जोधपुर। सदर कोतवाली थानान्तर्गत लायकान मोहल्ला में शुक्रवार रात को घर के बाहर रुपए गिन रहे बिजनेसमैन के हाथ से 50 हजार रुपए लेकर एक हिस्ट्रीशीटर भाग गया। हालांकि पुलिस ने शनिवार को उसे दबोच लिया, लेकिन उसके कब्जे से रुपए बरामद नहीं हो पाए हैं। उसका एक साथी रुपए लेकर फरार हो गया।
एएसआई मोहनलाल ने बताया कि माणक चौक में रहने वाले पुनीत गहलोत शेयर टे्रडिंग का काम करते हैं। शुक्रवार रात को वह लायकान मोहल्ला में अपने परिचित कैलाश आचार्य को उधार दिए ५० हजार रुपए वापस लेने गया था। कैलाश आचार्य के घर के बाहर जब वे रुपए गिन रहे थे, इसी दौरान लायकान मोहल्ला में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर सुल्तान और उसका साथ कालू बाइक पर सवार होकर आए। गहलोत के हाथों में रुपए देख उन्होंने झपट लिए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई लेकिन वह रात भर नहीं मिला। शनिवार सुबह उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उसका साथी कालू अभी भी फरार है। हिस्ट्रीशीटर सुल्तान के खिलाफ शहर के कई थानों में विभिन्न धाराओं में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
एएसआई मोहनलाल ने बताया कि माणक चौक में रहने वाले पुनीत गहलोत शेयर टे्रडिंग का काम करते हैं। शुक्रवार रात को वह लायकान मोहल्ला में अपने परिचित कैलाश आचार्य को उधार दिए ५० हजार रुपए वापस लेने गया था। कैलाश आचार्य के घर के बाहर जब वे रुपए गिन रहे थे, इसी दौरान लायकान मोहल्ला में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर सुल्तान और उसका साथ कालू बाइक पर सवार होकर आए। गहलोत के हाथों में रुपए देख उन्होंने झपट लिए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई लेकिन वह रात भर नहीं मिला। शनिवार सुबह उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उसका साथी कालू अभी भी फरार है। हिस्ट्रीशीटर सुल्तान के खिलाफ शहर के कई थानों में विभिन्न धाराओं में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें