बाड़मेर-गरल गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग घर से गायब
-परिजनों के अनुसार बुजुर्ग ने कुएं में लगाई आत्महत्या करने के लिए छलांग
बाड़मेर निकटवर्ती गरल गांव में एक पेंसठ वर्षीय बुजुर्ग घर से गए ,घर वालो को अंदेशा हे की बुजुर्ग ने आत्महत्या के लिए कुँए में छलांग लगा दी ,जिला प्रशासन को इसकी सुचना मिलने पर जिला मुख्यालय से पर रेस्क्यू टीम सिविल डिफेन्स की मौके पे भेज बुजुर्ग को कुओं में तलाशा जा रहा हैं। - प्रातः 9:00 बजे से लगातार ढूंढा जा रहा है बुजुर्ग को.-गांव के दो बड़े कुँए सर्च करने के बाद अभी तक नहीं बुजुर्ग का पता नहीं चल रहा ,-सिविल डिफेंस के दिग्विजयसिंह एवं टीम द्वारा लगातार गरल गांव में रेस्क्यू जारी हैं ,मौके पे -अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार,उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा,डिप्टी महावीर प्रसाद एवं सदर पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू पर रखे हैं ,गांव में आसपास के गाँवो से भी बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हैं
-परिजनों के अनुसार बुजुर्ग ने कुएं में लगाई आत्महत्या करने के लिए छलांग
बाड़मेर निकटवर्ती गरल गांव में एक पेंसठ वर्षीय बुजुर्ग घर से गए ,घर वालो को अंदेशा हे की बुजुर्ग ने आत्महत्या के लिए कुँए में छलांग लगा दी ,जिला प्रशासन को इसकी सुचना मिलने पर जिला मुख्यालय से पर रेस्क्यू टीम सिविल डिफेन्स की मौके पे भेज बुजुर्ग को कुओं में तलाशा जा रहा हैं। - प्रातः 9:00 बजे से लगातार ढूंढा जा रहा है बुजुर्ग को.-गांव के दो बड़े कुँए सर्च करने के बाद अभी तक नहीं बुजुर्ग का पता नहीं चल रहा ,-सिविल डिफेंस के दिग्विजयसिंह एवं टीम द्वारा लगातार गरल गांव में रेस्क्यू जारी हैं ,मौके पे -अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार,उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा,डिप्टी महावीर प्रसाद एवं सदर पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू पर रखे हैं ,गांव में आसपास के गाँवो से भी बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें