सूरत।सूरत से पकड़े गए 2 संदिग्ध, एनआईए के स्केच से मिल रहे चेहरे
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही खुफिया एजेंसी एनआईए ने मंगलवार को जिन दो आतंकियों का स्केच जारी किया था उनसे मिलते-जुलते दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पुलिस तापी ने बुधवार को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया । एसओजी टीम को जानकारी मिली थी कि जिन दो आतंकियों का स्केच बनाया गया है उससे मिलते-जुलते दो युवक अहमदाबाद से सोनगढ़ होते हुए महाराष्ट्र जा रहे हैं। खबर मिलने के बाद टीम तुरंत सोनगढ़ चेक पोस्ट पर पहुंची, जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया।
शुरुआती पूछताछ के बाद दोनों संदिग्धों को अपराध निरोधक दस्ता (एटीएस) के हवाले कर दिया गया है। एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों राज्य परिवहन निगम की बस से यात्रा कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसओजी टीम की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वे महाराष्ट्र जा रहे थे।
गौरतलब है कि मंगलवार को दो एनआईए ने आतंकियों का स्केच जारी किया था। यह स्केच हमले में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नवेद से पूछताछ के बाद जारी किया गया और आतंकियों का नाम जरघम उर्फ मोहम्मद भाई और दूसरे का नाम अबु ओकाशा बताया गया । एजेंसी ने दोनों पर 5-5 लाख रुपए के इनाम का एलान किया है। दोनों आतंकी कथित तौर पर नवेद के साथ उधमपुर अटैक में शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें