मंगलवार, 3 नवंबर 2015

अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान अजमेर में



अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान अजमेर में
अजमेर 03 नवम्बर। एनसीसी का अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान 18 नवम्बर से अजमेर में आयोजित होगा।

नेशनल केडिट कोर द्वारा 10 दिवसीय अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान का आयोजन 2 ट्रेकों में किया जाएगा। प्रथम ट्रेक 18 नवम्बर से प्रारम्भ होगा जिसमें आन्ध्र प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, केरल, लक्ष्यद्विप, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वाेत्तर भारत, राजस्थान,पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं चंडिगढ़ की बालिका केडिट्स भाग लेंगी। इसी प्रकार द्वितीय ट्रेक आयोजन 28 नवम्बर से किया जाएगा। जिसमें जम्मू कशमीर, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिमी बंगाल एवं सिक्किम क्षेत्रा की केडिट्स होंगी।

इस अभियान का उद्ेश्य बालिका केडिट्स को पर्वतारोहण एवं दुर्गम यात्राओं के द्वारा व्यक्त्तिव विकास का अवसर प्रदान किया जाएगा। अभियान के द्वारा उनमें शारीरिक दक्षता, नेतृत्व कोैशल, आत्मविश्वास, अनुशासन, दल भावना, साहसिकता एवं विपरीत परिस्थितियों से झूंझकर बाहर निकलने की क्षमता विकसित की जाएगी। केडिट्स में प्रकृति तथा राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना के जागरण के साथ-साथ अभियान विभिन्न प्रान्तों की संस्कृति से भी जोड़ने के लिए सेतु का कार्य करेगा।

अन्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 23 व 24 नवम्बर को
अजमेर 03 नवम्बर। महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की अन्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 23 व 24 नवम्बर को होगा।

अधिष्ठाता छात्रा कल्याण प्रो. प्रवीण कुमार ने बताया कि अन्तर महाविद्यालय सांस्कृति प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों की टीमे भाग ले सकती है। प्रतियोगिता में ललित कला, साहित्य, रंगमंच, संगीत एवं नृत्य की पांच श्रेणियों के लिए प्रो. माथुर के पास पंजीयन करवाया जा सकता है। ललित कला में चित्राकारी, कोलार्ज,पोस्टर, क्ले माॅडलिंग, रंगोली, काॅर्टून, स्पाॅट फोटोग्राफी एवं इन्टोलेशन की प्रतियोगिताए होगी। साहित्य के अन्तर्गत प्रशनोत्तरी, वाद-विवाद एवं रंगमंच में एका अभिनय, प्रहसन,स्वांग तथा मिमिक्री का आयोजन होगा। प्रतिभागी संगीत के शास्त्राीय भाग में एकल गायन, शास्त्राीय वाद्य वादन, समूह गान, हल्के शास्त्राीय एकल गान एवं लोक संगीत तथा पश्चिमी संगीत भाग में समूह गान में भाग ले सकेंगे। नृत्य की प्रतियोगिता में लोक नृत्य एवं शास्त्राीय नृत्य की प्रतियोगिताए शामिल की गई है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्रा 23 नवम्बर को सोफिया काॅलेज में होगा इस अन्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं द्वारा 8 से 12 जनवरी 2016 तक आयोजित होने वाले अन्तर विश्वविद्यालय पश्चिमी क्षेत्रा युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। यह महोत्सव सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगर गुजरात में आयोजित होगा।



निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर जारी
अजमेर 03 नवम्बर। धनवंतरी जयन्ती के उपलक्ष्य पर राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय लोंगिया में आयुर्वेद विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय लोंगिया की प्रभारी अधिकारी डाॅ. संध्या गौतम ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर 3 नवम्बर से शुरू हुआ जो 8 नवम्बर तक चलेगा। शिविर का प्रथम दिवस वरिष्ठ नागरिकों, स्त्राीयों एवं बालकों में होने वाले रोगों पर केन्द्रीत रहा। इसमें 202 रोगियों को निशुल्क ओषधी उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया। शिविर में डाॅ. लक्ष्मण प्रसाद, डाॅ. सुरेश चन्द्र, डाॅ. महेन्द्र माथुर एवं डाॅ. विशाल नाहैलिया ने अपनी सेवाएं दी।

तीर्थ यात्राी अब करवा सकेंगे 10 नवम्बर तक धरोहर राशि जमा

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को कराने होंगे 500 रूपए जमा


अजमेर 03 नवम्बर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत चयनित आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बचानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार चयनित एवं आरक्षित आवेदकों की सूची जारी की गई है। यह सूची जिला कलक्टर एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं देवस्थान विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवायी गई है। सूची के अनुसार मूल चयनित एवं आरक्षित से चयनित समस्त आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड कार्यालय में मंगलवार 10 नवम्बर तक आवश्यक रूप से जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रा सम्पन्न होने के पश्चात् धरोहर राशि मनीआॅर्डर द्वारा तीर्थ यात्रियों को लौटा दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें