बाड़मेर जिले के गुदड़ी के लाल ने देश में लहराया परचम,संभाग के पहले चिकित्सक बन रहे है डॉ. भेरू दान बारहठ भियाड़,
बाड़मेर जिले के गुदड़ी के लाल ने देश में लहराया परचम, थार नगरी बाड़मेर का पहला युवा जिसने छोटी सी उम्र में MBBS, MD (Radio-diagnosis) व अब DM( Neuroimaging and endovascular neurointervention) में एम्स दिल्ली में हुआ चयन । देश मे दूसरा स्थान हासिल कर इस पोस्ट के लिए चयनित होने वाले जिले व
संभाग के पहले चिकित्सक बन रहे है डॉ. भेरू दान बारहठ भियाड़,
डॉ. भेरू दान ने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव भियाड़ में हासिल की । आरंभ से ही प्रतिभाशाली होने के कारण पिता कवि रिड़मल दान बारहठ कृषक होने के कारण उन्होंने कड़ी मेहनत कर शहर के निजी विद्यालय में भर्ती करवाया जहां 10वीं 84%प्रतिशत कर विज्ञान संकाय में दाखिला लिया और विज्ञान संकाय में 12वीं में विज्ञान PCB (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी) में 95% प्रतिशत हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया ओर फिर 2010 में RPMT में 107 व AIPMT मे 576 वी वीं रैक हासिल कर SMS हॉस्पिटल जयपुर में MBBS की ओर MBBS करने के दौरान लगातार कड़ी मेहनत करते रहे और AIPG entrance 2016 में प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर MD( Radio-diagnosis) में PG को जयपुर के SMS अस्पताल में कम्प्लीट किया और अब चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे बड़ी डिग्री DM के लिए हुए चयनित,
कब हुई थी DM के लिए परीक्षा
कोरोना वायरस के बीच देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एम्स दिल्ली में कोरोना के आईसीयू वार्ड में ड्यूटी करते हुए तैयारी की ओर जून में हुई परीक्षा में देश मे दूसरा स्थान{AIR 2} हासिल कर लहराया परचम,
(Aiims DM july 2020 entrance, all india rank 2 )
इस DM (Endovascular surgery) डिग्री के बाद बाड़मेर जिले के डॉ. भेरू दान बारहट पहले चिकित्सक बने ।
यह डिग्री हासिल करने के अब उन मरीजों को सबसे ज्यादा फायदा होगा । जिस मरीज को ब्रेन स्पाइन में खून की नसों से संबंधित बीमारी होती है उसका इलाज होगा जिससे मरीज को परमानेंट लकवा होने से बचाया जा सकेगा । इससे मरीज को बिना किसी चीरफाड़ के सर्जरी होगी ।
देश मे सिर्फ चार जगह ही है यह पोस्ट,एम्स दिल्ली,PGI चंडीगढ़, NIMHANS बैंगलोर व टाटा ग्रुप की हॉस्पिटल में ही है ।
12वीं तक शिक्षा हिंदी मीडियम में पूर्ण की ओर चिकित्सा क्षेत्र में सबसे बड़ी डिग्री हासिल करने में सफलता तो मिली ही लेकिन देश मे दूसरा स्थान हासिल किया ।सबसे महत्वपूर्ण यह है डॉ भेरू दान ने प्रथम प्रयास में ही यह मुकाम हासिल किया है
बाड़मेर जिले के गुदड़ी के लाल ने देश में लहराया परचम, थार नगरी बाड़मेर का पहला युवा जिसने छोटी सी उम्र में MBBS, MD (Radio-diagnosis) व अब DM( Neuroimaging and endovascular neurointervention) में एम्स दिल्ली में हुआ चयन । देश मे दूसरा स्थान हासिल कर इस पोस्ट के लिए चयनित होने वाले जिले व
संभाग के पहले चिकित्सक बन रहे है डॉ. भेरू दान बारहठ भियाड़,
डॉ. भेरू दान ने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव भियाड़ में हासिल की । आरंभ से ही प्रतिभाशाली होने के कारण पिता कवि रिड़मल दान बारहठ कृषक होने के कारण उन्होंने कड़ी मेहनत कर शहर के निजी विद्यालय में भर्ती करवाया जहां 10वीं 84%प्रतिशत कर विज्ञान संकाय में दाखिला लिया और विज्ञान संकाय में 12वीं में विज्ञान PCB (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी) में 95% प्रतिशत हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया ओर फिर 2010 में RPMT में 107 व AIPMT मे 576 वी वीं रैक हासिल कर SMS हॉस्पिटल जयपुर में MBBS की ओर MBBS करने के दौरान लगातार कड़ी मेहनत करते रहे और AIPG entrance 2016 में प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर MD( Radio-diagnosis) में PG को जयपुर के SMS अस्पताल में कम्प्लीट किया और अब चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे बड़ी डिग्री DM के लिए हुए चयनित,
कब हुई थी DM के लिए परीक्षा
कोरोना वायरस के बीच देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एम्स दिल्ली में कोरोना के आईसीयू वार्ड में ड्यूटी करते हुए तैयारी की ओर जून में हुई परीक्षा में देश मे दूसरा स्थान{AIR 2} हासिल कर लहराया परचम,
(Aiims DM july 2020 entrance, all india rank 2 )
इस DM (Endovascular surgery) डिग्री के बाद बाड़मेर जिले के डॉ. भेरू दान बारहट पहले चिकित्सक बने ।
यह डिग्री हासिल करने के अब उन मरीजों को सबसे ज्यादा फायदा होगा । जिस मरीज को ब्रेन स्पाइन में खून की नसों से संबंधित बीमारी होती है उसका इलाज होगा जिससे मरीज को परमानेंट लकवा होने से बचाया जा सकेगा । इससे मरीज को बिना किसी चीरफाड़ के सर्जरी होगी ।
देश मे सिर्फ चार जगह ही है यह पोस्ट,एम्स दिल्ली,PGI चंडीगढ़, NIMHANS बैंगलोर व टाटा ग्रुप की हॉस्पिटल में ही है ।
12वीं तक शिक्षा हिंदी मीडियम में पूर्ण की ओर चिकित्सा क्षेत्र में सबसे बड़ी डिग्री हासिल करने में सफलता तो मिली ही लेकिन देश मे दूसरा स्थान हासिल किया ।सबसे महत्वपूर्ण यह है डॉ भेरू दान ने प्रथम प्रयास में ही यह मुकाम हासिल किया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें