सोमवार, 2 नवंबर 2015

बाड़मेर,योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन पहली प्राथमिकताःशर्मा



बाड़मेर,योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन पहली प्राथमिकताःशर्मा

जिला कलक्टर ने कहा कि टीम वर्क के साथ करेंगे योजनाआंे को क्रियान्विति

बाड़मेर,2 नवंबर। राज्य सरकार की नीतियांे के अनुरूप कार्य करने के साथ विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगा। नवनियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभालने के बाद पत्रकारांे से यह बात कही। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने इससे पहले निवर्तमान कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए आमजन को अधिकाधिक लाभांवित कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्हांेने कहा कि विगत दिनांे मंे मुख्यमंत्री द्वारा बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे संभावित चुनौतियांे के संबंध मंे कहा कि चुनौती हर क्षेत्र मंे होती है। उनका प्रयास रहेगा कि चुनौतियांे से निपटने के साथ आमजन को राहत दिलाई जाए। उन्हांेने अधूरी विकास योजनाआंे को पूर्ण करवाने के लिए भी हरसंभव कोशिश करने की बात कही। इससे पहले जिला कलक्टर शर्मा ने विवर्तमान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा से बाड़मेर जिले से संबंधित फीडबैक भी लिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने जिला कलक्टर शर्मा को बाड़मेर जिले से संबंधित योजनाआंे, सरकारी कार्यक्रमांे के क्रियान्वयन संबंधित प्रयासांे की जानकारी दी। उल्लेखनीय है नवनियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा इससे पहले राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड मंे प्रबंध निदेशक के रूप मंे कार्यरत थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें