यावृति के लिए सौदा किया। सौदा जमने पर उसने बाहर खड़ी पुलिस टीम को इशारा किया। इशारा मिलते ही सीओ सैनी के साथ स्पेशल टीम, गंज और दरगाह थाने की टीम फार्म हाउस में दाखिल हुए। पुलिस कार्रवाई से फार्म हाउस में हड़कम्प मच गई।


शबाब-शराब का इंतजाम
फार्म हाउस पर शबाब के साथ विदेशी शराब का भी इंतजाम था। पुलिस ने 56 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। इसमें कुछ बोतल विदेशी ब्रांड की भी शामिल थी। पुलिस ने फार्म हाउस से 60 हजार 450 रुपए नकदी, पांच लग्जरी कार बामरद की। आनंद गोयल के खिलाफ आबकारी अधीनियम में अवैध शराब की बिक्री का भी मामला दर्ज किया है।

इंदौर।सबसे बड़ी कार्रवाई: 10 लाख रिश्वत लेते नगर पालिका अध्यक्ष गिरफ्तार



इंदौर।सबसे बड़ी कार्रवाई: 10 लाख रिश्वत लेते नगर पालिका अध्यक्ष गिरफ्तार


मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में सनावद नगर पालिका निगम के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया हैं।

यह महज योग ही हैं कि जहां इस कार्रवाई को प्रदेश की सबसे बड़ी रिश्वत कार्रवाई होने का दावा किया जा रहा हैं वहीं जिस अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया वे कार्रवाई से महज पंद्रह मिनिट बाद ही सेवानिवृत्त होने वाले थे।

विशेष पुलिस स्थापना शाखा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि यह इस ट्रेप कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे उप पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा शनिवार 31 अक्टूबर को ही सेवानिवृत हो रहे है।


रिटायरमेंट के ठीक 15 मिनट पहले उन्होंने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए नरेंद्र शर्मा को अपनी टीम के साथ रिश्वत लेते हुए धरदबोचा। यह अमूमन उनके लिए सबसे बड़ा विदाई के पूर्व तोहफा हैं।

अहमदाबाद ।हार्दिक पटेल के पिता कांग्रेस में शामिल, निकाय चुनाव में करेंगे पार्टी का समर्थन



अहमदाबाद ।हार्दिक पटेल के पिता कांग्रेस में शामिल, निकाय चुनाव में करेंगे पार्टी का समर्थन


पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। भरत पटेल के इस कदम से सत्तारूढ़ भाजपा को झटका लग सकता है। आगामी निकाय चुनाव में पटेल समुदाय छिटकरकर कांग्रेस के पाले में में जा सकता है।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद भरत पटेल ने कहा कि गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में पटेल समुदाय के लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और पुलिस ने मेरे बेटे के के खिलाफ अत्याचार कर रही है।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'हम इस समय कांग्रेस के साथ हैं। इससे पहले भरत पटेल साबरकांठा में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे तथा इस मौके कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह वाघेला भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पटेल आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले हार्दिक पर देशद्रोह का मामला चल रहा है। आरक्षण आंदोलन केे दौरान राज्य के कई जिलों में हिंसा हुई थी जिसमें कई लोग मारे गए थे।

जयपुर।महिला शराब तस्कर से मात खाई पुलिस



जयपुर।महिला शराब तस्कर से मात खाई पुलिस


जयपुर के करधनी थाना इलाके में खुले में शाराब बेच रही महिला पुलिस को चकमा देकर भाग गई। महिला की ओर से अवैध रूप से शराब बेचने की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन महिला अंधेरे का फायदा उठकार पुलिस को चकमा देकर भाग निकली। पुलिस को मौके पर शराब के 60 पव्वों से ही सतुष्ट होना पड़ा।

पुलिस के अनुसार करधनी में तैनात एसआई रामलाल ने मामला दर्ज करवाया कि उन्हें एक महिला द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री करने की सूचना मिली थी।

इस पर वह अपने दल के साथ कदंम्ब सर्किल पहुंचा तो एक महिला शराब बेचती मिली। पुलिस ने महिला को पकडऩे का प्रयास किया तो महिला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकली।

अब पुलिस अवैध शराब बिक्री में लिप्त राजूडी पत्नी सोनू की तलाश करने में जुटी है। शराब बिक्री में लिप्त महिला चकमा देकर भागने के मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोलकर रख दी। अगर पुलिस एक सामान्य महिला शराब तस्कर को नहीं पकड़ पाती है तो बड़े बदमाशों को कैसे पकड़ेगी।