रविवार, 19 जुलाई 2020

बाड़मेर बुआई के दौरान खेत में पुराना बम मिला

बाड़मेर  बुआई के दौरान खेत में पुराना बम मिला

बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांवों में भारत पाक के बीच हुए 1965 और 1971 के युद्ध के दौरान रेगिस्तानी  दबे बमो का मिलना अब भी जारी हैं ,सीमावर्ती गांव बोई में बुआई के दौरान एक खेत में पुराना जंग लगा बम मिला है। बीएसएफ ने सूचना दी कि उदय सिंह पुत्र सुजान सिंह निवासी बोई के खेत में फतेह सिंह पुत्र मोती सिंह को खेती करते समय बमनुमा वस्तु मिली है। थानाधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि हेड कांस्टेबल खेताराम मय जाब्ता को मौके पर भेजा।बम नुुमा वस्तु जिसे काफी जंग लगा हुआ है।सम्भवंत आर्मी की एक्सरसाइज या भारत-पाक की लड़ाई के दौरान रेत मे दबा हुआ होना प्रतीत हो रहा है। बमनुमा वस्तु को ग्रामीणों के सहयोग से रेत के कट्‌टों  से सुरक्षित कवर किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें