शनिवार, 12 सितंबर 2020

बाड़मेर डॉ समित शर्मा नामक तूफान बाडमेर में,कई अधिकारियों के होश फाख्ता* *अजिताभ शर्मा के बाद दिखा दमदार निरीक्षण*

बाड़मेर  डॉ समित शर्मा नामक तूफान बाडमेर में,कई अधिकारियों के होश फाख्ता*

*अजिताभ शर्मा के बाद दिखा दमदार निरीक्षण*

*चन्दन सिंह भाटी*


बाड़मेर संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा आज बाडमेर के दौरे पे है।हमेशा से संभागीय आयुक्त के जिले के दौरे से आमजनता का कोई सरोकार नही रहा।।संभागीय आयुक्त रिजर्व माने जाते रहे है।मगर आज संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा के दौरे ने वर्षों पहले बाडमेर कलेक्टर रहे अजिताभ शर्मा की कार्यशैली याद दिला दी।।दौरे की शुरुआत सबसे अच्छे आंगनवाड़ी केंद्र नन्दघर कवास से करवा दी जो कि बाहर से आने वाले हर अधिकारी को करवाते है।।दर्दभरे आंगनवाड़ी केंद्र नही दिखाते।चलो अगले पड़ाव में अस्पताल के निरीक्षण में प्रशासन को लग गया कि यह अधिकारी अच्छा देखने नही आया।।जिस तरीके से शर्मा ने अस्पताल में खड़े मरीजों के हाथों से पर्चियां लेकर देख रहे थे और मरीजों से बात करते करते उनके तेवर साफ नजर आने लगे।पी एम ओ को हड़का दिया।।अस्पताल गुटबाज़ी और चंद दलालों के कारण वैसे बदनाम है।।अस्पताल में अनियमितताएं ,अव्यवस्थाएं,देख शर्मा को जिला प्रशासन की पोल पट्टी समझ आ गई।।जिस आईएएस ने देश को निशुल्क दवा योजना दी उससे भला क्या छिपा रहता।।धीरे धीरे समित शर्मा नामक तूफान अधिकारियों में खलबली मचाता रहा।हर अधिकारी  चपेट में आया।।बाडमेर के प्रशासन की झोली चार्ज शीटों से भर दी मुख्य चिकित्सा अधिकारी,शिक्षा अधिकारी,आबकारी अधिकारी, निरीक्षक,आयुक्त ,खनिज अधिकारी,आयुर्वेद अधिकारी,की खोली चार्जशीट से भर दी।कनिष्ठ अभियंता सहित नगर परिषद का कार्मिक निलंबित।।यानी फैसला ऑन स्पॉट। यही तौर तरीके होने चाहिए आईएएस केडर के अधिकारी का।।जो अधिकारियों को कह सके कि आर ऐ सी दे दी फिर भी काम नही करते शर्म आनी चाहिए। समित शर्मा नामक बिजली किस किस पे गिरेगी यह तो पता नही पर जिला प्रशासन को लेकर एक बात जरूर है कि जब जिले का आला अधिकारी पोस्ट के लायक नही हो वहां ऐसे ही बदहाल होते है। अभी समित शर्मा का दौरा जारी है।।समित शर्मा के एक दौरे ने जिला प्रशासन की वास्तविक स्थति को जनता,जन प्रायिनिधियो औऱ सरकार के सामने उघेड़ कर रख दी।।शर्मा के एक दौरे ने आमजनता की उम्मीदें बढ़ा दी।।*

सोमवार, 17 अगस्त 2020

बाड़मेर,नायक बन कर उभरे आज़ाद सिंह राठोड .जन्मदिन जनता ने उत्साह उमंग के साथ मनाया

बाड़मेर युवा आज़ाद सिंह राठोड का जन्मदिन जनता ने उत्साह उमंग के साथ मनाया ,नायक बन कर उभरे आज़ाद सिंह राठोड 







बाड़मेर युवा आज़ाद सिंह राठोड का जन्मदिन जनता ने उत्साह उमंग के साथ मनाया ,नायक बन कर उभरे आज़ाद सिंह राठोड 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के युवा उद्दयमी ,राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष ,कांग्रेस के नेता ,समाजसेवी आज़ाद सिंह राठोड का जन्मदिन बारमेर की जनता और युवाओं ने उत्साह और उमंग के साथ मनाया ,उनके जन्मदिन पर विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ,राजनीती के सचिन पायलट के बेहद करीबी आज़ाद सिंह ने दिग्गज जाट नेता हेमाराम चौधरी से राजनीत्ति बारीकियां सीखी ,उनके बाद संभाग स्तर पर खुद को स्थापित किया ,

युवाओं द्वारा स्थानीय गोशाला में चारा ,गुड़ वितरण ,स्थानीय राजकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में युवाओ द्वारा रक्तदान किया गया व्ही महाबार में ग्रामीणों ने आज़ाद सिंह के सफल जीवन और कोरोना मुक्ति के लिए महायज्ञ का आयोजन बाड़मेर के रावत त्रिभुवन सिंह और आज़ाद सिंह राठोड की उपस्थिति में किया गया ,वहीँ मूक बघिर स्कूल में बच्चों को भोजन और सामग्री वितरत की गयी ,उनके जन्मदिन के उपलक्ष में स्थानीय संजय क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट मच और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बास्केटबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया गया ,बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इससे पहले आज़ाद सिंह के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा केक काटकर शुभकामनाएं दी गयी ,वहीँ इंटक द्वारा स्थानीय डाक बंगलो में आज़ाद सिंह का बहुमान किया गया ,युवाओ ने आज़ाद के जन्मदिन पर दिन भर विभिन कार्यक्रम आयोजित किये ,

बाड़मेर हेमाराम चौधरी बोले मुख्यमंत्री ने कहा था समझौते के सकारात्मक परिणाम आएंगे ,पहले ज्यादा मानसम्मान मिलेगा

बाड़मेर हेमाराम चौधरी बोले  समझौते के सकारात्मक परिणाम आएंगे ,पहले ज्यादा मानसम्मान मिलेगा



बाड़मेर सचिन पायलट के साथ रहे दिग्गज जाट नेता हेमाराम चौधरी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं ,उन्होंने सचिन पायलट का बखूबी साथ दिया,सचिन के सबसे भरोसेमंद साथियो में हेमाराम चौधरी शामिल हैं ,पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने पुरे घटनाक्रम के बाद बाड़मेर लौटने के बाद आज मिडिया से रूबरू हुए ,उन्होंने फिर कहा की अशोक गहलोत सरकार में डेढ़ साल से हमारे कार्य नहीं होने से हम जनता को जवाब नहीं दे पा रहे थे ,उन्होंने कहा की राजस्थान में सब स्तर से प्रयास करने के बाद भी हमे निराशा हाथ लगी ,तभी यह तय किया गया की हम अपनी बात हाई कमान तक पहुंचाए ,हमने अपनी बात हाई कमान के सामने रखी ,हाई कमान ने हमे पूर्णतः आश्वस्त किया हे की हमारी केवल बात सुनी जाएगी बल्कि पहले से अधिक मानसम्मान मिलेगा ,हेमाराम चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री  जी से शालीनता की उम्मीद करते हैं मगर इस बार उनकी भाषा सीमाएं लांघ गयी फिर भी हम कुछ नहीं बोले ,उनकी शैली से हमे निराशा हुई ,सचिन पायलट में जबरदस्त नेतृत्व क्षमता हैं ,वो एक बेहतरीन मुख्यमंत्री साबित हो सकते हैं ,उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी ने हम पर पैसे लेने आरोप लगाए थे साथ यह भी कहा की जिन्होंने पैसे नहीं लिए वापस आ जाये अब तो सब वापस आ गए उन्होंने कहा की हमे न तो पद की जरूरत थी न पैसे की ,पिछली बार मेने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था ,हमारे दिग्गज नेता शेषराम जी ओला ने मुझ पर दबाव दाल के इस्तीफा वापस लेने के लिए मजबूर किया ,मुझे पद की लालसा नहीं हैं ,हम चाहते हे हमारी जनता के काम हो ,उन्होंने स्पस्ट किया की वो इस बार चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते थे मगर सचिन पायलट तीन बार मेरे घर आये ,मुझे चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया ,उनकी बात रखनी पड़ी ,एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री और मुझे दोनों को अंग्रेजी नहीं आती ,सचिन की परवरिश बड़े घर में हुई उसे आती हैं ,यह कोई मुद्दा या किसी पे कटाक्ष करने के लिए नहीं हैं ,यह उसकी योग्यता हैं ,योग्यता के चलते  वह आगे बढ़ा ,हैं हेमाराम चौधरी ने कहा की हमने पिछली सारी बाते भुला दी ,अब साथ मिलकर जनता के लिए काम करेंगे ,विधानसभा में सीटों को लेकर उन्होंने कहा की इसमें कोई भेदभाव नहीं किया गया यह विधानसभा की व्यवस्था थी ,नियमानुसार ,थी

बाड़मेर में बावन कोरोना पॉजिटिव मिले

बाड़मेर में बावन कोरोना पॉजिटिव मिले

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण लगातार स्थिरता बनाये हुए हैं ,जिले में शनिवार देर रात और रविवार को मिलकर बावन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ कमलेश चौधरी ने  बताया कि  कोरोना महामारी (covid-19) के तहत   15 अगस्त 2020 शनिवार को देर रात राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की  प्राप्त  सैम्पल जांच  रिपोर्ट में  पोजिटिव केस 14  है  । पोजिटिव केस बालोतरा शहर  से  10 तथा ग्राम जसोल  से 4 केस है।कोरोना महामारी (covid-19) के तहत   15 अगस्त 2020 शनिवार को देर रात राजकीय  चिकित्सालय बाड़मेर की  प्राप्त  सैम्पल जांच  रिपोर्ट में  पोजिटिव केस 26 है  । पोजिटिव केस mpt nagana 8, ani company 5, बाड़मेर शहर हमीरपुरा 3, हिगलाज नगर 2, उतरलाई रोड ,होटल कैलाश, महावीर नगर, आफिसर्स कालोनी, सेवा सदन से एक-एक तथा ग्राम कवास 2, नागरदा   से 1 पोजिटिव  केस है।नेगेटिव 253  केस  बकाया सैम्पल शुन्य  है ।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ कमलेश चौधरी ने  बताया कि  कोरोना महामारी (covid-19) के तहत   16 अगस्त 2020 रविवार को   सायकालीन राजकीय चिकित्सालय बाडमेर की  प्राप्त  सैम्पल जांच  रिपोर्ट में  पोजिटिव केस दो  है  । पोजिटिव केस बाड़मेर शहर राय कालोनी तथा ग्राम गिराब से है।  राजकीय  नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की  प्राप्त  सैम्पल जांच  रिपोर्ट में  पोजिटिव केस 12  है  । पोजिटिव केस बालोतरा शहर से 10, ग्राम पचपदरा से 2 ( 1 पुलिस थाना पचपदरा ) है।




बुधवार, 12 अगस्त 2020

बाड़मेर, सरपंच सहित 21 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाड़मेर,  सरपंच सहित 21 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाड़मेर, 12 अगस्त।

विद्युत विभाग द्वारा बुधवार को बिजली चोरी करने वालों के यहां की जाने वाली सतर्कता जांच के उपरांत भी निर्धारित राशि जमा नहीं कराने पर एक सरपंच सहित 21 जनो के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

थाना प्रभारी नगेन्द्रसिंह ने बताया कि बुधवार को गुड़ामालानी अधिशाषी अभियंता भैराराम चौधरी ने पूनमाराम पुत्र घीयाराम मोटी ढ़ाणी डाबल, कानाराम पुत्र दजाराम कलबी सिंधासवा हरणियान, रूड़ाराम पुत्र कानाराम देवासी निवासी खारी, रतनाराम पुत्र रामचन्द्र विश्नोई निवासी गोरोणियों की ढ़ाणी नया नगर, प्रवीण पुत्र प्रतापाराम विश्नोई निवासी भीमाणियों की ढ़ाणी भूणिया, गणपतलाल पुत्र जीवाराम देवासी, सोहनराम पुत्र पूनमाराम मेघवाल, मोहनलाल पुत्र सुखराम विश्नोई सभी निवासी जीवाणियों की ढ़ाणी बरासण, हिमतराम पुत्र जैरूपाराम निवासी चक गुड़ा आलपुरा, सुखराम पुत्र चौखाराम निवासी झाबरड़ा डबोई, मंगलाराम पुत्र चौखाराम व रामलाल पुत्र आसूराम विश्नोई दोनो निवासी कालू की बेरी आलपुरा एवं कुंपाराम पुत्र जेताराम पालियाली गुड़ामालानी के विरूद्ध बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई हैं। इसी क्रम में कनिष्ठ अभियंता रामकेश मीणा ने मदनसिंह पुत्र तेजमालसिंह निवासी लालाणियों की ढ़ाणी बाड़मेर आगोर, नरपतसिंह पुत्र रघुनाथसिंह न्यू कवास बाड़मेर व मगाराम पुत्र हीराराम अपेक्स स्कूल के पास बलदेव नगर के खिलाफ एवं सहायक अभियंता सतर्कता कृष्ण कुमार वैष्णव ने बाबूसिंह पुत्र मगसिंह निवासी असाड़ा, नैनसिंह पुत्र प्रतापसिंह निवासी सिणली जागिर, वीराराम पुत्र रामकेनराम विश्नोई निवासी बुड़ियानाडा कालाबेरी, मूलाराम पुत्र नारणाराम जाट निवासी मीठी बेरी एवं ग्राम पंचात सिणली जागिर के सरपंच के विरूद्ध बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

जैसलमेर, कच्ची बस्तियों में अब विद्युत कनेक्शन होंगे जारी* कलाकार कॉलोनी में विद्युत वोल्टेज सुधार के लिए ट्रांसफार्मर लगेगा*

जैसलमेर, कच्ची बस्तियों में अब विद्युत कनेक्शन होंगे जारी*
कलाकार कॉलोनी में विद्युत वोल्टेज सुधार के लिए ट्रांसफार्मर लगेगा*

जैसलमेर लम्बे समय से कच्ची बस्तियों में विद्युत कनेक्शन पर लगी रोक हटा
ली गई है अब कच्ची बस्तियों में विद्युत कनेक्शन जारी होंगे। जोधपुर
विद्युत वितरण निगम बाडमेर वृत के मुख्य अभियंता प्रेमजीत धोबी ने बिशेष
मुलाकात में उक्त जानकारी दी।।
मुख्य अभियंता दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पे थे।इस दौरान जेसलमेर में अपना
कैम्प कर रखा था।वार्ड 11 के पार्षद देवी सिंह चौहान विद्युत समस्याओं और
कच्ची बस्ती में पिछले कई सालों से विद्युत कनेक्शन पर लगी रोक हटाने की
मांग रखी थी।जिस पर मुख्य अभियन्ता ने बताया कि प्रभारी मंत्री के आदेश
के बाद यह रोक हटा ली है। कच्ची बस्ती में विद्युत कनेक्शन नियमानुसार
किये जायेंगे।अब इसके लिए नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता
नही होगी।।सक्षम दस्तावेजों के साथ कच्ची बस्ती में विद्युत कनेक्शन दिए
जाएंगे।।शहरी क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज की बढ़ती समस्या पर उन्होंने
कलाकार कॉलोनी ने सिंगल फेज की जगह थ्री फेज लाइन लगाने और अतिरिक्त
ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति भी हाथों हाथ प्रदान की।।

मुख्य अभियंता ने बताया कि उपभोक्ताओं का समस्त डेटा ऑनलाइन कर दिया
है।कोई भी उपभोक्ता अपना विद्युत खर्च का हिसाब किताब लेना चाहें तो 2008
से अब तक का सारा डेटा उपलब्ध होगा।।उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है
कि विद्युत बिल समय पर भुगतान करे।विद्युत बिल में कोई समस्या है तो
कार्यालय में उसे दुरुस्त कराए ।।कोई समस्या आती है तो उनसे सीधे संपर्क
कर सकते है उपभोक्ता।।इस दौरान उन्होंने कई उपभोक्ताओं की समस्याओं को
सुना और उसे दुरुस्त किया।।

\ उन्होंने बताया कि डिस्कोम उपभोक्ताओं के हर तरह से सहयोग
करेगा।।उन्होंने जेसलमेर के अभियंताओं की टीम वर्क की तारीफ करते हुए कहा
कि उनके प्रयासों से शत प्रतिशत राजस्व वसुली की गई।

पुलिस अधीक्षक अलवर ने कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों व अन्य समस्याओ पर वी.सी. के माध्यम से की प्रथम ‘‘ई-सुनवाई‘‘








पुलिस अधीक्षक अलवर ने कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों व अन्य समस्याओ पर वी.सी. के माध्यम से की प्रथम ‘‘ई-सुनवाई‘‘

  अलवर पुलिस ने आमजन की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु नवाचार के तहत प्रथम “ई-सुनवाई“ की शुरुआत की गई। पुलिस जिला अलवर के कोविड-19 महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन क्षेत्र (कोतवाली थाना क्षेत्र) निवासी, जिले में अन्य स्थानों पर होम आइसोलेशन, संस्थागत क्वारंटाइन किए गए, कोरोना संक्रमित जन तथा अन्य प्रदेशों अथवा विदेशों में रह रहे व्यक्ति जिनकी अलवर पुलिस से संबंधित सुनवाई आवश्यक हो एवं जारी दिशा-निर्देशों के चलते व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में अक्षम हो, सिर्फ उनकी समस्याओं की सुनवाई हेतु प्रथम “ई-सुनवाई“ की व्यवस्था की गई थी। जिसके तहत करीब 10 व्यक्तियों द्वारा वाट्सअप के माध्यम से अपना रजिस्टेªशन मोबाईन नम्बर 9530418323 पर कराया गया, जिनको लिंक भेजा जाकर विडियों कांफ्रेस के माध्यम से जोडा जाकर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक द्वारा विडियों कांफ्रेस के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुना जाकर, समस्याओं का निराकरण किया गया।
    प्रथम ‘‘ई-सुनवाई‘‘ के तहत परिवादियों द्वारा लाॅकडाउन क्षेत्र कोतवाली में कोरोना सक्रंमण से उन्हे व उनके परिवार को हो रही समस्याओ के बारे में अवगत कराया गया, जिस पर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जाकर समस्याओं का निराकरण किया गया। ऐसे ही एक परिवादी ने अमेरिका से उसके माता-पिता की 90 वर्ष की आयु होने की वजह से कोरोना संक्रमण व लाॅकडाउन के कारण काम करने वाली नही आने के कारण दवाईयाॅ नही होने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर थानाधिकारी कोतवाली द्वारा दवाईयाॅ पहुॅचाई गई। व्यक्तिगत सुनवाई के दौराने एक परिवादी द्वारा पैसे के फ्राॅड को लेकर दर्ज अभियोग में कार्यवाही नही होने के सम्बन्ध में एवं एक अन्य परिवादी द्वारा उसके परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित होम क्वारेंटाईन कराने हेतु निवेदन किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

जैसलमेर ,पुलिस थाना कोतवाली द्वारा वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश चोरी की स्कोर्पियो बरामद, 02 चोर गिरफ्तार

जिला पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
    जैसलमेर ,पुलिस थाना कोतवाली द्वारा वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
चोरी की स्कोर्पियो बरामद, 02 चोर गिरफ्तार
      

          जैसलमेर में पिछले लंबे समय से लगातार हो रही चारपहिया व दुपहिया वाहन चोरी की घटनाआें के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी जैसलमेर श्यामसुन्दर सिह के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली बलवंतराम के निकटतम सुपरविजन में उनि भंवरलाल के नेृतत्व में हैड कानि आसूराम,हिम्मताराम व कानि.कौशलाराम,भीमराव,कैलाश, विक्रमसिह एवं तकनीकी सहायता हेतु जिला साईबर सेल से हैड कानि मुकेश बीरा व कानि भीमरावसिंह की टीम गठन की गई तथा पोकरण शहर से हुई बोलेरो केम्पर चोरी की घटना को देखते हुए थानाधिकारी पोकरण सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में आेमप्रकाश मुआ॰ के नेतृत्व में कानि॰ सुभाषचंद्र व आेमप्रकाश की टीम गठित की गई।
कार्यवाही पुलिस
          पुलिस टीमों द्वारा लगातार प्रयास करते हुए बाडमेर व जालोर जिले में चौपहिया व दुपहिया वाहन चोरो के बारे जानकारी प्राप्त कर चोहटन व रामसर क्षैत्र में वाहन चोरो व चोरी हुए वाहनों के संबंध में पता किया गया तो एक वाहन चोर गेंग द्वारा जैसलमेर से स्कॉर्पियों गाडी व दुपहिया वाहन चुराकर ले जाना व पोकरण बोलेरो केम्पर चुराकर ले जाना ज्ञात हुआ । भंवरलाल उनि॰ के नेतृत्व में गठित टीम व थाना पोकरण की टीम द्वारा साईबर सैल से लगातार सहयोग लेते हुए गैंग के सदस्य जोगाराम पुत्र मोतीराम जाट निवासी शोभाला जेतमाल पुलिस थाना बिंजराड व वाय खान पुत्र हरखा खान मुसलमान निवासी चाहडार पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर को दस्तयाब  कर जैसलमेर शहर में इंद्रा कॉलोनी से चोरी हुई स्कॉर्पियो वाहन व स्कॉर्पियों को चुराने मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर को जब्त करने में सफतला मिली है। गेंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने तथा जैसलमेर शहर व पोकरण से चोरी किये गये दुपहिया व चौपहिया वाहनों की तलाश जारी है।
            टीम द्वारा पूर्व में भी दुपहिया वाहन चोरी का पर्दाफाश कर 14 चोरी की मोटर साईकिल बरामद किया गया।
    





झालावाड़, 2 मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार एवं चोरी की 2 मोटरसाईकल बरामद

 झालावाड़, 2 मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार एवं चोरी की 2 मोटरसाईकल बरामद

      झालावाड़ ,जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले में बढती जा रही लगातार चोरी, नकबजनी की वारदातो पर अकुंश लगाने व अपराधियों की धरपकड के लिए विशेष अभियान चला रखा है जिसके अन्तर्गत थाना कोतवाली झालावाड पुलिस ने कार्यवाही करते हुये दौराने नाकाबंदी शहर झालावाड से चुरायी गयी 02 मोटर साईकिले अभियुक्त भूरालाल उर्फ भूरा एवं घनश्याम के कब्जे से बरामद करने में सफलता अर्जित की है

घटना का विवरण:- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 11.08.2020 एवं 12.08.2020 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड श्री गोविन्द सिंह बारहठ के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कोतवाली झालावाड के नेतृत्व में संगठित अपराधो की रोकथाम एवं शहर झालावाड में बढती जा रही चोरी, नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु थाने से टीमों का गठन कर सदिंग्ध व्यक्तियों के शहर झालावाड में अनावश्यक घूमने व निगरानी रखने हेतु रवाना किया। थाना कोतवाली की टीमांे ने अलग-अलग जगह दौराने चैकिंग व नाकाबंदी दिनांक 11.08.2020 एंव आज दिनांक 12.08.2020 को लगातार कार्यवाही करते हुये 02 अभियुक्तों के कब्जे से थाना हाजा क्षैत्र से चोरी हुई 02 मोटर साईकिलें बरामद करने में सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार किये दोनों अभियुक्त सक्रिय आदतन शातिर अपराधी है जिनसे अनुसधांन किया जा रहा है और भी चोरी की वारदाते खुलने की उम्मीद है।

-------‘‘----------‘‘-------
 किया।

सोमवार, 10 अगस्त 2020

झालावाड ,अवैध हथियारो के विरूद्व कार्यवाही करते हुये 10 पिस्टल/ पिस्टल/देशी कट्टा मय 10 जिन्दा कारतुस मय 05 ,मोटरसाईकिल के साथ 15 मुलजिम गिरफ्तार

अवेध हथियार (आग्नेयास्त्र) के विरूद्व कार्यवाही
अवैध हथियारो के विरूद्व कार्यवाही करते हुये 10 पिस्टल/
पिस्टल/देशी कट्टा मय 10 जिन्दा कारतुस
मय 05 ,मोटरसाईकिल के साथ 15 मुलजिम गिरफ्तार

झालावाड   जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड श्रीमति किरण कंग सिद्वु द्वारा चलाये जा रहे अवैध कार्य की रोकथामहेतु विशेष अभियान के तहत राजेश कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमान वृताधिकारी
खानपुर श्री श्योजीलाल एवं श्री गोविन्द सिंह बाहरट पुलिस उप अधीक्षक वृत झालावाड के निकट
सुपरवीजन में जिला हाजा के थाना खानपुर, सारोला, झालरापाटन, रटलाई एवं डीएसटी टीम द्वारा
संयुक्त कार्यवाही करते हुए 15 अपराधियो को गिरफतार कर उनके कब्जे से 06 देशी पिस्टल मय 06
जिन्दा कारतुस व 04 देशी कटटा मय 04 जिन्दा कारतुस मय 05 मोटरसाईकिल बरामद करने में
सफलता अर्जित की है।

झालावाड़ पुलिस द्वारा अवेध हथियार के विरूद्व विभिन्न थानों द्वारा की गई कार्यवाही )

-ः घटनाऐ:-

1. थाना झालरापाटन:- प्रोपटी डीलर पर फायरिंग करने एवं अवैध हथियारो के विरूद्व कार्यवाही
करते हुये थानाधिकारी थाना झालरापाटन श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा मय डीएसटी टीम के एक
पिस्टल के साथ राजबहादुर सिंह उर्फ बहादुर सिंह पुत्र बनेसिंह जाति राजपूत उम्र 40 साल
निवासी राडी के बालाजी रोड झालावाड 2. सहयोगी हंसराज उर्फ राजकुमार उर्फ रिंकु पुत्र
घनश्याम जाति मीणा निवासी लीमी थाना सारोला हाल राडी के बालाजी रोड झालावाड
गिरफतार किया गया तथा प्रकरण के अन्य मुलजिमान जो प्रकरण में वांछित थें को थाना
खानपुर द्वारा अन्य प्रकरण में डकेती की योजना बनाते हुए गिरफतार किया जा चुका है।

2. थाना झालरापाटनः-

ः- अवैध हथियारो के विरूद्व कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी थाना
झालरापाटन श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा मय टीम के अभियुक्त शेखर पटोना उर्फ लोरेन्स पुत्र
राजकुमार जाति हरिजन उम्र 20 साल निवासी हरिजन बस्ती बस स्टेण्ड झालरापाटन से एक
पिस्टल जप्त कर गिरफतार किया गया ।
3. थाना खानपुर:- अवैध हथियारो के विरूद्व कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी थाना श्री बलवीर
सिंह द्वारा मय डीएसटी टीम के 01 देशी पिस्टल 7.65,65 एम एम.एम एम मय 04 जिन्दा कारतुस व 01
देशी कटटा 315 मय 04 जिन्दा कारतुस मय 02 मोटरसाईकिकल के साथ

1. सुरजभान उर्फ सुरज

पुत्र हरजी जाति रेबारी उम्र 28 साल निवासी रेबारपुरा थाना सदर बांरा जिला बंारा 2. निरज
कुमावत पुत्र पुरणमल जाति कुमावत उम्र 23 साल निवासी दिपावास थाना सदर नीमकाथाना
जिला सीकर 3.भुवनेश पुत्र राधाकिशन जाति चैबदार उम्र 26 साल निवासी बम्बौरीकलां भटेडीया
थान मांगरोल जिला बांरा 4. मनोज गुर्जर पुत्र रामचरण जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी
खंडेला थाना केलवाडा जिला बांरा, 5.कमलेश पुत्र धन्नालाल जाति मेघवाल उम्र 35 साल निवासी
तोडी मोहल्ला हाई स्कूल के पीछे, अकलेरा थाना अकलेरा जिला झालावाड, 6.दीपक उर्फ गोलू
पुत्र पप्पू जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी तोडी मोहल्ला, हाईस्कूल के पीछे, अकलेरा थाना
अकलेरा को डकेती की योजना बनाते हुए जो थाना झालरापाटन में प्रोपटी डीलर पर फायरिंग
करने में वांछित चल रहे है, को गिरफतार किया गया।

4. थाना खानपुर:- अवैध हथियारो के विरूद्व कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी थाना श्री बलवीर
सिंह द्वारा मय डीएसटी टीम के 02 देशी पिस्टल 7. 65 एम.एम मय 02 जिन्दा कारतुस व 02
देशी कटटा 315 मय 02 मोटर साईकील के साथ 1.राजू उर्फ राजा पुत्र रामस्वरूप जाति रेगर
उम्र22 साल निवासी भैरूपुरा बस्ती थाना झालरापाटन जिला झालावाड 2.राज कुमार उर्फ मोनू
राठोर पुत्र दुलीचन्द जाति तैली उम्र 28 साल निवासी बर्डी का चबूतरा थाना झालरापाटन 3बजरंग लाल उर्फ पप्पू पुत्र रामचन्द्र जाति भील उम्र 34 साल निवासी वार्ड नम्बर 25 गिन्दौर
झालरापाटन जिला झालावाड़ राज0 4.रोनित उर्फ रितिक कलोसिया पुत्र रघुविर जाति हरिजन
उम्र 20 साल निवासी राडी का बालाजी झालावाड थाना कोतवाली झालावाड को गिरफतार
किया गया ।
5. थाना रटलाईः- अवैध हथियारो के विरूद्व कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी थाना श्री राजू
उदयवाल द्वारा मय टीम के शरमा पुत्र पूनमचन्द जाति कंजर उम्र 19 साल निवासी चाॅदियाखेडी
थाना सदर जिला झालावाड से एक अवैध देशी कटटा मय चोरी की मोटर साईकिल गिरफतार किया
गया, मुलजिम से और भी वारदात ख्ुालने की सम्भावना है।

6. थाना सारोलाः- अवैध हथियारो के विरूद्व कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी थाना श्री अजित सिंह
द्वारा मय टीम के जुगलकिशोर पुत्र रामनारायण जाति माली उम्र 30 साल निवासी माली मौहल्ला
सारोला कलां से एक एक देशी पिस्टल जप्त कर गिरफतार किया गया।

नोटः- गिरफतारशुदा मुलजिमान में से कुछ अपराधी जेसे

1. राजबहादुर सिंह उर्फ बहादुर सिंह पुत्र बनेसिंह जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी राडी के बालाजी रोड झालावाड 2.़सुरजभान उर्फ सुरज पुत्र हरजी जाति रेबारी उम्र 28 साल निवासी रेबारपुरा थाना सदर बांरा जिला
बंारा राज्य स्तरीय गेंग 1. भानु प्रताप गेंग 2. आनन्दपाल गेंग द्वारा घटीत घटनाओं में लिप्त रहे है।




जैसलमेर ग्रामदानी योजना के गाँवों का मूल उद्देश्य खत्म ,गोचर पर अतिक्रमण बढ़े

जैसलमेर ग्रामदानी योजना के गाँवों का मूल उद्देश्य खत्म ,गोचर पर अतिक्रमण बढ़े  


पहले :--सबै भूमि गोपाल की, नहीं किसी की मालिकी अब ;---सबै भूमि अध्यक्ष की, नहीं किसी की मालिकी

जैसलमेर केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में भले ही धारा 370 व 35 ए हटा दी है, लेकिन राजस्थान के 196 गांव आज भी ऐसे हैं, जहां बाहरी व्यक्ति को जमीन खरीदने की अनुमति नहीं है। इनमे से 17  ग्राम  पंचायतें जैसलमेर जिले की हैं ,इन पंचायतों में  राजस्व से जुड़े मामलों में सरकार के राजस्व विभाग की भी कोई ‘पंचायती’ नहीं चलती है, बल्कि ग्रामीणों द्वारा निर्वाचित ग्राम सभा ही जमीन खरीद-फरोख्त से लेकर जमीन के नामांतरण, नक्शा जारी करने, गिरदावरी नकल देने जैसे सभी काम देखती है। ग्राम सभा में एक अध्यक्ष व एक सचिव का तथा कुछ सदस्य होते हैं, जो राजस्व रिकॉर्ड संधारण का काम देखते हैं।पचास साल पुराने भूमि सुधार आंदोलन की गति अब थम गयी ,भूमि सुधार  बजाय भूमियो पर गांवों में प्रभावशाली लोगो  के कब्जे हो  , भूमिहीन को भूमि नहीं मिलती ,इस कानून में सुधार  की आवश्यकता महसूस की जा रही हैं ,या कानून में सुधार हो या इसे राजस्व विभाग के अधीन किया जाए

जैसलमेर जिले में है ये ग्रामदानी गांव

जैसलमेर जिले में सत्रह गांव ग्रामदानी योजना से जुड़े हैं ,ग्रामदानी गांव लाणेला, कबीरबस्ती, देवा, सांवला, काठोडी, झाबरा, मजरा ,भैरवा, भागू का गांव, जसुराना, चैधरिया, रिदवा, आकल, थईयात, हेमा, देउंगा, भादासार, डेलासर व भैरवा है।इन गाँवो में पटवारी नहीं होता,सभी सत्रह ग्रामदानी गांवों का एक पटवारी होता हैं,गांव के राजस्व का कार्य अध्यक्ष ,सचिव ही देखते हैं ,प्रशासन और राजस्व विभाग  की कोई दखल अंदाज़ी नहीं होती,इसलिए ग्रामदानी गांवों का विकास ठप्प हैं ,


ग्रामदानी गांव का जन्म कैसे हुआ

संत विनोबा भावे द्वारा सन् 1951 में भूदान आंदोलन आरम्भ किया गया, जो स्वैच्छिक भूमि सुधार आंदोलन था। आंदोलन के दौरान 24 मई, 1952 को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मंगरोठ गांव के लोगों ने विनोबा के पास आकर पूरे गांव की जमीन ही दान कर दी। इस तरह ग्रामदान के विचार का जन्म हुआ। 1969 तक देशभर में लगभग सवा लाख ग्रामदानी गांव बन चुके थे। राजस्थान में 1971 में राजस्थान ग्रामदान अधिनियम-1971 पारित किया गया।

ग्रामदानी योजना का मूल उद्देश्य ही खत्म ,अतिक्रमण कब्जे बढ़े 

ग्रामदानी व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि गांव के लोग अपनी व्यवस्था को स्वयं संभालें एवं जो भी भूमि है उसको सबसे पहले गरीब को देते हुए अन्य को प्रदान करें एवं सब मिलजुलकर गांव का विकास करें। ग्रामीणों को जमीन के नामांतरण व हस्तारण के लिए न तो कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ते हैं और न ही रजिस्ट्री का पैसा देना पड़ता है। गांव में भूमि सम्बन्धी विवाद नहीं होने से लड़ाई-झगड़े नहीं होते। राजस्व गांवों में वर्तमान में सबसे ज्यादा विवाद जमीनों से जुड़े हैं।जैसलमेर जिले के कुछ गांवों का रिकॉर्ड राजस्व विभाग जयपुर द्वारा सीज किया हुआ हैं ,ग्रामदानी गाँवो में अध्यक्षों और प्रभावी लोगों की मनमानी चलती हैं ,भूमिहीन और गरीब व्यक्ति को जमीनें आवंटन की बजाय अध्यक्ष के परिवार और प्रभावशाली लोगो के बीच जमीनों की बंदरबांट हो रही हैं ,इन पर जिला प्रशासन और  राजस्व विभाग का कोई हस्क्षेप नहीं होने के चलते अध्यक्षों और प्रभावी लोगो द्वारा ही अंतिम फैसले किये जाते हैं ,सूत्रों की माने तो ग्रामदानी गांव काठोडी में एक ही व्यक्ति बीस साल से अध्यक्ष हैं ,इनके परिवार के पास पांच सौ बीघा से  ज्यादा जमीन हैं ,जबकि गांव में कई भूमिहीन आज भी हैं जिन्हे जमीन आवंटन की आवश्यकता हैं ,यहाँ तक की ग्रामदानी गांवों की गोचर और ओरण की जमीनों पर निरंतर अतिक्रमण हो रहे हैं ,कोई रोकने वाला नहीं हैं ,ग्रामीणों ने बताया की कम से कम गोचर की जमीन पर कब्जे न हो यह प्रशासन को देखना चाहिए ,ग्रामीणों ने जमीनों की टी पी की रकम भी कई गुना अधिक वसूल करने का आरोप लगाया , 

ग्रामदानी गांवों के नुकसान

ग्रामदानी गाँवो में बाहरी व्यक्ति चाहकर भी ग्रामदानी गांव में जमीन नहीं खरीद सकते।अब जबकि जमीने कम खेती के लिए भी कम पड़ रही हैं ,ऐसे में राज्य सरकार को साठ साल से अधिक पुराने नियमों में बदलाव करने चाहिए या ग्रामदानी गाँवो को राजस्व विभाग के अधीन कर  देना चाहिए ,ग्रामदानी योजना का मूल उद्देश्य वैसे भी खत्म हो गया हैं ,ग्रामदानी गांवों में जमीनों के विवादों का निपटारा नहीं होने से सैकड़ों प्रकरण बकाया पड़े हैं, और तो और भरष्टाचार और अनियमितताओं के चलते देवा सहित कुछ गाँवो का रेकर्ड राजस्व विभाग जयपुर द्वारा जब्त कर रखा हैं ,आपसी विवादों का निपटारा भी इन गांवों में नहीं हो पाता क्यूंकि ग्रामदानी गांव का अध्यक्ष ही सर्वे सर्व होता हैं ,उनकी मर्जी से फैसले होते हे न्याय नहीं।

  ग्रामदानी गांव का जन्म कैसे हुआ

ग्राम स्वराज एवं ग्रामदानी गांवों की परिकल्पना संत विनोबा भावे की थी।

संत विनोबा भावे द्वारा सन् 1951 में भूदान आंदोलन आरम्भ किया गया, जो स्वैच्छिक भूमि सुधार आंदोलन था। आंदोलन के दौरान संत विनोबा पदयात्रा रहे थे, 24 मई, 1952 को एक अनोखी घटना हुई। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मंगरोठ गांव के लोगों ने विनोबा के पास आकर पूरे गांव की जमीन ही दान कर दी। इस तरह ग्रामदान के विचार का जन्म हुआ। यह घटना गांधीजी के ट्रस्टीशिप के विचार को चरितार्थ कर देने जैसी थी। मंगरोठ गांव के लोगों ने कहा कि हमारा गांव अब एक परिवार बन गया है, इसलिए पूरे गांव का लगान ग्रामसभा एक साथ जमा कर देगी। 1969 तक देशभर में लगभग सवा लाख ग्रामदानी गांव बन चुके थे।

इस आंदोलन का नारा था

‘सबै भूमि गोपाल की, नहीं किसी की मालिकी’, उस समय के दुनिया के सबसे प्रसिद्ध लेखकों में से एक अमेरिकी पत्रकार लुई फिशर ने कहा था- ‘ग्रामदान पूरब की ओर से आने वाला सबसे अधिक रचनात्मक विचार है।’

foto lanela ka ran ,gramdani ganv
------------------------------

जैसलमेर ,गहलोत कैंप में वसुंधरा राजे की तारीफों के कसीदें पढ़े गए


जैसलमेर ,विधायकों को एकता का मूल मंत्र फूंक ,गहलोत ने जयपुर की उड़ान भरी ,गहलोत कैंप में वसुंधरा राजे की तारीफों के कसीदें पढ़े गए 




जैसलमेर पल पल सियासी रंग बदलते नजर आये जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में ,रविवार को कांग्रेस के दिग्गजों का सूर्यगढ़ में जमावड़ा रहा ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,प्रभारी अविनाश पांडे ,सह सचिव विवेक बंसल ,रणदीप सिंह सुरजेवाला ,प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा रविवार को दिन रत विधायकों को एकता का पाठ पढ़ाते नजर आये ,भाजपा की  कांग्रेस कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती ,कांग्रेस के नेता भले लाख दावे बहुमत होने के कर ले मगर राजनितिक विश्लेष अच्छे से जानते हे की अशोक गहलोत सरकार के पास पर्याप्त बहुमत नहीं हैं ,रविवार रात विधायक दल की बैठक में भी कुछ गहलोत समर्थक विधायकों ने सचिन पायलट और उनके बागी साथी विधायकों पर सीधी कार्यवाही की मांग भी उठाई ,अशोक गहलोत ने विधायकों की हौसला अफ़ज़ाई की कि जीत हमारी हो चुकी हैं ,आप एक रहो।बैठक के बाद भी भोजन पर चौदह अगस्त की रणनीति पर चर्चा चलती रही ,अशोक गहलोत ने दिल्ली के नेताओं के साथ लम्बी गुफ्त गु की ,

वसुंधरा राजे छाए रही गहलोत कैंप में 

पिछले तीन दिनों के गहलोत कैम्प की गतिविधियों पर नजर डाले तो पहले शाले मोहम्मद , रणदीप सिंह सुरजेवाला ,फिर शांति धारीवाल , फिर रघुवीर मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तारीफों के कसीदे जिस तरह से पढ़े उससे गहलोत वसुंधरा गठजोड़ पर सियासी हलकों में यकीं होने  लगा हैं,इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई मर्तबा वसुंधरा राजे की तारीफ कर चुके हैं ,कांग्रेस का यह अभियान यकीनन वसुंधरा राजे पर दबाव बढ़ाएगा ,विपक्षी खेमे से वसुंधरा राजे की तारीफें भाजपा के जयपुर और दिल्ली बैठे बैठे नेताओं को रास नहीं आया ,भाजपा द्वारा जयपुर में होटल क्राउन प्लाज़ा में ग्यारह अगस्त को विधायकों का प्रशिक्षण शिविर रखा हे जिसमे वसुंधरा राजे ने जाने की हामी प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया को भरी हैं,

गहलोत जयपुर हुए रवाना 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब साढ़े दस बजे जैसलमेर हवाई अड्डे से गोविन्द सिंह डोटासरा ,शांति धारीवाल ,महेंद्र चौधरी ,और संयम लोढ़ा के साथ जयपुर राजकीय विमान से रवाना हो गए ,

कृष्णा पुनिया सहित कई विधायक तनोट में 

सरहद पर स्थित चमत्कारी माता तनोट मंदिर के दर्शन करने विधायकों को एक साथ ले जाने का कार्यक्रम रद्द होने के बाद सभी विधायक अलग अलग ग्रुप्स में माता तनोट के दर्शन करने पहुंच रहे ,सोमवार को कृष्णा पुनिया ,रीटा चौधरी , टीकाराम जुली ,हाकम खान ने पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर के साथ माता तनोट के दर्शन क्र राज्य की खुशहाली की कामना की

सचिन राहुल की मीटिंग 

विधायक दल बैठक से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राहुल गाँधी और सचिन पायलट के बीच आज महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी थी ,जिसके चलते ही विधायकों से सचिन पायलट पर कार्यवाही की मांग मीटिंग में रखवाई ,सचिन पायलट आज अपने समर्थित विधायकों के साथ राहुल गाँधी से मुलाकात करेंगे ,

फोटो १,२,३,vdb,ag3,ag4.ag5
--------------------------------------------------------------------------------

बाड़मेर में इक्यावन कोरोना पॉजिटिव मामले

बाड़मेर में इक्यावन कोरोना पॉजिटिव मामले 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में सोमवार को एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव के इक्यावन मामले सामने आये हैं,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी (covid-19) के तहत 9 अगस्त 2020 रविवार सायकालीन बाद राजकीय चिकित्सालय बाडमेर की सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 24 आये है। पोजिटिव केस ग्राम बिसुखुरद से 7,सोनडी 3, धोरीमना 3, mei company barmer 3, चाडो की ढाणी 2, सिणधरी चारणान,देवनगर (भेडाना),गालानाडी, 1-1 केस है। बाडमेर शहर मे रामनगर, अग्रवाल मोहल्ला,सरदार पुरा 1-1पोजिटिव केस है।सोमवार पातः राजकीय चिकित्सालय बाडमेर की सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 8 है। पोजिटिव केस बाड़मेर शहर मे जिला कारागृह से 2 तथा मालियो की गली,लछमी नगर, सदर बाजार, ढाणी बाजार से 1-1पोजिटिव आये है। ग्राम जसाई,हिरकान का थान (मीठडा) से 1-1पोजिटिव केस है।सोमवार पातः राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 17 है। पोजिटिव केस बालोतरा शहर से 15 आये है। ग्राम जसोल, अराबा उडो से 1-1पोजिटिव केस है।

शाले मोहम्मद के कोरोना फैलाने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का पलटवार, कहा-ओछी राजनीति न करें

शाले मोहम्मद के कोरोना फैलाने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का पलटवार, कहा-ओछी राजनीति न करें

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा आमजन में कोरोना फैलाने के आरोप पर कहा, "देश एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ रहा है, वहीं कांग्रेस नेता सस्ती राजनीति से सुर्खियों में रहना चाहते हैं।"
जैसलमेर/बाड़मेर

राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी पर "क्षेत्र में कोरोना फैलाने" के कथित आरोप पर केंद्रीय मंत्री चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस नेता को इस मुद्दे पर "सस्ती राजनीति" नहीं करनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने शाले मोहम्मद द्वारा जैसलमेर के तीन दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र की जनता में जानबूझकर कोरोना फैलाने के लगाए गए आरोप पर कहा, "हम कोरोना जैसी महामारी पर दलगत राजनीति नहीं कर रहे हैं। हम एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ रहे हैं। मैं उनसे सस्ती राजनीति नहीं करने का अनुरोध करता हूँ।


शाले मोहम्मद का आरोप : गहलोत सरकार के मंत्री शाले मोहम्मद ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कहा था कि कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर आमजन में कोरोना वायरस फैलाया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री चौधरी पर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने तक की बात कही।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की सफाई : वहीं शाले मोहम्मद के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने इसे कांग्रेस की घटिया संस्कृति और मंत्री की निजी बौखलाहट बताया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मेरा 6 से 8 अगस्त का जैसलमेर दौरा गहलोत सरकार की बाड़ेबंदी से पहले का तय था। वहीं 7 अगस्त की शाम को कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने तुरंत ही 8 अगस्त के जैसलमेर के तथा 9 अगस्त के जयपुर के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए। 8 अगस्त को ही स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स जोधपुर पहुंच गया। इसके बाद स्वास्थ्य जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही यहीं आइसोलेशन में हूँ।

बीमारी और महामारी पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि ऐसे समय सभी को एकजुट होकर कोरोना वायरस की महामारी का सामना करना चाहिए। मैं भी देश के एक सामान्य नागरिक की तरह आप सभी की चिंता में सहभागी हूं। जब हमें कोरोना वायरस से निपटना चाहिए तब कांग्रेस पूर्वाग्रह और घृणा का 'वायरस' फैलाना जारी रखे हुए है।


बाड़मेर मादक पदार्थ हेरोईन प्रकरण में दो और आरोपी गिरफ्तार






बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए 6 लाख 55 हजार जाली नोट एवं 2 किलो 740 ग्राम हेरोईन बरामदगी के प्रकरण में गिरफ्तार सुदा मुलजिमान खंडू खान मुसलमान व मूलाराम जाट निवासी बामरला डेर, भंवार से गहन पूछताछ करने पर इनके द्वारा महेन्द्रकुमार विष्नोई निवासी बी-ढाणी, सांचैर को मादक पदार्थ हेरोईन की सप्लाई देना बताया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम महेन्द्रकुमार को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा हेरोईन की सप्लाई लेकर आगे रामाकिषन विष्नोई निवासी जाजीवाल़, जोधपुर को देना स्वीकार किया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम रामाकिषन को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा महेन्द्रकुमार के मार्फत हेरोईन खरीदकर आगे छोटे-छोटे टुकडों में बेचना स्वीकार किया है। उक्त दोनो मुलजिमानों द्वारा मादक पदार्थ खरीदने व बेचने में सलिप्तता पाई जाने पर मुलजिमान 1. महेन्द्रकुमार पुत्र रामकिषन विष्नोई उम्र 40 साल निवासी बी ढाणी, सांचैर जिला जालोर व 2. रामाकिषन पुत्र जयकिषन विष्नोई उम्र 32 साल निवासी जाजीवाल पुलिस थाना बनाड़, जोधपुर को आज गिरफ्तार किया गया है। गिरफतार सुदा मुलजिमान से ़गहन पूछताछ की जा रही हैं। मुलजिम महेन्द्रकुमार वर्ष 2010 की उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुआ था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधिन होने से रिजल्ट रोका गया था।