बुधवार, 19 अगस्त 2015

जालोर समाचार डायरी। आज के जालोर जिले की खबरें

जालोर समाचार डायरी।  आज के जालोर जिले की खबरें 
पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन का कार्य ई-मित्रा केन्द्रों से किया जायेगा

जालोर 19 अगस्त - राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के लिए पंजीकृत पेंशनर्स को भामाशाह योजना से जोडने के लिए पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन एवं डेटाबेस सीडिंग कार्य ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा।

जिला भामाशाह प्रबन्धक एवं जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के लिए पंजीकृत पेंशनर्स यथा वृद्धावस्था, विधवा एवं विशेष योग्यजन आदि को प्रतिमाह पेंशन राशि पोस्ट आॅफिस के द्वारा मनीआॅर्डर से हस्तान्तरित की जाती हैं परन्तु लाभार्थी को उक्त राशि अनेक कारणों से समय पर नहीं मिल पाती हैं जैसे लाभार्थी की अनुपलब्धता, सही पते का अभाव, डाकघर द्वारा की गई देरी, राशि हस्तान्तरण में गडबडी की संभावना आदि है जिसके कारण पेंशनर्स को कार्यालयों व डाकघर में पेंशन के लिए बार-बार चक्कर काटने पडते हैं। इस सभी समस्याओं के निवारण के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार के लाभ हस्तान्तरण सीधे लाभार्थी को पहुंचाने के लिए भामाशाह योजना प्रारम्भ की गई हैं।

उन्होंने बताया कि जालोर जिले में लगभग 1 लाख 71 हजार पेंशनर्स हैं। इन सभी को भामाशाह प्लेटफाॅर्म से जोडने के लिए पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन एवं डेटाबेस सीडिंग कार्य किया जायेगा । इस अभियान में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 732 ई-मित्रा केन्द्रों का उपयोग किया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा पेंशनर्स सत्यापन एवं सीडिंग कार्य के लिए जालोर जिले को पायलट जिले के रूप में चुना गया हैं जिसके तहत जिले के समस्त पेंशनर्स का सत्यापन का लक्ष्य रखा गया हैं। जो पेंशनर्स निर्धारित समय में ई-मित्रा केन्द्र पर अपना सत्यापन करवाऐंगे वे पेंशन सुगमता पूर्वक प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्य के लिए जिले की आहोर पंचायत समिति को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया हैं तथा इस पंचायत समिति के सभी पंेशनर्स का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण किया जायेगा जिससे सभी पेंशनर्स को उनकी पेंशन का भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन एवं डेटाबेस में सीडिंग का कार्य ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा। पेंशनर्स को नजदीकी ई-मित्रा केन्द्र पर भामाशाह कार्ड या भामाशाह नामांकन संख्या रसीद, आधार कार्ड या आधार नामांकन संख्या रसीद, बैंक पास बुक, पी.पी.ओ. आदि दस्तावेज साथ लेकर आना होगा। जिन पेंशनर्स का आधार नम्बर उपलब्ध हैं उनके फिंगरप्रिंट से बायोमेट्रिक सत्यापन किया जायेगा तथा जिनके पास आधार नामांकन संख्या उपलब्ध हैं उनका सत्यापन वेबकेम से फोटो लेकर अपलोड किया जायेगा। सत्यापन एवं फीडिंग कार्य के लिए 10 रूपये का निर्धारित शुल्क ई-मित्रा द्वारा पेंशनर्स से लिया जायेगा। जिन पेंशनर का बैंक खाता नहीं हैं वे नजदीकी कोर बैंकिंग समर्थ बैंक शाखा अथवा बैंकिंग कारेस्पोन्डेन्ट (बी.सी.) से बैंक खाता खुलवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जालोर के ए.सी.पी. (उप निदेशक) मनीष भाटी नोडल अधिकारी होंगे तथा जिला स्तर पर स्थापित भामाशाह नियन्त्राण कक्ष से माॅनिटरिंग तथा सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। भामाशाह नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष संख्या 02973-223545 हैं। जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी सम्बन्धित उपखण्ड क्षेत्रा के नोडल अधिकारी होंगे तथा विकास अधिकारी सह नोडल अधिकारी होंगे। सभी विकास अधिकारी कार्यालयों को पेंशनर्स का विभागीय डेटाबेस उपलब्ध करवा दिया गया हैं जिन्हें सम्बन्धित विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, साक्षरता प्रेरक, आशा सहयोगिनी तक पहुंचाया जायेगा। इस अभियान का लाभ बताते हुए पेंशनर्स को प्रोत्साहित कर अटल सेवा केन्द्र या नजदीकी ई-मित्रा केन्द्र तक पहुंचाने के कार्य मंे सम्बन्धित ग्राम के ग्रामसेवक, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, साक्षरता प्रेरक, आशा सहयोगिनी पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।

---000---

डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति
जालोर 19 अगस्त - जिले में डोडा-पोस्त परमिटधारियों की चिकित्सकीय जांच कर डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाने की पर्ची देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों को नियुक्त किया गया हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर के निर्णयानुसार निर्धारित दिवस को डोडा-पोस्त व्यसनी परमिटधारियों को चिकित्सकीय जांच डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाने की पर्ची देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मंे चिकित्सकों की नियुक्ति की गई हैं । उन्होंने बताया कि सांचैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को डाॅ. ओ.पी.सुथार को, रानीवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को डाॅ. मुकेश कुमार को तथा भीनमाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल में प्रति बुधवार को डाॅ. एम.एम.जांगीड को डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाने की पर्ची देने के लिए नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि नियुक्त चिकित्सकों को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित दिवस को डोडा-पोस्त व्यसनी परमिटधारियों की चिकित्सकीय जांच कर डोडा-पोस्त को दी जाने वाली मात्रा में निर्धारित करें तथा प्रतिमाह निर्धारित मात्रा की 12.5 प्रतिशत मात्रा कम की जाये ताकि 30 मार्च 2016 तक मात्रा शून्य हो सकें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक रजिस्टर का संधारण किया जाये जिसमें प्रत्येक व्यसनी परमिटधारीवार उनकी चिकित्सकी जांच का पूरा विवरण लिखा जाये साथ ही डोडा पोस्त वितरण के लिए चिकित्सालय में आबकारी विभाग के कर्मचारी को स्थान उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

---000---

सर्वे कार्य के लिए 15 कृषि पर्यवेक्षक नियुक्त

जालोर 19 अगस्त - जिले में जुलाई माह में हुई अतिवृष्टि के कारण रानीवाडा, सांचैर एवं चितलवाना तहसील में सर्वे कार्य को तत्काल पूर्ण करवाने के लिए जिले के 15 कृषि पर्यवक्षकांे को नियुक्त किया गया हैं।

जिला कलक्टर (आ.प्र. एवं सहायता) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में जुलाई माह में हुई अतिवृष्टि के कारण रानीवाडा, सांचैर एवं चितलवाना तहसील क्षेत्रा मंे उत्पन्न स्थिति से मकान, भूमि कटाव, फसल क्षति आदि के सर्वे कार्य को तत्काल पूर्ण करवाने के लिए तहसीलवार कृषि पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई हैं जिसके तहत कृषि पर्यवेक्षक हरीश शर्मा, प्रवीण सिंह चम्पावत, जबरसिंह, खीयाराम व कन्हैयालाल विशनोई को रानीवाडा तसहील क्षेत्रा के लिए वही कृर्षि पर्यवेक्षक देवेन्द्रसिंह, मांगाराम, कन्हैयालाल सोंलकी, दानाराम गर्ग व खुमाराम मेघवाल को सांचैर क्षेत्रा के लिए तथा सोहनलाल बलई, नरपतसिंह चैहान, बस्तीराम मारू, मोहम्मद मूबीन व हुकमाराम परिहार की चितलवाना तहसील क्षेत्रा के लिए नियुक्ति की गई हैं।

---000---

रानीवाडा क्षेत्रा में सर्वे कार्य के लिए 5 पटवारियों की नियुक्ति

जालोर 19 अगस्त - जिले मंे अतिवृष्टि व बाढ से प्रभावित क्षेत्रों मंे हुए नुकसान के सर्वे कार्य के लिए जिला कलेक्टर ने रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के लिए 5 पटवारियों की नियुक्ति की है।

जिला कलक्टर (भू.अ.) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि व बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान सर्वे करने के लिए सर्वेदलों का गठन किया गया हैं जिसमें रानीवाडा तहसील क्षेत्रा में सर्वे कार्य के लिए उम्मेदपुर भू.अ.निरीक्षक लखाराम के साथ चरवछां पटवारी सुरेश कुमार, सेदरिया बालोतान पटवारी नरेन्द्रसिंह, गोल के पटवारी ज्ञानेश त्रिपाठी, माण्डवला के पटवारी अरविन्द कुमार व सांगाणा पटवारी नैनसिंह को नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीनमाल तहसील क्षेत्रा में सर्वे कार्य में सम्मिलित बागरा भू.अ.नि. शैतानसिंह के प्रत्यास्मरण पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए जाने से उनके स्थान पर सियाणा भू.अ.नि. गेनाराम को नियुक्त किया हैं।

उन्होंने सम्बन्धित तहसीलदारों को निर्देशित किया हैं कि वे सर्वेदल में शामिल कार्मिकों तत्काल कार्यमुक्त कर अतिवृष्टि व बाढ प्रभावित क्षेत्रा के तहसीलदार के समक्ष उपस्थिति देने के लिए पाबन्द करें।

----000---

सांथू उप सरपंच के विरूद्व परिवाद दर्ज करनें के निर्देश

जालोर 19 अगस्त - जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर उपखण्ड अधिकारी को सांथू ग्राम पंचायत के उप सरपंच के विरूद्ध परिवाद दर्ज करवाने के निर्देश दिये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज प्रकरण के प्रति उत्तर में जांच रिपोर्ट में पाया गया कि सांथू ग्राम पंचायत में श्रीमती कन्या कुमारी पत्नी भरत कुमार पुरोहित वार्ड नं. 16 से पंच का चुनाव लड़ कर उप सरपंच बनी हैं जिनकी 3 सन्तान की शिकायत सही पाई जाने पर जालोर उपखण्ड अधिकारी को श्रीमती कन्या कुमारी पुत्राी भीमराज पुरोहित के विरूद्ध नाम निर्देशन पत्रा के साथ मिथ्या घोषणा प्रस्तुत करने के प्रकरण में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 191 एवं 193 के तहत सक्षम न्यायालय मंे परिवाद प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया हैं।

---000---

प्रजापति/दवे/190815

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें