सोमवार, 2 नवंबर 2015

बाड़मेर। रोडवेज बस स्टैंड राम भरोसे , आपस में ही उलझे पड़े बस कंडक्टर

बाड़मेर। रोडवेज बस स्टैंड राम भरोसे , आपस में ही उलझे पड़े बस  कंडक्टर

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी 

बाड़मेर का रोडवेज बस स्टैंड। नए बने बस स्टैंड पर चारो और पसरी गंदगी और बंद पड़े पंखो के कारण परेशान् होते मुसाफिर। बालोतरा जाने के लिए बड़ी तादाद में मुसाफिर टिकट लेने के इन्तजार में। टिकट बाबू ने बस नहीं आने का हवाला देकर कहा अभी नहीं मिलेंगे टिकट।15 मिनट के बाद बुकिंग क्लर्क ने बड़ी मुश्किल से शुरू किया टिकट देना।टिकट लेकर परेशान मुसाफिर बस में बैठने के लिए बस की और बढे तो बाड़मेर से पीपाड़ जाने वाली बस और बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली बस के कंडक्टर आपस में उलझे पहले में जाऊंगा-पहले में जाऊंगा का शुरू हुआ दोनों बस के स्टाफ में विवाद।थके हरे परेशांन मुसाफिर दोनों बसो के स्टाफ की लड़ाई में बने चक्कर घिन्नी।काफी विवाद के बाद पीपाड़ वाली बस हुए रवाना। पुरे घटना क्रम में आधा घण्टा हुआ बर्बाद।पर क्या करे रिसर्जेंट राजस्थान का तराना है हमें तो बस मंजिल पर जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें