जैसलमेर ,सरहद के सुल्तान पहुंचे होटल फेयर माउंट ,गहलोत को दिया आशीर्वाद

जैसलमेर ,सरहद के सुल्तान पहुंचे होटल फेयर माउंट ,गहलोत को दिया आशीर्वाद 


जैसलमेर पश्चिमी सीमावर्ती जैसलमेर जिले में सरहद के सुल्तान के नाम से विख्यात सिंधी मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर गुरुवार को अचानक होटल फेयर माउंट पहुंचे ,और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद दिया,गाज़ी फ़क़ीर ने गहलोत से कहा की मजे से पांच साल सरकार चला कोई रोकने वाला नहीं ,सरहद के सुल्तान के रूप में विख्यात धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर के लाखो अनुयाईये हैं ,गाज़ी फ़क़ीर पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के पीर जो गोठ दरगाह के पीर हैं ,पीर पगारो के नाम से मशहूर पीर सबतुलाह  पीर हैं ,गाज़ी फ़क़ीर पश्चिमी राजस्थान में इनके अनुयाई हैं इन्हे फ़क़ीर की पदवी दे राखी हैं ,सीमावर्ती क्षेत्रो में रह रहे लाखो सिंधी मुस्लिम इनके मुरीद हैं ,इनके फतवे के बिना राजनितिक और सामाजिक कार्यो में पत्ता नहीं हिलता,राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के पिता हैं ,इनके आशीर्वाद और दुआओं में बड़ी ताकत मानी जाती हे ,वर्तमान में वृद्ध और भारी  कारण चलने फिरने में दिक्क्त होने के बावजूद गहलोत को आशीर्वाद  छोटे पुत्र प्रधान अमरदीन फ़क़ीर के साथ जयपुर पहुंचे ,होटल  माउंटेन में लगभग  मंत्रियों और विधायकों ने इनका आशीर्वाद लिया ,

टिप्पणियाँ