एमडी डॉ. समित ने भेजी चॉकलेट
नि:ाुल्क दवा योजना में बेहतरीन योगदान के लिए बायतु बीसीएमओ डॉ. बिश्ट की सराहना
बाडमेर। मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना में बेहतरीन योगदान देने वाले डॉक्टरों के लिए राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरोन के प्रबंध निदोक (एमडी) डॉ. समित भार्मा ने प्रत्येक जिले पर एकएक चॉकलेट भिजवाई है। साथ ही ऐसे डॉक्टरों की सराहना करते हुए अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा है। वहीं डॉक्टर भार्मा ने भाीघ्र ही सभी जिलों का दौरा कर मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की समीक्षा करने का भी निर्णय लिया है। डॉ. भार्मा की ओर से भिजवाई गई चॉकलेट एवं प्रेरणा संदो को सोमवार दोपहर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने बायतु बीसीएमओ डॉ. सुनील कुमार बिश्ट को भेंट किया।
सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने बताया कि जयपुर में आयोजित जिला आईईसी समन्वयकों के तीन दिवसीय प्रिक्षण के दौरान आरएमएससी के एमडी डॉ. समित भार्मा ने सभी समन्वयकों की सराहना करते हुए उन्हें चॉकलेट भेंट की। उन्होंने इस दौरान कहा कि योजना की जानकारी जनजन पहुंचाने में आईईसी समन्वयकों की भूमिका खासी अहम रही है और यही वजह है कि आज प्रत्येक सरकारी संस्थान की ओपीडी एवं इन्डोर मरीजों की संख्या ब़ी है। साथ ही आमजन को इस सुविधा का पर्याप्त लाभ मिल रहा है। सीएमएचओ डॉ. हुसैन के मुताबिक इस दौरान एमडी डॉ. भार्मा ने प्रत्येक जिले में बेहतर कार्य करने वाले एक चिकित्सक को प्रेरणा संदो के साथ ही चॉकलेट भिजवाई है। उल्लेखनीय है कि डॉ. बिश्ट जिले में आरएमएससी के जिला समन्व्यक भी हैं और उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु पर रहते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। यही नहीं उन्होंने योजना को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा भी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें