गुरुवार, 20 अगस्त 2015

जैसलमेर,सेक्टर बैठको में चिकित्सा अधिकारी देगे तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के बारे में जानकारी



सेक्टर बैठको में चिकित्सा अधिकारी देगे तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के बारे में जानकारी
जैसलमेर, 20 अगस्त/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने सेक्टर पर 21 अगस्त से 25 अगस्त 2015 के मध्य आयोजित होने वाली बैठकों में उपस्थित एएनएम व आशा सहयोगिनियांे को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेगे।

डाॅ. नायक ने बताया कि जिले में कार्यरत एएनएम व आशा सहयोगिनियों के द्वारा सेक्टर बैठक में तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त कर क्षैत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर वातावरण निर्माण में सहयोग किया जायेगा।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रक्षाबन्धन के अवसर पर पावनपर्व पर बहनों द्वारा अपने भाईयों से तम्बाकू का सेवन नही करने की शपथ लिये जाने को प्रोत्साहित करने के लिए तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त राखी अभियान प्रारम्भ किया गया हैं।

---

माह अगस्त में तंबाकू मुक्त शपथ युक्त रक्षाबंधन महापर्व 2015 पर जन जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित

जैसलमेर, 20 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के निर्देषानुसार राज्य सरकार के आदेषानुसार जैसलमेर जिले में माह अगस्त में तंबाकू मुक्त शपथ युक्त रक्षाबंधन महापर्व 2015 के अंतर्गत रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों को अपने भाईयों को तंबाकू मुक्त शपथ युक्त राखी बांधकर तंबाकू का किसी भी प्रकार का सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाकर शपथ पत्र भरने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त, शुक्रवार को ग्राम पंचायत बीदा के अधीन गांवों में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम बीदा में कार्यरत एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनी एवं जनप्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग से जागरूकता के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 22 अगस्त से 25 अगस्त तक समस्त चिकित्सा संस्थान सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सेक्टर बैठकों में जानकारी प्रदान कर परिचर्चा करेंगे।

इसी प्रकार 24 अगस्त से 29 अगस्त तक समस्त ग्राम स्थित नवयुवक मंडल पर जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में नवयुवक मंडलों के माध्यम से ग्राम स्तर पर तंबाकू रोकथाम के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार 25 अगस्त से 28 अगस्त तक समस्त ग्राम में आईसीडीएस विभाग एवं चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में आषा सहयोगिनियों के माध्यम से आषा सहयोगिनियों द्वारा घर-घर जाकर इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें