गुरुवार, 20 अगस्त 2015

जालोर समाचार डायरी आज की जालोर जिले की खबरें

जालोर समाचार डायरी आज की जालोर जिले की खबरें 

सांचैर न.पा.चुनाव में 17 भाजपा, 6 कांग्रेस व 2 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी

जालोर 20 अगस्त - सांचैर नगरपालिका के आम चुनाव की मतगणना गुरूवार को राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय सांचैर में सम्पन्न हुई जिसमें 24 वार्डो में से 16 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के, 6 उम्मीदवार इंडियन नेशनल कंाग्रेस के एवं 2 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहें तथा पूर्व में भाजपा के एक उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हो चुके हैं।

सांचैर नगरपालिका के रिटर्निग अधिकारी केशव मिश्रा ने बताया कि सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा में वार्ड नं. 9 से भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ जोशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं तथा शेष 24 वार्डो की मतगणना गुरूवार को राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय सांचैर में सम्पन्न हुई जिसमें वार्ड संख्या 1 से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम विजयी हुए जिनको 397 मत व निकटवर्ती प्रत्याशी आईएनसी के रमेश कुमार को 307 मत मिले । वार्ड नं. 2 से निर्दलीय उम्मीदवार हरीश कुमार विजयी हुए जिनको 542 मत व इनके निकटवर्ती उम्मीदवार भाजपा के दलपत कुमार को 346 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 3 से भाजपा उम्मीदवार कविता कुमारी विजयी हुई जिनको 477 व इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी की विमला को 291 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार वार्ड नं. 4 से भाजपा की हीना देवी 445 मत प्राप्त कर विजयी हुई तथा इनके निकटवर्ती निर्दलीय प्रत्याशी संगीता देवी को 350 मत मिले। वार्ड नं. 5 से आईएनसी के सोनाराम विजयी हुए जिनको 302 मत व इनके निकटवर्ती निर्दलीय प्रत्याशी सीमा देवी को 262 मत मिले वही वार्ड नं. 6 से भाजपा के योगेश जोशी विजयी हुए जिनको 254 मत प्राप्त हुए तथा इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी निर्दलीय मोहन को 225 मत मिले। वार्ड नं. 7 से भाजपा के नानजीराम जीते जिन्हें 517 मत व इनके निकटवर्ती आईएनसी प्रत्याशी जगदीश को 187 मत मिले। वार्ड नं. 8 से भाजपा के नारायणसिंह जीते जिन्हें 100 मत व आईएनसी के हरीश कुमार को 60 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 9 में भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ जोशी पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं तथा वार्ड नं. 10 में निर्दलीय उम्मीदवार संगीता विजयी हुई जिन्हें 272 मत व निकटवर्ती भाजपा की प्रत्याशी अरूणा सूर्या को 190 मत मिले वही वार्ड नं. 11 से भाजपा की ममता देवी विजयी हुई जिन्हें 257 मत व इनकी निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी की राधा देवी को 49 मत मिले। वार्ड नं. 12 मंे भाजपा के प्रत्याशी सांवलचन्द संघवी विजयी हुए जिन्हें 404 मत व इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी की रचना को 125 मत मिले तथा वार्ड नं. 13 से भाजपा की प्रत्याशी दीपिका देवी विजयी हुई जिन्हें 143 मत मिले एवं उनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी निर्दलीय अशोक कुमार को 106 मत मिले। वार्ड नं. 14 में भाजपा की नीता विजयी हुई जिनको 422 मत व इनकी निकटवर्ती आईएनसी के प्रत्याशी रमेश कुमार को 267 प्राप्त हुए तथा वार्ड नं. 15 से भाजपा के चम्पालाल खत्राी विजयी हुए जिनको 367 मत व इनके निकटवर्ती प्रत्याशी निर्दलीय प्रभुराम सोनी को 234 मत प्राप्त हुए।

उन्होंनंे बताया कि इसी प्रकार वार्ड नं. 16 से भाजपा के सोहिल खान विजयी हुए जिन्हें 423 मत व आईएनसी के साहिद खान के 325 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 17 से भाजपा के दिलीप कुमार जीते जिन्हें 453 मत व निकटवर्ती निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार 114 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 18 से भाजपा की जसी विजयी रही जिन्हें 404 मत प्राप्त हुए इनकी निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी प्रत्याशी समिता को 189 मत मिले। वार्ड नं. 19 से आईएनसी के जितेन्द्र कुमार विजयी हुए जिन्हें 307 मत व इनके निकटवर्ती भाजपा के प्रत्याशी कमलेश कुमार को 166 मत मिले। वार्ड नं. 20 से आईएनसी की विमला विजयी हुई जिनको 299 मत व इनकी निकटवर्ती भाजपा की प्रत्याशी विमला देवी को 257 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 21 में भाजपा की रिचा कुमारी जीती जिन्हें 327 मत व इनकी निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी की मीना देवी उर्फ मीनाक्षी को 214 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 22 से भाजपा की इन्द्रा कुमारी जीती जिन्हें 467 मत व इनकी निकटवर्ती आईएनसी की प्रत्याशी गीता कुमारी को 249 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 23 से आईएनसी की कुमारी दिव्या विजयी हुई जिनको 429 मत व इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी भाजपा के पवन कुमार बोथरा को 274 मत प्राप्त हुए वही वार्ड नं. 24 से आईएनसी की रजिया विजयी हुई जिन्हंे 303 मत मिले तथा इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी भाजपा के विष्णुदास को 280 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 25 से आईएनसी के बीरबलराम विश्नोई जीते जिनको 409 मत मिले तथा निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश कुमार को 305 मत प्राप्त हुए।

---000----

आधार सूचना के संकलन व एनवीएसपी पोर्टल पर फीडिंग व सीडिंग कार्य पर रोक

जालोर 20 अगस्त - मतदता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय अभियान के दौरना मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर आदि के संकलन एवं एनवीएसपी पोर्टल पर फीडिंग व सीडिंग कार्य को रोका गया हैं।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के अन्तरिम निर्णयानुसार मतदता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय अभियान के तहत मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर आदि के संकलन एवं एनवीएसपी पोर्टल पर फीडिंग व सीडिंग कार्य को रोका गया हैं। आयोग के निर्देशानुसार इस अभियान के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियों आदि का कार्य निस्तारण, पूरक-5 तैयारी एंव मुद्रण का कार्य जारी रखा जायेगा केवल पूरक-5 के कम्प्यूरीकरण में मतदाता के आधार नम्बर, ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर की सूचना का अंकन नहीं किया जायेगा।

उन्होंने जालोर व सायला एईआरओ को निर्देशित किया हैं कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर सम्पर्क कर मतदाता से आधार कार्ड नम्बर आदि की सूचना प्राप्त नहीं की जावे तथा 23 अगस्त को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन नहीं किया जाये।

---000---

विशाला ग्राम में गोचर भूमि से हटाया अतिक्रमण
जालोर 20 अगस्त - राजस्थान सम्पर्क समाधान पोर्टल पर दर्ज शिकायत के निस्तारण के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार विशाला ग्राम में गुरूवार को अतिक्रमण हटाया गया।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर ऊनडी ग्राम पंचायत के विशाला ग्राम की गोचर भूमि पर अतिक्रमियों के काबिज होने की शिकायत प्राप्त हुई हैं जिसके निस्तारण के लिए सायला तहसीलदार जवाहरराम चैधरी को निर्देशित किया गया था। सायला तहसीलदार ने भू-राजस्व अधिनियम की धारा 91 के तहत विशाला ग्राम की गोचर भूमि की पैमाईश की तथा वहां पर काबिज लगभग 250 अतिक्रमियों को हटने के लिए समझाईश की गई। गुरूवार को तीन जेसीबी के द्वारा अधिकांश अतिक्रमणों को शान्तिपूर्वक तरीके से हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान एएसआई देवाराम एवं उनका पुलिस दल, ऊनडी सरपंच, भू.अ.निरीक्षक, पटवारी व ग्रामसेवक उपस्थित थे। सायला तहसीलदार द्वारा अतिक्रमियों को दुबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की हिदायत दी गई।

---000---

सियाणा ग्राम में नीम हकीम के विरूद्ध कार्यवाही
जालोर 20 अगस्त- चिकित्सा विभाग द्वारा टीम ने सियाणा ग्राम में गुरूवार को एक नीम हकीम के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

जिले में नीम हकीमों की ओर से ग्रामीण जनता को लूटने व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने की समय-समय पर प्राप्त शिकायतों पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल मेघवाल, जालोर नायब तहसीलदार किशनलाल व सियाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डाॅ. छगनलाल घांची की टीम ने सियाणा ग्राम में नीम हकीम पश्चिमी बंगाल निवासी श्योमल विश्वास उर्फ सेमल विश्वास पुत्रा विमल विश्वास के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान नीम हकीम बिना किसी प्रमाण पत्रा व अनुज्ञा पत्रा के आधुनिक चिकित्सा पद्धति से ईलाज करता पाया गया इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सियाणा के प्रभारी चिकित्सक छगनलाल घांची द्वारा पुलिस थाना बागरा में एफआईआर दर्ज करवाई गई ।

जैसलमेर,सेक्टर बैठको में चिकित्सा अधिकारी देगे तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के बारे में जानकारी



सेक्टर बैठको में चिकित्सा अधिकारी देगे तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के बारे में जानकारी
जैसलमेर, 20 अगस्त/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने सेक्टर पर 21 अगस्त से 25 अगस्त 2015 के मध्य आयोजित होने वाली बैठकों में उपस्थित एएनएम व आशा सहयोगिनियांे को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेगे।

डाॅ. नायक ने बताया कि जिले में कार्यरत एएनएम व आशा सहयोगिनियों के द्वारा सेक्टर बैठक में तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त कर क्षैत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर वातावरण निर्माण में सहयोग किया जायेगा।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रक्षाबन्धन के अवसर पर पावनपर्व पर बहनों द्वारा अपने भाईयों से तम्बाकू का सेवन नही करने की शपथ लिये जाने को प्रोत्साहित करने के लिए तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त राखी अभियान प्रारम्भ किया गया हैं।

---

माह अगस्त में तंबाकू मुक्त शपथ युक्त रक्षाबंधन महापर्व 2015 पर जन जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित

जैसलमेर, 20 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के निर्देषानुसार राज्य सरकार के आदेषानुसार जैसलमेर जिले में माह अगस्त में तंबाकू मुक्त शपथ युक्त रक्षाबंधन महापर्व 2015 के अंतर्गत रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों को अपने भाईयों को तंबाकू मुक्त शपथ युक्त राखी बांधकर तंबाकू का किसी भी प्रकार का सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाकर शपथ पत्र भरने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त, शुक्रवार को ग्राम पंचायत बीदा के अधीन गांवों में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम बीदा में कार्यरत एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनी एवं जनप्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग से जागरूकता के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 22 अगस्त से 25 अगस्त तक समस्त चिकित्सा संस्थान सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सेक्टर बैठकों में जानकारी प्रदान कर परिचर्चा करेंगे।

इसी प्रकार 24 अगस्त से 29 अगस्त तक समस्त ग्राम स्थित नवयुवक मंडल पर जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में नवयुवक मंडलों के माध्यम से ग्राम स्तर पर तंबाकू रोकथाम के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार 25 अगस्त से 28 अगस्त तक समस्त ग्राम में आईसीडीएस विभाग एवं चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में आषा सहयोगिनियों के माध्यम से आषा सहयोगिनियों द्वारा घर-घर जाकर इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

---

युवाओ को सद्भावना की शपथ दिलाई।

युवाओ को सद्भावना की शपथ दिलाई।

बाड़मेर 20 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा सद्भावना दिवस का आयोजन निम्बला गांव में किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक जुगल किशोर जोशी ने युवाओ को आह्वान किया कि के वे देश के विकास के लिऐ जाति, धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्र व भाषा का भेदभाव किये बिना भारत की भावनात्मक एकता व सद्भावना कि लिए कार्य करे। उपस्थित युवाओ को नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने सद्भावना की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक जुझार सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता कायम रखना आज प्रत्येक युवा का दायित्व है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा कोर स्वंयसेवक नरेन्द्र सिंह ने चेतना गीत के माध्यम से अपनी बात कही। सद्भावना दिवस के अवसर पर ग्रामीण युवा मंडलो ने भी अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर युवाओ को सद्भावना की शपथ दिलाई।

जैसलमेर एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत वृक्षारोपण



जैसलमेर एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत वृक्षारोपण


जैसलमेर प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक दिवसीय षिविर की अगली कडी में दीनदयाल उपाध्याय वाटिका विकसित करने के लिए महाविद्यालय परिसर के मुख्यद्वार के दाहिनी तरफ चारदीवारी के पास के क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण किया गया। जिसमें राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी, नीम, गून्दा, बरगद, गुन्दी, पीली कनेर के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर उगने वाले पौधे लगाये गये ।

इस दौरान श्री के.आर.गर्ग ने वृक्षारोपण के महत्व के बार में बताया तथा इस तथ्य से अवगत कराया कि भारत वर्ष में क्षेत्रफल के अनुपात में वन क्षेत्र अत्यन्त कम है।

इस वृक्षारोपण कार्य में स्वयंसेवक हरसुख, किषनदान, छगनसिंह, षेम्भूसिंह, नरेन्द्र चारण ,रणजीत कुमार,नरपत दान,जसराज मंगल,खेताराम,श्रवण कुमार,मोहित एवं नरेष चारण ने भाग लिया ।

इस कार्यक्रम में श्री अषोक दलाल, डाॅ अषोक तंवर,डाॅ शषि गुप्ता, डाॅ एस.एस.मीना,श्री नेमीचंद गर्ग,श्री संजीव कुमार वर्मा,डाॅ रमेष चंद्र मीना ,श्री किषनाराम गुर्जर, श्री एन.डी.प्रजापत ,श्री पूराराम, श्री राजेन्द्र प्रसाद , श्री विकास केवलिया , श्री बाबुलाल,श्री सुखसिंह , श्री नरसिंह,श्री टेलाराम, श्री मनोहरंिसह ने सहयोग किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ’अ’ के प्रभारी श्री मेहराब खाॅ व राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ’ब’ के प्रभारी श्री पी.के.चंदेल सभी का आभार प्रकट किया।

जैसलमेर,विभागीय मुकदमों की सूचना तत्काल ‘लाईट्स’ पोर्टल पर कराएं अपलोड: शर्मा


जैसलमेर,विभागीय मुकदमों की सूचना तत्काल ‘लाईट्स’ पोर्टल पर कराएं अपलोड: शर्मा
जैसलमेर, 20 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि वे अपने-अपने विभाग के मुकदमों की सूचना तत्काल न्याय विभाग के पोर्टल ‘लाईटस’ पर अपलोड कराएं। गुरुवार को इन प्रकरणों के अपलोडेषन की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक मंें जिला कलक्टर ने यह निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अपलोड करने के साथ-साथ इन प्रकरणों की प्रभावी माॅनीटरिंग भी करें। इस कार्य में पूर्ण गंभीरता रखें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

कलक्टर ने बताया कि 26 अगस्त को सवेरे 11 बजे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में इस संबंध में प्रषिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभागीय अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि अपने कार्यालय में कम्प्यूटर संबंधी कार्य देखने वाले कर्मचारी को इस प्रषिक्षण में आवष्यक तौर पर उपस्थित रहने के लिए निर्देषित करें। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी अपने-अपने यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त कर तत्काल इस संबंध में कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर 12 प्रकार के फोरमेट उपलब्ध हैं, जिनमें अलग-अलग जानकारी भरी जानी है। इसके अलावा मुकदमों की श्रेणी भी निर्धारित की गई है। जो प्रकरण जिस श्रेणी में आता है उसे उसी श्रेणी में अंकित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्त कार्यवाही के पीछे मंषा यह है कि सरकारी विभागों की ओर से इन प्रकरणों की प्रभावी माॅनीटरिंग हो और मामलों का समुचित निस्तारण हो, इसलिए सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसको गंभीरता से ले रही है इसलिए सभी जिलाधिकारी लाईट्स वेबसाइट में विभागीय स्तर के न्यायिक प्रकरणों के संबंध में सूचना अपलोड करने में किसी प्रकार की लापरवाहीं नहीं बरतें।

डीएसओ आंेकार सिंह कविया ने विभागवार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अब तक की प्रगति के बारे मंें बताया। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जयश्री ने अपलोडेषन प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक चंद्रमोहन गुप्ता, जिला प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कस्वां, सीडीपीओ शोभा चारण, सीएमएचओ डाॅ एन आर नायक, पीएमओ डाॅ बीएल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बाड़मेर, 20 अगस्त।खसरा नंबर 1468 की नप की जमीन के पट्टे देने का मामला



बाड़मेर, 20 अगस्त।खसरा नंबर 1468 की नप की जमीन के पट्टे देने का मामला

आयुक्त सहित कईं जनों के विरूद्व एफआईआर के आदेष

बाड़मेर, 20 अगस्त। यहां की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शैल कुमारी ने परिवादी रतनसिंह की ओर से दायर इस्तगासे पर गुरूवार को नगरपरिषद आयुक्त जोधाराम विष्नोई सहित कईं जनों के विरूद्व नगरपरिषद के स्वामित्व की खसरा नंबर 1468 की 49 बीघा भूमि के भूखण्ड बना कर उसके पट्टे विधि विरूद्व तरीके से जारी करने के मामले मे एफआईआर दर्ज करने के आदेष दिये हैं। बाड़मेर के लीलरिया धोरा इलाके के हिंगलाज नगर मे खसरा नंबर 1468 की जमीन जिसे राज्य सरकार ने नगरपरिषद बाड़मेर को आंवटित की थी। इसी जमीन को तेजाराम खत्री वगैरा खातेदार की फर्जी तरीके से मान कर नगरपरिषद के आयुक्त जोधाराम विष्नोई ने 14 अक्टूबर 14 को चेतना पत्नि अषोक खत्री एवं देवाराम वल्द तेजाराम खत्री वगैरा के नाम करीब 44 पट्टे जारी कर दिये।

परिवादी रतनसिंह के अधिवक्ता सज्जनसिंह भाटी ने बताया कि जाली दस्तावेज बना कर नगरपरिषद की भूमि के पट्टे हथियाने के मामले मे भादस की धारा 181,193,197,409,420,467,468,471 एवं 120 के तहत मामला दर्ज करने के आदेष एसीजेएम बाड़मेर ने गुरूवार को दिये। मामला सिटी कोतवाली थाने मे दर्ज किया जायेगा।

वृत स्तरीय प्रतियोगिताएं ही अंर्तराष्ट्रीय खिलाडि़यों की नींवः मानवेन्द्र





बाड़मेर। 59वीं वृत स्तरीय खेलकुद प्रतियोगता का आयोजन

वृत स्तरीय प्रतियोगिताएं ही अंर्तराष्ट्रीय खिलाडि़यों की नींवः मानवेन्द्र


बाड़मेर। जुनेजों की बस्ती ग्राम पंचायत में आर्दश बस्ती में 59वीं वृत स्तरीय खेलकुद प्रतियोगता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिह ने कहा कि वृत स्तरीय प्रतियोगिताएं ही अंर्तराष्ट्रीय खिलाडि़यों के लिए नींव का काम करती है। उन्होनें कहा कि वृत पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सीखी गयी छोटी-छोटी बातें भविष्य में बहुत काम आती है। उन्होनें कहा कि बिना मजबूत नींव के बुलदीं हासिल करना मुश्किल है। ऐसे में खिलाडि़यों को वृत स्तरीय प्रतियोगिताओं को नींव मानकर पूरी मेहनत, लगन और लक्ष्य के साथ खेलना चाहिए।

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी ने भी प्रतियोगिता के साथ ही खेल भावना को भी पूरा महत्व देने की बता कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी किशनलाल विश्नोई ने की।

क्रमोन्नत विद्यालय का लोकापर्ण

गुरूवार को शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने विधानसभा क्षेत्र के निम्बला गांव में क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकापर्ण करने के साथ ही नवनिर्मित विद्यालय भवन का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर विकास अधिकारी किशनलाल विश्नोई भी मौजुद रहे।

बाड़मेर। दो साल बाद शिव में मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक, विधायक अंसतुष्ट



दो साल बाद शिव में मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक, विधायक अंसतुष्ट



बाड़मेर। दो साल के लम्बे अंतराल के बाद शिव उपखण्ड मुख्यालय पर विधायक मानवेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में खण्ड मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विधायक के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनिल कुमार, उपखण्ड अधिकारी चन्द्रभानसिंह, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता सहित कई अन्य अधिकारी मौजुद रहे।




गुरूवार को शिव खण्ड मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक करीब दो साल बाद आयोजित हुई। इससे पहले यह बैठक जुलाई 2013 में आयोजित की गयी थी। इस पर असंतोष जताते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने अधिकारियों को इस दिशा में गंभीरता बरतते हुए निर्धारित तीन माह की अवधि में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्धारित समय पर बैठक का आयोजन होते रहना चाहिए।




बैठक के दौरान क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के साथ ही उनकी और अधिक बेहतर बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान मोर्चरी का प्रस्ताव पारित किया गया। विधायक ने सीएमएचओ को इस संबध में आवश्यक प्रस्ताव बनाकर स्वीकृती के लिए निदेशालय को भिजवाए जाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान विधायक ने क्षे़त्र में आवश्यकता अनुसार 108 एम्बुलेंस की सेवाओं की उपलब्ध तत्काल प्रभाव से सुनिश्चिित्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाई और जांच सुविधा की उपलब्धता, भवनों की मरम्मत, बिजली-पानी की सुविधा और साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।




बैठक के दौरान विधायक ने खराब पड़े उपकरणों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करवाकर अथवा उनके स्थान पर नए उपकरणों की व्यवस्था सुनिििश्चित्त करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की चार दीवार बनाने का निणर्य भी पारित किया गया।

शिक्षा को लेकर किये गए दावों की पोल खुलती नजर आ रही हैं बायतु में

शिक्षा को लेकर किये गए दावों की पोल खुलती नजर आ रही हैं  बायतु में 


जगदीश सेन पनावड़ा 
बायतु । एक तरफ तो राज्य सरकार सबको पढ़ाओ सबको आगे बढ़ाओ के नारे देकर शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती हैं तो दूसरी तरफ शिक्षा को लेकर किये गए दावों की पोल खुलती नजर आ रही हैं । जिले के अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई का स्तर गिरता हुआ लगता हैं । सरकार ने क्षेत्र में विद्यालयों को क्रमोंत कर दिए पर विद्यालय शिक्षकों की कमी से झुंझते नजर आ रहे हैं । ऐसा ही एक मामला बायतु उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोसर का हैं जिसमें अध्यापको की कमी के कारण विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में हैं । इस विद्यालय में शिक्षकों के कई पद खाली होने से बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही हैं । विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक दम्माराम चौधरी ने बताया की विद्यालय में शिक्षकों के 22 पद स्वीकृत हैं लेकिन इनमें से 9 शिक्षक ही अपने पद पर नियुक्त हैं तथा 13 पद खाली पड़े हैं जिसके चलते दूर-दराज से अध्यन के लिए आने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट हो रही हैं। ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने बताया की शिक्षकों की कमी के बारे में शिक्षा विभाग को कई बार अवगत करवाने के बाद भी कोई फायदा होता नजर नही आ रहा हैं। इस विद्यालय में वर्तमान में 401 विद्यार्थी अध्यनरत हैं । जिन पर मात्र 9 शिक्षक हैं ।




यह पद खाली हैं

कक्षा1 से 5 तक 4 अध्यापक

कक्षा6 से 8 तक 2 अध्यापक

कक्षा 9से 12 तक 3 लेक्सरार

2 लिपिक

प्रयोगशाला सहायक 1

चपरासी 1

कुल 13 पद खाली है ।







बच्चों को लगाए टी.टी के टीके

रा.उ.मा.वि. नोसर में आज टीकाकरण किया गया । प्रधानाचार्य रामलाल चौधरी ने बताया कि विद्यालय में स्वास्थय परिक्षण के तहत 94 बच्चों एवं 6 अध्यापकों को टीके लगाए गए ।

बाड़मेर में 20 मिनट में जीते कांग्रेस के तरुण

बाड़मेर में 20 मिनट में जीते कांग्रेस के तरुण

बाड़मेर. नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड 28 में हुए उपचुनाव का पटाक्षेप गुरुवार को 20 मिनट में ही हो गया। पिछले पंद्रह दिन से चल रही खींचतान और चुनावी जोर-आजमाइश का परिणाम महज बीस मिनट में आया और कांग्रेस के तरुण कुमार सिंधी ने विजय हासिल की।

वार्ड 28 में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस के तरुण कुमार ने बाजी मारी। 17 अगस्त को मतदान के बाद गुरुवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। उपखंड कार्यालय में मौजूद भाजपा-कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों की सांसे अटकी रही, लेकिन बीस मिनट में ही परिणाम घोषित कर दिया गया।

कांग्रेस के तरुण कुमार सिंधी ने भाजपा के गोपालदास सिंधी को करारी शिकस्त दी। तरुण कुमार 634 तथा गोपालदास को 598 वोट मिले। तरुण कुमार ने 36 वोटों से जीत हासिल की। वहीं 14 वोट नोटा को मिले।

दोनों दलों की प्रतिष्ठा थी दांव पर

नौ माह बाद नेहरु नगर स्थित वार्ड 28 में पार्षद पद के लिए हुए उप चुनाव में दोनों ही प्रमुख दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। पिछले दस दिनों से राजनीतिक सरगर्मियों के बीच यह सीट दोनों ही प्रमुख दलों के लिए साख का सवाल बन गई थी। दरअसल, नगर परिषद में बोर्ड कांग्रेस का है और शहर में विकास के नाम पर कांग्रेस वोट मांग रही थी। वहीं प्रदेश एवं देश में भाजपा की सरकार होने के नाते भाजपाइयों के लिए यह सीट मूंछ की लड़ाई से कम नहीं थी। इसी कारण इस सीट की उपयोगिता बढ़ गई थी।

बुधवार, 19 अगस्त 2015

अलवर.अलवर जेल से बांग्लादेशी नागरिक फरार, कुछ घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा

अलवर.अलवर जेल से बांग्लादेशी नागरिक फरार, कुछ घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा
Bangladeshi national escaped from Alwar prison
जिला कारागार के डिटेंशन सेंटर से बुधवार शाम को एक बांग्लादेशी नागरिक फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस और जेल प्रशासन में हडकम्प मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शहर में नाकेबंदी करा दी गई। कुछ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने उसे रेलवे स्टेशन के समीप से दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक अलवर जेल के डिटेंशन सेंटर में फिलहाल छह विदेशी नागरिकों को रखा हुआ है। बुधवार शाम को पुलिस गार्ड ने सेंटर में सभी विदेशी नागरिकों को खाना खिलाया।
इसी दौरान गार्ड की लापरवाही से सेंटर के अंदर का एक गेट खुला रह गया। मौका पाकर बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद सफीकुल इस्लाम भूइया (32) पुत्र मोहम्मद अब्दुल रासीद निवासी ग्राम मलिता थाना पोलास जिला नरसिंडा-बांग्लादेश अंदर से सेंटर के बरामदे में आ गया।इसके बाद एक पाइप के सहारे दीवार से छत पर चढ़ गया और पीछे से करीब 15 फीट ऊंची दीवार कूदकर खेतों में से फरार हो गया। पुलिस गार्ड को जब घटना का पता चला तो उनके हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने इसकी सूचना जेल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक पारस जैन, डीएसपी गिरधारीलाल और कोतवाल गिरधारीलाल शर्मा तुरंत जेल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। करीब आधे घंटे तक पुलिस अधिकारी आगे-पीछे से जेल का निरीक्षण करते रहे तथा शहर में नाकेबंदी शुरू करा दी गई। छानबीन के दौरान कोतवाली पुलिस की स्पेशल टीम ने बांग्लादेशी को रेलवे स्टेशन के समीप दबोच लिया। इसके बाद पुलिस उसे जेल ले गई और वापस डिटेंशन सेंटर में छोड़ दिया।सेंटर का मॉनिटर था
जेल सूत्रों के मुताबिक फरार हुआ बांग्लादेशी मोहम्मद सफीकुल इस्लाम भूईया को अलवर जेल के डिटेंशन सेंटर का मॉनिटर बनाया हुआ था। सेंटर पर लगी पुलिस गार्डों से काफी घुला-मिला था।
पहले भागा, कई घंटे बाद सूचना
सेंटर पर तैनात पुलिस गार्ड और अधिकारियों ने मुताबिक डिटेंशन सेंटर से बांग्लादेशी शाम करीब साढ़े छह बजे भागा और उसे करीब सवा आठ बजे पकड़ लिया, लेकिन जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक सेंटर के विदेशी नागरिकों को शाम करीब चार बजे खाना खिलाया गया था। इसी दौरान ही बांग्लादेशी के फरार हो गया था, लेकिन सूचना काफी देर बाद दी गई।
ये भी पढ़ें : संदिग्ध ने स्वयं को बताया बांग्लादेशी नागरिक
जैसलमेर में पकड़ा गया था
जेल अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि बांग्लादेशी मोहम्मद सफीकुल इस्लाम भूईया को जैसलमेर पुलिस ने सम इलाके से पकड़ा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह बांग्लादेश से पैदल ईरान मजदूरी करने जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। 10 मई 2015 को उसे अलवर जेल के डिटेंशन सेंटर में भेजा गया था।
जांच के आदेश दिए
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अलवर पारस जैन ने बताया कि जेल के डिटेंशन सेंटर पर पुलिस लाइन से एक हैडकांस्टेबल और तीन कांस्टेबलों की सुरक्षा गार्ड लगी हुई थी। प्रकरण में गार्डों की लापरवाही को देखते हुए कोतवाल को जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली।निपटा लें बैंक का काम, होने वाली है पूरे देश में हड़ताल



नई दिल्ली।निपटा लें बैंक का काम, होने वाली है पूरे देश में हड़ताल


केन्द्र सरकार की कथित श्रमिक और जन विरोधी नीतियों के विरोध में दो सितंबर को देश के सभी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी एसोसियेशन (एआईबीईए) के महासचवि सी.एच. वेंकटचलम ने बुधवार को कहा कि कामगारों के हकों पर कुठाराघात हो रहा है और उनको मिलने वाले लाभों को उन्हें मिलने चाहिए। नियोक्ता के हित में श्रम कानूनों का संशोधन किया गया है और नव उदारवादी आर्थिक नीतियों से श्रमिकों और आम लोगों के लिए समस्यायें पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसियेशन, बैंक कर्मचारी संघ, भारतीय राष्ट्रीय बैंक अधिकारी कांग्रेस, बैंक श्रमिकों के राष्ट्रीय संगठन, भारतीय राष्ट्रीय बैंककर्मी संघ, बैंक अधिकारियों के राष्ट्रीय संगठन, अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय सहकारी बैंक कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ, अखिल भारतीय आरआरबी कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय रिजर्व बैंक कर्मचारी संघ और अखिल भारतीय रिजर्व बैंक श्रमिक संघ ने हड़ताल का आह्वान किया है। उन्होंने केन्द्र सरकार की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि श्रम कानूनो में संशोधन कर नियोक्ताओं को कर्मचारियों को निकालने की छूट दी गई है। इससे श्रमिक संगठनों और कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के साथ ही रोजगार सृजन के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। नकद लाभ हस्तांतरण के जरिए जन वितरण प्रणाली को कमजोर बनाने की कोशिश की जा रही है।

सूरत।सूरत से पकड़े गए 2 संदिग्ध, एनआईए के स्केच से मिल रहे चेहरे



सूरत।सूरत से पकड़े गए 2 संदिग्ध, एनआईए के स्केच से मिल रहे चेहरे

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही खुफिया एजेंसी एनआईए ने मंगलवार को जिन दो आतंकियों का स्केच जारी किया था उनसे मिलते-जुलते दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।



स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पुलिस तापी ने बुधवार को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया । एसओजी टीम को जानकारी मिली थी कि जिन दो आतंकियों का स्केच बनाया गया है उससे मिलते-जुलते दो युवक अहमदाबाद से सोनगढ़ होते हुए महाराष्ट्र जा रहे हैं। खबर मिलने के बाद टीम तुरंत सोनगढ़ चेक पोस्ट पर पहुंची, जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया।







शुरुआती पूछताछ के बाद दोनों संदिग्धों को अपराध निरोधक दस्ता (एटीएस) के हवाले कर दिया गया है। एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों राज्य परिवहन निगम की बस से यात्रा कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसओजी टीम की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वे महाराष्ट्र जा रहे थे।




गौरतलब है कि मंगलवार को दो एनआईए ने आतंकियों का स्केच जारी किया था। यह स्केच हमले में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नवेद से पूछताछ के बाद जारी किया गया और आतंकियों का नाम जरघम उर्फ मोहम्मद भाई और दूसरे का नाम अबु ओकाशा बताया गया । एजेंसी ने दोनों पर 5-5 लाख रुपए के इनाम का एलान किया है। दोनों आतंकी कथित तौर पर नवेद के साथ उधमपुर अटैक में शामिल थे।

शहीद को नमन करने उमड़ा जनसैलाब, नम हुई आंखें

शहीद को नमन करने उमड़ा जनसैलाब, नम हुई आंखें
मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सपूत पाबूराम थोरी की पार्थिव देह बुधवार दोपहर बाद जैसे ही उनके पैतृक गांव सालवा कला पहुंची, पूरा माहौल गमगीन हो गया। वतन पर मिटने वाला यह सालवा कला का तीसरा सपूत था।

अंतिम शवयात्रा में शामिल जन-जन के चेहरे पर पाबू की शहादत का गर्व साफ झलक रहा था। सेना के जवान व अधिकारियों ने पूरे सैनिक सम्मान के साथ अपने जांबाज जवान को अंतिम विदाई दी।जांबाज तीन गोली खाकर लड़ता रहा जिंदगी से जंग

44 राष्ट्रीय राइफल का सिपाही पाबूराम पुत्र भोमाराम जाट जम्मू-कश्मीर के शोपिआं में 12 अगस्त को पेट्रोलिंग पर था, इस दौरान हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के एक दल से इनकी मुठभेड़ हो गई। पाबूराम समेत पूरी सैनिक टुकड़ी ने आतंकियों से जमकर लोहा लिया।

रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि इस दौरान सिपाही पाबूराम को तीन गोलियां लगीं। घायल पाबूराम को 14 अगस्त को दिल्ली स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां सिपाही पाबूराम ने 18 अगस्त को शाम 5:52 बजे दम तोड़ दिया।

सात माह के बेटे ने दी मुखाग्नि

भाई भंवरलाल, धन्नाराम व ग्रामवासियों ने शहीद पाबूराम को कांधा दिया और शहीद के सात माह के बेटे अंकित के हाथों मुखाग्नि दिलाई गई। 12 रेपिड डिप्टी जनरल अफसर कमाण्डिंग ब्रिगेडियर बीएस शेखावत व अन्य सैन्य अफसरों ने पूरे सम्मान के साथ पुष्पचक्र अर्पित किया। सैनिकों ने शहीद को सलामी दी।

पाली सांसद पीपी चौधरी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने पुष्पचक्र और भोपालगढ़ विधायक कमसा मेघवाल, मण्डोर प्रधान अनुश्री पूनिया समेत ग्रामवासियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को अंतिम विदाई दी।

मालाखेड़ा.ग्रामीणों ने किया पुलिस थाने पर प्रदर्शन



मालाखेड़ा.ग्रामीणों ने किया पुलिस थाने पर प्रदर्शन


क्षेत्र के गांव बालेटा में मंगलवार को हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म को लेकर बुधवार को महिला एवं पुरुषों ने मालाखेड़ा थाने के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है। तथा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

गौरतलब है कि मंगलवार को खेत में मिट्टी लेने गई एक बालिका को आवेद व हक्की ने पकड़ कर दुष्कर्म किया तथा बालिका के साथ मारपीट की। बालिका को बेहोशी की अवस्था में मालाखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार को उसका महिला चिकित्सक ने मेडिकल किया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होना बताया।

उधर, थाने पर प्रदर्शन की सूचना पर पहुंच डीएसपी परमाल सिंह से मिले प्रतिनिधि मंडल ने आरोपित हक्की व जलेब खां द्वारा बंदूक दिखा मारने की धमकी देने पर गिरफ्तार की मांग की, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल के लिए रवाना हुए।

उधर ग्रामीणों ने अलवर-मालाखेड़ा मेगा हाइवे पर करीब आधा घंटे जाम लगा दिया। पुलिस ने इस सम्बंध में अशोक शर्मा व कालुराम मीणा को गिरफ्तार किया है।

बाड़मेर/बायतु।विद्यालय की चार दिवारी के ऊपर से गुजरने वाली 1100 के. वी. बिजली की लाईन

बाड़मेर/बायतु।विद्यालय की चार दिवारी के ऊपर से गुजरने वाली 1100  के. वी. बिजली की लाईन

जगदीश सैन पनावड़ा 
बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के स्टेट हाईवे 40 पर स्थित हेमजी का तला बायतु चिमनजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चार दिवारी के ऊपर से गुजरने वाली 1100  के. वी. बिजली की लाईन विद्यालय परिसर में खड़े नीम पेड़ो को छूकर निकल रही हैं जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता हैं।

हेमजी का तला विद्यालय की चार दिवारी में छाया लिए वर्ष 1997 -98 में छात्र -छात्राओं द्वारा कई नीम के पौधे लगाए गए थे। यह पौधे अब विकसित होकर बड़े पेड़ का रूप ले चुके हैं इन पेड़ो में से करीब 20 नीम के पेड़ बिजली के तारों की चपेट हैं इन पेड़ो के बीचो बीच से 1100  के. वी. की लाइन निकलने से पेड़ो में हमेशा विधुत प्रवाहित रहता हैं विद्यालय परिसर में खेलते नौनिहालों के करंट की चपेट में आने का खतरा रहता हैं। हमेशा  कोई अनहोनी सकती  हैं। ग्रामीणों और विद्यालय परिवार द्वारा बिजली विभाग को कई बार अवगत करवाने के बाद भी बिजली विभाग की नीद नहीं उड़ रही हैं।

इस जगह पहले हो चूका हैं हादसा
इस जगह पर अक्टूंबर 2006 को एक महिला की करंट के चपेट में आने से मौत हो चुकी हैं तब भी ग्रामीणों  और विद्यालय स्टाप ने बिजली विभाग को लाईन अन्यंत्र सिफ्ट करने का आग्रह किया था तब तो जिला कलेक्टर तक लिखित में शिकायत दर्ज करवाही गई। उसके बाद बिजली विभाग ने जल्द ही लाईन हटाकर अन्यंत्र लगाने का बोला था मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

शनिवार को 15 अगस्त के मौके पर जब विद्यालय में खेल प्रतियोगिताएँ चल रही थी इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण नन्हे बच्चे मैच देखने मैदान में खड़े थे इनमे से कुछ बच्चे नीम के पेड़ो को छूकर  खड़े थे तो कुछ बच्चो  को हल्का -हल्का करंट का झटका महसूस हुआ तो बच्चे करंट -करंट चिल्लाने लगे तब ग्रामिण और स्कुल स्टाप बार -बार नन्हे मुन्हे बच्चो को आवाज देकर पेड़ो से दूर हटाते नजर आए।

ग्रामीणों का कहना हैं 
हमें हमारे बच्चो को स्कुल भेजने के बाद पेड़ो में करंट आने की वजह से हमेशा कोई अनहोनी का डर सताता रहता हैं। "जोगाराम बांगड़वा ग्रामीण हेमजी का तला बायतु चिमनजी"

इस करंट की चपेट में आने वाले इन पेड़ो का चारा खाने के चककर में ऊंट ओर अन्य पशु पक्षी कई बार घायल हो चुके हैं। इससे पहले कोई बड़ा हादसा घटित हो बिजली विभाग को ध्यान देना चाहिए। "मूलाराम सुथार ग्रामीण हेमजी का तला बायतु चिमनजी"

क्या कहते हैं अध्यापक 
संस्था प्रधान ने बताया की इस करंट की समस्या के कारण हमें विद्यालय के कार्य में हमेशा दिक्क़त होती हैं। दिन-भर बच्चो को पेड़ो से दूर करने के लिए आवाज लगाकर नजर रखनी पड़ती हैं। "महेश चन्द्र निर्मल प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि.हेमजी का तला बायतु चिमनजी"


क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि 
हमे इस बारे में जानकारी हैं जल्द ही पंचायत समिति की मीटिंग में चर्चा कर बिजली विभाग से बात की जाएगी। और जल्द ही इसका समाधान करवाया जायेगा। "भंवरलाल गोदारा सरपंच बायतु चिमनजी" 

जैसलमेर ख़ास खबर विकलांगो का मशीहा राणी जी जोशी आज फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त



जैसलमेर ख़ास खबर विकलांगो का मशीहा राणी जी जोशी

आज फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त

जैसलमेर आजे के युग में भाई-भाई का न रहा। पैसे के पीछे मानव ऐसे दौड़ रहा है, जैसे पैसा ही सब कुछ हैं। पैसे के लिए लोग रिश्ते तक ताक पर रखकर बेईमानी तक करना नहीं भूलते। छल-कपट, चोरी-डकैती व येन-केन प्रकार से पैसे कमाना ही उनका मकसद रह गया है। ऐसे में भला गरीब, लाचार व भिखारियों की तरफ वे क्यों देखें। मगर कहावत है कि मक्खन अभी तक डूबा नहीं है। इस आपाधापी और पैसा कमाने के युग में भी ऐसे मानवीय चेहरे कभी-कभार नजर आ जाते हैं जिनका धर्म पीड़ित मानव की सेवा करना होता है। कहावत भी है कि मानव सेवा से बढ़कर और कोई बड़ी सेवा नहीं होती। पीड़ित मानव की सेवा करने वालों का जिक्र जब भी आएगा तो जैसलमेर के राणीदान जोशी का जिक्र जरूर आएगा। राणजी जोशी के नाम से मशहूर जैसलमेर शहर के इस फ रिश्ते का अमरसागर प्रोल के बाहर शिवआर्ट फ ोटो स्टूडियो है। राणजी इस स्टूडियो के मालिक हैं व अपने छोटे भाई भंवरलाल जोशी के साथ फ ोटोग्राफ ी करते हैं। जब से इन्होंने यह स्टूडियो खोला है तब से वे विकलांग लोगों व गरीब लोगों को स्वेच्छा से निरूशुल्क फ ोटो उपलब्ध करा कर पुण्य का कार्य कर रहे हैं। राणजी के इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं। राणजी जोशी जैसलमेर नगर में पहला फ ोटो स्टूडियो लगाने वाले स्व. शंकर जोशी के पौत्र व रमेशचंद्र जोशी के पुत्र हैं। इनके पिताश्री बहुत भले आदमी हैं। वे शिक्षा क्षेत्र में सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद भी अध्यापन कार्य से आज भी जुडे है। आपने परिवार के अच्छे संस्कारों की उसी का ही परिणाम है कि आज शिव आर्ट स्टूडियो विकलांगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग के साथ ही अन्य कई सरकारी विभागों द्वारा जैसलमेेर में आयोजित किए जाने वाले विकलांगता प्रमाण पत्र शिविरों के आयोजनों में श्री जोशी हजारों विकलांगों को निरूशुल्क फ ोटो खींचकर उपलब्ध कराते रहे हैं और अब भी कर रहे हैं। इसके साथ ही वे अपने शिवआर्ट स्टूडियो में आने वाले निशक्तजनों के फ ोटो भी निरूशुल्क खिंचते हैं। श्री जोशी एक-एक कैम्प में छह हजार रूपये फ ोटो का लगता है। एक दिन में इतनी सेवा करके भी वे निरंतर प्रयासरत रहते हैं कि विकलांग लोगों की सेवा करते रहें। जोशी के इस कार्य से प्रभावित होकर जैसलमेर जिला प्रशासन ने १५ अगस्त २००६ को प्रशंसा पत्र तत्कालीन पर्यट्न राज्य मंत्री उषा पुनिया के कर कमलों से दिलाकर सम्मानित किया। वहीं जैसलमेर स्थापना दिवस पर भी १७ अगस्त,२००५ को राजस्थान की राज्यपाल श्री मति प्रतिभा पाटिल के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। जोशी को पूर्व में भी राजस्थान स्थापना दिवस पर सर्वश्रेष्ठ फ ोटोग्राफ ी करने के लिहाल से तत्कालीन जिला कलक्टर सुंधाशु पंत ने नकद राशि, प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया था। जोशी की निस्वार्थभाव से की जाने वाली इस सेवा के बदले उन्हें पदम श्री या पदम विभुषण देकर सरकार को सम्मानित करना चाहिए। धन्य है राणजी, इन्हें ईश्वर सुखी रखें।

सद्भावना दिवस के रूप में मनेगा गांधी का जन्म दिवस

सद्भावना दिवस के रूप में मनेगा गांधी का जन्म दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म दिवस आज, जिला कांग्रेस कमेटी सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगी दिवस को


बाड़मेर, 19 अगस्त।आधुनिक भारत के पुरोधा एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का गुरूवार को जन्म दिवस जिले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सद्भावना दिवस के रूप मंे मनाया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि इस दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने के लिए जिले के सभी ब्लाॅक अध्यक्षो को निर्देश दिए गए है। जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय में संगोष्ठी आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया जाएगा। संगोष्ठी में आधुनिक भारत एवं कम्प्यूटर युग में राजीव गांधी के योगदान को लेकर चर्चा की जाएगी।

कमेटी के जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, नगर परिषद सभापति बाड़मेर, प्रधान, पाषर्द, जिला परिषद सदस्य, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी बाड़मेर शहर एवं बाड़मेर ग्रामीण के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता, कांग्रेस के अग्रिम संगठनो एवं प्रकोष्ठो के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेगे।

जालोर समाचार डायरी। आज के जालोर जिले की खबरें

जालोर समाचार डायरी।  आज के जालोर जिले की खबरें 
पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन का कार्य ई-मित्रा केन्द्रों से किया जायेगा

जालोर 19 अगस्त - राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के लिए पंजीकृत पेंशनर्स को भामाशाह योजना से जोडने के लिए पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन एवं डेटाबेस सीडिंग कार्य ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा।

जिला भामाशाह प्रबन्धक एवं जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के लिए पंजीकृत पेंशनर्स यथा वृद्धावस्था, विधवा एवं विशेष योग्यजन आदि को प्रतिमाह पेंशन राशि पोस्ट आॅफिस के द्वारा मनीआॅर्डर से हस्तान्तरित की जाती हैं परन्तु लाभार्थी को उक्त राशि अनेक कारणों से समय पर नहीं मिल पाती हैं जैसे लाभार्थी की अनुपलब्धता, सही पते का अभाव, डाकघर द्वारा की गई देरी, राशि हस्तान्तरण में गडबडी की संभावना आदि है जिसके कारण पेंशनर्स को कार्यालयों व डाकघर में पेंशन के लिए बार-बार चक्कर काटने पडते हैं। इस सभी समस्याओं के निवारण के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार के लाभ हस्तान्तरण सीधे लाभार्थी को पहुंचाने के लिए भामाशाह योजना प्रारम्भ की गई हैं।

उन्होंने बताया कि जालोर जिले में लगभग 1 लाख 71 हजार पेंशनर्स हैं। इन सभी को भामाशाह प्लेटफाॅर्म से जोडने के लिए पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन एवं डेटाबेस सीडिंग कार्य किया जायेगा । इस अभियान में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 732 ई-मित्रा केन्द्रों का उपयोग किया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा पेंशनर्स सत्यापन एवं सीडिंग कार्य के लिए जालोर जिले को पायलट जिले के रूप में चुना गया हैं जिसके तहत जिले के समस्त पेंशनर्स का सत्यापन का लक्ष्य रखा गया हैं। जो पेंशनर्स निर्धारित समय में ई-मित्रा केन्द्र पर अपना सत्यापन करवाऐंगे वे पेंशन सुगमता पूर्वक प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्य के लिए जिले की आहोर पंचायत समिति को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया हैं तथा इस पंचायत समिति के सभी पंेशनर्स का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण किया जायेगा जिससे सभी पेंशनर्स को उनकी पेंशन का भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन एवं डेटाबेस में सीडिंग का कार्य ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा। पेंशनर्स को नजदीकी ई-मित्रा केन्द्र पर भामाशाह कार्ड या भामाशाह नामांकन संख्या रसीद, आधार कार्ड या आधार नामांकन संख्या रसीद, बैंक पास बुक, पी.पी.ओ. आदि दस्तावेज साथ लेकर आना होगा। जिन पेंशनर्स का आधार नम्बर उपलब्ध हैं उनके फिंगरप्रिंट से बायोमेट्रिक सत्यापन किया जायेगा तथा जिनके पास आधार नामांकन संख्या उपलब्ध हैं उनका सत्यापन वेबकेम से फोटो लेकर अपलोड किया जायेगा। सत्यापन एवं फीडिंग कार्य के लिए 10 रूपये का निर्धारित शुल्क ई-मित्रा द्वारा पेंशनर्स से लिया जायेगा। जिन पेंशनर का बैंक खाता नहीं हैं वे नजदीकी कोर बैंकिंग समर्थ बैंक शाखा अथवा बैंकिंग कारेस्पोन्डेन्ट (बी.सी.) से बैंक खाता खुलवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जालोर के ए.सी.पी. (उप निदेशक) मनीष भाटी नोडल अधिकारी होंगे तथा जिला स्तर पर स्थापित भामाशाह नियन्त्राण कक्ष से माॅनिटरिंग तथा सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। भामाशाह नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष संख्या 02973-223545 हैं। जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी सम्बन्धित उपखण्ड क्षेत्रा के नोडल अधिकारी होंगे तथा विकास अधिकारी सह नोडल अधिकारी होंगे। सभी विकास अधिकारी कार्यालयों को पेंशनर्स का विभागीय डेटाबेस उपलब्ध करवा दिया गया हैं जिन्हें सम्बन्धित विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, साक्षरता प्रेरक, आशा सहयोगिनी तक पहुंचाया जायेगा। इस अभियान का लाभ बताते हुए पेंशनर्स को प्रोत्साहित कर अटल सेवा केन्द्र या नजदीकी ई-मित्रा केन्द्र तक पहुंचाने के कार्य मंे सम्बन्धित ग्राम के ग्रामसेवक, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, साक्षरता प्रेरक, आशा सहयोगिनी पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।

---000---

डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति
जालोर 19 अगस्त - जिले में डोडा-पोस्त परमिटधारियों की चिकित्सकीय जांच कर डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाने की पर्ची देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों को नियुक्त किया गया हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर के निर्णयानुसार निर्धारित दिवस को डोडा-पोस्त व्यसनी परमिटधारियों को चिकित्सकीय जांच डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाने की पर्ची देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मंे चिकित्सकों की नियुक्ति की गई हैं । उन्होंने बताया कि सांचैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को डाॅ. ओ.पी.सुथार को, रानीवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को डाॅ. मुकेश कुमार को तथा भीनमाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल में प्रति बुधवार को डाॅ. एम.एम.जांगीड को डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाने की पर्ची देने के लिए नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि नियुक्त चिकित्सकों को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित दिवस को डोडा-पोस्त व्यसनी परमिटधारियों की चिकित्सकीय जांच कर डोडा-पोस्त को दी जाने वाली मात्रा में निर्धारित करें तथा प्रतिमाह निर्धारित मात्रा की 12.5 प्रतिशत मात्रा कम की जाये ताकि 30 मार्च 2016 तक मात्रा शून्य हो सकें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक रजिस्टर का संधारण किया जाये जिसमें प्रत्येक व्यसनी परमिटधारीवार उनकी चिकित्सकी जांच का पूरा विवरण लिखा जाये साथ ही डोडा पोस्त वितरण के लिए चिकित्सालय में आबकारी विभाग के कर्मचारी को स्थान उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

---000---

सर्वे कार्य के लिए 15 कृषि पर्यवेक्षक नियुक्त

जालोर 19 अगस्त - जिले में जुलाई माह में हुई अतिवृष्टि के कारण रानीवाडा, सांचैर एवं चितलवाना तहसील में सर्वे कार्य को तत्काल पूर्ण करवाने के लिए जिले के 15 कृषि पर्यवक्षकांे को नियुक्त किया गया हैं।

जिला कलक्टर (आ.प्र. एवं सहायता) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में जुलाई माह में हुई अतिवृष्टि के कारण रानीवाडा, सांचैर एवं चितलवाना तहसील क्षेत्रा मंे उत्पन्न स्थिति से मकान, भूमि कटाव, फसल क्षति आदि के सर्वे कार्य को तत्काल पूर्ण करवाने के लिए तहसीलवार कृषि पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई हैं जिसके तहत कृषि पर्यवेक्षक हरीश शर्मा, प्रवीण सिंह चम्पावत, जबरसिंह, खीयाराम व कन्हैयालाल विशनोई को रानीवाडा तसहील क्षेत्रा के लिए वही कृर्षि पर्यवेक्षक देवेन्द्रसिंह, मांगाराम, कन्हैयालाल सोंलकी, दानाराम गर्ग व खुमाराम मेघवाल को सांचैर क्षेत्रा के लिए तथा सोहनलाल बलई, नरपतसिंह चैहान, बस्तीराम मारू, मोहम्मद मूबीन व हुकमाराम परिहार की चितलवाना तहसील क्षेत्रा के लिए नियुक्ति की गई हैं।

---000---

रानीवाडा क्षेत्रा में सर्वे कार्य के लिए 5 पटवारियों की नियुक्ति

जालोर 19 अगस्त - जिले मंे अतिवृष्टि व बाढ से प्रभावित क्षेत्रों मंे हुए नुकसान के सर्वे कार्य के लिए जिला कलेक्टर ने रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के लिए 5 पटवारियों की नियुक्ति की है।

जिला कलक्टर (भू.अ.) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि व बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान सर्वे करने के लिए सर्वेदलों का गठन किया गया हैं जिसमें रानीवाडा तहसील क्षेत्रा में सर्वे कार्य के लिए उम्मेदपुर भू.अ.निरीक्षक लखाराम के साथ चरवछां पटवारी सुरेश कुमार, सेदरिया बालोतान पटवारी नरेन्द्रसिंह, गोल के पटवारी ज्ञानेश त्रिपाठी, माण्डवला के पटवारी अरविन्द कुमार व सांगाणा पटवारी नैनसिंह को नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीनमाल तहसील क्षेत्रा में सर्वे कार्य में सम्मिलित बागरा भू.अ.नि. शैतानसिंह के प्रत्यास्मरण पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए जाने से उनके स्थान पर सियाणा भू.अ.नि. गेनाराम को नियुक्त किया हैं।

उन्होंने सम्बन्धित तहसीलदारों को निर्देशित किया हैं कि वे सर्वेदल में शामिल कार्मिकों तत्काल कार्यमुक्त कर अतिवृष्टि व बाढ प्रभावित क्षेत्रा के तहसीलदार के समक्ष उपस्थिति देने के लिए पाबन्द करें।

----000---

सांथू उप सरपंच के विरूद्व परिवाद दर्ज करनें के निर्देश

जालोर 19 अगस्त - जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर उपखण्ड अधिकारी को सांथू ग्राम पंचायत के उप सरपंच के विरूद्ध परिवाद दर्ज करवाने के निर्देश दिये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज प्रकरण के प्रति उत्तर में जांच रिपोर्ट में पाया गया कि सांथू ग्राम पंचायत में श्रीमती कन्या कुमारी पत्नी भरत कुमार पुरोहित वार्ड नं. 16 से पंच का चुनाव लड़ कर उप सरपंच बनी हैं जिनकी 3 सन्तान की शिकायत सही पाई जाने पर जालोर उपखण्ड अधिकारी को श्रीमती कन्या कुमारी पुत्राी भीमराज पुरोहित के विरूद्ध नाम निर्देशन पत्रा के साथ मिथ्या घोषणा प्रस्तुत करने के प्रकरण में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 191 एवं 193 के तहत सक्षम न्यायालय मंे परिवाद प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया हैं।

---000---

प्रजापति/दवे/190815

बाड़मेर, 20 अग।मानवेन्द्र सिंह आज से क्षैत्र के दौरे पर


बाड़मेर, 20 अग।मानवेन्द्र सिंह आज से क्षैत्र के दौरे पर
बाड़मेर, 20 अग।
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह गुरूवार से विधानसभा क्षैत्र शिव के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसुनवाई एंव नव क्रमोन्नत विधालयों का लोकापर्ण करेगें ।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह गुरूवार को प्रात0 9 बजे राप्रावि आर्दश बस्ती में शिव ब्लंाक के खेलकूद में मुख्यअतिथि के रूप मंें भाग लेगें उसके बाद विधायक 12 बजे उपखण्ड कार्यालय शिव में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करेगें उसके बाद विधायक 2 बजे नव क्रमोन्नत राउमावि नीम्बला का लोकापर्ण कर आम जन से रूबरू होगें । विधायक 21 अगस्त को नगर में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें ।इसी तरह विधायक 22 अगस्त को बोथिया में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन्न समारोंह मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाग लगें । विधायक 23 अगस्त को प्रात 11 बजे नव क्रमोन्नत राउमावि आसाड़ी का लोकापर्ण करगें इसी दिनांक 1 बजे राउमावि बन्धड़ा का लोकापर्ण करेगें उसके बाद 3 बजे राउमावि खबडाला का लोकापर्ण करेगें इसी दिन विधायक कोष से निर्मित नोड़ियाला टयूबवेल का लोकापर्ण करेगें । विधायक इसी दिन 4 बजे राउमावि चेतरोउ़ी का लोकापर्ण करगें। विधायक 24 अगस्त को राउमावि इन्द्रोई में माध्यमिक शिक्षा के खेलकूद प्रतियोगिता के समापन्न समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगं उसके बाद 12 बजे गडरारोड़ में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करेगें । इसी दिनांक पंचायत समिति गडरारोड़ में साधारण सभा की बैठक में भाग लेकर क्षैत्र की समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित करेगें साथ ही आम ग्रामीणों से रूबरू हो कर उनकी समस्या सुनुगें । विधायक के उक्त दौरे में समस्त विभागों के अधिकारीगण साथ रहेगें ।





















भणियाणा में ग्रामीणों से रूबरू हुए एडीएम, सुनीं समस्याएं



भणियाणा में ग्रामीणों से रूबरू हुए एडीएम, सुनीं समस्याएं

जैसलमेर, 19 अगस्त। अतिरक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने मंगलवार को जिले के भणियाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केंद्र में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देष दिए।

इस मौके पर अतिरिक्त कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से गांवों के विकास तथा गांवों में सुविधाओं के विस्तार के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन उनका समुचित लाभ ग्रामीणों को तभी मिल सकेगा, जब वे इन योजनाओं व सेवाओं के प्रति जागरुक होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पे्ररणा से पूरे देष में स्वच्छता के प्रति एक माहौल बना हुआ है। जरूरत इस बात की है कि हम भी अपने परिवेष को साफ-सुथरा रखें तथा अपनी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराएं।

इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली व पानी की समुचित आपूर्ति सुनिष्चित करने, बबूल के कारण मलेरिया की आषंका के मध्येनजर बचाव के इंतजाम करने, जंगली सूअरों की समस्या से निजात दिलाने, भणियाणा में रात्रि गष्त बढाने, नियत समय के बाद शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम करने व चिकित्सालय में सर्पदंष की दवा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस पर अतिरिक्त कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए।

इस दौरान एडीएम के अलावा सांकड़ा बीडीओ, भणियाणा तहसीलदार व नायब तहसीलदार, सीएचसी प्रभारी, चिकित्सक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में एन्टी स्नेक वेक्सीन दवा पहले से उपलब्ध है तथा मलेरिया रोकथाम के लिए पानी के गढ्ढों में गैम्बूजिया मछली डलवाने तथा डीडीटी स्प्रे षीघ्र ही करवाकर पालना कर दी जाएगी। एडीएम ने पुलिस प्रतिनिधि को रात्रि में गष्त करने, शराब की बिक्री को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। एडीएम ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले विभागीय प्रतिनिधियों पर कार्रवाई की जाएगी।

---

हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार षिविर में अधिक से अधिक वंचितों के घरेलू विधुत कनेक्षन करें - जैसलमेर विधायक भाटी



हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार षिविर में अधिक से अधिक वंचितों के घरेलू विधुत कनेक्षन करें - जैसलमेर विधायक भाटी

पंचायत समिति सम में जनप्रतिनिधियों को डिस्काॅम आपके द्वार षिविरों के संबंध में दी जानकारी, मांगा सहयोग


जैसलमेर, 19 अगस्त/ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक अनूठी पहल प्रारंभ करके ‘‘हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वार’’ योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी सभी क्षेत्रों में विधुत से वंचित घरेलू आवासों को विधुत कनेक्षन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत विधुत वितरण निगम द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक षिविरों का आयोजन किया जाकर आवासीय क्षेत्र में विधुत कनेक्षन से वंचित लोगों को घरेलू विधुत कनेक्षन जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अनूठी योजना जैसलेमरवासियों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्व होगी क्योकिं कई लोग आबादी में अभी भी घरेलू कनेक्षन से वंचित है।

जैसलमेर विधायक भाटी ने बुधवार को विधुत वितरण निगम द्वारा पंचायत समिति सम के सभागार में ‘‘हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वार’’ षिविरों के संबंध में सम समिति क्षेत्र के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यषाला को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। कार्यषाला में विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, अधिषाषी अभियंता विधुत एन.के. जोषी, उप प्रधान निहाल खां के साथ ही समिति क्षेत्र के सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य, समाजसेवी दिनेष पाल सिंह भाटी उपस्थित थे।

विधायक भाटी ने सरपंचों से आग्रह किया है कि वे इन षिविरों के बारे में पूर्व में ही पंचायत के सभी गांवों में इसका सघन प्रचार-प्रसार करावें ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो एवं जो अभी तक घरेलू विधुत कनेक्षन से वंचित है वे इसका पूरा लाभ उठा सकें। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे ऐसे लोगों को अभी से ही चिन्हित कर दें ताकि षिविरों के दौरान उन लोगों के हाथो हाथ विधुत कनेक्षन के लिए फार्म भरवाए जाकर उनको विधुत कनेक्षन दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि जो सरपंच वंचितों को ज्यादा से ज्यादा विधुत कनेक्षन करवाएगा उनको सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आबादी के पास ढाणी व घर है उनको भी इन कैंपों के दौरान विधुत कनेक्षन जारी करने की कार्यवाहीं करावें।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भी विधुतीकरण के संबंध में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विधुतीकरण योजना प्रारंभ की गई है एवं उसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को विधुत कनेक्षन से जोडे जाने के लिए डीपीआर बना दी गई है लेकिन सरपंचों के ध्यान में यदि कोई ढाणी या मजरा जहां विधुत कनेक्षन नहीं है एवं डीपीआर में शामिल होने से वंचित रह गया है तो वे शीघ्र ही ऐसी ढाणियों की सूची संबंधित सहायक अभियंता विधुत को उपलब्ध करवा दें ताकि उन ढाणियों को भी इस डीपीआर में शामिल किया जा सकें।

विधायक ने अधिषाषी अभियंता विधुत जोषी को कहा कि डिस्काॅम आपके द्वार के तहत ग्राम पंचायतों के लिए षिविर का जो कार्यक्रम बनाया है उसके अनुरूप षिविरों का आयोजन तो करें ही लेकिन यह भी सुनिष्चित कर लें कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर इस प्रकार के षिविर का आयोजन करें ताकि उस पंचायत के अन्य गांवों के लोग भी पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर अपने घरेलू विधुत कनेक्षन लेने के लिए आवेदन पत्र कर सकें। सरपंचों ने भी कहा कि वे तीन-चार पंचायतों के लिए एक जगह षिविर नहीं लगाके पंचायतवार षिविर लगाएं तभी लोगों को सही लाभ मिलेगा।

अधिषाषी अभियंता विधुत एन.के. जोषी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत षिविरों का आयोजन किया जाकर ऐसे उपभोक्ता जिनके आवास विधुतीकृत गांवों व ढाणियों में स्थित है एवं उन्होंने घरेलू कनेक्षन के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए है अथवा पूर्व में मांग राषि जमा न कराने या अन्य किसी कारण से उनका कनेक्षन नहीं हुआ है उन सभी को इस दौरान घरेलू विधुत कनेक्षन जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें सर्वोच्च प्राथमिकता उनको दी जाएगी जो आवासीय बस्ती में बसे हुए है लेकिन विधुत कनेक्षन लेने से वंचित रह गए है उनको सबसे पहले सर्विस लाइन लगाकर उनको कनेक्षन दिए जाएंगे साथ ही दो-तीन पोल तक आवासीय क्षेत्र में विधुत पोल की भी व्यवस्था की जाकर वंचितों को घरेलू विधुत कनेक्षन जारी किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि षिविरों के दौरान हाथो हाथ ही विधुत कनेक्षन से संबंधित आवेदन पत्र तैयार किए जाकर मौके पर ही विधुत कनेक्षन करने की कार्यवाहीं की जाएगी। उन्होंने सरपंचों एवं पंचायत समिति सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम के लिए पूरा सहयोग प्रदान करें एवं उनके पंचायत में जो भी विध्ुात कनेक्षन से वंचित है उनको चिन्हित करवाकर उन्हें विधुत कनेक्षन से संबंधित आवेदन पत्र पूर्व में ही भरवाने की व्यवस्था सुनिष्चित करा लें ताकि उनको षिविर के दौरान विधुत कनेक्षन जारी किए जा सकें। उन्होंने अगस्त माह में 30 अगस्त को आयोजित होने वाले षिविरों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विधुत कनेक्षन के लिए आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।

कार्यषाला में सरपंच सम चतुर्भुज प्रजापत, कुण्डा गोरधनसिंह के साथ ही अन्य सरपंचों ने भी विष्वास दिलाया कि वे इन कैंपों में विधुत कनेक्षन से वंचित लोगों को घरेलू विधुत कनेक्षन दिलाने में विधुत वितरण निगम को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।

नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015। खबरें



नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015। खबरें 

मतगणना गुरूवार को, मतगणना के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर, 19 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के लिए 17 अगस्त, सोमवार को हुए 20 वार्डों के लिए हुए मतदान की मतगणना गुरूवार, 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से राजकीय महाविधालय पोकरण में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण नरेंद्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि 20 वार्डों की 4 राउण्ड में मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 8 बजे प्रारंभ होेने वाली मतगणना के लिए 6 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम राउण्ड में वार्ड संख्या 1 से 6 की मतगणना की जाएगी। वहीं दूसरे राउण्ड में वार्ड संख्या 7 से 12, तीसरे राउण्ड में वार्ड संख्या 13 से 18, चैथें राउण्ड में वार्ड संख्या 19 व 20 की मतगणना की जाएगी।

मतगणना स्थल के अंदर व बाहर मजिस्टेªट नियुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव-2015 की गुरूवार, 20 अगस्त को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो मजिस्टेªट नियुक्त किए है। आदेष के अनुसार पुखराज भार्गव तहसीलदार भणियाणा को मतगणना क्षेत्र के अंदर एवं उससे लगते हुए क्षेत्र में तथा अरूण कुमार शर्मा उपायुक्त उपनिवेषन नाचना को मतगणना क्षेत्र के बाहर एवं संपूर्ण नगरपालिका क्षेत्र पोकरण के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया है। इनके साथ जिला पुलिस अधिक्षक द्वारा पुलिस अधिकारी एवं आवष्यक पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे।

वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था

मतगणना दिवस को महाविधालय में वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। महाविधालय बाउण्ड्री के अंदर बनाई गई बेरिकेटिंग में केवल चुनाव पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), जिला पुलिस अधीक्षक, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के वाहन ही प्रवेष के लिए मान्य होंगे।

रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त कार्मिको को गुरूवार, 20 अगस्त को प्रातः 7 बजे तक मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा इसके साथ ही मतगणना अभिकर्ताओ को भी गुरूवार को प्रातः 7 बजे तक मतगणना स्थल में प्रवेष कर लेना चाहिए।

---000---

मतगणना स्थल पर सेल्यूलर फोन/मोबाईल फोन ले जाना वर्जित

जैसलमेर, 19 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015 के लिए 20 वार्डों की मतगणना ईवीएम के द्धारा स्थानीय राजकीय महाविधालय पोकरण में 20 अगस्त, गुरूवार को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतगणना स्थल पर सेल्यूलर फोन/मोबाईल फोन ले जाना अनुमत नही है। उन्होंने मतगणना कार्य से जुडे कार्मिक एवं वार्ड सदस्यों के अभ्यर्थियों एवं उनके मतगणना एजेन्ट को मतगणना स्थल पर सेल्यूलर फोन/मोबाईल फोन ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

---000---

नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त

जैसलमेर, 19 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के लिए अध्यक्ष का निर्वाचन 21 अगस्त, शुक्रवार तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन 22 अगस्त, शनिवार को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन दिनांक 21 व 22 अगस्त को संपन्न कराए जाने के दौरान चुनाव स्थल के बाहर आम जनता एकत्रित होने तथा प्रत्याषियों के समर्थकों में तनाव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए 21 अगस्त के लिए अरूणकुमार शर्मा उपायुक्त उपनिवेषन नाचना व 22 अगस्त के लिए पुखराज भार्गव तहसीलदार भणियाणा को संपूर्ण नगरपालिका क्षेत्र पोकरण के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट लगाया गया है।

---000---





विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जैसलमेर फोटोग्राफर सोसाईटी ने श्रम दान व फल वितरित किये



विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जैसलमेर फोटोग्राफर सोसाईटी ने श्रम दान व फल वितरित किये
जैसलमेर,19 अगस्त,2015। विष्व फोटोग्राफी दिवस पर जैसलमेर फोटोग्राफर सोसाईटी द्वारा स्थानिय ग्रामिण हाॅट में अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार व्यास के नेतृत्व में सचिव षिव कुमार व्यास,उपाध्यक्ष गोकुल व्यास,कोषाध्यक्ष महीप भाटिया, भंवर लाल जोषी, मनीष जोषी,भोमंिसंह,राजेन्द्रसिंह,ष्याम ंिसंह,हरिसिंह,आनन्द व्यास,विनोद भार्गव,नरेन्द्र,चन्द्रप्रकाष व्यास व आनन्द माली व सुशील गोपा ने श्रमदान किया।

सवेरा संस्थान एम.आर.होम में फल वितरित किये गये। सवेरा संस्थान एम.आर.होम के डायरेक्टर चेतन पालीवाल संस्थान की गतिविधियो की जानकारी दी व मंत्री श्रीमती मीरा पालीवाल ने जैसलमेर फोटोग्राफर सोसाईटी का इस पुनित कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

बाडमेर, बीस सूत्री समीक्षा बैठक आज,मजिस्टेªट नियुक्त

बीस सूत्री समीक्षा बैठक आज

बाडमेर, 19 अगस्त। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्घियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 20 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोंजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने संबंधित अधिकारियों को माह जुलाई, 15 तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
मजिस्टेªट नियुक्त
बाडमेर, 19 अगस्त। जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर गुरूवार 20 अगस्त को उपखण्ड कार्यालय बाडमेर में नगर परिषद बाडमेर के उप चुनाव 2015 की मतगणना शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अपर कलक्टर एवं अपर जिला मजिस्टेªट ओ.पी. विश्नोई को कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।
आदेशानुसार अपर कलक्टर एवं अपर जिला मजिस्टेªेट बाडमेर ओ.पी. बिश्नोई 20 अगस्त को मतगणना के दौरान कलक्ट्रेट परिसर के भीतर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।

बाड़मेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सिणधरी सिवाना बालोतरा में स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा की


मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सिणधरी सिवाना बालोतरा में स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा की


सिवाना विधायक के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की


बाड़मेर जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरदा ने बुधवार को सिणधरी बालोतरा और सिवाना पंचायत समितियों का सघन निरिक्षण कर योजनाओ के क्रियान्विति के साथ स्वच्छ भारत मिशन को लेकर समीक्षा की वाही क्षेत्रीय विधायक हमीर सिंह भायल के साथ विकास कार्यो को लेकर व्यापक चर्चा की। बैठको में विकास अधिकारी और ग्राम सेवक उपस्थित थे ,

मुख्य कार्युाकारी अधिकारी गोपाल राम बिरदा ने बालोतरा सिणधरी और सिवाना के पंचायत समितियों में समीक्षा करते हुए कहा की स्वच्छ भारत मिशन योजना महत्वकांक्षी योजना हे इसके क्रियान्विति में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी ,उन्होंने कहा की समस्त ग्राम पंचायतो में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिक से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया जाए ,उन्होंने स्पष्ट कहा की स्वच्छ भारत मिशन के योजना ही नही एक मिशन हे जिसे गंभीरता से लेकर सभी अधिकारी और ग्राम सेवक जुट जाए ,उन्होंने जिला परिषद की समस्त योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की ,उन्होंने कहा की फिल्ड स्टाफ के प्रयासों के कारन अभी बाड़मेर जिला प्रथम पांच में आया हैं ,हमारा लक्ष्य राजस्थान में प्रथम नंबर पर आने का होना चाहिए ,




बिरदा ने विभिन स्थानो पर चल रहे विकास कार्यो का भी अवलोकन किया तथा सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल के साथ विकास कार्यो को लेकर ख़ास चर्चा की।



जोधपुर40 लाख की अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार



जोधपुर40 लाख की अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार


आबकारी की टीम ने बुधवार सुबह नाकाबंदी कर 1033 कार्टन अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया। ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों से पूछताछ कर शराब तस्कर में बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आबकारी थाना पश्चिम के थानाधिकारी महेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार को हरियाणा से अवैध शराब की खेप आएगी। इस पर थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी की टीम ने सुबह डीपीएस सर्किल पर नाकाबंदी की।

इस दौरान जयपुर की ओर से आ रही एक हरियाणा नंबर की ट्रक संदिग्ध दिखने पर रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसमें 1033 कार्टन पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी जा रही है।

आबकारी की टीम ने शराब सहित ट्रक सीज कर उसमें सवार शराब की खेप ले जा रहे मध्यप्रदेश निवासी विक्रम और रवि को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब की खेप हरियाणा से लाई जा रही थी, जिसकी सप्लाई गुजरात में होनी थी। आरोपियों से शराब तस्कर के बारे में पूछताछ की जा रही है।

बाड़मेर मलेरिया रोधी कार्यक्रम को गंभीरता से ले अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। बिष्ट


स्वास्थ्य अधिकारी ने मलेरिया रोधी कार्यो की समीक्षा की


बाड़मेर मलेरिया रोधी कार्यक्रम को गंभीरता से ले अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। बिष्ट



बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिष्ट ने बाड़मेर जिले के विभिन स्वास्थ्य केन्द्रो का सघन निरिक्षण कर मलेरिया रोधी कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए ,उन्होंने समस्त स्टाफ को चेताया की मलेरिया रोधी कार्यक्रम को गंभीरता से ले अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे.डॉ बिष्ट ने बताया की : परेउ में रात्रि चौपाल के बाद गिड़ा में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह निरीक्षण किया जिसमे मलेरिया रोधी कार्यवाही संतोषजनक पाई गयी बाद में कुमपलिया सब सेन्टर पहुंचे जो सवा दस बजे तक बंद था ,स्टाफ को सख्त हिदायत दी गयी की केंद्र सही समय पर खोले जाए पटौदी स्वास्थ्यकेंद्र में दौरान दवाइयाँ पर्याप्त मिली वाही -स्टाफ़ उपसिथत था। चिकित्सा प्रभारी डा नितिन को फिलड मे भ्रमण करने के निरदेश दिये। क्षेत्र में निरिक्षण मे मच्छरों के लारवा पाये गये तुरन्त गतिविधि करने को कहा गया -फिलड गतिविधि असंतोषजनक पायी गयी -प्लान करके करने के लिये कहा - प्लान चार्ट स्वास्थ्य केंद्र में
मे रखने के लिये कहा। इसके बाद बड़नावा जागीर स्वास्थ्य केंद्र निरिक्षण किया गया दो जनों का स्टाफ़ उपसिथत था -मलेरिया रोधी संतोषजनक कार्य था वाही नवातला का निरिक्षण किया ५सेनटर मे ४ ख़ाली है -BCMO की टीम के साथ समन्वय कर छूटे हुये सेक्टर को कवर करने के लिये कहा। रिछोली सेन्टर बन्द पाया गया -ऐ इन एम कमला अाज अनुपस्थित पायी गयी ऐ इन एम गोपी का कार्य संतोषजनक पाया गया chc पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा दीपेन्द्र को केंद्र के अन्तर्गत आने वाले सेन्टरों का निरिक्षण करने के निरदेश दिये कल्याण पर में ब्लाक की BCMO डा रासाराम सुथार से मलेरिया से संबंधित जानकारी ली

जालोर सभापति और विधायक का निजी सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

जालोर सभापति और विधायक का निजी सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार 

जालोर जालोर नगर परिषद के सभापति भंवर लाल माली और उनके दलाल क्षेत्रीय विधायक के निजी सहायक देवेन्द्र आचार्य को भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेसल टीम ने 36000 की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। टीम की कार्यवाही से जालोर की राजनीती में भूचाल आ गया। 

लखनऊ।एक महिला से 4 पुरुष नहीं कर सकते दुष्कर्म: मुलायम

लखनऊ।एक महिला से 4 पुरुष नहीं कर सकते दुष्कर्म: मुलायम

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दुष्कर्म को लेकर फिर विवादास्पद बयान दिया है। मुलायम सिंह ने कहा कि एक महिला के साथ चार पुरुष दुष्कर्म नहीं कर सकते।
दुष्कर्म एक व्यक्ति करता है तीन के खिलाफ मामला दर्ज होता है। मुलायम सिंह ने यह बात लखनऊ में रिक्शा चालकों को मुफ्त ई-रिक्शा वितरण समारोह के दौरान कही। मुलायम ने कहा कि दुष्कर्म एक ने किया और चार का नाम लिखा दिया। उन्होंने कहा कि क्या ऐसा सभंव है, चार लोग एक महिला के साथ दुष्कर्म करें। मुलायम सिंह ने कहा कि बदायूं दुष्कर्म हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच में कुछ नहीं निकला। जांच में सामने आया कि रेप नहीं हुआ बल्कि चचेरे भाई ने जमीन विवाद को लेकर हत्या की थी, लेकिन बिना जांच पड़ताल के राहुल गांधी बदायूं पहुंच गए थे।मुलायम ने दूसरे राज्यों का हवाला देकर यूपी को दुष्कर्म मामले में कम खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश में नौ फीसदी जबकि राजस्थान में रेप का प्रतिशत सात के ऊपर है।
गौरतलब है कि इससे पहले मुलायम सिंह ने मुंबई में हुए रेपकांड के आरोपियों का बचाव करते हुए कहा था कि बच्चों से गलतियां हो जाती हैं।

अहमदाबाद।महज 21 साल की उम्र... लेकिन गुजरात की पूरी राजनीति को हिलाया



अहमदाबाद।महज 21 साल की उम्र... लेकिन गुजरात की पूरी राजनीति को हिलाया

गुजरात में एक 21 साल के लड़के ने आनंदीबेन सरकार को हिला के रख दिया है। गुजरात सरकार को हिलाने वाले शख्स का नाम हार्दिक पटेल है। आरक्षण को लेकर इन दिनों गुजरात में पटेल समुदाय आंदोलन चला रहा है। हार्दिक पटेल इसी आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं।



गुजरात में पटेल समुदाय खुद को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने की मांग कर रहा है। गुजरात सरकार को इस आंदोलन से निपटने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ रहा है।







सड़कों पर उतरे लोग

एक महीने से ज्यादा समय से गुजरात में चल रहे आंदोलन में पटेल समुदाय के लोग स्कूल कॉलेजों में एडमिशन में और सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगो को लेकर पटेल पटीदार सुमदाय के लोग सड़कों पर उतर आएं हैं।







महज 17 साल की उम्र से शुरु किया आंदोलन

अहमदाबाद के पास वीरमगाम के रहने वाले हार्दिक पटेल ने 17 साल की उम्र में आंदोलन करना शुरू कर दिया था। तब वो कॉलेज में थे। हार्दिक के आंदोलन का लक्ष्य पटेल कम्युनिटी के हितों की रक्षा करना था। अब यह आंदोलन सिर्फ कॉलेज तक ही नहीं सीमित रह गया बल्कि एक बहुत बड़ा आंदोलन का रूप ले चुका हैं।







न्याय नहीं मिला तो बीजेपी को नहीं बख्शेंगे

आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल बताते है कि पटेल समुदाय बीजेपी का वोट बैंक रहा है। कांग्रेस को राज्य से खदेड़ने में पटेल सुमदाय की अहम भूमिका रही है। लेकिन अगर हमारे साथ न्याय नहीं हुआ तो कमल (बीजेपी) के साथ भी 2017 में यही किया जाएगा।







आंदोलन पर उठ रही हैं उंगलियां

इस आंदोलन के लोकप्रिय होने और इसे मिले समर्थन के पीछे मजबूत राजनैतिक समर्थन का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि हार्दिक पटेल किसी भी तरह के राजनैतिक प्रभाव की बात से साफ इनकार करते हैं। जानकारी के मुताबिक उनके पिता जरूर बीजेपी से जुड़े हैं।

जालंधर।21 जजों को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- हिम्मत है तो रोककर दिखाओ



जालंधर।21 जजों को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- हिम्मत है तो रोककर दिखाओ


पंजाब के जालंधर में धमकी भरा एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि 21 अगस्त को 21 न्यायाधीशों को बम से उडा दिया जाएगा। जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब को मंगलवार शाम एक धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी देने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि 21 अगस्त पंजाब सरकार के लिए काला दिन होगा। पत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति ने लिखा है कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में लगातार धमाके होंगे, जिसमें उच्च न्यायालय के जजों को निशाना बनाया जाएगा।




हिम्मत है तो रोककर दिखाओ

पत्र में धमकी के साथ लिखा है कि हिम्मत है तो रोककर दिखाओ। पत्र में चंडीगढ़ और पंजाब से बदला लेने की बात लिखी है। प्रेस क्लब के प्रबंधक जतिंदर सिंह ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचित करने के साथ साथ इस संबंध में पुलिस थाने नंबर चार में शिकायत दर्ज कराई गई है। पत्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मिला है।


सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, इसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट को बम ब्लास्ट में उड़ा दिया जाएगा। यह धमकी भरा ईमेल पुलिस को सोमवार को मिला जिसके बाद यहां सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।


जस्टिस मिश्रा को मिली थी धमकी

सुप्रीम कोर्ट के जज दीपक मिश्रा को भी बीते दिनों धमकी दी गई थी। मिश्रा उस पैनल का हिस्सा थे जिसने 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट केस में आखिरी फैसला सुनाया था। जस्टिस मिश्र की अगुवाई वाली बेंच ने ही 30 जुलाई को याकूब की फांसी को हरी झंडी दी थी।

बहू ने ऐसा जड़ा घूंसा, सास के 4 दांत टूटे



हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव में एक बहू ने झगड़े के बीच अपनी सास को घूंसा मारकर उसके दांत तोड़ दिए। पीडि़त सास ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी है।



बुढ़ापे में दांत गंवाने वाली सास प्रेमा देवी ने सुमेरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बहू कुसमा देवी और उसके भाई हरिदास ने उससे झगड़ा किया, मारपीट की।



उसी दौरान बहू ने उसके गाल पर इतनी जोर से घूंसा मारा कि उसके चार दांत टूट गए। पुलिस ने बताया किबहू की पिटाई से घायल प्रेमा देवी खुद थाने आई। मामला दर्ज करने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी गई है

चित्तौडग़ढ़ तीन अभियुक्तों को तेरह वर्ष का कारावास



चित्तौडग़ढ़ तीन अभियुक्तों को तेरह वर्ष का कारावास

डोडा चूरा तस्करी के मामले में फैसला सुनाते हुए विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण क्रमांक-दो ने गिरफ्तार तीन अभियुक्तों को तेरह-तेरह वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। तीनों को अर्थ दण्ड से भी दण्डित किया है। फैसला निम्बाहेड़ा में मंगलवार को हुए केम्प कोर्ट में सुनाया गया।



विशेष लोक अभियोजक अर्जुनलाल तिवारी ने बताया कि भदेसर के तत्कालीन थानाधिकारी ने 16 जून 2011 को मुखबिर की सूचना पर सरी पीपली गांव के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक लॉडिंग ऑटो व उसके आगे एस्कॉर्टिंग करते बाइक सवार आया। पुलिस ने वाहन रोक कर कुल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ऑटो की जांच की तो उसमें कुल 12 बोरे से तीन क्विंटल 59 किलोग्राम डोडा चूरा था।



पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ऑटो चालक भदेसर थाना क्षेत्र के बानसेन निवासी गणपतलाल पुत्र शर्मिया उर्फ शर्मा कंजर, बाइक सवार कैलाशचन्द्र पुत्र लेहरू जाट तथा एक अन्य रतन पुत्र छोगा जाट को गिरफ्तार किया। जांच के बाद विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण क्रमांक-दो में चालान पेश किया था। मंगलवार को निम्बाहेड़ा में हुई केम्प कोर्ट में विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण क्रमांक-दो विक्रांत गुप्ता ने फैसला सुनाया।



अभियुक्त गणपतलाल व कैलाशचन्द्र को दो अलग-अलग धाराओं में 13 वर्ष के कठोर कारावास व प्रत्येक को दो लाख 60 हजार रुपए तथा रतलाल को 13 वर्ष का कठोर कारावास व एक लाख 30 हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से 19 गवाह व 47 दस्तावेज पेश किए। मामले में फरार चल रहे सुखवाड़ा निवासी जाकीर पुत्र रज्जाक मोहम्मद तथा सोनियाना निवासी गोपाल महाराज के विरुद्ध अनुसंधान खुला रखा है।

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग पर प्रीति जिंटा का सनसनीखेज खुलासा

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग पर प्रीति जिंटा का सनसनीखेज खुलासा


मुंबई। आईपीएल एक बार फिर स्पॉट फिक्सिंग को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने 8 अगस्त को बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सनसनीखेज बाते कहीं।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर की माने तो उन्होंने बैठक में कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के कुछ खिलाड़ियों का संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होना मुमकिन है।









उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोध समिति इन आशंकाओं को प्रभावी रूप से काबू करने में नाकाम रही है।



अखबार की सूत्रों की माने तो बैठक में किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर ने कहा कि मैंने इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों को करीब से देखा है। इन्हें लेकर मैं पहले ही बोलना चाहती थी, लेकिन मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं थे। उन्होंने कहा कि मैंने महसूस किया की कुछ आईपीएल मैच जो कि मेरे टीम के साथ हुए वे पूर्व निर्धारित पैटर्न को फॉलो कर रहे थे।









बता दें कि इस बैठक में आईपीएल विर्किंग ग्रुप के सभी चारों सदस्य आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली थे। हालाकि राजीव शुक्ला और अनुराग ठाकुर ने प्रीति जिंटा के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की।



प्रीति ने बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि वह मनोविज्ञान की स्टूडेंट रहीं हैं और वह प्लेयर्स की बॉडी लैंग्वेज के साथ उनके माइंड को आसानी से पढ़ सकती हैं। प्रीति ने दावा किया कि उन्होंने उन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जो ईमानदारी से नहीं खेल रहे थे। प्रीति ने कहा कि जिन्हें नीलामी के जरिए टीम में लिया था, उन्हें भी बैठाना पड़ा।







अखबार के सूत्रों के मुताबिक प्रीति ने कहा कि इस मसले पर उन्हें एक खिलाड़ी के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। उसने संदिग्ध खिलाड़ियों के बारे में अन्य फ्रेंचाइजी को सूचना दे दी।





वहीं बीसीसीआई के अधिकारियों ने प्रीति से पूछा कि इतना सब कुछ होने के बावजूद वह भ्रष्टाचार निरोधक समिति को रिपोर्ट करने में नाकाम क्यों रहीं, तो उन्होंने बताया कि यूनिट केवल प्लेयर्स को एक दूसरे से बात करना बंद करवा सकता था।







आईपीएल वर्किंग ग्रुप को बीसीसीआई के कानूनी सलाहकार यूएन बनर्जी इन मामलों में मदद कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस मामले में 28 अगस्त को कोलकाता में बोर्ड की वर्किंग कमिटी की तय मीटिंग में फाइनल रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

मंगलवार, 18 अगस्त 2015

बाड़मेर। शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक गिरफ्तार



बाड़मेर। शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक गिरफ्तार

बाड़मेर। सदर थानान्तर्गत पुलिस ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक महेन्द्र पुत्र हीराराम माली निवासी शिवकर पुलिस थाना सदर को शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग कर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारु होने पर गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय में बाद सुनवाई आरोपी को भविष्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पांबद कर रिहा करने का आदेश दिया गया।