जैसलमेर, कच्ची बस्तियों में अब विद्युत कनेक्शन होंगे जारी*
कलाकार कॉलोनी में विद्युत वोल्टेज सुधार के लिए ट्रांसफार्मर लगेगा*
जैसलमेर लम्बे समय से कच्ची बस्तियों में विद्युत कनेक्शन पर लगी रोक हटा
ली गई है अब कच्ची बस्तियों में विद्युत कनेक्शन जारी होंगे। जोधपुर
विद्युत वितरण निगम बाडमेर वृत के मुख्य अभियंता प्रेमजीत धोबी ने बिशेष
मुलाकात में उक्त जानकारी दी।।
मुख्य अभियंता दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पे थे।इस दौरान जेसलमेर में अपना
कैम्प कर रखा था।वार्ड 11 के पार्षद देवी सिंह चौहान विद्युत समस्याओं और
कच्ची बस्ती में पिछले कई सालों से विद्युत कनेक्शन पर लगी रोक हटाने की
मांग रखी थी।जिस पर मुख्य अभियन्ता ने बताया कि प्रभारी मंत्री के आदेश
के बाद यह रोक हटा ली है। कच्ची बस्ती में विद्युत कनेक्शन नियमानुसार
किये जायेंगे।अब इसके लिए नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता
नही होगी।।सक्षम दस्तावेजों के साथ कच्ची बस्ती में विद्युत कनेक्शन दिए
जाएंगे।।शहरी क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज की बढ़ती समस्या पर उन्होंने
कलाकार कॉलोनी ने सिंगल फेज की जगह थ्री फेज लाइन लगाने और अतिरिक्त
ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति भी हाथों हाथ प्रदान की।।
मुख्य अभियंता ने बताया कि उपभोक्ताओं का समस्त डेटा ऑनलाइन कर दिया
है।कोई भी उपभोक्ता अपना विद्युत खर्च का हिसाब किताब लेना चाहें तो 2008
से अब तक का सारा डेटा उपलब्ध होगा।।उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है
कि विद्युत बिल समय पर भुगतान करे।विद्युत बिल में कोई समस्या है तो
कार्यालय में उसे दुरुस्त कराए ।।कोई समस्या आती है तो उनसे सीधे संपर्क
कर सकते है उपभोक्ता।।इस दौरान उन्होंने कई उपभोक्ताओं की समस्याओं को
सुना और उसे दुरुस्त किया।।
\ उन्होंने बताया कि डिस्कोम उपभोक्ताओं के हर तरह से सहयोग
करेगा।।उन्होंने जेसलमेर के अभियंताओं की टीम वर्क की तारीफ करते हुए कहा
कि उनके प्रयासों से शत प्रतिशत राजस्व वसुली की गई।
कलाकार कॉलोनी में विद्युत वोल्टेज सुधार के लिए ट्रांसफार्मर लगेगा*
जैसलमेर लम्बे समय से कच्ची बस्तियों में विद्युत कनेक्शन पर लगी रोक हटा
ली गई है अब कच्ची बस्तियों में विद्युत कनेक्शन जारी होंगे। जोधपुर
विद्युत वितरण निगम बाडमेर वृत के मुख्य अभियंता प्रेमजीत धोबी ने बिशेष
मुलाकात में उक्त जानकारी दी।।
मुख्य अभियंता दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पे थे।इस दौरान जेसलमेर में अपना
कैम्प कर रखा था।वार्ड 11 के पार्षद देवी सिंह चौहान विद्युत समस्याओं और
कच्ची बस्ती में पिछले कई सालों से विद्युत कनेक्शन पर लगी रोक हटाने की
मांग रखी थी।जिस पर मुख्य अभियन्ता ने बताया कि प्रभारी मंत्री के आदेश
के बाद यह रोक हटा ली है। कच्ची बस्ती में विद्युत कनेक्शन नियमानुसार
किये जायेंगे।अब इसके लिए नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता
नही होगी।।सक्षम दस्तावेजों के साथ कच्ची बस्ती में विद्युत कनेक्शन दिए
जाएंगे।।शहरी क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज की बढ़ती समस्या पर उन्होंने
कलाकार कॉलोनी ने सिंगल फेज की जगह थ्री फेज लाइन लगाने और अतिरिक्त
ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति भी हाथों हाथ प्रदान की।।
मुख्य अभियंता ने बताया कि उपभोक्ताओं का समस्त डेटा ऑनलाइन कर दिया
है।कोई भी उपभोक्ता अपना विद्युत खर्च का हिसाब किताब लेना चाहें तो 2008
से अब तक का सारा डेटा उपलब्ध होगा।।उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है
कि विद्युत बिल समय पर भुगतान करे।विद्युत बिल में कोई समस्या है तो
कार्यालय में उसे दुरुस्त कराए ।।कोई समस्या आती है तो उनसे सीधे संपर्क
कर सकते है उपभोक्ता।।इस दौरान उन्होंने कई उपभोक्ताओं की समस्याओं को
सुना और उसे दुरुस्त किया।।
\ उन्होंने बताया कि डिस्कोम उपभोक्ताओं के हर तरह से सहयोग
करेगा।।उन्होंने जेसलमेर के अभियंताओं की टीम वर्क की तारीफ करते हुए कहा
कि उनके प्रयासों से शत प्रतिशत राजस्व वसुली की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें