जैसलमेर - जिला कलक्टर आशीष मोदी ने पदभार ग्रहण किया,
अधिकारियों से चर्चा की और जिला कलक्ट्री परिसर के कार्यालयों का निरीक्षण किया
जैसलमेर, 9 जुलाई/भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आशीष मोदी ने गुरुवार
मध्याह्न जैसलमेर के जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया। अतिरिक्त जिला
कलक्टर ओपी विश्नोई, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, उप निवेशन
उपायुक्त देवाराम सुथार एवं अन्य अधिकारियों तथा जिला कलक्ट्री स्टाफ ने
जिला कलक्टर का स्वागत किया।
जिला कलक्टर मोदी ने पदभार ग्रहण करने के उपरान्त अधिकारियों से जिले की
जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने
जैसलमेर के पर्यटन विकास सहित समग्र विकास के लिए प्रभावी प्रयास करने,
लोक समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस कार्यवाही, कोविड-19 से बचाव के लिए
व्यापक सतर्कता एवं सावधानियों के बारे में जनजागरुकता विस्तार, टिड्डी
नियंत्रण के लिए सभी संभव उपायों को अमल में लाने तथा जैसलमेर की
सर्वांगीण तरक्की के लिए समर्पित प्रयासों को अपनी प्राथमिकता बताया और
कहा कि सभी के सहयोग से आंचलिक उन्नति को रफ्तार दी जाएगी।
कार्यालयों का निरीक्षण
जिला कलक्टर ने पदभार ग्रहण करने के उपरान्त जिला कलक्ट्री परिसर स्थित
सभी कार्यालयाें और राजकीय भण्डारों, रिकार्ड रूम्स आदि का निरीक्षण किया
और इन कार्यालयों के अधिकारियों एवं कार्मिकों से चर्चा कर इनके द्वारा
संपादित तमाम गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश
दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी दिनेश
विश्नोई, नायब तहसीलदार हाबूलाल मीणा आदि साथ थे। जिला कलक्टर ने विभिन्न
कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिचय भी पाया और उनके
जिम्मे के काम-काज, जिम्मेदारियों आदि के बारे में चर्चा की।
जिला कलक्टर ने परिसरों एवं कार्यालयों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर
विशेष ध्यान देने, कार्यालयी प्रबन्धन को बेहतर बनाने, विभिन्न योजनाओं
और कार्यक्रमों में लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पित होकर प्रयास करने, जन
कल्याणकारी गतिविधियों को विस्तार देने, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार
तंत्र को मजबूत बनाने आदि के निर्देश दिए।
उन्होंने कलक्ट्री परिसर में साफ-सफाई और सौन्दर्यीकरण के लिए विशेष
प्रयास करने के निर्देश दिए और अधिकारियों से कहा कि परिसर में विभिन्न
स्थानों पर झूलते तारों को सुव्यवस्थित कराएं, परिसर को बेहतर बनाएं और
माहौल इस तरह स्थापित करें कि परिसर में आने वालों को सुकून का अहसास हो।
foto dm inspection
----------------------------------------
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसिंग बेहतर करेंगे अजय सिंह
जैसलमेर जैसलमेर के नए टाइगर ने पदभार ग्रहण करने के बाद खबरनवीसों से
बातचीत में बताया की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगउए अनलॉक डाउन 2
में कानून व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा ,रात दस बजे से सुबह पांच बजे
तक पूर्ण कर्फ्यू रहेगा इसकी कड़ाई से पालना कराई जाएगी ,उन्होंने बताया
की जैसलमेर में जमीनों को लेकर आपसी संगर्ष के मामले अमुमन आते हैं ,नहरी
क्षेत्र में अपराध बढ़ना नई बात नहीं हे,हम ऐसे सामाजिक अपराधों पर अंकुश
लगाने का प्रयास करेंगे ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में सबसे बड़े अपराध
विंड पावर प्रोजेक्ट और सौर ऊर्जा प्लांटों पर कॉपर तार और ट्रांसफार्मर
चोरी के रूप में बढ़ रहे रहे, कॉपर तार महंगी होने से चोरी की घटनाए बढ़ी
,हैं यह जैसलमेर की जनता के लिए अच्छा नहीं हो रहा ,प्लांटों पर चोरियों
से नई कम्पनिया निवेश करने में घबराएगी। इसका नुकशान जैसलमेर की जनता को
, ऐसे क्षेत्रो की पहचान कर चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाया जायेगा ,शहरी
क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की बरामदगी नगण्य होने के प्रश्न पर उन्होंने
कहा की हम उप अधीक्षक स्तर पर टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करेंगे
,कोशिश होगी की चोरी हुए दुपहिया वाहनों की बरामदगी सौ फीसदी हो,अजय
सिंह ने बताया की अपराधियों के लिए कोई प्राथमिकता नहीं हे उन्हें किसी
भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा , और अभी जैसलमेर आये हे एक बरगी क्षेत्र
देख पुलिस की प्राथमिकताएं तय की जाएगी