जोधपुर40 लाख की अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
आबकारी की टीम ने बुधवार सुबह नाकाबंदी कर 1033 कार्टन अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया। ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों से पूछताछ कर शराब तस्कर में बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आबकारी थाना पश्चिम के थानाधिकारी महेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार को हरियाणा से अवैध शराब की खेप आएगी। इस पर थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी की टीम ने सुबह डीपीएस सर्किल पर नाकाबंदी की।
इस दौरान जयपुर की ओर से आ रही एक हरियाणा नंबर की ट्रक संदिग्ध दिखने पर रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसमें 1033 कार्टन पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी जा रही है।
आबकारी की टीम ने शराब सहित ट्रक सीज कर उसमें सवार शराब की खेप ले जा रहे मध्यप्रदेश निवासी विक्रम और रवि को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब की खेप हरियाणा से लाई जा रही थी, जिसकी सप्लाई गुजरात में होनी थी। आरोपियों से शराब तस्कर के बारे में पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें