बुधवार, 19 अगस्त 2015

बाड़मेर मलेरिया रोधी कार्यक्रम को गंभीरता से ले अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। बिष्ट


स्वास्थ्य अधिकारी ने मलेरिया रोधी कार्यो की समीक्षा की


बाड़मेर मलेरिया रोधी कार्यक्रम को गंभीरता से ले अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। बिष्ट



बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिष्ट ने बाड़मेर जिले के विभिन स्वास्थ्य केन्द्रो का सघन निरिक्षण कर मलेरिया रोधी कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए ,उन्होंने समस्त स्टाफ को चेताया की मलेरिया रोधी कार्यक्रम को गंभीरता से ले अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे.डॉ बिष्ट ने बताया की : परेउ में रात्रि चौपाल के बाद गिड़ा में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह निरीक्षण किया जिसमे मलेरिया रोधी कार्यवाही संतोषजनक पाई गयी बाद में कुमपलिया सब सेन्टर पहुंचे जो सवा दस बजे तक बंद था ,स्टाफ को सख्त हिदायत दी गयी की केंद्र सही समय पर खोले जाए पटौदी स्वास्थ्यकेंद्र में दौरान दवाइयाँ पर्याप्त मिली वाही -स्टाफ़ उपसिथत था। चिकित्सा प्रभारी डा नितिन को फिलड मे भ्रमण करने के निरदेश दिये। क्षेत्र में निरिक्षण मे मच्छरों के लारवा पाये गये तुरन्त गतिविधि करने को कहा गया -फिलड गतिविधि असंतोषजनक पायी गयी -प्लान करके करने के लिये कहा - प्लान चार्ट स्वास्थ्य केंद्र में
मे रखने के लिये कहा। इसके बाद बड़नावा जागीर स्वास्थ्य केंद्र निरिक्षण किया गया दो जनों का स्टाफ़ उपसिथत था -मलेरिया रोधी संतोषजनक कार्य था वाही नवातला का निरिक्षण किया ५सेनटर मे ४ ख़ाली है -BCMO की टीम के साथ समन्वय कर छूटे हुये सेक्टर को कवर करने के लिये कहा। रिछोली सेन्टर बन्द पाया गया -ऐ इन एम कमला अाज अनुपस्थित पायी गयी ऐ इन एम गोपी का कार्य संतोषजनक पाया गया chc पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा दीपेन्द्र को केंद्र के अन्तर्गत आने वाले सेन्टरों का निरिक्षण करने के निरदेश दिये कल्याण पर में ब्लाक की BCMO डा रासाराम सुथार से मलेरिया से संबंधित जानकारी ली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें