भणियाणा में ग्रामीणों से रूबरू हुए एडीएम, सुनीं समस्याएं
जैसलमेर, 19 अगस्त। अतिरक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने मंगलवार को जिले के भणियाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केंद्र में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देष दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से गांवों के विकास तथा गांवों में सुविधाओं के विस्तार के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन उनका समुचित लाभ ग्रामीणों को तभी मिल सकेगा, जब वे इन योजनाओं व सेवाओं के प्रति जागरुक होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पे्ररणा से पूरे देष में स्वच्छता के प्रति एक माहौल बना हुआ है। जरूरत इस बात की है कि हम भी अपने परिवेष को साफ-सुथरा रखें तथा अपनी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराएं।
इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली व पानी की समुचित आपूर्ति सुनिष्चित करने, बबूल के कारण मलेरिया की आषंका के मध्येनजर बचाव के इंतजाम करने, जंगली सूअरों की समस्या से निजात दिलाने, भणियाणा में रात्रि गष्त बढाने, नियत समय के बाद शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम करने व चिकित्सालय में सर्पदंष की दवा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस पर अतिरिक्त कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए।
इस दौरान एडीएम के अलावा सांकड़ा बीडीओ, भणियाणा तहसीलदार व नायब तहसीलदार, सीएचसी प्रभारी, चिकित्सक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में एन्टी स्नेक वेक्सीन दवा पहले से उपलब्ध है तथा मलेरिया रोकथाम के लिए पानी के गढ्ढों में गैम्बूजिया मछली डलवाने तथा डीडीटी स्प्रे षीघ्र ही करवाकर पालना कर दी जाएगी। एडीएम ने पुलिस प्रतिनिधि को रात्रि में गष्त करने, शराब की बिक्री को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। एडीएम ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले विभागीय प्रतिनिधियों पर कार्रवाई की जाएगी।
---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें