सोमवार, 27 जुलाई 2020

जैसलमेर टाइगर ने जाने सरहद के हालात,मिले बॉर्डर पोस्टों पर जवानों से,

जैसलमेर  टाइगर ने जाने सरहद के हालात,मिले बॉर्डर पोस्टों पर जवानों से,

जैसलमेर गोल्डन सिटी जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने आज जिले के पाकिस्तान की सीमा से सटे सरहदी क्षेत्रो और सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्टों के हालात जान जवानों की कुशलक्षेम पूछ उनकी हौसला अफजाई की।।

टाइगर डॉ अजय सिंह ने आज तनोट,लोंगेवाला,बबलियान सीमा चौकियों का निरीक्षण कर अग्रिम पोस्टों के हालात जाने।।उन्होंने इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के सरहद की अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों से रूबरू होकर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनकी हौसला अफजाई की।।वही सरहद के वर्तमान हालातो पर चर्चा की।।

तनोट माता के दर्शन

 पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने तनोट राय माता और घन्टयाली माता के दर्शन कर जैसलमेर में खुशहाली की कामना की।डॉ सिंह ने तनोट में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से भी चर्चा की।बाद में उन्होंने सरहदी घोटारू ,शाहगढ़ ,बबलियान सीमा चौकी ,लोंगे वाला पहुंच सुरक्षा  अवांछनीय गतिविधियों की जानकारी ली

सरहदी क्षेत्र को समझने के लिए आज पूरे क्षेत्र की विजिट की गई।।सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्टों पर देश की सुरक्षा में डटे जवानों से भी रूबरू हुए।।उन्होंने वर्तमान में सीमा के हालातों  पर चर्चा की वही जवानों के साथ कुछ पल बांट उनके सुख दुख जाने।जवानों की हौसला अफजाई की।।उन्होंने बताया कि सरहदी इलाको में पुलिस की कानून व्यवस्था चाक चौबंद है।।हर अवांछित गतिविधि पर पुलिस की पैनी  नजर है।।

डॉ अजय सिंह  पुलिस अधीक्षक

-------------------------------
-

जैसलमेर चोरो और बदमाशों पर शिकंजा कसने खुद टाइगर निकले रात्रि डेढ़ बजे गश्त पर

  जैसलमेर चोरो और बदमाशों पर शिकंजा कसने खुद टाइगर निकले रात्रि डेढ़ बजे गश्त पर


जैसलमेर जैसलमेर शहर की विभिन कॉलोनियों में चोरी की वारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने जैसलमेर शहर में रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के लिए नफरी बढ़ने के साथ जिम्मेदारियां तय कर ली ,पिछले दिनों एक कॉलोनी में तीन बड़े वाहनों की एक ही रात में चोरी हो गयी ,लॉक डाउन के बाद चोरो के होंसले बुलंद हैं ,लगातार चोरियों को अंजाम दिया जा रहा हैं ,चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि घर के बाहर खड़ी गाड़ी को टोचन करके चुराकर ले जा रहे हैं। ।शहर में रात में चोरी की  घटनाओं  पर रोक और बदमाशों की सक्रियता पर पुलिस का शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह रात्रि डेढ़ बजे शहर की गश्त पर निकले ,टाइगर  ने शहर में पुलिस गश्त का निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां देखकर बदलाव करने के लिए था। एसपी ने गश्त के तरीके में बदलाव किया और  बदलाव को नियमित रूप से चेक करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए   । अब पुलिस अधिकारी नियमित रूप शहर के भीतरी और बाहरी क्षेत्रो का टास्क तय कर गश्त व चेकिंग करेंगे।  टाइगर ने पुरे शहर और बहरी कॉलोनियो में गश्त पर लगी टीमों की आकस्मिक चेकिंग की ,सभी को स्पष्ट निर्देश दिए की गश्त पूरी सजगता और सतर्कता से करे ,रात्रि को संदिग्ध लोगो पर पूरी नजर रखे ,गश्त में लगे जवान बीत स्थान पर बैठे या सोये नहीं ,घूमते हुए गश्त को अंजाम दे। उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान किसी भी संदिग्ध को देखने पर पुलिस वाहन में बिठाकर लोक आप ले जाने के निर्देश दिए, उन्होंने गश्त प्रभारियों को  गश्त की गतिविधि रजिस्टर पर दर्ज करने के निर्देश दिए

दो दिन से लगातार रात्रि गश्त पर निकल रहे एस पी ,मिली सफलता

टाइगर खुद पिछले दो दिनों से रात्रि गश्त पर निकल रहे हैं ,साथ ही रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं,इसका नतीजा यह हुआ की पुलिस को दो वाहन चोरों को दस्तयाब करने में कामयाबी मिली ,इन चोरों ने बड़ी वारदातें कबूली  हैं,जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक करेंगे ,


शहर में चोरी की लगातार वारदातों को गंभीरता से लेकर रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए पूरी मॉनिटरिंग की जा रही हैं ,पुलिस के अधिकारी भी रात्रि को गश्त की मॉनिटरिंग करेंगे ,ताकि गश्त को प्रभावी बनाया जाये ,चोरो और बदमाशों की गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी ,डॉ अजय सिंह पुलिस अधीक्षक

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


जैसलमेर दर्दनाक हादसे में एस डी एम् अंशुल सिंह की मौत ,पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

जैसलमेर  दर्दनाक हादसे में एस डी एम् अंशुल सिंह की मौत ,पोस्टमॉर्टम के बाद शव  परिजनों को सौंपा ,पत्नी ,ड्राइवर ,पुत्र घायल जोधपुर रेफर

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के उपखंड अधिकारी अंशुल कुमार सिंह का रविवार की देर रात एक सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।   जैसलमेर सदर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच उप खंड अधिकारी का शव और घायलों को तत्काल पास  माहेश्वरी अस्पताल उपचार के लिए भेजा ,बाद में उहे राजकीय जवाहर अस्पताल ले जाया गया ,दुर्घटना में उनकी पत्नी व चालक बुरी तरह घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ एसडीएम अंशुल कुमार सिंह, उनकी पत्नी मिनाक्षी ,चार वर्षीय पुत्र व कार का चालक रविवार की देर रात सरकारी गाड़ी से जैसलमेर से फतेहगढ़ जा रहे थे  । शहर से एक किलोमीटर दूर  चौखी ढाणी के निकट उनकी कार सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गयी ,भिड़ंत इतनी भीषण थी की गाडी के  गए ,।  उप खंड अधिकारी अंशुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे ,अस्पताल  में पूर्व प्रधान अमरदीन ,फकीर पूर्व सभापति अशोक तंवर ,हरीश धनदै  सहित भरी संख्या में शहर के लोग पहुंचे अंशुल कुमार सिंह जयपुर के निवासी थे इसी 15 जुलाई को करौली से ट्रांसफर होकर एसडीएम फतेहगढ़ लगे थे। देर रात तक घायल पत्नी व कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एम्स अस्पताल के लिए रेफर किया जंहा उनका उपचार चल रहा हैं ,दोनों की स्थति नाजुक बनी हुई हैं ,अंशुल सिंह के परिजनों के जैसलमेर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,


--------------------------------------



बाड़मेर-गरल गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग घर से गायब -परिजनों के अनुसार बुजुर्ग ने कुएं में लगाई आत्महत्या करने के लिए छलांग

बाड़मेर-गरल गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग घर से गायब
-परिजनों के अनुसार बुजुर्ग ने कुएं में लगाई आत्महत्या करने के लिए छलांग

बाड़मेर निकटवर्ती गरल गांव में एक पेंसठ वर्षीय बुजुर्ग घर से गए ,घर वालो को अंदेशा हे की  बुजुर्ग ने आत्महत्या के लिए कुँए में छलांग लगा दी ,जिला प्रशासन को इसकी सुचना मिलने पर जिला मुख्यालय से  पर रेस्क्यू टीम सिविल डिफेन्स की मौके पे भेज बुजुर्ग को कुओं में तलाशा जा रहा हैं। - प्रातः 9:00 बजे से लगातार ढूंढा जा रहा है बुजुर्ग को.-गांव के दो बड़े कुँए सर्च करने के बाद अभी तक नहीं बुजुर्ग का पता नहीं चल रहा  ,-सिविल डिफेंस के दिग्विजयसिंह एवं टीम द्वारा लगातार गरल गांव में रेस्क्यू जारी हैं ,मौके पे -अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार,उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा,डिप्टी महावीर प्रसाद एवं सदर पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू पर रखे हैं ,गांव में आसपास के गाँवो से भी बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हैं





जोधपुर का टाेकना-समझाना बर्दाश्त नहीं हुआ गुस्साए पाेते ने कुल्हाड़ी से 10 वार कर मार डाला

जोधपुर दादा का टाेकना-समझाना बर्दाश्त नहीं हुआ गुस्साए पाेते ने कुल्हाड़ी से 10 वार कर मार डाला
जोधपुर शहर के निकटवर्ती राजीव गांधी नगर थाना इलाके के गोलासनी गांव में रविवार सुबह रिश्ताें काे रक्तरंजित करने की वारदात हुई। दादा के लगातार समझाने-टोकना गुस्सैल पोते को बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने पंछियों को चुग्गा डालने गए वृद्ध दादा की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर अधमरा कर दिया। बुजुर्ग काे पहले निजी अस्पताल और फिर एमडीएम हाॅस्पिटल रेफर किया गया।

कुछ ही समय बाद बुजुर्ग दादा ने दम तोड़ दिया। उधर वारदात को अंजाम देकर पोता बस पकड़कर भागने की जुगत में थी, लेकिन पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया। राजीव गांधी नगर थानाधिकारी जयकिशन ने बताया कि गोलासनी के गोटातला बेरा निवासी मनोहरलाल ने रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि उसके पिता बंशीलाल माली (74) रविवार सुबह पंछियों को दाना डालने अपने एक पोते चेतन के साथ भाखर की तरफ गए थे। लौटते वक्त एक अन्य पाेता सोहनलाल माली (28) पुत्र जयसिंह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया। साेहनलाल ने अाते ही चचेरे भाई चेतन को धमकाकर भगा दिया।

इसके बाद सोहनलाल ने दादा बंशीलाल पर ताबड़तोड़ हमला किया। आरोपी पोते ने दादा के हाथ पैर व सिर पर कुल्हाड़ी से करीब 10 वार किए। इससे बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। उधर चेतन भागा-भागा घर पहुंचा और परिजनों को हालात की सूचना दी। घर वाले तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सोहनलाल भाग चुका था। बाद में पुलिस ने उसे बस पकड़ने से पहले ही दस्तयाब कर लिया। उससे अब पूछताछ की जा रही है।
दादा से रंजिश रखता था

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बीकाॅम पास साेहनलाल निजी कंपनी में काम करता है। वह दादा के बार-बार टाेकने व समझाने से नाराज हाेकर उनसे रंजिश रखता था। साेहनलाल घर पर भी मां व बहन से अक्सर झगड़ा व गाली गलौज किया करता था।

विधायकों की अयोग्यता के मामले में स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ली, वकील सिब्बल बोले- अभी इस पर सुनवाई की जरूरत नहीं

विधायकों की अयोग्यता के मामले में स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ली, वकील सिब्बल बोले- अभी इस पर सुनवाई की जरूरत नहीं

 राजस्थान में सियासी संकट में रोज नए मोड़ आ रहे हैं। कांग्रेस की लड़ाई कोर्ट और राजभवन तक जा पहुंची है। उधर, सोमवार को स्पीकर सीपी जोशी ने विधायकों के अयोग्यता नोटिस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले ली। उनके वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी कि इस मसले पर अभी सुनवाई की जरूरत नहीं है। जरूरत पड़ने पर हम दोबारा तैयारी के साथ आएंगे। पायलट खेमे की याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राज्यपाल ने विधानसभा का सत्र बुलाने की फाइलें संसदीय मालमों के विभाग को लौटा दी हैं। राजभवन ने सरकार से कुछ और डिटेल मांगी है।

दूसरी तरफ राजस्थान हाईकोर्ट भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर सुनवाई करेगा। दिलावर ने बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ स्पीकर के सामने दायर याचिका पर कार्रवाई नहीं होने को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। दिलावर की याचिका पर हाईकोर्ट के जस्टिस महेन्द्र गोयल सुनवाई करेंगे। इसमें विधानसभा स्पीकर, सचिव सहित बसपा के छह एमएलए को भी पक्षकार बनाया गया है।

वकील आशीष शर्मा ने बताया कि दिलावर ने स्पीकर के सामने 4 महीने पहले बसपा एमएलए लखन सिंह (करौली), राजेन्द्र सिंह गुढ़ा (उदयपुरवाटी), दीपचंद खेड़िया (किशनगढ़ बास), जोगेन्दर सिंह अवाना (नदबई), संदीप कुमार (तिजारा) और वाजिब अली (नगर, भरतपुर) के कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ स्पीकर से शिकायत की थी।दिलावर ने अपील की थी इन 6 विधायकों को दल-बदल कानून के तहत विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करें। लेकिन, स्पीकर ने कोई कार्रवाई नहीं की।

रायसिंहनगर/श्रीगंगानगर 5वीं पास युवक ने यू ट्यूब पर सीखा तरीका, नाेट छाप चलाता रहा, 82 हजार की नकली करंसी बरामद की

अपराध:5वीं पास युवक ने यू ट्यूब पर सीखा तरीका, नाेट छाप चलाता रहा, 82 हजार की नकली करंसी बरामद की

नकली नाेट छापकर बाजार में चलाने वाले एक युवक काे 82 हजार रुपए मूल्य के नकली नाेटाें सहित गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पकड़े गए युवक का भाई पुलिस काे चकमा देकर भाग छूटा। यह कार्रवाई मुकलावा पुलिस द्वारा शनिवार आधी रात काे डाबला हैड पर की गई। मुकलावा थाना के कांस्टेबल कालूराम की रिपाेर्ट पर आरोपी बारांवाली निवासी कुलविंदरसिंह पुत्र बलदेवसिंह रायसिख व फरार हुए उसके भाई जसविंद्रसिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 489 ए, 489 बी 489सी व 489 में नाेडल थाना काेतवाली में मामला दर्ज किया गया।

जांच अधिकारी एसएचओ जयसिंह जाखड़ ने आराेपी काे अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार किया गया आराेपी शातिर दिमाग है। वह पांचवीं कक्षा तक ही पढ़ा हुआ है और खुद ही घर पर ही नाेट छापकर बाजार में असली की तरह चला देता था।

एसएचओ जाखड़ ने बताया कि कांस्टेबल कालूराम को मुखबिर से शनिवार रात को सूचना मिली कि कुलविंद्र सिंह व जसविंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह रायसिख एक बाइक के साथ डाबला हैड पर बैठे हैं। दाेनाें के पास भारतीय मुद्रा के नकली नोट हैं। वे धोखाधड़ी कर इन नाेटाें काे असली के रूप में चलाने की फिराक में हैं।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जयसिंह ने मय पुलिस स्टाफ डाबला हैड पर पहुंचकर कुलविंद्र सिंह की तलाशी ली जबकि उसका भाई जसविंद्रसिंह रात में अंधेेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हाे गया। पकड़े गए कुलविंद्र सिंह पास से 500 के 114, 200 रुपए के 123 नोट व 100 के 4 जाली नोट मिले। उसे 82 हजार रुपए भारतीय मुद्रा के जाली नाेट सहित गिरफ्तार किया गया है।


प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आराेपी 5वीं तक ही पढ़ा हुआ है। उसकी शिक्षा भले ही कम है लेकिन शातिर बहुत अधिक है। उसने बताया है कि लाॅकडाउन के कारण काम नहीं था इसलिए घर में कैद थे और खाली बैठे थे। घर खर्च और अन्य निजी जरूरताें के लिए राेजाना ही रुपए चाहिए थे।

बाहर निकलने पर लाॅकडाउन में पाबंदी थी इसलिए दिनभर साेशल मीडिया पर समय बीत रहा था। एक दिन बैठे बैठे उसने यू-ट्यूब पर नकली नाेट बनाने का तरीका खाेजा। यह बेहद आसान था और कम खर्च पर ही शुरू हाे सकता था। इसलिए इसे अपने घर पर ही प्रयाेग के ताैर पर करके देखा और सफल रहा।

इस पर उसने अपने भाई काे साथ शामिल किया और नकली नाेट छापने का काम शुरू कर दिया। छापेमारी के दाैरान फरार हुए उसके भाई जसविंद्रसिंह के पास 50 हजार रुपए मूल्य के नकली नाेट थे। उसे भी मुकदमे में नामजद किया गया है।

सत्ता की जंग में नया मोड़:बसपा का अपने 6 विधायकों को व्हिप; कांग्रेस के खिलाफ वोट दें,

सत्ता की जंग में नया मोड़:बसपा का अपने 6 विधायकों को व्हिप; कांग्रेस के खिलाफ वोट दें, इन विधायकों का नौ माह पहले कांग्रेस में हो चुका विलय, आज हाईकोर्ट में भी सुनवाई

राजस्थान में गहलाेत सरकार पर रविवार देर रात संकट और बढ़ गया। बसपा ने अपने सभी 6 विधायकाें काे व्हिप जारी करते हुए कहा कि वे किसी भी तरह के ‘अविश्वास प्रस्ताव’ या किसी भी तरह की कार्यवाही में कांग्रेस के खिलाफ वाेट देंं। जादूगर कहे जाने वाले अशाेक गहलाेत पर यह माया-जाल उस समय फेंका गया है, जब बसपा के इन 6 विधायकाें के कांग्रेस में 9 माह पहले हुए विलय काे चुनाैती देने वाली याचिका पर साेमवार काे हाईकाेर्ट में सुनवाई हाेनी है।बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद मिश्र की ओर से ये व्हिप अपने छह विधायकों राजेंद्र गुढ़ा, लखन सिंह, दीपचंद खेरिया, जाेगेंदर अवाना, संदीप यादव और वाजिब अली को जारी किया गया है। बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि पार्टी के आदेश नहीं मानने पर इन विधायकों की विधानसभा की सदस्यता खत्म हाे सकती है। इस संबंध में स्पीकर और राज्यपाल काे भी पत्र भेजा गया है।

बता दें कि बसपा के कुल छह ही विधायक जीते थे और ये 16 सितंबर 2019 को कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद उस समय बहुमत के मुहाने पर खड़ी कांग्रेस सरकार के विधायक बढ़कर 107 हो गए थे।

भाजपा ने दे रखी है विलय को चुनौती : बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला पायलट खेमे को स्पीकर की ओर से 14 जुलाई को जारी किए गए अयोग्यता नोटिस के बाद ज्यादा गरमा गया। इस मामले को चुनौती देते हुए भाजपा विधायक मदन दिलावर ने हाईकोर्ट में याचिका पेश की है। इसी पर सोमवार को सुनवाई होगी। दिलावर ने याचिका में कहा है कि इस मामले में उनकी शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष पिछले 4 महीने से कोई फैसला नहीं ले रहे हैं जबकि पायलट गुट के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर आधे घंटे में नोटिस दे दिया गया।

बसपा के 6 विधायकों का 16 सितंबर, 2019 को कांग्रेस में विलय हुआ था। दिलावर ने कहा कि उन्होंने इस विलय के खिलाफ इसी साल 16 मार्च को स्पीकर के सामने आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की तो 17 जुलाई को स्मरण पत्र लगाया। इसके बाद स्पीकर ने बिना उन्हें सुने और नोटिस दिए उनकी याचिका को ही निरस्त कर दिया। यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के विरुद्ध है।

गहलोत बोले- मोदी चुनी हुई सरकारों को गिराने का इरादा छोड़ें

प्रदेश में गहलोत सरकार पर छाए सियासी संकट को दूर करने के लिए कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर स्पीक अप फाॅर डेमोक्रेसी अभियान छेड़ा है। इसके तहत कांग्रेस ने लोगों से लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अभियान को लेकर अपना वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की वजह से ही नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी चुनी हुई सरकारों को गिराने का इरादा छोड़ें, वरना जो गलती करेगा उसे उसकी कीमत चुकानी होगी। गहलोत ने कहा कि आज पूरा मुल्क चिंतित है क्योंकि डेमोक्रेसी खतरे में है। आज जिस प्रकार का माहौल देश में है, वह चिंताजनक है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में क्या हुआ सबको मालूम है।

राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग कर चुकी हैं मायावती

प्रदेश में विधायकाें की खरीद-फराेख्त के ऑडियाे टेप सामने आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने 18 जुलाई को मांग की थी कि राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। गहलोत ने उनके विधायकों का दलबदल कराने के बाद अब फोन टेप कराकर एक और गैरकानूनी व असंवैधानिक काम किया है।

कांग्रेस ने असंवैधानिक तरीके से बसपा के विधायकों का विलय किया : राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की अशाेक गहलाेत सरकार ने असंवैधानिक तरीके से बसपा के छह विधायकाें का कांग्रेस में विलय किया है। इस मामले में भाजपा की ओर से हाईकाेर्ट में चुनाैती दी है। हरियाणा में हाई काेर्ट इस तरह के विलय काे गलत ठहरा चुका है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा-इमरजेंसी लगाना, चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त करना कांग्रेस की नीति रही है।

बसपा विधायकों ने व्हिप का उल्लंघन किया तो अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे : महासचिव

बसपा के महासचिव सतीश चंद मिश्रा ने कहा, सभी छह विधायकों को अलग अलग और एक साथ भी नोटिस भेजा गया है। इसमें साफ किया गया है कि बसपा एक नेशनल पार्टी है, इसलिए जब तक राष्ट्रीय स्तर पर मर्जर नहीं होता, तब तक वहां 6 विधायकों का राज्य स्तर पर किसी तरह का कोई मर्जर नहीं हो सकता। अगर वो व्हिप का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इस संबंध में स्पीकर और राज्यपाल काे भी पत्र भेजा गया है।

शनिवार, 25 जुलाई 2020

झालावाड़ 30 लाख की नकबजनी में 25 लाख की बरामदगी,03 अभियुक्त गिरफ्तार,एक अभियुक्त रामपाल मध्यप्रदेश पुलिस का 5000 रूपये का इनामी चोरी की वारदात में था वाछिंत

30 लाख की नकबजनी में 25 लाख की बरामदगी,03 अभियुक्त गिरफ्तार,एक अभियुक्त रामपाल मध्यप्रदेश पुलिस का 5000 रूपये का इनामी चोरी की वारदात में था वाछिंत

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग सिद्वू ने बताया कि थाना मिश्रोली व थाना सदर झालावाड पुलिस ने दिंनाक 24.07.20 को अभियुक्त (1). लखन पुत्र संुल्तानिया कजंर (2). रूपा पुत्र तारिया कजंर (3). रामपाल पुत्र रामकिशन कजंर निवासीगण डेरा कंजरान नारायणपुरा थाना सदर झालावाड को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो से कुल 12 लाख 70 हजार 305 रूपये नगद व 12 लाख रूपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।

गिरफ्तार अभियुक्तो में रामपाल कजंर मध्यप्रदेश पुलिस के थाना खिलचीपुर जिला राजगढ का 5000 रूपये का इनामी वाछिंत अपराधी है ।

घटना का विवरण ः- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिंनाक 17.07.2020 को फरियादी प्रेमचन्द पुत्र अभय कुमार जैन निवासी मिश्रोली थाना मिश्रोली ने थाना मिश्रोली पर एक रिपेार्ट इस आशय की पेश की कि ’’दिंनाक 16.07.20 को रात्रि के करीबन 1-2 बजे मेरे तीन मंिजंला मकान जिसकी बीच वाली मजिंल में मै रहता हूॅ, गयी रात्रि को अज्ञात चोर मकान में घुसकर कमरे में रखी तिजोरी लोहे की वजनी करीब 1) क्ंिवटल में रखे करीबन 14 लाख रूप्ये तिजोरी को चुरा कर ले गये । मैं सुबह 05 बजे जगा तो और कमरे में जाकर देखा तो कमरे में तिजोरी नही मिली ।मेरे पडौसी खिलाडी लाल जोशी पुत्र नारायणलाल जोशी निवासी मिश्रोली जिनके मकान व मेरे मकान के बीच एक ही दीवार है गत रात्रि को में अज्ञात चोर उनके मकान में घुसकर कमरे में रखी आलमारी को खोलकर आलमारी में रखे सोने के गहने जेवरात मंगलसूत्र बडा 35 ग्राम, एक छोटा मगंलसूत्र 15 ग्राम, तीन चैन 35 ग्राम, अगंूठिया 08 नग 50 ग्राम, मंगल सूत्र एक नग 15 ग्राम, नथ 6 ग्राम, टीका 5 ग्राम, झुमकियाॅ 25 ग्राम, झाले 15 ग्राम, चूडी दो नग 35 ग्राम, सरे 4 ग्राम, हार 15 ग्राम, कान के एयरिंग व काटें 20 ग्राम, हाथ की माखिया 10 ग्राम, चांदी बट्टिया एक नग 200 ग्राम, 100 ग्राम तीन नग, 50 ग्राम दो नग, 600 ग्राम पायल (पायजेब बडे) पाॅच नग 750 ग्राम, पायजेब छोटे दसनग 500 ग्राम, गोल्ड काइन दो नग 4 ग्राम व नगद राशि 4 लाख रूपये को चुराकर ले गये’’ जिस पर थाना मिश्रोली पर नकबजनी का मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस टीम का गठन :- थाना मिश्रोली क्षेत्र में एक ही रात में 30 लाख रूपये की नगदी व जेवरात
चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक महोदया डाॅ. किरण कंग सिद्वू ने गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश यादव के निर्देशन व उप अधीक्षक भवानीमंडी गोपीचन्द मीणा के सुपरविजन में सर्किल गंगधार व भवानीमंडी के सभी थानो पर थानाधिकारीयो के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर सम्पत्ति संबधी आपराधिक प्रवृतियो के बदमाशान को चिहिन्त करने के निर्देश दिये गये तथा नकबजनी की घटना का ख्ुालासा कर शीघ्र अति शीघ्र माल मशरूका बरामदगी करने के निर्देश दिये गये साथ ही थाना सदर झालावाड के कजंर डेरो में पतारसी व वारदात के खुलासे हेतु थानाधिकारी थाना सदर झालावाड श्री संजय प्रसाद मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया तथा इसी टीम के समान्तर सभी टीमो से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश प्रदान किये गये ।विशेष टीम द्वारा किये गये प्रयास व अभियुक्तो की गिरफ्तारी ः- उक्त सभी प्रयासो के साथ स्पेशल टीम सदर थानाधिकारी श्री संजय मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षकडॉ किरण कंग सिद्धू के निर्देशन में ईलाका थाना सदर में वृत्ताधिकारी भवानीमंडी श्री गोपीचन्द मीणा व थानाधिकारी मिश्रोली श्री कोमल प्रसाद से लगातार समन्वय स्थापित कर थाना क्षेत्र सदर के जरायम पैशा कौम कजंर जाति के डेरो में निवासरत बदमाशान पर लगातार निगरानी व पूछताछ करने पर सामने आया कि मिश्रोली की चोरी में नारायणपुरा डेरे के (1). लखन पुत्र संुल्तानिया कजंर (2). रूपा पुत्र तारिया कजंर (3). रामपाल पुत्र रामकिशन कजंर निवासीगण डेरा कंजरान नारायणपुरा थाना सदर झालावाड व अन्य साथियो द्वारा वारदात को अंजाम दिया जाना पाया जाने पर उक्त सभी की तलाश की जा रही थी । कल दिंनाक 24.07.20 को उक्त लखन कजंर, रूपा कजंर, रामपाल कजंर के नारायणपुरा डेरे से थर्मल की ओर भागने की सूचना थानाधिकारी थाना सदर झालावाड को मिलने पर उक्त बदमाशान को पुलिस टीम द्वारा देवरी तिराहा पर नाकांबदी कर तीनो बदमाशान को राउण्ंड अप कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।


माल बरामदगी :-
12 लाख 70 हजार 305 रूपये नगद, सोने के जेवरात करीब 300 ग्राम, 01 किलो 250 ग्राम चांदी कुल जेवरात व नगदी करीब 25 लाख माल मशरूका

झालावाड़ अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश चार अभियुक्त गिरफ्तार,चोरी की 11 मोटरसाईकलें बरामद



झालावाड़ अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश चार अभियुक्त गिरफ्तार,चोरी की 11 मोटरसाईकलें बरामद

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरण कंग सिद्वू ने बताया कि जिले में बढती जा रही लगातार चोरी, नकबजनी की वारदातो पर अकुंश लगाने व अपराधियो की धरपकड के लिए विशेष अभियान चला रखा है जिसके अन्तर्गत थाना कोतवाली झालावाड पुलिस ने कार्यवाही करते हुये दौराने नाकाबंदी आज दिंनाक 25.07.2020 को जिला झालावाड एवं मध्यप्रदेश के जिलो से चुरायी गयी मोटर साईकिलें अभियुक्त जितेन्द्र बैरागी उर्फ जीतू, हेमन्त सैन, विनोद सुथार, प्रकाश नागर के कब्जे से 11 मोटर साईकिले बरामद करने में सफलता अर्जित की है।

घटना का विवरण:- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज दिनांक 25.07.2020 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड श्री गोविन्द सिंह बारहठ के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कोतवाली झालावाड के नेतृत्व में संगठित अपराधो की रोकथाम एवं शहर झालावाड में चोरी, नकबजनी की बढ़ती हुई वारदातो पर अंकुश लगाने व अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु थाने से अलग-अलग टीमंे गठित कर सदिंग्ध व अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियो की निगरानी हेतु रवाना किया गया तो थाना कोतवाली की स्पेशल ठीमो ने अलग-अलग स्थानों पर दौराने चैकिंग व नाकाबंदी चार मुलजिमानों के कब्जे से थाना हाजा से चोरी की 03 मोटर साईकिलें व मुलजिमानों की सूचना पर कार्यवाही करते हुये इलाका थाना भवानीमण्डी, सुनेल, झालरापाटन एवं मध्यप्रदेश से चुरायी गयी 08 अन्य मोटरसाईकिले कुल 11 मोटरसाईकिले बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।


------------------------

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजभवन घेराव वाले बयान की आलोचना

प्रदेश का आमजन और किसान परेशान, गहलोत सरकार होटल में बिरियानी खाने और स्विमिंग पूल की मौज-मस्ती में व्यस्त : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजभवन घेराव वाले बयान की आलोचना

बाड़मेर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राजभवन के घेराव वाले सीएम अशोक गहलोत के बयान की निंदा की है। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बार-बार लोकतंत्र की दुहाई देने वाले तथाकथित गांधीवादी व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता। संवैधानिक पद राज्यपाल की अपनी मर्यादा है और उस मर्यादा को बनाए रखते हुए आचरण करने की जिम्मेदारी हम सबकी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान "राजस्थान की जनता आकर राजभवन का घेराव करेगी, फिर आप उसका दोष हमें मत दीजिएगा।" इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश का आमजन और किसान परेशान है। कोरोना का संकट और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। दूसरी तरफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार होटल में बैठकर बिरियानी खाने और स्विमिंग पूल की मौज-मस्ती में व्यस्त है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जनता के दर्द को देखकर मन में दुःख होता है।

इस मामले में हाईकोर्ट के निर्णय पर टिप्पणी से इनकार करते हुए श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने तो कहा था कि मुख्यमंत्री गहलोत लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का जिस तरह गला घोंट रहे हैं। इन सब विषयों पर कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। इसीलिए कोर्ट ने उस दिशा में अपना सही निर्णय लिया है। कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता बिना किसी तर्क और तथ्य के अपने घर की लड़ाई का ठीकरा भाजपा और राज्यपाल पर फोड़ रहे है। यह परंपरा निश्चित रूप से निंदनीय और चिंतनीय है।

जेसलमेर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को बीस साल की कठोर कारावास और एक लाख के अर्थ दण्ड की सज़ा*

जेसलमेर  नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को बीस साल की कठोर कारावास और एक लाख के अर्थ दण्ड की सज़ा*

जेसलमेर सरहदी जेसलमेर जिले के पोक्सो न्यायालय ने शनिवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को बीस साल की कठोर कारावास और एक लाख के अर्थदंड की सज़ा सुनाई।।पोक्सो न्यायालय के विशिष्ट न्यायाधीश नरेंद्र सिंह मालावत ने जिले के धोलिया ग्राम के लाठी पुलिस थाना के अभियुक्त सुरेश विश्नोई के विरुद्ध 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रकरण में पोक्सो न्यायालय के न्यायाधीश नरेंद्र सिंह मालावत ने सुरेश कुमार को विभिन धाराओं में दोषी मानते हुए धारा 366 के तहत दस वर्ष का कठोर कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड ,अर्थदंड न भरने ओर दो माह की अतिरिक्त साधारण कारावास की सज़ा ,धारा 354 घ में तीन वर्ष कठोर कारावास,तीन हजार का अर्थदंड की सज़ा सुनाई अर्थदंड न भरने पर एक माह की अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा ,धारा 376(3) के तहत बीस साल की कठोर कारावास की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना की सजा सुनाई।।अर्थदंड न भरने पर एक साल की अतिरिक्त साधारण सजा का आदेश सुनाया।।करीब ग्यारह माह की सुनवाई के बाद आज पीड़ित परिवार को न्याय मिल गया। मामले में पीड़ित पक्ष की पैरवी लोक अभियोजक जेठाराम माली ने की वही अभियुक्त की और से ओमप्रकाश वासु ने पैरवी की।।

जैसलमेर - नगर परिषद के पार्षदों की कोरोना बचाव जागरुकता संगोष्ठी

जैसलमेर - नगर परिषद के पार्षदों की कोरोना बचाव जागरुकता संगोष्ठी

पार्षदों ने लिया कोरोना से बचाव व रोकथाम के प्रयासों में तेजी लाने का संकल्प,

जिला कलक्टर एवं एसपी ने किया लोक जागरुकता में समर्पित भागीदारी निभाने का आह्वान


जैसलमेर, 25 जुलाई/कोरोना संक्रमण से जैसलमेर को बचाने तथा इसकी रोकथाम के लिए शहरी जन प्रतिनिधि अपनी पूरी-पूरी समर्पित भागीदारी अदा करेंगे और कोरोना से बचाव की सावधानियों तथा उपायों के बारे में जन-जन को जागरुक करने में अहम् भूमिका का निर्वाह करेंगे।

यह संकल्प जैसलमेर नगर परिषद के पार्षदों ने शनिवार को डीआरडीए हाल में आयोजित कोरोना बचाव जागरुकता संगोष्ठी में व्यक्त किया और कहा कि जैसलमेर शहर में इस दिशा में हर स्तर पर सहभागिता निभाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए कोरोना से बचाव के अभियान को जन-जन का अपना अभियान बनाएंगे।

संगोष्ठी में नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने कोरोना बचाव से संबंधित सभी प्रकार की सावधानियों के परिपालन के लिए आह्वान किया और कहा कि जैसलमेर शहर में इस दिशा में व्यापक एवं सघन प्रयासों की आवश्यकता है। पार्षदों ने अपने विचार रखते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

एड्वाईजरी पालन के लिए करें जागरुकता संचार

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कोरोना से बचाव व रोकथाम को वैयक्तिक जिम्मेदारी एवं सामाजिक फर्ज बताया और कहा कि लोक जागरुकता को अभियान के तौर पर लिए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने सभी पार्षदों से एड्वाइजरी का पूरा-पूरा पालन करते हुए कोरोना से बचाव के लिए शहरवासियों में व्यापक चेतना जगाने और पे्ररणा संचार में जुटने का आह्वान किया।

मोहल्लावार कोरोना वारियर्स चयन करें

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के प्रयासों में जन प्रतिनिधियों की अहम् भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रशासन को भरपूर सहयोग देने के साथ ही जनता को जागरुक करें। जिला कलक्टर ने शहर के वार्डों में मोहल्लावार कोरोना वारियर्स का चयन कर उन्हें सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए और कहा कि पार्षदों की सहभागिता से शहर भर में ऎसा माहौल बनाएं कि शहरवासी आत्मप्रेरित होकर कोरोना बचाव के लिए सभी सावधानियों का पालन करें तथा अन्य सभी को भी इसके लिए प्रेरित करें।

गरीबों को सम्बल के लिए होगा प्रयास

जिला कलक्टर ने जरूरतमन्द गरीबों को खाद्य सुरक्षा का लाभ देने के सुझाव पर  कहा कि इस बारे में विचार किया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि इस संबंध में पात्रता की श्रेणी में आने वाले लोगों का सर्वे कराकर सूचीबद्ध करने का काम कराएं ताकि आने वाले समय में जब भी कोई निर्देश आएं, तब इन लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड़कर लाभान्वित किए जाने की पहल हो सके।

आदर्श माहौल बने तो सब कुछ है संभव

क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के  लिए पर्यटन और होटल उद्योग की गतिविधियों को फिर से ढर्रे पर लाने के सुझाव पर जिला कलक्टर ने कहा कि क्षेत्रवासी कोरोना से बचाव की सावधानियों व उपायों को सौ फीसदी अपनाने का संकल्प लेते हुए इस मायने में आदर्श माहौल स्थापित करें तो इन संभावनाओं को साकार किया जा सकता  है।

आत्म अनुशासन एवं स्व प्रेरणा का माहौल है जरूरी

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए आम जन को कोरोना से बचाव के लिए जारी एड्वाइजरी के पालन के लिए प्रेरित करते हुए जन-जन को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव समझाईश की जाती रही है लेकिन पार्षदों का जनता से सीधा लगाव होने की वजह से जन-जन में आत्म अनुशासन एवं स्वप्रेरित माहौल को सम्बल प्राप्त होगा और अपना जैसलमेर इस संक्रमण से मुकाबला कर पाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब समझाईश के साथ व्यापक लोक जागरुकता पैदा किए जाने की महती आवश्यकता है और इसके लिए सभी को मिलजुलकर सामूहिक प्रयासों को तीव्रतर किए जाने की जरूरत है। अब कोरोना से बचाव की सावधानियों और उपायों के प्रति सतर्क रहते हुए आजीविका संसाधनों व सेवाओं की सुरक्षा की बहुत जरूरी है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए कोरोना से मुक्त रहकर सामाजिक और आर्थिक विकास को सम्बल देना हमारी प्राथमिकता में है ताकि जनजीवन सामान्य रह सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने कोविड-19 से संबंधित विभिन्न विषयों तथा बचाव के लिए सावधानियों के बारे में जानकारी दी। संगोष्ठी के अन्त में नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीणा ने आभार प्रदर्शन किया।

---000---

बाड़मेर, कांग्रेस का प्रर्दशन, राज्‍यपाल से सत्र आहुत करने देने की मांग

बाड़मेर,  कांग्रेस का प्रर्दशन, राज्‍यपाल से सत्र आहुत करने देने की मांग



बाड़मेर। जिला कांग्रेस कमेटी बाडमेर द्वारा जिलाध्‍यद्क्ष फतेहखान के नेतृत्‍व में शनिवार को लोकतंत्र की हत्‍या के षड़यत्र के खिलाफ एक दिवसीय धरना देकर सदबुद्धि यज्ञ किया गया। इस दौरान राज्‍यपाल के नाम एक सौंपे ज्ञापन में जल्‍द से जल्‍द विधानसभा सत्र आहुत करने की अनुमति देने की मांग की गयी।



कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मेवाराम सोनी ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष गोविंद डोटासरा के निर्देशानुसार शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर द्वारा लोकतंत्र की हत्‍या के षड़यत्र के खिलाफ एक दिवसीय धरना देकर सदबुद्धि यज्ञ किया गया। उन्‍होनें बताया कि राज्‍यपाल को भेजे ज्ञापन में बताया गया कि बीते कुछ समय से राजस्थान में लोकतांत्रिक तरीके से जनता द्वारा चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है।



ज्ञापन में बताया गया कि लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखते हुए और उसी रास्ते पर चलते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा इस सियासी संकट को दूर करने के लिए विधानसभा सत्र आहूत करने की अनुमति मांगी गई है ताकि विधानसभा में सरकार अपना बहुमत कर सके, लेकिन केन्‍द्र सरकार और भाजपा के दबाव में अब तक अनुमति नहीं दी गयी है।



ज्ञापन में बताया गया कि विधानसभा सत्र आहूत करने की अनुमति ना मिलने के कारण प्रदेश का सियासी संकट गहराता जा रहा है और और लोकतांत्रिक शक्तियों को उनकी कुत्सित प्रयास तेज करने का समय और बल मिल रहा है।



ज्ञापन में बताया गया कि इतिहास में संभवत ऐसा पहली बार हो रहा है जब सत्तारूढ़ दल सदन में अपना बहुमत साबित करने को तैयार है लेकिन विपक्ष द्वारा उसे ऐसा करने से रोका जा रहा है, जिसके कारण  ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार और अलोकतांत्रिक शक्तियों के दबाव में राज्‍यपाल विधानसभा सत्र आहुत करने अनुमति नहीं दे पा रहे हैं।



सोनी ने बताया कि धरने के दौरान सैकड़ो की संख्‍या में मौजुद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी और अलोकतांत्रिक शक्तियों के लिए सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा की लोकतंत्र विरोधी नीतियों के विरोध में पुतला फूंककर विरोध प्रर्दशन किया गया।



इस मौके पर वरिष्‍ठ नेता यज्ञदत्‍त जोशी, चैनसिंह भाटी, नगर परिषद सभापति दीपक परमार,  मुकेश जैन, हरीशचंद सोलंकी, गोवर्धनसिंह राठौड़, नरेश ढेलडिया, ठाकराराम माली, नीरज जोशी, पूर्व प्रधान पुष्पा चौधरी, ओमाराम भील, सिमराथाराम चौधरी, ओमाराम, रशीदाबानो, किशनलाल, गोविंद, राजू सिंधी, भीमराज, भगतसिंह, महावीर जैन, प्रवीण सेठिया, सुरेश सोनी, नरेंद्र मेघवाल, राजकुमार जैन, तनसिंह, दमाराम माली, मूलाराम, रहीमखान, बच्‍चूखां, कस्तूराराम चौधरी, महेंद्र चौधरी, रामाराम, तरुण सिंधी, कमलाराम माली, लक्ष्मण चौधरी, राजेंद्र चौधरी, नरेशदेव सारण और रोशनअली छीपा सहित सैकड़ो की संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे। 

जैसलमेर , आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के जूर्म में मृतक की पत्नी एवं ससुर को किया गया गिरफतार

जैसलमेर  , आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के जूर्म में मृतक की पत्नी एवं ससुर को  किया गया गिरफतार

     
जैसलमेर   दो माह पुराने एक युवक के आत्महत्या के  जैसलमेर पुलिस ने  की पत्नी और ससुर को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया ,पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया कि प्रार्थी खीयाराम ने एक रिपोर्ट पेश की कि कि मेरा भाई हीराराम को जान से मारने की नियत से आज से करीब 15-20 दिन पुर्व अपनी पत्नि के साथ ससुराल मुलसागर बुलाया गया था तब से वही रहता था तथा दिनांक नो मई को रात्री को मेरे भाई को ससुराल वालों में पूनमाराम पुत्र श्री तेजाराम, श्रीमति खेतुदेवी पत्नी श्री पूनमाराम, जानकी देवी पत्नि श्री हीराराम, छोटुराम पुत्र श्री पूनमाराम, रविन्द्र पुत्र श्री पूनमाराम, मोटुराम पुत्र श्री पूनमाराम व अन्य लोग सर्वे जातियान् भील सर्वे निवासीयान् मुलसागर जिला जैसलमेर ने एक राय होकर सलाह मसुरा कर मेरे भाई को मार कर मुलसागर स्थित घर से 100 मीटर दुर जाल के पेड में फासी का फन्दा बना कर लटका दिया गया है। निवेदन है कि उक्त पुनमाराम पुत्र श्री तेजाराम,श्रीमति खेतुदेवी पत्नि पुनमाराम, श्रीमति जानकी देवी पत्नि श्री हीराराम, छेाटुराम पुत्र श्री पुनमाराम, रविन्द्र पुत्र श्री पुनमाराम मोटुराम पुत्र श्री पुनमाराम के विरूद्व कानूनी कार्यवाही करवाये जाने कृपा करावें वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण हाजा पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।

         उन्होंने बताया कि दौराने अनुसंधान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह मय टीम हैड कानि. गोरखाराम, श्रीमति मति चम्पा महिला कानि, व कानि. हजारसिंह, हरिश द्वारा घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर विभिन्न पहलूओं पर अनुसंधान किया गया । दौरान अनुसंधान टीम द्वारा गहन पुछताछ एवं अन्य संकलित साक्ष्यों से ज्ञात किया कि मृतक की पत्नी मुलजिमा श्रीमति जानकी व मृतक ससुर पुनमाराम द्वारा ससुराल में मृतक हिराराम को लगातार प्रताडित कर उसको आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित  किया। जिस पर हिराराम द्वारा परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त की दी। जिस पर टीम द्वारा श्रीमति जानकी देवी पत्नि श्री हीराराम व पुनमाराम पुत्र तेजाराम भील निवासी मुलसागर को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के जुर्म में गिरफतार किया गया।





-------------------------------------------------------