गुरुवार, 20 अगस्त 2015

जालोर समाचार डायरी आज की जालोर जिले की खबरें

जालोर समाचार डायरी आज की जालोर जिले की खबरें 

सांचैर न.पा.चुनाव में 17 भाजपा, 6 कांग्रेस व 2 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी

जालोर 20 अगस्त - सांचैर नगरपालिका के आम चुनाव की मतगणना गुरूवार को राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय सांचैर में सम्पन्न हुई जिसमें 24 वार्डो में से 16 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के, 6 उम्मीदवार इंडियन नेशनल कंाग्रेस के एवं 2 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहें तथा पूर्व में भाजपा के एक उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हो चुके हैं।

सांचैर नगरपालिका के रिटर्निग अधिकारी केशव मिश्रा ने बताया कि सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा में वार्ड नं. 9 से भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ जोशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं तथा शेष 24 वार्डो की मतगणना गुरूवार को राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय सांचैर में सम्पन्न हुई जिसमें वार्ड संख्या 1 से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम विजयी हुए जिनको 397 मत व निकटवर्ती प्रत्याशी आईएनसी के रमेश कुमार को 307 मत मिले । वार्ड नं. 2 से निर्दलीय उम्मीदवार हरीश कुमार विजयी हुए जिनको 542 मत व इनके निकटवर्ती उम्मीदवार भाजपा के दलपत कुमार को 346 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 3 से भाजपा उम्मीदवार कविता कुमारी विजयी हुई जिनको 477 व इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी की विमला को 291 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार वार्ड नं. 4 से भाजपा की हीना देवी 445 मत प्राप्त कर विजयी हुई तथा इनके निकटवर्ती निर्दलीय प्रत्याशी संगीता देवी को 350 मत मिले। वार्ड नं. 5 से आईएनसी के सोनाराम विजयी हुए जिनको 302 मत व इनके निकटवर्ती निर्दलीय प्रत्याशी सीमा देवी को 262 मत मिले वही वार्ड नं. 6 से भाजपा के योगेश जोशी विजयी हुए जिनको 254 मत प्राप्त हुए तथा इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी निर्दलीय मोहन को 225 मत मिले। वार्ड नं. 7 से भाजपा के नानजीराम जीते जिन्हें 517 मत व इनके निकटवर्ती आईएनसी प्रत्याशी जगदीश को 187 मत मिले। वार्ड नं. 8 से भाजपा के नारायणसिंह जीते जिन्हें 100 मत व आईएनसी के हरीश कुमार को 60 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 9 में भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ जोशी पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं तथा वार्ड नं. 10 में निर्दलीय उम्मीदवार संगीता विजयी हुई जिन्हें 272 मत व निकटवर्ती भाजपा की प्रत्याशी अरूणा सूर्या को 190 मत मिले वही वार्ड नं. 11 से भाजपा की ममता देवी विजयी हुई जिन्हें 257 मत व इनकी निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी की राधा देवी को 49 मत मिले। वार्ड नं. 12 मंे भाजपा के प्रत्याशी सांवलचन्द संघवी विजयी हुए जिन्हें 404 मत व इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी की रचना को 125 मत मिले तथा वार्ड नं. 13 से भाजपा की प्रत्याशी दीपिका देवी विजयी हुई जिन्हें 143 मत मिले एवं उनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी निर्दलीय अशोक कुमार को 106 मत मिले। वार्ड नं. 14 में भाजपा की नीता विजयी हुई जिनको 422 मत व इनकी निकटवर्ती आईएनसी के प्रत्याशी रमेश कुमार को 267 प्राप्त हुए तथा वार्ड नं. 15 से भाजपा के चम्पालाल खत्राी विजयी हुए जिनको 367 मत व इनके निकटवर्ती प्रत्याशी निर्दलीय प्रभुराम सोनी को 234 मत प्राप्त हुए।

उन्होंनंे बताया कि इसी प्रकार वार्ड नं. 16 से भाजपा के सोहिल खान विजयी हुए जिन्हें 423 मत व आईएनसी के साहिद खान के 325 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 17 से भाजपा के दिलीप कुमार जीते जिन्हें 453 मत व निकटवर्ती निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार 114 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 18 से भाजपा की जसी विजयी रही जिन्हें 404 मत प्राप्त हुए इनकी निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी प्रत्याशी समिता को 189 मत मिले। वार्ड नं. 19 से आईएनसी के जितेन्द्र कुमार विजयी हुए जिन्हें 307 मत व इनके निकटवर्ती भाजपा के प्रत्याशी कमलेश कुमार को 166 मत मिले। वार्ड नं. 20 से आईएनसी की विमला विजयी हुई जिनको 299 मत व इनकी निकटवर्ती भाजपा की प्रत्याशी विमला देवी को 257 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 21 में भाजपा की रिचा कुमारी जीती जिन्हें 327 मत व इनकी निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी की मीना देवी उर्फ मीनाक्षी को 214 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 22 से भाजपा की इन्द्रा कुमारी जीती जिन्हें 467 मत व इनकी निकटवर्ती आईएनसी की प्रत्याशी गीता कुमारी को 249 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 23 से आईएनसी की कुमारी दिव्या विजयी हुई जिनको 429 मत व इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी भाजपा के पवन कुमार बोथरा को 274 मत प्राप्त हुए वही वार्ड नं. 24 से आईएनसी की रजिया विजयी हुई जिन्हंे 303 मत मिले तथा इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी भाजपा के विष्णुदास को 280 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 25 से आईएनसी के बीरबलराम विश्नोई जीते जिनको 409 मत मिले तथा निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश कुमार को 305 मत प्राप्त हुए।

---000----

आधार सूचना के संकलन व एनवीएसपी पोर्टल पर फीडिंग व सीडिंग कार्य पर रोक

जालोर 20 अगस्त - मतदता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय अभियान के दौरना मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर आदि के संकलन एवं एनवीएसपी पोर्टल पर फीडिंग व सीडिंग कार्य को रोका गया हैं।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के अन्तरिम निर्णयानुसार मतदता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय अभियान के तहत मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर आदि के संकलन एवं एनवीएसपी पोर्टल पर फीडिंग व सीडिंग कार्य को रोका गया हैं। आयोग के निर्देशानुसार इस अभियान के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियों आदि का कार्य निस्तारण, पूरक-5 तैयारी एंव मुद्रण का कार्य जारी रखा जायेगा केवल पूरक-5 के कम्प्यूरीकरण में मतदाता के आधार नम्बर, ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर की सूचना का अंकन नहीं किया जायेगा।

उन्होंने जालोर व सायला एईआरओ को निर्देशित किया हैं कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर सम्पर्क कर मतदाता से आधार कार्ड नम्बर आदि की सूचना प्राप्त नहीं की जावे तथा 23 अगस्त को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन नहीं किया जाये।

---000---

विशाला ग्राम में गोचर भूमि से हटाया अतिक्रमण
जालोर 20 अगस्त - राजस्थान सम्पर्क समाधान पोर्टल पर दर्ज शिकायत के निस्तारण के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार विशाला ग्राम में गुरूवार को अतिक्रमण हटाया गया।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर ऊनडी ग्राम पंचायत के विशाला ग्राम की गोचर भूमि पर अतिक्रमियों के काबिज होने की शिकायत प्राप्त हुई हैं जिसके निस्तारण के लिए सायला तहसीलदार जवाहरराम चैधरी को निर्देशित किया गया था। सायला तहसीलदार ने भू-राजस्व अधिनियम की धारा 91 के तहत विशाला ग्राम की गोचर भूमि की पैमाईश की तथा वहां पर काबिज लगभग 250 अतिक्रमियों को हटने के लिए समझाईश की गई। गुरूवार को तीन जेसीबी के द्वारा अधिकांश अतिक्रमणों को शान्तिपूर्वक तरीके से हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान एएसआई देवाराम एवं उनका पुलिस दल, ऊनडी सरपंच, भू.अ.निरीक्षक, पटवारी व ग्रामसेवक उपस्थित थे। सायला तहसीलदार द्वारा अतिक्रमियों को दुबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की हिदायत दी गई।

---000---

सियाणा ग्राम में नीम हकीम के विरूद्ध कार्यवाही
जालोर 20 अगस्त- चिकित्सा विभाग द्वारा टीम ने सियाणा ग्राम में गुरूवार को एक नीम हकीम के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

जिले में नीम हकीमों की ओर से ग्रामीण जनता को लूटने व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने की समय-समय पर प्राप्त शिकायतों पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल मेघवाल, जालोर नायब तहसीलदार किशनलाल व सियाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डाॅ. छगनलाल घांची की टीम ने सियाणा ग्राम में नीम हकीम पश्चिमी बंगाल निवासी श्योमल विश्वास उर्फ सेमल विश्वास पुत्रा विमल विश्वास के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान नीम हकीम बिना किसी प्रमाण पत्रा व अनुज्ञा पत्रा के आधुनिक चिकित्सा पद्धति से ईलाज करता पाया गया इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सियाणा के प्रभारी चिकित्सक छगनलाल घांची द्वारा पुलिस थाना बागरा में एफआईआर दर्ज करवाई गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें