बुधवार, 12 अगस्त 2020

जैसलमेर ,पुलिस थाना कोतवाली द्वारा वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश चोरी की स्कोर्पियो बरामद, 02 चोर गिरफ्तार

जिला पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
    जैसलमेर ,पुलिस थाना कोतवाली द्वारा वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
चोरी की स्कोर्पियो बरामद, 02 चोर गिरफ्तार
      

          जैसलमेर में पिछले लंबे समय से लगातार हो रही चारपहिया व दुपहिया वाहन चोरी की घटनाआें के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी जैसलमेर श्यामसुन्दर सिह के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली बलवंतराम के निकटतम सुपरविजन में उनि भंवरलाल के नेृतत्व में हैड कानि आसूराम,हिम्मताराम व कानि.कौशलाराम,भीमराव,कैलाश, विक्रमसिह एवं तकनीकी सहायता हेतु जिला साईबर सेल से हैड कानि मुकेश बीरा व कानि भीमरावसिंह की टीम गठन की गई तथा पोकरण शहर से हुई बोलेरो केम्पर चोरी की घटना को देखते हुए थानाधिकारी पोकरण सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में आेमप्रकाश मुआ॰ के नेतृत्व में कानि॰ सुभाषचंद्र व आेमप्रकाश की टीम गठित की गई।
कार्यवाही पुलिस
          पुलिस टीमों द्वारा लगातार प्रयास करते हुए बाडमेर व जालोर जिले में चौपहिया व दुपहिया वाहन चोरो के बारे जानकारी प्राप्त कर चोहटन व रामसर क्षैत्र में वाहन चोरो व चोरी हुए वाहनों के संबंध में पता किया गया तो एक वाहन चोर गेंग द्वारा जैसलमेर से स्कॉर्पियों गाडी व दुपहिया वाहन चुराकर ले जाना व पोकरण बोलेरो केम्पर चुराकर ले जाना ज्ञात हुआ । भंवरलाल उनि॰ के नेतृत्व में गठित टीम व थाना पोकरण की टीम द्वारा साईबर सैल से लगातार सहयोग लेते हुए गैंग के सदस्य जोगाराम पुत्र मोतीराम जाट निवासी शोभाला जेतमाल पुलिस थाना बिंजराड व वाय खान पुत्र हरखा खान मुसलमान निवासी चाहडार पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर को दस्तयाब  कर जैसलमेर शहर में इंद्रा कॉलोनी से चोरी हुई स्कॉर्पियो वाहन व स्कॉर्पियों को चुराने मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर को जब्त करने में सफतला मिली है। गेंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने तथा जैसलमेर शहर व पोकरण से चोरी किये गये दुपहिया व चौपहिया वाहनों की तलाश जारी है।
            टीम द्वारा पूर्व में भी दुपहिया वाहन चोरी का पर्दाफाश कर 14 चोरी की मोटर साईकिल बरामद किया गया।
    





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें