मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012

वेलेंटाईन डे पर संक्रामक बिमारियां फैलने का खतरा

लॉयला यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर जोर्गे परादा के अनुसार फरवरी महीने में सर्दी, खांसी, फ्लू सहित अन्य कई संक्रामक बिमारियां ज्यादा फैलती हैं। ये बिमारियां एक आदमी से दूसरे आदमी तक फैलती हैं इसलिए वेलैंटाईन डे के अवसर पर किस करने से परहेज करना सही होगा।
 

उन्होंने कहा कि अक्सर मौसम परिवर्तन को इस तरह की बीमारी का कारण बताया जाता है। जबकि होता ये है कि मौसम परिवर्तन से शरीर में स्ट्रेस बढ़ता है जिसके कारण अंदरूनी सुरक्षा तंत्र कमजोर हो जाता है। जिसके चलते एक से दूसरे तक यह बिमारियां जल्दी फैलती हैं।



डॉक्टर जोर्गे का कहना है कि वेलैंटाईन डे पर लोग एक दूसरे को किस करते हैं और इस नजदीकी संपर्क से इन संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए, बच के रहें।

बाड़मेर के हेड कॉन्स्टेबल पन्नराम को पदक, पदोन्नति

बाड़मेर पुलिस सुपरिंटेंडेंट संतोष चालके ने बहुचर्चित नर्स भंवरी देवी कांड के साथ कई अन्य मामलों में सूचना और प्रौद्योगिकी तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाड़मेर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पन्नाराम को पदक प्रदान करने के साथ ही पदोन्नति की सिफारिश की है। Panna Prajapat 
चालके ने बताया कि भंवरीदेवी अपहरण एवं हत्या मामले को सुलझाने के लिए बाड़मेर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पन्नाराम ने चार महीने तक जोधपुर मे रहकर इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की मदद की।
उन्होंने कहा कि सूचना और प्रोद्योगिकी तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करते हुए पन्नाराम की मदद से ही सीबीआई इस मामले के महत्वपूर्ण पहलुओं को सुलझा कर कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि भंवरी कांड को सुलझाने में उल्लेखनीय सेवा देने के लिए सीबीआई निदेशक ने पन्नाराम की प्रशंसा करते हुए पच्चीस हजार रुपए नकद ओर मेडल देकर सम्मानित किया।

चालके ने बताया कि भंवरीदेवी कांड के साथ ही पन्नाराम ने राजस्थान के चर्चित वीरेन्द्र सिंह न्यांगली हत्याकांड की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके बाद पन्नाराम को पांच हजार रुपए और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

चालके ने बताया कि पन्ना लाल ने बाडमेर जिले के विस्फोटक पदार्थ मामले, बहुचर्चित दिनेश मांजू हत्याकांड, बालोतरा थाना क्षेत्र के पीरसिंह हत्याकांड कुछ बैकों से चोरी की वारदातों और वाहन चोरी के मामलों का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि पन्ना लाल ने मामलों को सुलझाने के अलावा खेलकूद क्षेत्र में भी बहेतरीन प्रदर्शन करते हुये वर्ष 2008 में केरल में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान पुलिस का नाम गौरवान्वित किया।

चालके ने बताया कि पन्नाराम की उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए जोधपुर पुलिस के ग्रामीण एसपी नवज्योति गगोई ने भी उन्हें एएसआई पद पर पदोन्नत किये जाने की अनुशंसा की है। हेड कॉन्स्टेबल पन्नाराम ने बताया कि वह सदैव समर्पित भाव से अपने काम को पूरा करने की कोशिश करते हैं।

विधानसभा में पोर्न देख रहे हैं मंत्रीजी

 

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार के एक मंत्री विधानसभा कार्रवाही के दौरान सदन में ही सेक्स वीडियो देखते पकड़े गए। जिस वक्त मंत्रीजी अपने मोबाइल पर सेक्स वीडियो देख रहे थे उसी वक्त कार्रवाही रिकार्ड कर रहे कैमरे ने उन पर फोकस कर दिया।

पकड़े गए मंत्री लक्ष्मण सवदी हैं। ये कर्नाटक सरकार में कॉपरेटिव मंत्री हैं। विधानसभा में सेक्स वीडियो देखते पकड़ने जाने के बाद मंत्रीजी भारतीय जनता पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गए हैं। इस मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन होने की भी खबरें हैं।

एमडी डॉ. समित ने भेजी चॉकलेट


एमडी डॉ. समित  ने भेजी चॉकलेट 

नि:ाुल्क दवा योजना में बेहतरीन योगदान के लिए बायतु बीसीएमओ डॉ. बिश्ट की सराहना 

बाडमेर। मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना में बेहतरीन योगदान देने वाले डॉक्टरों के लिए राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरोन के प्रबंध निदोक (एमडी) डॉ. समित भार्मा ने प्रत्येक जिले पर एकएक चॉकलेट भिजवाई है। साथ ही ऐसे डॉक्टरों की सराहना करते हुए अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा है। वहीं डॉक्टर भार्मा ने भाीघ्र ही सभी जिलों का दौरा कर मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की समीक्षा करने का भी निर्णय लिया है। डॉ. भार्मा की ओर से भिजवाई गई चॉकलेट एवं प्रेरणा संदो को सोमवार दोपहर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने बायतु बीसीएमओ डॉ. सुनील कुमार बिश्ट को भेंट किया। 
सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने बताया कि जयपुर में आयोजित जिला आईईसी समन्वयकों के तीन दिवसीय प्रिक्षण के दौरान आरएमएससी के एमडी डॉ. समित भार्मा ने सभी समन्वयकों की सराहना करते हुए उन्हें चॉकलेट भेंट की। उन्होंने इस दौरान कहा कि योजना की जानकारी जनजन पहुंचाने में आईईसी समन्वयकों की भूमिका खासी अहम रही है और यही वजह है कि आज प्रत्येक सरकारी संस्थान की ओपीडी एवं इन्डोर मरीजों की संख्या ब़ी है। साथ ही आमजन को इस सुविधा का पर्याप्त लाभ मिल रहा है। सीएमएचओ डॉ. हुसैन के मुताबिक इस दौरान एमडी डॉ. भार्मा ने प्रत्येक जिले में बेहतर कार्य करने वाले एक चिकित्सक को प्रेरणा संदो के साथ ही चॉकलेट भिजवाई है। उल्लेखनीय है कि डॉ. बिश्ट जिले में आरएमएससी के जिला समन्व्यक भी हैं और उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु पर रहते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। यही नहीं उन्होंने योजना को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा भी की है। 

नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले वाला गिरफतार


नाबालिग  बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले वाला गिरफतार 

जैसलमेर जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र मई पुलिस ने आज नाबालिग  बालिका के साथ बलात्कार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना मोहनगढ  पर  प्रार्थी श्री राजूसिह उर्फ हजारीराम जाति बावरी निवासी चक 05 एस.बी.एस पुलिस थाना मोहनगढ  ने थाना मोहनग पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मै चक 05 एस.बी.एस. मे मुरबो पर परिवार सहित रहता हूॅ मै व मेरी पत्नि दिनॉक 02.02.12 को गॉव गये हुवे थे पीछे मेरे बच्चे अकेले थे दिनौ। 02.02.12 की रात्रि मे मेरा मुरब्बा का पड़ौसी काश्तकार सिदेरपालसिंह उर्फ इन्द्रपालसिंह पुत्र बलदेवसिंह जाति राय सिक्ष उम्र 22 साल निवासी कंदवाला पुलिस थाना अबोहर जिला फिरोजपुर पंजाब हाल चक 05 एस.बी.एस. मेरी झौपड़ी पर आया व मेरी पुत्री सुश्री राजकौर उम्र 15 साल को बहला फुसलाकर उठाकर दूर मुरब्बे मे ले गया व उसके साथ मे जबरदस्ती खोटा काम, बलात्कार किया दिनॉक 03.02.12 की रात्रि को मेरे वापस आने पर मुझे उक्त बात मेरी बच्ची ने बताई वगैरा रिपोर्ट पेश की जिस पर पुलिस थाना मोहनग में मुलजिम के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी किया गया, दौरान अनुसंधान दिनांक 06.02.12 को बलात्कारी अभियुक्त सिदेरपालसिंह को श्री बंशीलाल वृताधिकारी, वृत जैसलमेर मय श्री मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग, एवं जाब्ता द्वारा गिरफतार किया जाकर आज उसे  न्यायालय में पेश कर  कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है। 

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 7 फरवरी


लक्ष्य हासिल करो, नही ंतो मिलेगा नोटिस सीएमएचओ 


बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने मंगलवार को बालोतरा खण्ड की मासिक बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों को निर्दोित करते हुए कहा कि लक्ष्यों को लेकर लापरवाही न बरतें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित इस बैठक में बीसीएमओ सहित अन्य डॉक्टर, एएनएम, एलएचवी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की गई और विस्तार से चर्चा की गई। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे लक्ष्यों को समय रहते हासिल कर लें, अन्यथा नोटिस के लिए तैयार रहें। हालांकि उन्होंने कई स्वास्थ्य कर्मियों को लक्ष्य से पिछड़े पर नोटिस देने के लिए संबंधित को निर्दोित किया। बैठक में मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री जननी िु सुरक्षा योजना, हेपेटाइटिस बी, मातृ एवं िु स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं टीकाकारण एवं परिवार कल्याण लक्ष्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने असंतोश प्रकट करते हुए कहा कि यदि भाीघ्र ही लक्ष्यों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने राजस्थान लोक सेवा प्रदान गारंटी अधिनियम की विस्तार से जानकारी ली और सभी को निर्दोित किया कि अधिनियम से संबंधित हर कार्य को प्राथमिकता पर लेते हुए तुरंत प्रभाव से निपटारा करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले प्रत्येक मरीज को स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए और अतिआवयक उपयोग में आने वाली नि:ाुल्क दवाएं भी तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य केंद्र पर ही मिलनी चाहिए। यदि मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना और मुख्यमंत्री जननी िु सुरक्षा के प्रति किसी ने लापरवाही बरती तो कार्रवाई के साथ ही उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया जाएगा। बैठक में अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी चर्चा की जाएगी। 


॔एचआईवी जांच के लिए प्रेरित करें हर व्यक्ति को’ 


जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम समिति की मासिक बैठक संपन्न 
बाडमेर। एचआईवी जांच हर वर्ग, जाति, धर्म के व्यक्ति की होनी चाहिए और इसमें अमीरीगरीबी को भी नहीं देखा जाना चाहिए। क्योंकि वायरस जाति, धर्म या वर्ग देखकर नहीं आता, इसलिए जरूरी है कि आप जनता को जांच के लिए जागरूक करें। ये कहना है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन का, जो जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित जिला एड्ए नियंत्रण एवं रोकथाम समिति में उपस्थित काउंसलरों व टेक्नीाियनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्य बेहद कर्तव्य निश्ठता का है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें और गंभीरता से कार्य करें। बैठक में जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम अधिकारी डॉ. बीएस गहलोत, जिला एड्स सुपरवाईजर सीताराम परिहार, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, जिला आा समन्वयक राको भाटी, समिति के लेखाधिकारी नवरतन सोनी सहित जिले के सभी आईसीटीसी काउंसलर एवं लैब टेक्नीाियन मौजूद थे। बैठक में डॉ. गहलोत ने कहा कि सेंटर पर आने वाले हर व्यक्ति को जांच के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर करें। काउंसलरों को विोश रूप से हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि वे सभी को स्तरीय काउंसलिंग दें ताकि संबंधित की भ्रांति दूर हो सके। 


वीडियोग्राफी का कार्यक्रम निर्धारित 


बाडमेर, 7 फरवरी। फोटो पहचान पत्र से वंचित रहे मतदाताओं की वीडियोग्राफी हेतु विधानसभा वार वीडियोंग्राफी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि िव विधानसभा क्षेत्र के भोश रहे मतदाताओं की वीडियोग्राफी 8 व 9 फरवरी को उपखण्ड मुख्यालय िव में की जाएगी। इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की वीडियोग्राफी 10 व 11 फरवरी को उपखण्ड मुख्यालय बाडमेर, बायतु विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की वीडियोग्राफी 12 व 13 फरवरी को उपखण्ड मुख्यालय बायतु, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की वीडियोग्राफी 14 व 15 फरवरी को उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा, सिवाना विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की वीडियोग्राफी 16 व 17 फरवरी को उपखण्ड मुख्यालय सिवाना, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की वीडियोग्राफी 18 व 19 फरवरी को तहसील कार्यालय गुडामालानी तथा चौहटन विधानसभा क्षेत्र के भोश रहे मतदाताओं की वीडियोग्राफी 20 व 21 फरवरी को उपखण्ड मुख्यालय चौहटन में की जाएगी। 
0- 
रोजगार सहायता िविर का आयोजन 14 को 


बाडमेर, 7 फरवरी। राजस्थान आजीविका मिन के सौजन्य से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 14 फरवरी को आदार स्टेडियम में एक दिवसीय वृहद रोजगार सहायता िविर का आयोजन किया जाएगा। 
जिला रोजगार अधिकारी महेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि उक्त िविर में उद्योगों द्वारा िविर स्थल पर रिक्त पदों पर योग्य आार्थियों का चयन करने के अलावा बीमा अभिकर्ताओं का चयन, विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, विवास योजना, अनुसूचित जाति व जन जाति वित्त एवं विकास निगम, अल्प संख्यक कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाए जाएगे। िविर में औद्योगिक प्रिक्षण संस्थान, आजीविका मिन, आरकेसीएल, रूटसेटी तथा रोजगार विभाग द्वारा संचालित अक्षत योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक आार्थी अपने प्रमाण पत्रों के साथ िविर स्थल पर पहुंच कर िविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। 
0- 
नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 12 को 
पर्यवेक्षक एवं सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त 
बाडमेर, 7 फरवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2012 जिले के आठो ब्लॉकों में 22 परीक्षा केन्द्रों पर 12 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर उक्त परीक्षा को पूर्ण पारदिर्ता एवं निश्पक्षता पूर्वक निश्पादित कराने के लिए प्रभारी पर्यवेक्षक एवं सहायक प्रभारी पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। उन्होने अधिकारियों को परीक्षा संचालन संबंधी सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारी जिला कार्यालय एवं परीक्षा समन्वयक जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा को देने के निर्दो दिए है। 
2- 
बुनकर क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु िविर 21 को 


बाडमेर, 7 फरवरी। विकास आयुक्त हाथकरधा वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली से प्राप्त हाथकरधा विकास योजना के नये दि निर्दोानुसार हाथकरधा बुनकरों के बुनकर क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु आवेदन पत्र तैयार करने के लिए 21 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम मिठीनाडी तहसील चौहटन में िविर का आयोजन किया जाएगा। 
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ. पी. गोस्वामी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उदृेय बुनकरों के क्रेडिट कार्ड बनाकर वितीय संस्थाओं से अधिक से अधिक बुनकरों को कार्याील पूंजी से लाभावित करना है। 
0- 
साख समिति की बैठक 17 को 


बाडमेर, 7 फरवरी। जिला स्तरीय साख समिति/समीक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 17 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे आयोजित की जाएगी। 
अग्रणी बैंक मुख्य प्रबन्धक ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में मुख्य व्यवसायिक मानदण्ड, प्रमुख बैंकिंग आंकडो, वाशिर्क साख योजना की समीक्षा के अलावा सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह की प्र्रगति आदि पर चर्चा की जाएगी। 
0- 

अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत

अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत 

बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार दोपहर बाद एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी .रेलवे पुलिस सूत्रों ने बताया की मंगलवार दोपहर बाद रेल संटिंग के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति रेल के आगे आ गया जिससे अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी ,पुलिस को सूचना मिलाने पर घटना स्थल जाकर शव बरामद किया समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई .

राजस्व मंत्री के समर्थन में हजारो लोगो ने विरोध दर्ज कराया


राजस्व मंत्री के समर्थन में हजारो लोगो ने विरोध दर्ज कराया 

बाड़मेर राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हेमाराम  चौधरी के खिलाफ एक राज्य स्तरीय समाचार पत्र में गलत तथ्यों के साथ प्रकाशित समाचार के विरोध में जिला मुख्यालय पर मंगलवार दोपहर बाद शाम चार बजे हजारो लोगो ने समाचार पत्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सुपुर्द किया ,राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के दस हज़ार से अधिक समर्थको ने जिला कलेक्टर को सोंपे ज्ञापन में लिखा हें की राज्य स्तरीय समाचार पत्र में मंत्री के चहेते पर अफसर मेहरबान नामक बेबुनियाद खबर प्रकाशित कर नेता के समर्थको की भावनाओ को ठेस पहुचाई हें उन्होंने लिखा की उक्त समाचार पत्र ने मनगढ़ंत तथ्यो पर आधारित समाचार प्रकाशित की .हे जिसकी आम जनता निंदा करती हें ज्ञापन में लिखा हें की ऐसी खबरों से पत्रकारिता की विश्वनीयता व् जवाब देहि पर संदेह होता हें उन्होंने लिखा की इस समाचार पत्यरा ने स्वच्छ छवि के नेक निर्भीक इमानदार नेता की छवि जानबूझकर बिगाड़ कर समर्थको की ब्व्हावानाओ के साथ खिलवाड़ किया हें .राजस्व मंत्री के समर्थको से बाड़मेर की सदके पूरी तरह अट गयी .

जैसलमेर मरु महोत्सव के दूसरे दिन....कुछ बोलती हुई तस्वीरे












जैसलमेर मरु महोत्सव के दूसरे दिन भी स्वर्णनगरी में प्रतियोगिताओं की धूम रही। दिन के कार्यक्रमों में देदानसर मैदान में रेगिस्तान के जहाज ऊंट प्रतियोगिताएं व पारंपरिक खेल हुए। सबसे रोचक प्रतियोगिता रस्साकसी की रही। इसमें इस बार भी विदेशी पुरुष व महिलाएं, भारतीयों पर हावी रहे। दोनों ही मुकाबलों में विदेशियों ने बाजी मारी।

पुरुष वर्ग में जहां विदेशियों ने 2-1 के अंतर से मात दी तो महिलाओं की प्रतियोगिता में भी यही हाल रहा। ऊंट श्रंगार व शान-ए-मरुधरा प्रतियोगिता ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पहली बार खेले गए कबड्डी मैच में जैसलमेर की टीम ने गंगानगर की टीम को शिकस्त दी। इस दौरान देदानसर मैदान में हजारों की तादाद में देसी-विदेशी सैलानी मौजूद रहे। दूसरे दिन के कार्यक्रमों में कैमल पोलो मैच में सीमा सुरक्षा बल ने जीत दर्ज की।

सोमवार शाम पूनमसिंह स्टेडियम में सीमा सुरक्षा बल के ऊंटों ने रोमांचक करतब दिखाकर सैलानियों को अचंभित कर दिया। बीएसएफ के प्रशिक्षित ऊंटों पर बैठे जवानों ने विभिन्न करतब दिखाए। इस दौरान विश्व की एक मात्र कैमल माउंटेन बैंड की धुनों पर प्रशिक्षित ऊंटों के नृत्य ने तालियां बटोरी।




दूसरे दिन भी रोमांचित रहे दर्शक

इस बार भी विदेशी महिलाओं व पुरुषों ने रस्साकसी की जंग जीती

देदानसर मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

जैसलमेरमरु महोत्सव के दूसरे दिन देदानसर मैदान में रेगिस्तान के जहाज ऊंट से संबंधित अनूठी प्रतियोगिताओं के साथ- साथ पारंपरिक खेलों का भी आयोजन हुआ। मैदान में बैठे हजारों दर्शकों ने प्रतियोगिता का जमकर लुत्फ उठाया। कई प्रतियोगिताओं ने तो ऐसा रंग जमाया कि दर्शक उत्साहित होकर अपनी -अपनी जगहों से उठ खड़े हुए। ग्राउंड में 75 मेक बटालियन की बैंड ने संगीत की धुनों पर उपस्थित सैलानियों का मनोरंजन किया। ऊंट शृंगार, शान ए मरूधरा, कबड्डी, केमल पोलो, पणिहारी दौड़, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता ने दर्शकों को जमाए रखा। सुबह सुबह ठंडी हवा के चलते दर्शकों की भीड़ कम रही और साढ़े दस बजे के बाद मैदान खचाखच दर्शकों से भर गया।


शान-ए-मरूधरा का खिताब मानाराम को

शान ए मरूधरा प्रतियोगिता भी अपने आप में अनूठी है। इस प्रतियोगिता में ऊंट चालक आवश्यक कपड़ों में अन्य साजो समान से कुछ दूरी पर खड़े रहते हैं। सबसे पहले वे धोती पहनते हैं और उसके बाद कुर्ता। कुछ ही दूरी पर पड़ी पगड़ी पहनने के बाद ऊंट का पलान व रस्सी उठाई जाती है और ऊंट को तैयार कर निर्धारित स्थान तक पहुंचना पड़ता है। इस प्रतियोगिता में मानाराम ने पहला, मगनाराम ने दूसरा और शरीफ खां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ऊंटों ने दिखाए रोमांचक करतब

मरु महोत्सव में सोमवार को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षित ऊंटों ने कैमल टैटू शो में रोमांचक करतबों से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। विश्व के एक मात्र केमल माउंटेन बैंड की धुन पर उप समादेष्टा अमोल सिंह राठौड़ के निर्देशन में सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों ने राजस्थानी गीतों की सुमधुर धुनों पर विभिन्न रोमांचकारी करतब प्रस्तुत कर देशी-विदेशी सैलानियों को अचंभित कर दिया।इस अवसर पर बैंड के डंके की धुन पर ऊंट सवारों की 6-6 की आमने-सामने की क्रॉसिंग प्रस्तुत की गई। इसी प्रकार 2-2 ऊंटों की तिरछी क्रॉसिंग, 12 -12 ऊंटों की आमने-सामने की क्रॉसिंग ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।इसी प्रकार मुख्य आरक्षक पूनमाराम एवं आरक्षक राजेन्द्र सिंह ने दौड़ते हुए ऊंट पर साइड में आड़ लेकर सीमाओं पर दुश्मनों की नजर से बचने का प्रदर्शन प्रस्तुत किया। आरक्षक हींगोलसिंह ने दौड़ते हुए ऊंट पर पणिहारी का रूप धारण कर दर्शकों का मनोरंजन किया। आरक्षक भवनेश सिंह एवं हरिराम ने दौड़ते हुए ऊंट की गर्दन पर सवारी की तथा गणेशराम ने जोकर का पार्ट अदा किया। आरक्षक चैनसिंह एवं गोरधनराम ने ऊंटों को घुटनों के बल चला कर मूक पशु को दिए गए प्रशिक्षण का प्रदर्शन प्रस्तुत किया। आरक्षक भगवानाराम ने दो ऊंटों पर एक साथ सवारी का शारीरिक संतुलन बनाए रखने का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ऊंटों से घायल सिपाहियों को ले जाने, ऊंट पर लॉन्ग आर्म पोजीशन तथा लद्दू ऊंट का प्रदर्शन भी दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। मुख्य आरक्षक तनसिंह सोढ़ा के ऊंट द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

भारतीय महिलाएं भी कमाल नहीं दिखा सकी:

भारतीय महिलाओं को रस्सा कस्सी में आज तक खिताब नही मिला है। सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी। यहां भी पहला राउंड रोमांचक रहा और कसमकस बनी रही लेकिन विदेशी महिलाओं ने भारतीय महिलाओं को अपनी ओर खींच कर बढ़त बना ली। दूसरे राउंड में तो विदेशी महिलाओं के सामने भारतीय महिलाएं बिल्कुल ही नहीं टिक सकी।

आल्हा ने घोला वीर रस

मरु महोत्सव के दूसरे दिन सजी सांस्कृतिक संध्या

जैसलमेर मरु महोत्सव के दूसरे दिन पूनमसिंह स्टेडियम में लोक कलाकारों ने राजस्थानी रंगों से सजी सांझ प्रस्तुत की। प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस अवसर पर इलाहाबाद सांस्कृतिक केन्द्र से आए कलाकारों ने भी विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत जौनपुर के फौजदारसिंह ने आल्हा गायन से माहौल में वीर रस घोल दिया। इसके बाद रामप्रसाद एंड पार्टी ने अलगोजा नृत्य प्रस्तुत किया। लिटिल हार्ट स्कूल के बच्चों ने भी राजस्थानी नृत्य, एमपी के अरविंद यादव ने बधाई नृत्य, जैसलमेर के अनवर खां ने राजस्थानी नृत्य, जिंद के राजेश गांगुली ने घूमर नृत्य, अलवर के रामअवतार ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक संध्या के दौरान तृप्ति द्विवेदी की फूलों की होली ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। फूलों की होली के प्रदर्शन ने माहौल को रंगों से सराबोर कर दिया। दर्शक इस प्रस्तुति पर झूमने लगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आतिशबाजी भी की गई।

जन्हा मुस्लिम महिलाये सुहाग का प्रतिक चूडा पहनती हें

सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल 



जन्हा मुस्लिम महिलाये सुहाग का प्रतिक चूडा पहनती हें


बाड़मेर भारत पकिस्तान की अन्तराष्ट्रीय सरहद पर बसा बाड़मेर जिला सांप्रदायिक सद्भावना की मिशाल कायम कर रहा हें ,पश्चिमी राजस्थान और पकिस्तान के सिंध प्रान्त के बीच रोटी ,बेटी का रिश्ता हें .बाड़मेर में सरहदी गाँवो में रह रहे सिन्धी मुस्लमान परिवारों में आज भी हिन्दू संस्कृति और परम्पराव का निर्वहन किया जा रहा हें ,विभाजन से पहले जन्हा हिन्दू मुस्लिम एक साथ रह हहे थे वही दोनों समुदायों की परम्पराव तथा संस्कृति में ज्यादा फर्क नहीं था ,विभाजन के बाद भारतीय सरहद में रह गए सिन्धी मुस्लिम परिवारों में कई रीती रिवाज हिन्दुओ की भांति हें तो कई परम्पराए भी ,मुस्लिम परिवारों का पहनावा भी हिन्दू महिलाओ की तरह ही हें सबसे बड़ी बात की जन्हा पुरे विश्व में मुस्लिम महोलाओ को श्रृंगार की वस्तुए पहनने की आज़ादी नहीं हें वंही बाड़मेर जिले में आज भी मुस्लिम महिलाये हिन्दू परिवारों की महिलाओ की भांति सुहाग का प्रतिक चूडा पहनती हें ,बाड़मेर ज्जिले के पाकिस्तानी सरहद के समीप बसे सेकड़ो मुस्लिम बाहुल्य परिवारों में आज भी महिलाये सुहाग का प्रतिक चूडा पहन के इठलाती हें .मुस्लिम परिवारों में शादी शुदा महिलाओ को सुहाग का प्रतिक चूडा पहना अनिवार्य हें शादी विवाह सगाई तीज त्योहारों पर मुस्लिम महिलाए हाथी दांत का बना चूडा पहनती हें ,सामान्यतः मुस्लिम परिवार की महिलाये प्लास्टिक का चूडा ही पहनती हें इन मुस्लिम परिवारों में चूड़े को लाल रंग से पहने से पहले रंगा जाता हें ,कई महिलाये बिना रंगे सफ़ेद चूडा भी पहनती हें ,विश्व भर में कंही भी मुस्लिम महिलाये चूडा नहीं पहनती मगर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर ,जैसलमेर जिलो में बसे लाखो मुस्लिम परिवारों में महिलाये चूडा पहनती हें ,बांदासर गाँव निवासी श्रीमती इतिया ने संवाददाता को बताया की उनके परिवार में कई पीढियों से महिलाए चूडा पहनती आ रही हें चूड़े को सुहाग का प्रतिक मना जाता हें अपने पतियों को अजर अमर रखने के लिए तथा उन पर को जीवन संकट नहीं आ जाए इसीलिए चूडा पहनती हें .एक अन्य मुस्लिम महिला श्रीमती सक्खी ने बताया की शुरू से हम लोग हिन्दू परिवारों के बीच रहे हें सिंध में साउ {राजपूत }तथा मेघवाल परिवारों के बीच रहे आपस में भाई चारा था तीज त्योहारों पर या शादी विवाह जैसे समारोह में भी आना जाना था उस वक़्त हिन्दू मुस्लिम वाली कोई बात नहीं थी हां सभी अपनी मर्यादा में रहते थे ,हिन्दू मुस्लिम में कोई फर्क नहीं लगता आज भी हमने उसी परंपरा को अपना रखा हें खली चूडा ही क्यों हम लोगो का पहनावा भी हिन्दू परिवारों की तरह हें खान पान रीती रिवाज़ सब कुछ एक जैसा ,,बहरहाल पुरे दाश में जन्हा कट्टरपंथी सांप्रदायिक भावनाए भड़का कर हिन्दू मुस्लिमो के बीच खाई पैदा कर रहे हें वही सरहद पर अमन का इतना असर हें ,थार की थाली आज भी सद्भावना की अनूठी मिशाल कायम कर रही हें

सोमवार, 6 फ़रवरी 2012

मरु संस्कृति का यशोगान करता है मरु महोत्सव ...देखें अनदेखी तस्वीरें












मरु संस्कृति का यशोगान करता है मरु महोत्सव 


डॉ. दीपक आचार्य 

दूरदूर तक पसरे रेतीले धोरों और रेगिस्तान की वजह से जितनी शुष्क है उससे कई गुना जीवन रस भरी सरस और समृद्ध है राजस्थान की मरु भूमि। 
यहाँ के कणकण में कलासँस्कृति व सौंदर्य, शिल्प, स्थापत्य और प्राच्य परम्पराओं की सुगंध व्याप्त है। इस माटी में विलक्षण लोक परम्पराओं की धाराएँ सदियों से प्रवहमान रही हैं जिनका कोई मुकाबला नहीं। पश्चिमी राजस्थान का सीमांत जिला होने के बावजूद जैसलमेर का पुरा वैभव, पुरातन परम्पराएँ और बेजोड़ सुदर्शन शिल्प का आकर्षण ही हैं जिसकी वजह से यह पर्यटन के मामले में न सिर्फ राजस्थान बल्कि देश भर में हर मामले में इक्कीस ही ठहरता है। 
सन 1979 में हुई थी शुरूआत 
जैसलमेर की लोक संस्कृति के तमाम आयामों से रूबरू कराने के उद्देश्य से सन 1979 में मरु महोत्सव अर्थात ’डेजर्ट फेस्टिवल’ का सूत्रापात हुआ। इसके बाद मरु महोत्सव अपने बहुआयामी आकर्षण और रोचकरोमांचक कार्यक्रमों के समावेश से देशीविदेशी सैलानियों में इतना लोकप्रिय हो गया कि आज यह दुनिया के ख़ास महोत्सवों में गिना जाता है। माघ शुक्ल त्रायोदशी से पूर्णिमा तक के तीन दिन हर साल सरहद पर बहने वाले सुकून के दरिये में हजारों सैलानी गोते लगाकर नई ताजगी का अनुभव करते हैं व जैसाण की जयजयकार कर अपने वतन लौटते हैं। 
मरु महोत्सव अब भारतीय पर्यटन का मुख्य आकर्षण हो चला है जहाँ तीन दिन के जैसलमेर प्रवास के दौरान मरु संस्कृति व इसकी मनोहारी परम्पराओं की झलक अच्छी तरह पायी जा सकती है। 
इस बार आकर्षक कार्यक्रमों की भरमार 
इस बार यह महोत्सव पाँच से सात फरवरी तक आयोजित हो रहा है। इस बार महोत्सव में जैसलमेरवासियों की अगाध श्रद्घा और आस्था के केन्द्र श्रीलक्ष्मीनाथजी मन्दिर में मंगला आरती, गड़सीसर से शोभायात्रा, शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मरुश्री, मिस मूमल, मूँछ, मूमल महेन्द्रा, देशीविदेशी सैलानियों के बीच साफा बांध आदि की प्रतियोगिताएं, रात्रिकालीन साँस्कृतिक कार्यक्रम, डेडानसर मैदान में कैमल श्रृंगार, शानए-मरुधरा, देशीविदेशी पुरुषमहिलाओं की रस्साकशी, पणिहारी मटका दौड़, कैमल पोलो मैच, कबड्डी प्रतियोगिताएं, पूनम स्टेडियम में सीमा सुरक्षा बल द्वारा कैमल टेटू शो, आतिशबाजी, प्राचीन कुलधरा गाँव में ग्रामीण संस्कृति प्रदर्शन, सम के धोरों पर कैमल रेस, पतंग उड़ान प्रदर्शन, साँस्कृतिक समारोह आदि कई आकर्षक कार्यक्रम समा बाँधेंगे। 
विश्व क्षितिज पर पीत प्रस्तरों पर विलक्षण कला सौन्दर्य दर्शाने वाले, स्वर्णिम आभा से मण्डित जैसलमेर को ॔गोल्डन सिटी’ के नाम से ख्याति मिली हुई है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में होने वाले कार्निवलों में डेजर्ट फेस्टिवल का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। अब यह महोत्सव जैसलमेरवासियों के दिल की धड़कन बन चुका हैं। 
मरु संस्कृति का महाकुंभ है यह 
पर्यटकों, देशीविदेशी सैलानियों, छायाकारों, डॉक्यूमेन्टरी फिल्म निर्माताओं, मीडिया कर्मियों के लिए मरु महोत्सव मरु संस्कृति का महाकुंभ ही है जहाँ इसकी बहुरंगी छटा से साक्षात कर धन्य होते हैं। इनमें स्थानीयों के साथ ही सेना से जुड़ी कंपनियाँ/बटालियनें भी अहम भागीदारी अदा करती हैं। 
कलाकारों के लिए मरु महोत्सव वह प्रतिष्ठित मंच है जहाँ से अपने फन का जादू बिखेरना इनके जीवन का बड़ा सुखद स्वप्न होता है। 
हर बार होते हैं नएनए आकर्षण 
मरु महोत्सव या मरु मेले को आकर्षण का केन्द्र बनाने हर बार नवाचारों का प्रयोग होता रहा है। इस महोत्सव में ’मरुश्री’ ( मिस्टर डेजर्ट ), मूमल महेन्द्रा, मिस मूमल, भारतीय व विदेशी सैलानियों के लिए पगड़ी बाँधो प्रतियोगिता, कैमल रेस, ऊँट श्रृंगार, रस्साकशी, मटका दौड़, ऊँट के करतब, गड़सीसर सरोवर से निकलकर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम तक पहुँचने वाली मनोहारी शोभायात्रा, सरोवर पर संध्याकालीन दीपदान, मूँछ प्रतियोगिता, विदेशी महिलाओं के लिए ’ब्राइड़शो ( राजस्थानी परिधान पहनने ), दशहरा चौक, अखेप्रोल, गांधी दर्शन, मरु शिल्पग्राम, देदानसर मैदान आदि में तीन दिन तक लोक कलाकारों की सुमधुर प्रस्तुतियाँ, विदेशी महिलाओं के लिए साड़ी बाँध प्रतियोगिता, देदानसर मैदान व सम के धोरों पर एयरफोर्स के जांबाजों द्वारा हजारों फीट ऊपर उड़ान भरते हवाई जहाज से पैरा ट्रूपिंग के रोमांच और देदानसर मैदान में पेराड्रिलिंग, होट एयर बैलून, पैरासेलिंग, कैमल पोलो व अन्य खेल कबड्डी, पतंगोत्सव, आदिवासी गैर नृत्य, टेटू शो, सम के धोरों पर रंगीन आतिशबाजी व डेजर्ट सिम्फनी जैसे अनूठे कार्यक्रमों का आकर्षण ही मरु महोत्सव की लोकप्रियता में अब तक चार चाँद लगाता रहा है। 
मनोहारी शोभायात्रा 
मरु महोत्सव की पारंपरिक शोभायात्रा में बी.एस.एफ. के सजेधजे ऊँट व इन पर सवार फौजी, बांकिया वादक, पणिहारिने, नृत्यांगनाएँ, कालबेलिया, कामड़, मांगणियार, लंगा,भाट, भोपाभोपी एवं कच्छी घोड़ी कलाकार, जैसलमेरी वेशभूषा में सुसज्जित बच्चे व शहरवासी, नरनारी, मिस्टर डेजर्ट, मिस मूमल, मूमलमहेन्द्रा की मनोहारी झांकियाँ जनाकर्षण का केन्द्र होती हैं। 
जैसलमेर दर्शन है सोने में सुहागा 
मरु महोत्सव के दौरान तीन दिन तक होने वाले ऐसे ही मंत्रा मुग्ध कर देने वाले आकर्षक व रोचक कार्यक्रमों के साथ ही देशीविदेशी सैलानियों के लिए सोनार दुर्ग, गड़सीसर, लौद्रवा, बड़ा बाग, पटवा हवेली, नथमल हवेली, सालमसिंह की हवेली, सोनार दुर्ग के विभिन्न देवालय, कुलधरा एवं खाभा, विभिन्न संग्रहालय, सम व खुहड़ी के धोरे, आकल वुड फोसिल्स पार्क, राष्ट्रीय मरु उद्यान, मूलसागर, अमरसागर भी ख़ासे आकर्षण का केन्द्र होते हैं। गड़सीसर तालाब पर सूर्योदय तथा व्यास छतरी पर सूर्यास्त बिन्दु का अपना अलग ही आकर्षण है। देशी सैलानी घंटियाली माता व तनोट माता के दर्शनों के साथ ही भारतपाक सीमा को अपनी आँखों से देखने का लोभ भी संवरण नहीं कर पाते हैं। 
मरु महोत्सव की सतरंगी छटा ही ऐसी है कि देश के विभिन्न राज्यों के सैलानियों के साथ ही संसार के विभिन्न देशों से आने वाले विदेशी मेहमानों का कुम्भ यहाँ तीन दिन तक मरु संस्कृति के लोकरंगों और रसों का ज्वार उमड़ाता है। जैसाण के वाशिन्दे भी ’अतिथि देवो भव’ को साकार करते हुए इनकी आवभगत में रमे रहते हैं। 
कलाकारों का जमघट 
मरु महोत्सव कलाकारों के लिए अपना उत्सव है, जहाँ वे उन्मुक्त होकर अपना हुनर दर्शाते हैं। इनमें स्थानीय लोक कलाकारों के साथ ही देश के नामी कलाकारों की भागीदारी इस महोत्सव को ऊँचाइयाँ देती रही हैं। मांगणियार कलाकारों के समूह खड़ताल, कमायचा, सारंगी, अलगोजा आदि वाद्यों की संगत पर मरु संगीत की ऐसी वृष्टि करते हैं कि हर कोई आनंद के महासागर में गोते लगाने को विवश हो जाता है। मरु महोत्सव के सांस्कृतिक मंचों पर भावपूर्ण अदाकारी का ही कमाल है कि जैसलमेर के कई लोक कलाकार आज भारतवर्ष व अंतर्राष्ट्रीय मंचों की शोभा बने हुए हैं। 
औद्योगिक व व्यवसायिक घरानों, कंपनियों एवं बैंकों आदि के विज्ञापन की दृष्टि से भी यह महोत्सव लाभकारी रहा है। इस वजह से ये प्रतिष्ठान मरु महोत्सव की गतिविधियों में प्रायोजक के रूप में भी अपनी भागीदारी निभाने लगे हैं। 
मरु महोत्सव में सालदर साल नवीन आकर्षण जोड़ने के लिए जिला प्रशासन तथा पर्यटन विभाग निरंतर प्रयासरत रहे हैं व इस वजह से देशीविदेशी सैलानी व स्थानीय लोग हर साल कुछ नया देखने बहुत बड़ी संख्या में आकर लुत्फ उठाने लगे हैं। मरु महोत्सव व जैसलमेर अब एक दूसरे के पर्याय हो चले हैं। 
-000-- 

जैसलमेर ....पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स ..

मरू महोत्सव 2012 के तीसरे दिन सम में पुलिस की पुख्ता सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था

सॉय 04.00 बजे से सम से जैसलमेर एवं रात्रि 8.00 बजे से जैसलमेर के लिए वनवे

मरू महोत्सव 2012 के तीसरे दिन ममता बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक जिला के निर्देशन में मेला प्रभारी बंशीलाल वृताधिकारी, वृत जैसलमेर के नेतृत्व में कल दिनांक 07.02.2012 को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हेै। जिसके तहत जैसलमेर से सम पुलिस जाब्ते की रूट लाईनिंग करवाकर लगवाया गया है। सम रोड पर आने वाले समस्त चौराहो पर एकएक पुलिस कर्मी को लगाया गया जो साईडो से आने वाली गाडिया एवं अन्य साधनो की व्यवस्था देखेगे। इसी तरह सम के धोरो पर भी पुलिस द्वारा समस्त मेला देखेने वालो के लिए अलगअलग व्यवस्था की गई।

यातायात व्यवस्था को किया गया दूरूस्त

मरू महोत्सव 2012 के तीसरे दिन पुलिस ने यातायात के पुख्ता इंतजाम किये है कार्यक्रम शुरू होने से पहले सॉय 4.00 बजे से वनवे रखा गया है, जिसके तहत सम से कोई भी वाहन नहीं आ पायेगा तथा रात्रि प्रोग्राम के बाद 8.00 बजे से वनवे रखा गया है। जिसके तहत जैसलमेर से कोई भी वाहन सम रोड पर नहीं जा सकेगा। इस प्रकार लालाराम उनि प्रभारी यायात शाखा के नेतृत्व में यातायात के 40 पुलिस कर्मी लगाकर पुलिस ने यातायात के पुख्ता इंतजाम किये है।


पुलिस अधीक्षक की तहफ से अपील
मरू महोत्सव 2012 सम में होने वाले प्रोग्राम को देखने जाने वाले लोगो से अपील है, कि वह अपना वाहन कम रफतार में चलाये, शराब पिकर वाहन नहीं चलाये तथा जल्दबाजी में ओवरटेक करने की कोशिश नही करे। जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे।

बाडमेर, 6 फरवरी..आज की ताजा खबर.


लगेंगे बहुउदेृोीय िविर 


ग्रामीणों की समस्याओं का हाथों हाथ होगा निस्तारण 


बाडमेर, 6 फरवरी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को राहत पहुंचाने तथा 18 प्रमुख विभागों से जुड़ी समस्याओं को निपटाने तथा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिले में प्रत्येक तहसील मुख्यालय एवं गिरदावर मुख्यालय पर बहुउद्दोीय िविरों का आयोजन किया जाएगा। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार के निर्दोानुसार फरवरी माह में 10 फरवरी को गिरदावर मुख्यालय तथा 25 फरवरी को तहसील मुख्यालय पर बहुउद्दोीय िविर आयोजित किए जाएगें। इसी प्रकार मार्च से दिसम्बर माह में भी 10 तारीख को गिरदावर मुख्यालय तथा 25 तारीख को तहसील मुख्यालय पर उक्त बहुउद्दोीय िविर आयोजित होंगे। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि 10 फरवरी को गिरदावर मुख्यालय हाथीतला, खडीन, बाटाडू, भीयाड, धोरीमना, धनाऊ, समदडी व पाटोदी तथा 25 फरवरी को तहसील मुख्यालय बाडमेर, रामसर, बायतु, िव, गुडामालानी, चोहटन, सिवाना व पचपदरा में उक्त बहुउद्दोीय िविर आयोजित किए जाएगें। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी तहसील स्तरीय िविरों के प्रभारी होंगे। इसी प्रकार संबंधित तहसीलदार गिरदावर मुख्यालय पर आयोजित बहु उद्दोीय िविर के प्रभारी होंगे। उन्होने बताया कि इन िविरों में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व होगा कि वे आमजन की समस्याओं को सावधानीपूर्वक सुनकर उनके निस्तारण की दि में सकारात्मक कदम उठाएंगे। 
उन्होने बताया कि तहसील मुख्यालय पर आयोजित िविरों में राजस्व विभाग के साथ साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, िक्षा, विद्युत, उद्योग, समाज कल्याण, खादी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक, सार्वजनिक निर्माण, सहकारिता, श्रम कल्याण एवं रोजगार, भू जल विभाग, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण, वन, पाुपालन, डेयरी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृशि एवं उद्यान विभाग आदि विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाएगा तथा गिरदावर स्तर पर आयोजित िविरों में सभी 18 विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित होंगे। उन्होने आम जन को इन िविरों की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के निर्दो दिए है। 
0- 
बीस सूत्री समीक्षा बैठक कल 
बाडमेर, 6 फरवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वशर 201112 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जनवरी में अर्जित उपलब्धियों की मासिक समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 8 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने संबंधित अधिकारियों को जनवरी माह तक की उपलब्धियों की सूची के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 
-2- 
नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा 
ऑवर ब्रिज के निर्माण कार्य 
में तेजी लाने के निर्दो 
बाडमेर, 6 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाहर में ऑवर ब्रिज सहित विभिन्न निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाने के निर्दो दिए है ताकि लोगों को असुविधा का सामना लम्बे समय तक नहीं करना पडें। वह सोमवार को नगर पालिका की समीक्षा बैठक के दौरान पालिका के कार्यो की समीक्षा कर रही थी। 
उन्होने भाहर में माकूल सफाई व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए है। उन्होने कहा कि भाहर में खुले नालों पर लोहे की जालियां लगायी जाए ताकि पोलिथीन आदि के कारण नाले अवरूद्ध न हो सकें। साथ ही उन्होने अतिक्रमण हटाने के कार्य को गम्भीरता से लेने के निर्दो देते हुए कहा कि अतिक्रमण की जानकारी मिलते ही उसे तुरन्त प्रभाव से हटाया जाए। इस अवसर पर डॉ. प्रधान ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगाने के मामले में अर्द्ध भासकीय पत्र प्रेशित कर बाडमेर में सफाई कार्मिकों की कमी के चलते भर्ती प्रकि्रया पुनः आरम्भ करने की अनुमति दिलाने को कहा। उन्होने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्माणाधीन विभिन्न विकास कार्यो की गति बाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्दो दिए। उन्होने आवारा पाुओं की धडपकड के लिए विोश अभियान चलाने के निर्दो दिए तथा पकडे गये आवारा पाुओं को डीसा की गौाला में भेजने के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिक्रमण हटाने, नयी आवासीय योजनाओं तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा 
बाडमेर, 6 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने उपभोक्ता के हितों की रक्षा के लिए सुदृ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कि्रयान्वयन में जन भागीदारी को अति आवयक बताया है। वह सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रसद विभाग की पीडीएस प्रणाली की सतर्कता समिति की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर निगरानी रखने में सतर्कता समितियों के माध्यम से जन प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होने आम जन को लाभान्वित करने के लिए इस वितरण प्रणाली पर पैनी नजर रखने तथा इसमें सुधार लाने के निर्दो दिए है। 
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि उपभोक्ताओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जन प्रतिनिधियों की भागीदारी अति आवयक है। इसी संकल्प को दृश्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर निगरानी रखने तथा उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन में पारदिर्ता के लिए समितियों में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया है। इससे पूर्व जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने सतर्कता समितियों में जन प्रतिनिधियों के मनोनयन तथा उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। 
0- 
रामसर एवं चौहटन में जिला 
कलेक्टर की जन सुनवाई 9 को 
बाडमेर, 6 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा तहसील रामसर एवं पंचायत समिति चौहटन में 9 फरवरी को जन सुनवाई की जाएगी। इसी प्रकार चौहटन तहसील के आलमसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 9 फरवरी को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 
उन्होने बताया कि पंचायत समिति बायतु एवं िव में पूर्व में 24 फरवरी को प्रस्तावित जन सुनवाई तथा िव तहसील की ग्राम पंचायत राजबेरा में पूर्व प्रस्तावित रात्रि चौपाल अब 15 फरवरी को उक्त स्थानों पर ही आयोजित की जाएगी। 
0- 
-3- 
ऑन लाईन वेतन बिल मोडयूल के तहत 
अधिकारियों की प्रिक्षण कार्याला 14 को 
बाडमेर, 6 फरवरी। वित विभाग के निर्दोानुसार आईएफएमएस प्रणाली के तहत जिले के समस्त राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल ऑन लाईन वेतन बिल मॉडयूल के तहत तैयार किए जाएगें। 
कोशाधिकारी सवाईलाल गर्ग ने बताया कि उक्त प्रणाली फरवरी पेड इन मार्च से लागू की जाएगी। ऑन लाईन वेतन बिल माडयूल के लिए जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों, कार्यालयाध्यक्षों की एक दिवसीय प्रिक्षण कार्याला का आयोजन 14 फरवरी को भगवान महावीर टाउन हॉल बाडमेर में किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त प्रिक्षण कार्याला में सभी आहरण वितरण अधिकारियों की उपस्थिति आवयक है। उन्होने बताया कि िक्षा विभाग के अलावा अन्य समस्त विभागों के आहरण वितरण अधिकारी 14 फरवरी को प्रातः 10 बजे तथा िक्षा विभाग (कालेज िक्षा, माध्यमिक िक्षा, प्राथमिक िक्षा, बीईईओ) के समस्त आहरण वितरण अधिकारी इसी दिन दोपहर 2.00 बजे उक्त प्रिक्षण कार्याला में उपस्थित होंगे ताकि कोशालय एवं उप कोशालयों के अन्तर्गत आने वाले समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को ऑन लाईन वेतन बिल मोडयूल संबंधी प्रिक्षण दिया जा सकें। 
गर्ग ने बताया कि समस्त आहरण वितरण अधिकारी उक्त प्रिक्षण कार्याला में आवयक रूप से उपस्थित होना सुनिचत करें तथा अपने एक कार्मिक जो वेतन बिलों को ऑन लाईन फिडिंग करने संबंधी जानकारी रखता हो, को साथ लावें ताकि ऑन लाईन वेतन बिल बनाने संबंधी प्रकि्रया समझ सकें। 
0- 






शनिवार, 4 फ़रवरी 2012

"खम्मा घणी, अन्नदाता मोटा है..."पद्मश्री साकर खां

"खम्मा घणी, अन्नदाता मोटा है..."
 
जैसलमेर। गुनगुनी धूप मे घर के बाहर वयोवद्ध लोक कलाकार और हाल में पद्म श्री से सम्मानित साकर खां जब कमायचे पर अपनी दिल की भावनाओ को संगीत की धुनो के रूप मे फिजां में बिखेरते हंै तो हमीरा गांव मे अनूठा समां बंध जाता है। जब साकर खां केसरिया बालम, आओ नी.. की धुने छेड़ते हैं तो उनका छोटा भाई पेपे खां शहनाई बजाकर उसके सुर मे सुर मिलाता है।

इसी बीच साकर खां के पोते जावेद व आजाद कमायचा व तबला लेकर वहां पहुंच जाते हैं और फिर जो माहौल बनता है वह सुनने वालों को अंदर तक झंकृत कर देता है। साकर खां को पद्मश्री मिलने से सरहदी जैसलमेर जिले का यह पूरा गांव उत्साहित है। लेकिन साकर खां गांव वालो के सम्मान और प्यार को सबसे बड़ा सम्मान मानते हैं। यह संवाददाता मंगलवार को जैसलमेर से 25 किमी दूर साकर खां के गांव हमीरा पहुुंचा तो जीवन के 75 बसंत पार कर चुके साकर खां मे अभी भी किशोर कलाकार की तरह कला के प्रति जज्बा व नया कुछ करने की हसरत देखने को मिली।

सब ऊपर वाले की कृपा
देश का प्रतिषित सम्मान प्राप्त करने को साकर खां ऊपर वाले की कृपा बताते हैं। उन्होंने कहा खम्मा घणी, अन्नदाता मोटा है, म्हे तो धोराें री धरती मे पैदा हुआ..। आम की लकड़ी, शीशम के काष व हाथीदांत से तैयार होने वाले कमायचे को बजाने मे माहिर साकर खां के विवाह व रस्मो पर पेश किए जाने वाले तोनरिया, बनड़ा, घूमर, बरसाले रा मौसम, चौमासा, मूमल, मणियारा, सियालो, हालरिया का हर कोई दीवाना है। उन्हें कमायचे पर ट्रेन के चलने व घोड़े के दौड़ने की आवाज निकालने मे भी महारत हासिल है। वे इंदिरा गांधी के साथ रूस मे इंडिया फेस्टिवल मे जाने को यादगार दिन मानते हंै।

कई यात्राएं व सम्मान
देश-विदेश में थार के लोक संगीत की स्वर लहरियां बिखेरने वाले साकर खां 50 वर्ष से संगीत साधना से जुड़े है। पुरस्कारो की फेहरिस्त मे पद्मश्री व राज्यस्तरीय सम्मान के अलावा केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी, मध्यप्रदेश सरकार का प्रतिषित तुलसी अवार्ड, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का स्वर्ण जयंती सम्मान आदि शामिल हैं। वे फ्रांस, रूस, जिनेवा, बेल्जियम, जर्मनी, अमरीका, जापान, हांगकांग सहित कई देशो की यात्रा कर चुके हैं।

केवल खुशी मे ही शरीक
साकर खां अपनी कला को व्यावसायिक रूप नहीं देना चाहते। उन्होने बताया कि जब वह 11 साल के थे, तभी उनके पिता का देहांत हो गया। तब पिता की धरोहर कमायचा था। इसे बजाने में महारत हासिल की और गांव के लोगो की हौसला अफजाई के कारण उन्हे यह मुकाम मिला, इसलिए वे केवल उनकी खुशी के मौको पर ही अपनी कला पेश करते हैं। सैलानियो को खुश करने के लिए कला का प्रदर्शन उन्हे पसंद नहीं है।

व्यापारी से 50 हजार छीनकर भागा बदमाश

जोधपुर। सदर कोतवाली थानान्तर्गत लायकान मोहल्ला में शुक्रवार रात को घर के बाहर रुपए गिन रहे बिजनेसमैन के हाथ से 50 हजार रुपए लेकर एक हिस्ट्रीशीटर भाग गया। हालांकि पुलिस ने शनिवार को उसे दबोच लिया, लेकिन उसके कब्जे से रुपए बरामद नहीं हो पाए हैं। उसका एक साथी रुपए लेकर फरार हो गया।

एएसआई मोहनलाल ने बताया कि माणक चौक में रहने वाले पुनीत गहलोत शेयर टे्रडिंग का काम करते हैं। शुक्रवार रात को वह लायकान मोहल्ला में अपने परिचित कैलाश आचार्य को उधार दिए ५० हजार रुपए वापस लेने गया था। कैलाश आचार्य के घर के बाहर जब वे रुपए गिन रहे थे, इसी दौरान लायकान मोहल्ला में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर सुल्तान और उसका साथ कालू बाइक पर सवार होकर आए। गहलोत के हाथों में रुपए देख उन्होंने झपट लिए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई लेकिन वह रात भर नहीं मिला। शनिवार सुबह उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उसका साथी कालू अभी भी फरार है। हिस्ट्रीशीटर सुल्तान के खिलाफ शहर के कई थानों में विभिन्न धाराओं में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

मुसलमान अमीन खान के खिलाफ, कहा - मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें गहलोत!

भीलवाड़ा.अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री अमीन खान के अजमेर में दिए बयान के बाद मुस्लिम समाज में विरोध के स्वर मुखर हो उठे हैं। आल इंडिया काजी काउंसिल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौलाना हफीजुर्रहमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खान को तुरंत मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की है।

ऐसा नहीं करने पर खान के कार्यक्रमों के बहिष्कार की घोषणा की गई है। मौलाना हफीजुर्रहमान शुक्रवार को जामा मस्जिद में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उधर, अल्पसंख्यक विकास मोर्चा ने राज्यपाल शिवराज पाटिल को पत्र भेज कर अमीन खां को तत्काल पद से बर्खास्त करने की मांग की है। शनिवार को आम मुसलमानों की ओर से विरोध भी जताया जाएगा।

मौलाना का कहना है कि खान का बयान शरीयत के खिलाफ है। इससे मुस्लिम समाज आहत हुआ है। खान हमेशा ऐसे बयान देते रहते है जिससे वे खबरों और चर्चा में बने रहे।

खान जब शरीयत के खिलाफ बात कर रहे हैं तो वे कौम और मुल्क के क्या होंगे? एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार अमीन खान को नहीं हटाएगी तो मुस्लिम समाज अपने स्तर बहिष्कार करेगी।

भीलवाड़ा में खान के हर कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा। मौलाना ने कहा कि ऐसे में मामले में इमामों को आगे आकर अपनी राय रखनी चाहिए। अजमेर में कई मस्जिदें बंद पड़ी हैं उनकी मरम्मत जरूरी है।

राजस्थानी भाषा के प्रचार के लिए इक्कीस सूत्रीय कार्यक्रम तय


अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर 


राजस्थानी भाषा के प्रचार के लिए इक्कीस सूत्रीय कार्यक्रम तय 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर  ने राजस्थानी भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए इक्कीस सूत्रीय कार्यकर्मो को तय किया हें ,समिति द्वारा आयोजित आम बैठक में समिति के प्रदेश कार्यकारिणी से मिले निर्देशानुसार राजस्थानी भाषा के प्रचार प्रसार पर व्यापक चर्चा कर इक्कीस सूत्रीय कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया ,समिति के संयोजक चन्दन सिंह बहती ने बताया की सेवा सदन में समिति ,मोटियार परिषद् ,महिला परिषद् तथा चिंतन परिषद् की संयुक्त बैठक का आयोजन जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सांग सिंह लूनू ,प्रकाश जोशी ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,एडवोकेट विजय कुमार ,श्रीमती उर्मिला जैन ,श्रीमती देवी चौधरी ,रघुवीर सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश गौड़ ,सुल्तान सिंह रेडाना ,दीप सिंह रणधा ,डॉ हरपाल सिंह राव ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,सहित समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे ,इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार राजस्थानी भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए इक्कीस सूत्रीय कार्यक्रमों को तय किया गया तथा शीघ्र पुरे जिले में राजस्थानी भाषा के प्रचार प्रसार के कार्यक्रम आरम्भ करने का निर्णय लिया गया ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया की  
राजस्थानी भाषा व संस्कृति रा प्रचार वास्ते इक्कीस सुत्रीय कार्यक्रम निम् तय किये जाकर अमल में लाये जायेंगे 
1. राजस्थानी लोगा ने आपस में राजस्थानी में इज बाता करणी चाइजे।
2. राजस्थानी फ़िल्मा, गाणा, भजना री कैसेट व सी.डी. खरीदणी, सुणनी व साथ-साथ मित्रां व रिस्तेदारां ने भी सुणाणी।
3. ब्याव-शादियाँ रा कार्ड राजस्थानी भाषा में छपवाणा व इण अवसरा पर राजस्थानी गाणा व गीतों पर विशेष कार्यक्रमा रो आयोजन करणों व राजस्थानी गायका ने आमंत्रित करणों।
4. हज़ारां री संख्या में राजस्थानी भाषा रा कैलेंडर, टेबल कैलेंडर आदि छपवाणा तथा बांटणा।
5. हर एक राजस्थानी परिवार ने राजस्थानी भाषा री किताब, अख़बार, साहित्य, कविता, संग्रह आदि रे वास्ते हर महीने 10-1,00 रुपया ख़र्च करणा।
6. मित्रा, रिस्तेदारा, आडौस-पडौस आदि में राजस्थानी भाषा री पुस्तका बांटणी।
7. मेळा, सामाजिक कार्यक्रमां व धार्मिक कार्यक्रमा सु जुडी सामग्री ने राजस्थानी भाषा में छपवाणों। सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक कार्यक्रमों रा व्याख्यान, व भाषण राजस्थानी भाषा में देणा व सुणवा रे वास्ते आग्रह करणों।
8. हर एक जिला सु राजस्थानी भाषा में चार पेज रो साप्ताहिक या दैनिक समाचार पत्र निकाळणो व बांटणों। या माइने बालका व युवा वास्ते अलग सु राजस्थानी भाषा में ज्ञान-विज्ञान, राजनीति, खेल, देश-विदेश, समाज, धर्म व मनोरंजन री खबरा वेवें। (500-1000 कापियॉ सु शुरुआत की जाई सके।)
9. राजस्थानी भाषा री फिल्मा रो निर्माण करणों व पुराणी राजस्थानी फ़िल्मा रा नुवा डिजिटल संस्करण सी.डी. व डी.वी.डी. रे रूप में निकालणा।
10. देश-विदेश, छोटा-छोटा गांव, तथा शहरा मा राजस्थानी भाषा रा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, नाटक, कवि सम्मेलन आदि रा नियमित आयोजन करणा। इण रा आयोजना रे वास्ते राजस्थानी कलाकारा ने बुलाणों।
11. राजस्थानी भाषा रे प्रचार-प्रसार रे वास्ते राजस्थान रा सभी गाँवा व शहरा में समितियाँ बणावणी और विशेष कोष स्थापित करणो तथा इके वास्ते राजस्थानी लोगा सु भी आगे आवा रो आग्रह करणों।
12. राजस्थानी तीज-त्यौहार, ब्याव-शादियों में राजस्थानी वेश भुषा पेहननो।
13. विधान सभा व लोक सभा रा चुनाव रा पोस्टर, घोषणा पत्र व अन्य सामग्री राजस्थानी भाषा में छपवावा रो आग्रह सभी राजनैतिक दला सु करणों तथा नेता लोगा सु राजस्थानी में भाषण देवा को आग्रह करणों।
14. राजस्थानी भाषा व साहित्य रे क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करवा वाळा ने पुरस्कार व सम्मान देणों इण्सु अन्य दुसरा लोग भी प्रोत्साहित वेवेला।
15. पुराणा ज्ञान भंडारा में जो हस्तलिखित राजस्थानी भाषा रा ग्रंथ पड़या है वाणै छपवावा के वास्ते सब राजस्थानी उधोगपति सु एक-एक ग्रंथ उणारे जीवन काल में छपवावा र वास्ते निवेदन करणों।
16. पुरा देश में जठे-जठे राजस्थानी लोग ज्यादा संख्या में रेवे, वा जगहा रेडियों स्टेशन व टी.वी. चैनल पर राजस्थान (राजस्थानी) सु जुडा छोटा-छोटा कार्यक्रम शुरू करणा।
17. हर एक शहर में राजस्थानी मॉल खोलणां जिणामें खाली राजस्थानी चीजां मिलें।
18. राजस्थान री सभी स्कुल व कॉलेज स्तर रे पाठयक्रम में एक राजस्थानी भाषा व साहित्य रो सर्टीफिकेट स्तर रो विषय चालु करवाणों।
19. राजस्थानी भाषा में वेबसाईटा रो निर्माण करणों और ज्यादा सु ज्यादा साहित्यकारां व दुसरा विशिष्ट लोगा ने इण कार्य सु जोडणो।
20. पुराणा किला व इमारता ने स्कुल, कॉलेज व विश्वविधालय में बदल देणो ताकि राजस्थान रा असली इतिहास सु, आगे आवा वाली पीढियां सीधी जानकारी लेई सके।
21. विश्व राजस्थानी संघ री स्थापना करणो।

चीन में 1 करोड़ साठ लाख महिलाएं झेल रही हैं 'गे हज्बंड' का बोझ?

बीजिंग ।। चीन के प्रमुख विशेषज्ञ ने दावा किया है कि करीब एक करोड़ साठ लाख महिलाएं गे हज्बंड के चक्कर में पड़ी हैं और उनकी तकलीफ समझने की कोशिश कोई नहीं कर रहा। उनके मुताबिक इन महिलाओं ने अनजाने में समलैंगिक पुरूष से शादी कर ली है और अब अपने विवाह को बचाए रखने के लिए इसके दुष्परिणामों को 'चुपचाप सह' रही हैं। women-in-china.jpg 
एड्स और एचआईवी पर शोध करने वाले किंगदाओ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर झांग बेई चुआन ने कहा कि 90 फीसदी समलैंगिक व्यक्ति इसलिए शादी करते हैं क्योंकि उन पर देश में चल रहे परंपरागत मूल्यों के पालन करने का दबाव होता है। लेकिन, उनकी पत्नियां सामंजस्य बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं और उनकी दुर्दशा को पहचानने की जरूरत है।'

देर से शादी हो सकती है कैंसर की वजह


महिलाओं की करियर संवारने की चाहत के साथ ही अन्य कारणों से देर से शादी करना भी कैंसर की वजह बन सकता है। एक्सपर्टों का कहना है कि आजकल लड़कियां पढ़ाई के साथ ही अपने करियर को लेकर खासी जागरूक हो चुकी हैं। इस कारण ऐसी लड़कियों की तादाद तेजी से बढ़ रही है जो ज्यादा उम्र में शादी करती हैं।
career.jpg 
वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ और एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के चेयरमैन डॉ. एन. के. पांडेय का कहना है कि देर से शादी होने के कारण बच्चेदानी के मुंह और ब्रेस्ट का कैंसर के होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसा हॉर्मोंस के असंतुलन के साथ ही देर से ब्रेस्ट फीडिंग कराने के कारण होता है। डॉ. पांडेय के मुताबिक, उन्होंने निजी अनुभव में पाया है कि हाल के वर्षों में देर से शादी करने वाली महिलाओं में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं।

डॉ. पांडेय और अन्य विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार ने अगर कैंसर पर काबू पाने के लिए कड़े कानूनी इंतजाम नहीं किए तो यह रोग भारत में एक महामारी बन जाएगा। उनका कहना है कि इस मामले में अब तक किए गए इंतजाम आधे-अधूरे हैं। उनके मुताबिक, तंबाकू और शराब के बढ़ते सेवन के साथ ही लाइफस्टाइल में आ रहे बदलावों के कारण भारत में कैंसर तेजी से फैल रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि तंबाकू का सेवन रोकने के लिए की जा रही तमाम कोशिशों के बावजूद देश में इसकी खपत बढ़ती जा रही है। डॉ. पांडेय कहते हैं कि जगह-जगह खुल रहे हुक्का पार्लर समस्या को और बढ़ा रहे हैं।

देश में हर साल कैंसर के करीब 10 लाख नए केस सामने आ रहे हैं। इनमें से 30 फीसदी लोगों की उम्र 30 साल से कम होती है। कैंसर के कारण भारत में हर साल लगभग साढ़े पांच लाख लोगों की मौत हो जाती है। इसके 70 से 80 फीसदी मामलों का पता तब चलता है जब कैंसर तीसरी या चौथी स्टेज पर पहुंच चुका होता है।

बहन को परेशान किया तो दो टुकड़े कर कुएं में फेंका

नई दिल्ली।। बहन के पीछे पड़े शख्स का मर्डर करने के इल्जाम में भाई को गिरफ्तार किया गया है। उसने युवक की हत्या कर सिर एक कुएं में और बाकी शरीर दूसरे कुएं में फेंक दिया था। murder.jpg 
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में बुलंद मस्जिद इलाके में रहने वाले मुहम्मद आरिफ की बहन के पीछे अबरार अहमद पड़ा हुआ था। आरिफ ने उसे कई बार रोकने की कोशिश की, लेकिन अबरार नहीं माना। आरिफ ने उससे पीछा छुड़ाने के मकसद से अपनी बहन की शादी कर दी, लेकिन अबरार ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। आखिरकार आरिफ ने उसका काम तमाम करने का फैसला कर लिया।

अडिशनल पुलिस कमिश्नर डी.सी. श्रीवास्तव के मुताबिक, 6 फरवरी 2006 को आरिफ अपने चचेरे भाई शब्बीर के साथ अबरार के घर गया। उसने अपने बीमार दादा को देखने के लिए अबरार को मेवात में साथ चलने के लिए तैयार कर लिया। मेवात के नूंह इलाके में आरिफ और शब्बीर ने कसाई वाले चाकू से अबरार की गर्दन अलग कर दी। गर्दन एक कुएं में डाली, जबकि धड़ और चाकू दूसरे कुएं में फेंक दिया।

अगले दिन धड़ और चाकू बरामद कर नूंह पुलिस ने मर्डर केस दर्ज किया, लेकिन न तो मृतक की पहचान हो सकी और न ही मुलजिम गिरफ्तार किए जा सके थे। अबरार के घरवालों ने आरिफ से पूछताछ की तो उसने कोई जानकारी होने से इनकार करते हुए उसकी खोज में सहयोग देने का भरोसा दिलाया। हौज काजी थाने के एएसआई नस्सू अहमद को खबर मिली कि अबरार का मर्डर आरिफ ने किया था। एसएचओ (हौज काजी) विजय चंदेल की टीम ने आरिफ को फराशखाने से गिरफ्तार कर लिया। वह कसाई की दुकान पर काम करता है। नूंह पुलिस को आरिफ की गिरफ्तारी की खबर दे दी गई है।

शादी से पहले ही करीना कपूर प्रेगनेंट?

शादी से पहले ही करीना कपूर प्रेगनेंट?

मुंबई। शादी से पहले ही करीना कपूर के प्रेगनेंट होने की चर्चा है। करीना के एक फोटो ने इस चर्चा को हवा दी है। हाल ही में एक समाचार पत्र में करीना का फोटो छपा है। यह फोटो एक एयरपोर्ट पर खींचा गया था। करीना ने हरे रंग का एक लंबा टी शर्ट पहना हुआ था।

ऎसा लग रहा था कि लंबे टी शर्ट के जरिए वह कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने शॉल से अपना पेट ढ़का हुआ था। इस कारण कहा गया कि करीना प्रेगनेंट है और वह कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि करीना कपूर और सैफ अली खान 10 फरवरी को सगाई कर रहे हैं लेकिन इसी दिन करीना और इमरान की फिल्म एक मैं और एक तू 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

जन सुनवाई में समस्याओं का लगा अंबार


जन सुनवाई में समस्याओं का लगा अंबार


ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की

सिणधरीसीएम की पहल पर डाक बंगले में पंचायत समिति स्तर की पहली जनसुनवाई का शुक्रवार को सिणधरी पंचायत में आयोजन हुआ। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने कलेक्टर से पेयजल संकट से निजात दिलाने के साथ ही नाडी खुदाई कार्य शुरू करवाने की मांग की। सरपंच प्रभात कंवर ने सिणधरी के लोहिड़ा, नाकोड़ा, गेहूं वाली नाडी में पेयजल संकट के बारे में अवगत कराया। इसी तरह पांचला खुर्द, होडू, कमठाई में मीठे पानी की आपूर्ति नहीं होने पर प्रधान सोहनलाल भांभू ने खेद जताया। जनप्रतिनिधि ने पक्के कार्यों के साथ ही नाडी खुदाई कार्य शुरू करवाने की मांग की ताकि ग्रामीणों को रोजगार के साथ गांव वालों को पानी मिल सके। कादानाडी सरपंच चुन्नीलाल ने नए बीपीएल परिवारों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की। सिणधरी चारणान रामावि में क्षतिग्रस्त छीणो से हादसे की आशंका जताई। पायला खुर्द के सऊओ की ढाणी में हैंडपंप के लिए कलेक्टर ने स्वीकृति दी। इसी तरह अग्नि पीडि़तों को एक सप्ताह में राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम का हवाला देते हुए जल्द ही जनसमस्याओं का समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके गुड़ामालानी एसडीएम विनिता सिंह, तहसीलदार सुनिल कुमार, उप तहसीलदार पेमाराम, विकास अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी देवाराम, डिस्कॉम अधिशासी अभियंता सोनाराम पटेल, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र परिहार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा राजस्व मंडल से सिणधरी को तहसील बनाने का प्रस्ताव मांगा है। जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। सरपंच प्रभात कंवर ने आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

धोरीमन्नात्नपंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों ने अधिकारियों को समस्याएं बताईं। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने कहा कि सरकार ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम लाकर एक्ट लागू किया जिससे आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान हो। ग्रामीण जवानाराम गोसाई ने बताया कि चार-पांच दिन में एक बार पानी की जलापूर्ति होती है,उन्होंने कलेक्टर से समस्या का समाधान जल्द करवाने की मांग की। । जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण मामले को गंभीरता से लिया गया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को हिदायत दी कि लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विकास अधिकारी संजय अमरावत ने उपस्थित ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। संचालन जसवंत सिंह ने किया।

इस मौके एसडीएम विनिता सिंह तथा तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में धोरीमन्ना प्रधान पन्नी देवी, पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी, मंगलाराम विश्नोई, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुलदीप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

घी की खेप जब्त, नकली होने का संदेह

घी की खेप जब्त, नकली होने का संदेह

पुलिस ने की कार्रवाई, सीएमएचओ व टीम ने लिया सैंपल, बालोतरा, सुमेरपुर व आबूरोड में होनी थी सप्लाई

बालोतरा नकली घी की सूचना पर बालोतरा पुलिस ने एक जीप का पीछा कर घी व जीप जब्त किए। बाड़मेर से पहुंचे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मय टीम ने घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भिजवाए। ड्राइवर व एक अन्य साथी से पूछताछ में पता चला कि इस घी की सप्लाई बालोतरा के अलावा सुमेरपुर व आबूरोड में देनी थी। जीप में घी के 40 टिन व 80 कार्टन भरे हुए थे।

बालोतरा थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली कि एक जीप में नकली घी परिवहन किया जा रहा है। पुलिस गांधीपुरा क्षेत्र में मौके पर पहुंची तो चालक ने जीप भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछाकर जीप रुकवाई और नकली घी के संदेह में घी व जीप को जब्त कर लिया।

इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन को सूचना दी गई, जिस पर वे खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम मय टीम को साथ लेकर बालोतरा पहुंचे और सैंपल लिए। शर्मा ने बताया कि पूछताछ में चालक व साथी ने बताया कि वे शर्मा ट्रेडिंग कंपनी, बालाजी रोड, सदर बाजार नोखा (बीकानेर) से माल भरकर रवाना हुए थे। उन्हें एमपी एजेंसी, शारदा बाल निकेतन स्कूल के पास, गांधीपुरा बालोतरा, साकेत मार्केटिंग, आजाद मैदान आबूरोड व विजेता ट्रेडिंग कंपनी, मैन मार्केट सुमेरपुर पर सप्लाई देनी थी। पुलिस ने अपनी जांच शुरू की।

किस ब्रांड का कितना घी जब्त:राघव ब्रांड के 15 लीटर वजन के 40 टिन, आधा लीटर के सात कार्टन (प्रति कार्टन में 32 डिब्बे), आधा लीटर के 15 कार्टन (प्रत्येक में 36-36 डिब्बे), एक लीटर के 21 कार्टन (प्रति कार्टन में 16 डिब्बे), एक लीटर के पांच कार्टन (प्रति कार्टन में 18 डिब्बे), पांच लीटर के चार डिब्बे, दो लीटर के 9 डिब्बे जब्त किए। इसी तरह यश ब्रांड के आधा लीटर के 25 कार्टन (प्रति कार्टन में 32 डिब्बे) व सीता ब्रांड के आधा लीटर के 5 कार्टन (प्रति कार्टन में 36 डिब्बे) बरामद हुए। जब्त किए गए पूरे घी को पुलिस थाने के माल गोदाम में रखवाया गया है।

मरु महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में




मरु महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में

शोभायात्रा के साथ रविवार को होगा आगाज

जैसलमेर मरु महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। शुक्रवार को अधिकारियों ने शोभायात्रा के मार्ग का अवलोकन किया। अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका, उपअधीक्षक पुलिस बंशीलाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग अजीतसिंह, आयुक्त नगरपालिका मूलाराम लोहिया के साथ ही मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों ने 5 फरवरी को गड़सीसर से निकलने वाली शोभायात्रा के मार्ग का अवलोकन किया एवं जहां कही भी कमी देखी गई वही उसकों संबंधित अधिकारी सुधारने के निर्देश दिए।

नगरपालिका आयुक्त मूलाराम लोहिया ने बताया कि मरु महोत्सव के दौरान देशी-विदेशी पर्यटकों को की अच्छी संख्या में आवक को देखते हुए स्वर्ण नगरी को साफ सुथरा किया जा रहा है। उन्होने बताया कि नगर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों, चौराहो को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। साथ ही दुर्ग स्थित फ्लड लाइट चालू कर दी गई है।

सहायक निदेशक अजीतसिंह ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन शहीद पुनमसिंह स्टेडियम में होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुंबई के ख्यातनाम सरोद वादक पंडित सुरेश व्यास, उदयपुर के गजल गायक प्रकाश भंडारी द्वारा शानदार गजलों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही जैसलमेर के अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार एवं पद्मश्री से सम्मानित शाकरखां तथा पेपे खां द्वारा शहनाई एवं कमायचा प्रस्तुति दी जाएगी। इस सांस्कृति संध्या में देश-विदेशों में अपनी कला बिखेर चुके मूलसागर के तगाराम भील द्वारा अलगोजा वादन प्रस्तुत किया जाएगा।

व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप: मरू महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के संबंध में अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।अतिरिक्त कलेक्टर धानका ने मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए की मेला व्यवस्था के संबंध में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होने बैठक में शोभा यात्रा के साथ ही शहीद पूनमसिंह स्टेडियम, डेडासर मैदान, सम एवं कुलधरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए की गई व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ, सहायक निदेशक अजीतंिसंह, आयुक्त मूलाराम लोहिया, तहसीलदार जब्बरसिंह चारण के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जापान में होने वाले एक समारोह में देगी परफॉरमेंस


 ऊ ला ला.... पर थिरकी विदेशी बाला 

जापान में होने वाले एक समारोह में देगी परफॉरमेंस

जापान से आई हिराको इन दिनों स्वर्णनगरी में डर्टी पिक्चर के गीत पर नृत्य की महारत हासिल कर रही है।

जैसलमेर स्वर्णनगरी की एक होटल की छत पर साउंड सिस्टम पर गूंजता डर्टी पिक्चर का गीत ऊ ला ला... जिस पर एक विदेशी बाला परफार्म कर रही है। इन दिनों सभी की जुबान पर ऊ ला ला... गीत चढ़ा हुआ है। इसकी गूंज शहरों से लेकर विदेशों तक भी पहुंच चुकी है।

जैसलमेर के नृतक क्वीन हरीश इन दिनों जापान से आई हिराको को ऊ ला ला.. के स्टेप्स सीखा रहे है। उनकी शिष्या हिराको ने बताया कि उसने यह फिल्म मुंबई में देखी थी। उसके बाद से ऊ ला ला.. गीत के स्टेप्स सीखने की ठानी तथा हरीश से संपर्क किया। क्वीन हरीश ने बताया कि हिराको ने पूर्व में भी जैसलमेर आकर राजस्थानी कालबेलिया व धूमर नृत्य सीखा था। अब वह विशेष रूप से ऊ ला ला... के स्टेप्स में महारत हासिल करने के लिए जैसलमेर आई है।



पसंद है ऊ ला ला...

हिराको ने बताया कि उसने डर्टी पिक्चर फिल्म मुंबई में देखी थी। इस फिल्म के गीत ऊ ला ला के स्टेप्स उसे खासे पसंद आए। जिन्हें सिखने के लिए क्वीन हरिश से संपर्क किया तथा जैसलमेर इस गीत को ही तैयार करने आई है। पांच दिनों की इस विशेष ट्रेनिंग के दौरान क्वीन हरीश द्वारा उसे इस डांस के सारे स्टेप्स सिखाए जाएंगे। हिराको ने बताया कि वह इस गीत पर जापान में होने वाले एक समारोह में परफार्म करेगी। हिराको को बॉलीवुड की फिल्में भी पसंद है। जिस में खास तौर पर वह फिल्में जिसमें भरपूर नाच व गान होता है।

सोनार के संरक्षण के लिए पहुंचे विशेषज्ञ


सोनार के संरक्षण के लिए पहुंचे विशेषज्ञ


जैसलमेर  दुनिया के एक मात्र लिविंग फोर्ट को बचाने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। बॉम्बे कोलेबरेटरी अर्बन डिजाइन एवं कंजर्वेशन की जांच में पहाड़ी में हो रही हलचल सामने आने पर एएसआई हरकत में आई और अन्य कई संस्थाएं जो धरोहरों के संरक्षण के लिए काम कर रही हैं, वे भी आगे आ रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जैसलमेर में देश विदेश के विशेषज्ञों की एक टीम पहुंची और दुर्ग का दौरा कर उसकी नाजुक हालत को परखा। इसके बाद इन विशेषज्ञों ने बैठक कर दुर्ग को बचाने के गंभीर प्रयासों के बारे विचार विमर्श किया।

शुक्रवार को जैसलमेर पहुंची टीम ने सुबह 9 बजे दुर्ग का अवलोकन किया। यह टीम पहले ढूंढा पाड़ा पहुंची जहां पहाड़ में झुकाव है। इस स्थान पर विशेषज्ञों ने प्राचीन निकासी सिस्टम गुटनालियों को भी देखा। इसके पश्चात कोटड़ी पाड़े में भी इस टीम ने पहुंचकर वहां हो रही पहाड़ की जांच कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुर्ग वासियों ने विशेषज्ञों के सामने समस्याएं भी रखीं लेकिन विशेषज्ञों ने उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिए। जैसलमेर पहुंचने वालों में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक गौतम सैन गुप्ता के साथ बॉम्बे कोलेबरेटरी अर्बन डिजाइन एवं कंजर्वेशन के डायरेक्टर जियोटेक्निकल वक्र्स एस.सी. देशपांडे, वल्र्ड वॉच मॉन्यूमेंट की भारत में प्रतिनिधि अमिता बेग, एएसआई की डायरेक्टर कंजर्वेशन जाह्नवी शर्मा, नेशनल कल्चर फंड की यामिनी मोबाय तथा विदेशी विशेषज्ञ भी शामिल थे।

प्राधिकरण का इंतजार

एएसआई व अन्य संस्थाओं के जैसलमेर पहुंचे प्रतिनिधियों ने हर बात पर यही जवाब दिया कि प्राधिकरण बनने के बाद हर एक समस्या का समाधान हो जाएगा। अब तक दुर्ग के संरक्षण में जुटी एएसआई भी अब प्राधिकरण के इंतजार में है। डायरेक्टर कंजरवेशन जाहनवी शर्मा के अनुसार राज्य सरकार ने एक माह में प्राधिकरण की प्रक्रिया पूरी होने का आश्वासन दिया है। उनके अनुसार इसमें कलेक्टर, एएसआई प्रतिनिधि, लोकल प्रतिनिधि व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

'जांच की आड़ में मदेरणा व विश्नोई परिवार को तबाह कर रही है सीबीआई'

 

जोधपुर.एएनएम भंवरी अपहरण और हत्या मामले में पूर्व मंत्री रामसिंह विश्नोई के परिवार की महिलाओं और बच्चों को सीबीआई द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने से उद्वेलित विश्नोई समाज शुक्रवार को सीबीआई के खिलाफ सड़कों पर उतर आया।



सैकड़ों लोगों की सभा में सीबीआई की कार्यप्रणाली का जमकर विरोध किया तथा इसे मारवाड़ के दो दिग्गज राजनीतिक परिवारों को तबाह करने की साजिश बताया। रातानाडा विश्नोई धर्मशाला में सभा करने के बाद ये लोग नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।



वहां करीब तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया, फिर कलेक्टर की गैरमौजूदगी में एडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सीबीआई पर अंकुश लगाने की मांग की गई। उधर, अमरी देवी को शुक्रवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।



यह भी तय किया गया कि 7 फरवरी को फिर से बैठक कर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जोधपुर दौरे पर उन्हें भी ज्ञापन दिया जाएगा। उधर, अमरी देवी को शुक्रवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।



पूर्व मंत्री रामसिंह विश्नोई की वृद्ध पत्नी अमरी देवी को बार-बार सर्किट हाउस बुलाए जाने तथा इस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ने से विश्नोई समाज में रोष व्याप्त हो गया। शुक्रवार को किसान केसरी संघर्ष समिति के बैनर तले विश्नोई धर्मशाला में समाज के लोगों तथा रामसिंह विश्नोई के समर्थकों ने बैठक आयोजित की।



सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सीबीआई ने पहले महिपाल मदेरणा को, मलखान सिंह व परसराम को गिरफ्तार कर लिया, समाज जांच में सहयोग करते हुए चुप रहा, मगर अब मासूम बच्चों, बहुओं व वृद्ध मां को प्रताड़ित करना बर्दाश्त नहीं होगा।



वक्ताओं ने यहां तक आरोप लगा दिया कि सीबीआई जांच की आड़ में मदेरणा व विश्नोई परिवार को तबाह करने की साजिश के रूप में काम कर रही है।



सभा को पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, समिति के अध्यक्ष हनुमान सिंह राजपुरोहित, भाजपा नेता पब्बाराम विश्नोई, बीरबल विश्नोई, भैराराम कास्टी, अखिल भारतीय विश्नोई जीव रक्षा सभा के महासचिव मांगीलाल बूड़िया, करण सिंह उचियारड़ा, हनुमान सिंह खांगटा, सेवानिवृत्त एएसपी आईदान राम चौधरी, मंडोर प्रधान रुघनाथराम आदि ने संबोधित किया।



मदेरणा की न्यायिक हिरासत 17 तक बढ़ी



भंवरी मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक मलखान सिंह के भाई परसराम की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पेशी के बाद न्यायिक हिरासत अवधि 17 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इस बीच, दिनेश, पुखराज व रेशमाराम को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।



शनिवार को उनका रिमांड खत्म हो रहा है। भंवरी मामले में फंसे आरोपी परसाराम नशीली गोलियां बनाने के प्रकरण में मुंबई में वांछित आरोपी है। इस मामले में शनिवार को कोर्ट में पेशी है। उधर, सीबीआई तीन माह से फरार इंद्रा विश्नोई की तलाश करने शुक्रवार को रेशमाराम को साथ लेकर लूणी क्षेत्र के गांवों में छानबीन करने गई, मगर इंद्रा का पता नहीं चला।



इंद्रा को शरण देने वाले प्रहलाद, बेटे, श्रवण, श्याम व ओमप्रकाश से पूछताछ की गई।