बुधवार, 19 अगस्त 2015

जालंधर।21 जजों को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- हिम्मत है तो रोककर दिखाओ



जालंधर।21 जजों को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- हिम्मत है तो रोककर दिखाओ


पंजाब के जालंधर में धमकी भरा एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि 21 अगस्त को 21 न्यायाधीशों को बम से उडा दिया जाएगा। जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब को मंगलवार शाम एक धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी देने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि 21 अगस्त पंजाब सरकार के लिए काला दिन होगा। पत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति ने लिखा है कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में लगातार धमाके होंगे, जिसमें उच्च न्यायालय के जजों को निशाना बनाया जाएगा।




हिम्मत है तो रोककर दिखाओ

पत्र में धमकी के साथ लिखा है कि हिम्मत है तो रोककर दिखाओ। पत्र में चंडीगढ़ और पंजाब से बदला लेने की बात लिखी है। प्रेस क्लब के प्रबंधक जतिंदर सिंह ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचित करने के साथ साथ इस संबंध में पुलिस थाने नंबर चार में शिकायत दर्ज कराई गई है। पत्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मिला है।


सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, इसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट को बम ब्लास्ट में उड़ा दिया जाएगा। यह धमकी भरा ईमेल पुलिस को सोमवार को मिला जिसके बाद यहां सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।


जस्टिस मिश्रा को मिली थी धमकी

सुप्रीम कोर्ट के जज दीपक मिश्रा को भी बीते दिनों धमकी दी गई थी। मिश्रा उस पैनल का हिस्सा थे जिसने 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट केस में आखिरी फैसला सुनाया था। जस्टिस मिश्र की अगुवाई वाली बेंच ने ही 30 जुलाई को याकूब की फांसी को हरी झंडी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें