बुधवार, 19 अगस्त 2015

नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015। खबरें



नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015। खबरें 

मतगणना गुरूवार को, मतगणना के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर, 19 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के लिए 17 अगस्त, सोमवार को हुए 20 वार्डों के लिए हुए मतदान की मतगणना गुरूवार, 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से राजकीय महाविधालय पोकरण में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण नरेंद्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि 20 वार्डों की 4 राउण्ड में मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 8 बजे प्रारंभ होेने वाली मतगणना के लिए 6 मतगणना टेबलों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम राउण्ड में वार्ड संख्या 1 से 6 की मतगणना की जाएगी। वहीं दूसरे राउण्ड में वार्ड संख्या 7 से 12, तीसरे राउण्ड में वार्ड संख्या 13 से 18, चैथें राउण्ड में वार्ड संख्या 19 व 20 की मतगणना की जाएगी।

मतगणना स्थल के अंदर व बाहर मजिस्टेªट नियुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव-2015 की गुरूवार, 20 अगस्त को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो मजिस्टेªट नियुक्त किए है। आदेष के अनुसार पुखराज भार्गव तहसीलदार भणियाणा को मतगणना क्षेत्र के अंदर एवं उससे लगते हुए क्षेत्र में तथा अरूण कुमार शर्मा उपायुक्त उपनिवेषन नाचना को मतगणना क्षेत्र के बाहर एवं संपूर्ण नगरपालिका क्षेत्र पोकरण के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया है। इनके साथ जिला पुलिस अधिक्षक द्वारा पुलिस अधिकारी एवं आवष्यक पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे।

वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था

मतगणना दिवस को महाविधालय में वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। महाविधालय बाउण्ड्री के अंदर बनाई गई बेरिकेटिंग में केवल चुनाव पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), जिला पुलिस अधीक्षक, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के वाहन ही प्रवेष के लिए मान्य होंगे।

रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त कार्मिको को गुरूवार, 20 अगस्त को प्रातः 7 बजे तक मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा इसके साथ ही मतगणना अभिकर्ताओ को भी गुरूवार को प्रातः 7 बजे तक मतगणना स्थल में प्रवेष कर लेना चाहिए।

---000---

मतगणना स्थल पर सेल्यूलर फोन/मोबाईल फोन ले जाना वर्जित

जैसलमेर, 19 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015 के लिए 20 वार्डों की मतगणना ईवीएम के द्धारा स्थानीय राजकीय महाविधालय पोकरण में 20 अगस्त, गुरूवार को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतगणना स्थल पर सेल्यूलर फोन/मोबाईल फोन ले जाना अनुमत नही है। उन्होंने मतगणना कार्य से जुडे कार्मिक एवं वार्ड सदस्यों के अभ्यर्थियों एवं उनके मतगणना एजेन्ट को मतगणना स्थल पर सेल्यूलर फोन/मोबाईल फोन ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

---000---

नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त

जैसलमेर, 19 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के लिए अध्यक्ष का निर्वाचन 21 अगस्त, शुक्रवार तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन 22 अगस्त, शनिवार को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन दिनांक 21 व 22 अगस्त को संपन्न कराए जाने के दौरान चुनाव स्थल के बाहर आम जनता एकत्रित होने तथा प्रत्याषियों के समर्थकों में तनाव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए 21 अगस्त के लिए अरूणकुमार शर्मा उपायुक्त उपनिवेषन नाचना व 22 अगस्त के लिए पुखराज भार्गव तहसीलदार भणियाणा को संपूर्ण नगरपालिका क्षेत्र पोकरण के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट लगाया गया है।

---000---





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें