बुधवार, 19 अगस्त 2015

मालाखेड़ा.ग्रामीणों ने किया पुलिस थाने पर प्रदर्शन



मालाखेड़ा.ग्रामीणों ने किया पुलिस थाने पर प्रदर्शन


क्षेत्र के गांव बालेटा में मंगलवार को हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म को लेकर बुधवार को महिला एवं पुरुषों ने मालाखेड़ा थाने के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है। तथा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

गौरतलब है कि मंगलवार को खेत में मिट्टी लेने गई एक बालिका को आवेद व हक्की ने पकड़ कर दुष्कर्म किया तथा बालिका के साथ मारपीट की। बालिका को बेहोशी की अवस्था में मालाखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार को उसका महिला चिकित्सक ने मेडिकल किया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होना बताया।

उधर, थाने पर प्रदर्शन की सूचना पर पहुंच डीएसपी परमाल सिंह से मिले प्रतिनिधि मंडल ने आरोपित हक्की व जलेब खां द्वारा बंदूक दिखा मारने की धमकी देने पर गिरफ्तार की मांग की, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल के लिए रवाना हुए।

उधर ग्रामीणों ने अलवर-मालाखेड़ा मेगा हाइवे पर करीब आधा घंटे जाम लगा दिया। पुलिस ने इस सम्बंध में अशोक शर्मा व कालुराम मीणा को गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें