गुरुवार, 20 अगस्त 2015

युवाओ को सद्भावना की शपथ दिलाई।

युवाओ को सद्भावना की शपथ दिलाई।

बाड़मेर 20 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा सद्भावना दिवस का आयोजन निम्बला गांव में किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक जुगल किशोर जोशी ने युवाओ को आह्वान किया कि के वे देश के विकास के लिऐ जाति, धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्र व भाषा का भेदभाव किये बिना भारत की भावनात्मक एकता व सद्भावना कि लिए कार्य करे। उपस्थित युवाओ को नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने सद्भावना की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक जुझार सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता कायम रखना आज प्रत्येक युवा का दायित्व है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा कोर स्वंयसेवक नरेन्द्र सिंह ने चेतना गीत के माध्यम से अपनी बात कही। सद्भावना दिवस के अवसर पर ग्रामीण युवा मंडलो ने भी अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर युवाओ को सद्भावना की शपथ दिलाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें