बीजिंग ।। चीन के प्रमुख विशेषज्ञ ने दावा किया है कि करीब एक करोड़ साठ लाख महिलाएं गे हज्बंड के चक्कर में पड़ी हैं और उनकी तकलीफ समझने की कोशिश कोई नहीं कर रहा। उनके मुताबिक इन महिलाओं ने अनजाने में समलैंगिक पुरूष से शादी कर ली है और अब अपने विवाह को बचाए रखने के लिए इसके दुष्परिणामों को 'चुपचाप सह' रही हैं।
एड्स और एचआईवी पर शोध करने वाले किंगदाओ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर झांग बेई चुआन ने कहा कि 90 फीसदी समलैंगिक व्यक्ति इसलिए शादी करते हैं क्योंकि उन पर देश में चल रहे परंपरागत मूल्यों के पालन करने का दबाव होता है। लेकिन, उनकी पत्नियां सामंजस्य बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं और उनकी दुर्दशा को पहचानने की जरूरत है।'
एड्स और एचआईवी पर शोध करने वाले किंगदाओ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर झांग बेई चुआन ने कहा कि 90 फीसदी समलैंगिक व्यक्ति इसलिए शादी करते हैं क्योंकि उन पर देश में चल रहे परंपरागत मूल्यों के पालन करने का दबाव होता है। लेकिन, उनकी पत्नियां सामंजस्य बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं और उनकी दुर्दशा को पहचानने की जरूरत है।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें