बुधवार, 19 अगस्त 2015

हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार षिविर में अधिक से अधिक वंचितों के घरेलू विधुत कनेक्षन करें - जैसलमेर विधायक भाटी



हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार षिविर में अधिक से अधिक वंचितों के घरेलू विधुत कनेक्षन करें - जैसलमेर विधायक भाटी

पंचायत समिति सम में जनप्रतिनिधियों को डिस्काॅम आपके द्वार षिविरों के संबंध में दी जानकारी, मांगा सहयोग


जैसलमेर, 19 अगस्त/ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक अनूठी पहल प्रारंभ करके ‘‘हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वार’’ योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी सभी क्षेत्रों में विधुत से वंचित घरेलू आवासों को विधुत कनेक्षन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत विधुत वितरण निगम द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक षिविरों का आयोजन किया जाकर आवासीय क्षेत्र में विधुत कनेक्षन से वंचित लोगों को घरेलू विधुत कनेक्षन जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अनूठी योजना जैसलेमरवासियों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्व होगी क्योकिं कई लोग आबादी में अभी भी घरेलू कनेक्षन से वंचित है।

जैसलमेर विधायक भाटी ने बुधवार को विधुत वितरण निगम द्वारा पंचायत समिति सम के सभागार में ‘‘हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वार’’ षिविरों के संबंध में सम समिति क्षेत्र के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यषाला को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। कार्यषाला में विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, अधिषाषी अभियंता विधुत एन.के. जोषी, उप प्रधान निहाल खां के साथ ही समिति क्षेत्र के सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य, समाजसेवी दिनेष पाल सिंह भाटी उपस्थित थे।

विधायक भाटी ने सरपंचों से आग्रह किया है कि वे इन षिविरों के बारे में पूर्व में ही पंचायत के सभी गांवों में इसका सघन प्रचार-प्रसार करावें ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो एवं जो अभी तक घरेलू विधुत कनेक्षन से वंचित है वे इसका पूरा लाभ उठा सकें। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे ऐसे लोगों को अभी से ही चिन्हित कर दें ताकि षिविरों के दौरान उन लोगों के हाथो हाथ विधुत कनेक्षन के लिए फार्म भरवाए जाकर उनको विधुत कनेक्षन दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि जो सरपंच वंचितों को ज्यादा से ज्यादा विधुत कनेक्षन करवाएगा उनको सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आबादी के पास ढाणी व घर है उनको भी इन कैंपों के दौरान विधुत कनेक्षन जारी करने की कार्यवाहीं करावें।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भी विधुतीकरण के संबंध में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विधुतीकरण योजना प्रारंभ की गई है एवं उसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को विधुत कनेक्षन से जोडे जाने के लिए डीपीआर बना दी गई है लेकिन सरपंचों के ध्यान में यदि कोई ढाणी या मजरा जहां विधुत कनेक्षन नहीं है एवं डीपीआर में शामिल होने से वंचित रह गया है तो वे शीघ्र ही ऐसी ढाणियों की सूची संबंधित सहायक अभियंता विधुत को उपलब्ध करवा दें ताकि उन ढाणियों को भी इस डीपीआर में शामिल किया जा सकें।

विधायक ने अधिषाषी अभियंता विधुत जोषी को कहा कि डिस्काॅम आपके द्वार के तहत ग्राम पंचायतों के लिए षिविर का जो कार्यक्रम बनाया है उसके अनुरूप षिविरों का आयोजन तो करें ही लेकिन यह भी सुनिष्चित कर लें कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर इस प्रकार के षिविर का आयोजन करें ताकि उस पंचायत के अन्य गांवों के लोग भी पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर अपने घरेलू विधुत कनेक्षन लेने के लिए आवेदन पत्र कर सकें। सरपंचों ने भी कहा कि वे तीन-चार पंचायतों के लिए एक जगह षिविर नहीं लगाके पंचायतवार षिविर लगाएं तभी लोगों को सही लाभ मिलेगा।

अधिषाषी अभियंता विधुत एन.के. जोषी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत षिविरों का आयोजन किया जाकर ऐसे उपभोक्ता जिनके आवास विधुतीकृत गांवों व ढाणियों में स्थित है एवं उन्होंने घरेलू कनेक्षन के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए है अथवा पूर्व में मांग राषि जमा न कराने या अन्य किसी कारण से उनका कनेक्षन नहीं हुआ है उन सभी को इस दौरान घरेलू विधुत कनेक्षन जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें सर्वोच्च प्राथमिकता उनको दी जाएगी जो आवासीय बस्ती में बसे हुए है लेकिन विधुत कनेक्षन लेने से वंचित रह गए है उनको सबसे पहले सर्विस लाइन लगाकर उनको कनेक्षन दिए जाएंगे साथ ही दो-तीन पोल तक आवासीय क्षेत्र में विधुत पोल की भी व्यवस्था की जाकर वंचितों को घरेलू विधुत कनेक्षन जारी किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि षिविरों के दौरान हाथो हाथ ही विधुत कनेक्षन से संबंधित आवेदन पत्र तैयार किए जाकर मौके पर ही विधुत कनेक्षन करने की कार्यवाहीं की जाएगी। उन्होंने सरपंचों एवं पंचायत समिति सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम के लिए पूरा सहयोग प्रदान करें एवं उनके पंचायत में जो भी विध्ुात कनेक्षन से वंचित है उनको चिन्हित करवाकर उन्हें विधुत कनेक्षन से संबंधित आवेदन पत्र पूर्व में ही भरवाने की व्यवस्था सुनिष्चित करा लें ताकि उनको षिविर के दौरान विधुत कनेक्षन जारी किए जा सकें। उन्होंने अगस्त माह में 30 अगस्त को आयोजित होने वाले षिविरों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विधुत कनेक्षन के लिए आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।

कार्यषाला में सरपंच सम चतुर्भुज प्रजापत, कुण्डा गोरधनसिंह के साथ ही अन्य सरपंचों ने भी विष्वास दिलाया कि वे इन कैंपों में विधुत कनेक्षन से वंचित लोगों को घरेलू विधुत कनेक्षन दिलाने में विधुत वितरण निगम को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें