रविवार, 15 सितंबर 2019

झुंझुनू दिनदहाड़े बोलेरो में सवार होकर आए चार लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम

 झुंझुनू  दिनदहाड़े बोलेरो में सवार होकर आए चार लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम

झुंझुनू के कोतवाली थाना इलाके के रोड नंबर 3 पर आज दिनदहाड़े बोलेरो में सवार होकर आए चार लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और जेवेलर को गोली मार दी घायल ज्वेलर को झुंझुनू से जयपुर रेफर किया गया है।

 जानकारी के अनुसार रोड नंबर 3 पर स्थित प्रकाश ज्वेलर्स पर दोपहर में चार लुटेरे एक बोलेरो में सवार होकर आए और वहां दुकान पर बैठे जतिन को रिवाल्वर दिखाया और उसके बाद उसको गोली मार दी और वहां रखा सारा सामान लूटकर फरार हो गए गोली लगने से घायल हो गया और वही गिर गया

 लुटेरों के जाने के बाद आसपास के दुकानदार वहां मौके पर पहुंचे और जतिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया .जतिन की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया है सूचना के बाद कोतवाली थाना अधिकारी गोपाल सिंह ढाका भी मौके पर पहुंचे हैं लुटेरों की तलाश में पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कराई है

जैसलमेर खोखर का तबादला निरस्त कराने का आग्रह लेके पहुंचे पर्यटन से जुड़े लोग*

जैसलमेर  खोखर का तबादला निरस्त कराने का आग्रह लेके पहुंचे पर्यटन से जुड़े लोग



जैसलमेर बहुचर्चित आयुक्त सुखराम खोखर का तबादला निरस्त करने की मांग लेकर पर्यटन से जुड़े लोग विधायक रूपाराम धनदे और जिला कलेक्टर नमित मेहता के पास महात्मा गांधी 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कलेक्टर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिले।इन लोगो ने सुखराम खोखर के पर्यटन क्षेत्र में जो कार्य कर रहे है उसे आगे बढ़ने के लिए उनके जैसे दबंग अधिकारी का पद पर रहना जरूरी है।।सुखराम खोखर का हाल ही में स्थानांतरण पाली हो गया है।।विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि बो प्रयास करेंगे।
 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष

जैसलमेर में गांधी संदेष यात्रा ने गुंजाया गांधी का पैगाम

बुर्ज गडीसर से कलेक्ट्रेट तक ऐतिहासिक रही विषाल जन श्रृंखला, झांकियां



दर्षन यात्रा को अल्पसंख्यक मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री, विधायक जैसलमेर, जिला कलक्टर, जिला प्रमुख ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जैसलमेर, 15 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर रविवार को बुर्ज गडीसर से निकली विषाल गांधी संदेष यात्रा ने महात्मा गांधी के संदेषों का ज्वार उमडा दिया।

       इस ऐतिहासिक यात्रा का शुभारम्भ बुर्ज गडीसर से अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री श्री शाले मोहम्मद, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेष चन्द मीना, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, संयोजक उम्मेदसिंह तंवर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर शहीद वीरांगना श्रीमती दाखांे कंवर, श्रीमती पदम कंवर, प्रधान अमरदीन फकीर, श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह राठौड, समाजसेवी गोविन्द भार्गव उपस्थित थें।

गांधी जीवन पर झांकियांे ने जमाया आर्कषण

      गांधी संदेष यात्रा में विद्यालयों की और से गांधी जीवन दर्षन पर केन्द्रित झांकियां आर्कषण का केन्द्र रहीं। इन गांधीजी की झांकियों के माध्यम से खादी के महत्व के साथ ही गांधीजी के जीवन से संबंधित विचारों को साक्षात किया गया। वास्तव में इन झांकियों ने बालक एवं बालिकाएं जैसे मानों गांधीजी के जीवन से दिग्दर्षित करा करें थें। वहीं इस संदेष यात्रा में गांधीजी के प्रिय भजनों का प्रसारण भी बहुत ही सुन्दर तरीके से किया जा रहा था। यह गांधी संदेष यात्रा बुर्ज गडीसर से शुरू होकर आसनी रोड, गोपा चैक, मुख्य बाजार, गांधी चैक, हनुमान चैराहा होती हुई कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। वास्तव मंे इस संदेष यात्रा में विषाल संख्या मंे बच्चांे ने शामिल होकर यात्रा का उत्साह और दुगुना कर दिया एवं पूरा नगर गांधीजी के जीवन से सरोबार सा हो गया। यहां पर संचालन रंगकर्मी एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया।

सेल्फी पाॅईन्ट रहा आकर्षण का केन्द्र

       प्रदर्षनी स्थल पर बने सेल्फी पाईन्ट पर गांधीजी के कटआउट साथ अतिथियांे ने भी उत्साह से सेल्फी ली एवं फोटो खींचवायंे वहीं बच्चों ने भी सेल्फी पाईन्ट में खडे होकर उत्साह से सेल्फी ली एवं उनकी प्रतिस्पर्दा लगी रही। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी के साथ ही नगर वासियों ने भी उत्साह से प्रदर्षनी को देखा वहीं विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्षनी का अवलोकन कर गांधीजी के जीवन दर्षन से रूबरू हुए एवं ज्ञान प्राप्त किया।

वीरांगनाओं का किया सम्मान

       जैसलमेर, 15 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में जिला प्रषासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के संयुक्त तत्वावधान में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के अवसर पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला कलक्टर, रूपाराम धनदेव, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, पूर्व अध्यक्ष अषोक तंवर, सुमारखां, शहीद की वीरांगना श्रीमती दाखांे कंवर, पदम कंवर, स्वतंत्रता सैनानी लालचन्द जोषी की धर्मपत्नी श्रीमती सखीदेवी सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थें।

समारोह के अन्त में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने अतिथियांे एवं सभी आगन्तुकों का हार्दिक आभार जताया। इस अवसर पर बीच-बीच में गांधीजी के जीवन पर प्रष्नोत्तरी की जाकर विद्यार्थियों से उनके जवाब लिए गए। यह कार्यक्रम भी रोचक रहा। वहीं जिन विद्यार्थियों ने प्रष्नोत्तरी में सही जवाब दिए उनको जीवन दर्षन समिति की और से गांधीजी की आत्मकथा की पुस्तक प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी व व्याख्याता श्रीमती आरती मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के मौके पर अच्छी संख्या में गणमान्य नागरिक, विद्यार्थीगण एवं प्रेस प्रतिनिधिगण उपस्थित थें।

जैसलमेर श्रमिकों से पंजीयन एवं योजनाओं सें अनुचित वसूली पर होगी कार्यावाही

जैसलमेर  श्रमिकों से पंजीयन एवं योजनाओं सें अनुचित वसूली पर होगी कार्यावाही

         जैसलमेर श्रम विभाग द्वारा किये जा रहे श्रमिक पंजीयन एवं संचालित योजनाओं के आवेदन पोर्टल पर अपलोड करने हेतु दी गई सेवाओं के विरूद्ध यदि कोई ई-मित्र या अन्य कोई व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा तय किये गये शुल्क से अधिक वसूली करता है या स्वीकृत हितलाभ राषि मंें से कुछ अंष देने की अनुचित मांग करता है तो ऐसे ई-मित्र/व्यक्ति के बारे में सूचना श्रम विभाग जैसलमेर एवं मुख्यालय द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1800-1800-999 पर देंवें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके।
   
          श्रम विभाग सभी ठेकेदारों एवं नियोजकों को भी आगाह करता है कि आपके द्वारा कई ऐसे लोंगो को नियोजन/ठेकेदार के प्रमाण पत्र दिये जा रहे है, जो निर्माण श्रमिक नहीं है या आपके यहां कार्य नहीं करतें है। ऐसे नियोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

          ई-मित्र संचालक ध्यान रखें कि श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं के आवेदन के समय मोबाईल नम्बर मजदूर के स्वयं के देवे, अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।

          श्रम विभाग द्वारा किसी एजेंसी/व्यक्ति/ई-मित्र केन्द्र अथवा निर्माण श्रमिक संघ व्यक्ति को अपना अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्त नहीं किया गया है, अतः उपरोक्त में से कोई भी श्रम विभाग का प्रतिनिधि होने की क्षेत्र में घोषणा करता है अथवा श्रमिकों से अनुचित पंजीयन या योजना का प्रलोभन देकर राषि की मांग करता है, तो यह पूर्ण रूप से अवैध है एवं ऐसे व्यक्ति की सूचना स्थानीय श्रम विभाग के कार्यालय पर अथवा विभागीय टोल फ्री नम्बर 1800-1800-999 पर देवे ताकि ऐसे अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके।


शनिवार, 14 सितंबर 2019

बाड़मेर नदी पार करने शर्त में ए एस आई और उसके दोस्त ने जान गंवाई

बाड़मेर नदी पार करने  शर्त में ए एस आई और उसके दोस्त ने जान गंवाई  

बाड़मेर जिले के बालोतरा मुख्यालय पर छत्रियो का मोर्चा स्थित शराब की दुकान पर बैठकर शराब पी रहे पुलिस लाइन बाड़मेर में नियुक्त ए एस आई कानाराम भील  और उसका मित्र सीताराम मेघवाल के बीच सामने ही लूणी नदी को सबसे पहले पार करने की  लगी ,दोनों अपने  कपडे और अपना सामन शराब की दुकान पर रख नदी पर करने उत्तर गए ,दोनों के बीच इस प्रतिस्पर्धा में दोनों नदी में डूब गए ,करीब बीस मिंट बाहर नहीं आने पर तैराको को बुलाकर उन्हें खोजा गया ,  दोनों के शव बरामद हुए ,तैराको ने उनके शव बाहर निकाले 

बाड़मेर जैसलमेर कौवे ही नहीं पितरो की शांति कैसे मिले


बाड़मेर  जैसलमेर कौवे ही नहीं पितरो की  शांति कैसे मिले 

यूं तो जिले में गौरैया संरक्षण के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन कौए पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लिहाजा अब कौवे कम नजर आ रहे हैं। सही वातावरण और हरियाली कम होने से कौवे लुप्त हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पितृ पक्ष में पितृों की आत्मिक शांति को कौवे के लिए भी भोजन निकाले धारणा है।


पर्यावरणविद राजेंद्रसिंह बताते हैं कि कौवे नीम, पीपल, बरगद जैसे पेड़ों पर ही आते हैं। शहर में ये पेड़ कम होते जा रहे हैं। नई सोसायटी बनने से ऐसे पेड़ कटते जा रहे थे। कौवों को खाने को जो भी मिल रहा था, वह भी जहरीला हो गया है।शहरी क्षेत्रो से तो कौवे लुप्तप्रायः हो गए ,जिसका मुख्य कारन पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ हैं ,कौवो के रहने का थॉर खत्म होने के साथ कौवो की प्रजापति भी लुप्त हो रही हैं

कौवों को बुलाने के लिए लगाए जा रहे पेड़

कौवों की संख्या बढ़ने के लिए लिए पिछले तीन-चार वर्षों से नीम, पीपल, बरगद, पिलखन के पौधे लगाए जा रहे हैं।    पेड पोधो की संख्या घटने के साथ कौवो की संख्या  लगातार घटती गई ,आज  हे की श्राद्ध के दिन पितरो को कागोल देते वक़्त  तक नहीं दीखते कोई जमाना था कागोल  रखते ही कौवे झुण्ड में झपट पड़ते ,

अब कम दिखते हैं कौए
श्राद्ध के समय ही लोगों को कौए की याद आती है, मगर आसानी से नहीं मिल पाते हैं। इसके लिए लोगों को भटकना पड़ता है। बहुत से लोग छत पर भोजन रखते हैं तो वह ऐसा ही रखा रह जाता है। पुराने मोहल्लों और सोसायटियों में तो कौए दिखाई ही नहीं देते हैं।

भीलवाड़ा गैंगरेप: आधा किलोमीटर तक बिना कपड़ों के दहशत में भागी थी नाबालिग पीड़‍िता

भीलवाड़ा गैंगरेप: आधा किलोमीटर तक बिना कपड़ों के दहशत में भागी थी नाबालिग पीड़‍िता
प्रतीकात्‍मक चित्र

राजस्‍थान के भीलवाड़ा में 9 सितंबर को गैंगरेप के बाद नाबालिग पीड़‍िता इतनी दहशत में थी कि वह करीब आधा किलोमीटर बिना कपड़ों के भागती रही। यह लड़की एक बाइक पर दो लोगों के साथ मंदिर जा रही थी, उस समय सड़क किनारे शराब पी रहे आरोपियों ने बाइक रुकवाकर उसे अगवा किया, मारा-पीटा, कपड़े फाड़ दिए और गैंगरेप किया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है। उन पर पॉक्‍सो ऐक्ट के तहत फास्‍ट ट्रैक अदालत में केस चलेगा।


, गैंगरेप के बाद विक्टिम इतनी डरी थी कि जब एक शख्‍स ने उसे पहनने के लिए कपड़े देने चाहे, लेकिन वह रुकी नहीं। कुछ देर बाद जब वह रुकी तो उसे पहनने के लिए कपड़े दिए गए उसके बाद वह घर पहुंची।


दुकानदार से लगाई मदद की गुहार
पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी लड़की को अगवाकर खेतों में ले गए तो उसके दोस्‍त भगा कर पास के बाजार में पहुंचे और एक दुकानदार से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद लोग मदद के लिए दौड़े। पुलिस का कहना है कि नाबालिग के चेहरे पर चोटों के निशान थे, जो उस पर किए गए अत्‍याचार की कहानी कह रहे थे।

आरोपियों पर फास्‍ट ट्रैक अदालत में चलेगा केस
पुलिस ने आरोपियों की पहचान नारायण गुज्‍जर (40), कैलाश कहार (24) और राजू कहार (25) कर उन्हें अरेस्‍ट कर लिया है। इन पर पॉक्‍सो के अलावा गैंगरेप और अनुसूचित जाति ऐक्‍ट के तहत फास्‍ट ट्रैक अदालत में केस चलेगा। पुलिस ने पीड़‍िता के अलावा दुकानदार और उसके दोस्‍तों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

बाड़मेर,जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं, दो टयूबवैल शुरू करने के निर्देश

बाड़मेर,जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं, दो टयूबवैल शुरू करने के निर्देश
 - राणीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुई जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल।  

बाड़मेर, 14 सितंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राणीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने पिछले कई वर्षाें से बंद पड़े जलदाय विभाग के दो टयूबवैल प्रांरभ करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आमजन की समस्याएं सुनते हुए मौके पर संबंधित अधिकारियांे को इसके समाधान के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाआंे से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत वंचित परिवारांे के विद्युत कनेक्शन आगामी 15 दिन मंे करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणांे ने डॉ मनोहरलाल की सेवाआंे की प्रशंसा की। इस पर जिला कलक्टर गुप्ता ने उनको सम्मानित करने की बात कही। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सरपंच उगमसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने इससे पहले राणीगांव मंे जलापूर्ति की जानकारी लेने के साथ जल स्त्रोतांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने कई वर्षाें से बंद टयूबवैल शुरू करने के निर्देश दिए। इसी तरह जिला कलक्टर गुप्ता ने उंडखा गांव मंे आरओ प्लांट का निरीक्षण किया। उन्हांेनेे जलापूर्ति के बारे मंे ग्रामीणांे से जानकारी ली

जैसलमेर। कमला नेहरू विद्यालय में हिंदी दिवस पर हुए विविध आयोजन

         जैसलमेर।  कमला नेहरू विद्यालय में हिंदी दिवस पर हुए विविध आयोजन

जैसलमेर। हिंदी दिवस के अवसर पर कमला नेहरू विद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान वासुदेव ने बताया कि इस अवसर पर हिंदी की सुदर लिखावर के लिए सुलेख प्रतियोगिता,शुद्ध हिंदी लेखन के लिए श्रुतिलेख प्रतियोगिता पत्र वाचन एवम अनुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर उत्सव प्रभारी इंदु गोयल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रभाषा हिन्दी के सही व अत्यधिक उपयोग के बारे में बताया। पुष्पा शर्मा ने स्वरचित हिंदी कविता प्रस्तुत कर बच्चों को जीवन मे निरन्तर उन्नति के लिए कर्मशील होने की बात कही।
 कक्षा तीन से अष्टम तक के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन प्रतियोगिताओ में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षकाओं ने भी हिंदी की महत्ता पर अपने विचार रखे।

जैसलमेर, पर्यटन एवं पर्यावरण में संतुलन आवष्यक - अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद

जैसलमेर, पर्यटन एवं पर्यावरण में संतुलन आवष्यक - अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद

       जैसलमेर, 14 सितम्बर। राजस्थान भूगोल परिषद् की 47 वीं राष्ट्रीय कांफ्रेस का उद्घाटन अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद के द्वारा के एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय के सभागार में शनिवार, 14 सितम्बर को किया गया। इस कांफ्रेस में राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेष आदि से 150 से अधिक भूगोलवेŸााओं ने भाग लिया ।

       इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि देष विदेष से भूगोल विषय के विद्वान यहाॅं बैठकर सतत मरूस्थलीय पर्यटन एवं पर्यावरण संभावनाएं तथा चुनौतियां विषय पर गहन मंथन करेगे तथा पर्यटन के पर्यावरण में बिना किसी छेडछाड के विकास के नये आयामों को ढूढने का प्रयास करेगे। उन्होने कहा कि यहां के लोगो ने बिना किसी इंजीनियरिग के तालाब, खडीन, बावडिया आदि का निर्माण कर सदियों पहले लोगो को पेयजल सग्रंहण के श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किए थें। उन्होने कहा कि हमारी सरकार का भी उद्वेष्य है कि यहाॅं की जैव विविधता को बिना किसी नुकसान के पर्यटन एंव पर्यावरण में संतुलन बना कर विकास के प्रयास किए जाएंगे।

       इस अवसर पर विधायक रूपाराम ने कहा कि रेगिस्तान के इस क्षेत्र में जनसंख्या का धनत्व कम है, दूर -दूर ढाणियां पसरी हुई है, यहाॅ की आबो हवा में शांति एवं सकून है और यहाॅे के इकोसिस्टम में बिना किसी बदलाव के विकास के सुझाव आते है तो उन्हें हम विधान सभा में रखने का प्रयास करेगे। महाविद्यालय की समस्याओं के संबंध में कहा कि यदि आप उचित तरीक से इसके प्रस्ताव हमे दे तो हम अन्य विषयों को महाविद्यालय में खुलवाने का प्रयास करेंगें।



       इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन के साथ ही भूगोल परिषद के सरंक्षक मोहियुद्यीन, उपाध्यक्ष सरीना कालिया, प्रो जयपाल सिंह , प्रो. मुमताज, पूर्व प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित के साथ भूगोल विषय के कई विद्वानों में भाग लिया कार्यक्रम का संचालन  राजनीति विज्ञान के सह आचार्य डाॅ अषोक तंवर ने किया।         

मंत्री ने किया कक्षा कक्षों का उद्घाटन

       अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ तथा जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में राष्ट्रीय उच्चतर षिक्षा अभियान के तहत नवनिर्मित दो कक्षा कक्षों के लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर विधिवित् उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख अंजना मेधवाल, प्रधान अमरदी तथा यूजीसी प्रभारी नंेमीचंद गर्ग अतिथि के रूप में उपस्थित थें। अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि महाविद्यालय में कक्षाकक्ष निर्माण होने से विद्यार्थियों को अध्ययन करने में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर प्राचार्य द्वारा अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया। इस मौके महाविद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपिस्थत रहे।

---000---

जैसलमेर,राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह आज से जिला स्तर पर गांधी संदेष यात्रा एवं प्रदर्षनी से होगा आगाज सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

 जैसलमेर,राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह आज से

जिला स्तर पर गांधी संदेष यात्रा एवं प्रदर्षनी से होगा आगाज

सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

       जैसलमेर, 14 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रमांे के तहत जिला स्तर पर 15 सितम्बर से 17 सितम्बर तक तीन दिवस विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत 15 सितम्बर को प्रातः 9 बजे बुर्ज गडीसर से गांधी संदेष यात्रा की शुरूआत होगी। यह संदेष यात्रा गडीसर से होती हुई आसनी रोड, गोपा चैक, मुख्य बाजार, हनुमान चैराहा होती हुई कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेगी। यहां पर अतिथियांे एवं शहीद की वीरांगनाओं द्वारा डीआरडीए सभागार में ‘‘ मोहन से महात्मा ‘‘ गांधी प्रदर्षनी का उद्घाटन प्रातः 11 बजे किया जायेगा। इस प्रकार पहले दिन गांधी संदेष यात्रा एवं प्रदर्षनी उद्घाटन के साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज होगा।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्हांेने बताया कि 15 सितम्बर, रविवार को प्रदर्षनी उद्घाटन के बाद समारोह का आयोजन भी कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। उन्हांेने बताया कि रविवार को अपरान्ह् 4 बजे सम के रेतीले धोरों पर ऊंट श्रंृखला का कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं वहां स्थानीय लोगों के साथ ही अधिकारियों द्वारा श्रमदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दूसरे दिवस 16 सितम्बर, सोमवार को प्रातः 9 बजे पुलिस लाईन मैदान में वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके बाद प्रातः 10 बजे ‘‘ गांधी के सपनो का भारत ‘‘ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रातः 11 बजे ‘‘ सद्भावना और विकास ‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी। ये प्रतियोगिताएं  श्रीमती किषनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यिमक विद्यालय जैसलमेर में होगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे ‘‘ गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी ‘‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में आयोजित होगी।

       उन्हांेने बताया कि सोमवार को सांय 7 बजे महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के तत्वावधान में ‘‘ सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं भजन संध्या ‘‘ का आयोजन होगा। इसी कडी में तीसरे दिवस मंगलवार, 17 सितम्बर को सांय 6ः30 बजे से समापन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में होगा। इसमें ‘‘ गांधीजी का ग्राम स्वराज ‘‘ विषय पर संगोष्ठी होगी, वहीं गांधीजी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

       नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष ने बताया कि गांधीजी की 150 वीं जयन्ती के तहत आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमांे के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्हांेने बताया कि सभी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाकर उनको दायित्व सौंपे जा चुकें है।

---000---

जोधपुर:007 गैंग का सरगना सहीराम विश्नोई गिरफ्तार

जोधपुर:007 गैंग का सरगना सहीराम विश्नोई गिरफ्तार




DCP धर्मेंद्र सिंह की गाड़ी पर किए दो फायर,पुलिस ने भी किया जवाबी फायर,सहीराम के दोनो पैर में लगी है गोली,MDM अस्पताल में लाया गया है सहीराम को,एक अन्य हथियारबंद बदमाश छिपा है झाड़ियों में
सारण नगर के पास पुलिस की नाकाबंदी ।।

सतीश पुनिया भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

 सतीश पुनिया भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष 
राजस्थान को लोकसभा अध्यक्ष का तोहफा मिलने के बाद अब प्रदेश भाजपा संगठन में भी बड़े बदलाव के तहत सतीश पुनिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया । चर्चा थी कि प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी की जगह आमेर से विधायक सतीश पूनिया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। भाजपा के लगातार चार बार प्रदेश महामंत्री रह चुके पूनिया नए अध्यक्ष की सोशल इंजीनियरिंग में सबसे फिट बताए जा रहे थे । उन्हें संघ पृष्ठभूमि का भी माना जाता है।

प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए तीन नामों को लेकर काफी दिन से राष्ट्रीय स्तर पर मंत्रणा चल रही  थी । अन्य दावेदारों में सांसद राज्यवर्धन राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शामिलथे । सियासी गलियारों में चर्चाथी कि जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह राठौड़ को केंद्र में केबिनेट मंत्री बनाए जाने और लोकसभा अध्यक्ष भी राजस्थान से बनाए जाने के बाद के बाद अचानक पूनिया का नाम उभर कर आया। बाकी नाम पिछड़ गए  ।


पूनिया लो प्रोफाइल जाट नेताओं में गिने जाते हैं। राष्ट्रीय स्तर के सूत्रों के अनुसार राजपूत जाति से गजेंद्रसिंह को केंद्र में मंत्री बनाने, अर्जुनराम मेघवाल को केंद्र में मंत्री बनाने के बाद सोशल इंजीनियरिंग के लिहाज से ब्राह्मण और जाट नेताओं में से प्रदेशाध्यक्ष चुनने पर बात चली। पूनिया लगातार 14 साल तक भाजपा के प्रदेश महामंत्री रहे। वे अभी प्रदेश प्रवक्ता हैं।

बाडमेर पांच सौ सैनिक साइकलिस्ट बाडमेर पहुंचे, बी एस एफ ने किया भव्य स्वागत

 बाडमेर पांच सौ सैनिक साइकलिस्ट बाडमेर पहुंचे, बी एस एफ ने किया भव्य स्वागत




महात्मा गांधी के 150वीं जन्मतिथि पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों एवं असम राइफल की ओर से नशामुक्ति, स्वच्छता एवं अहिंसा काे लेकर साइकल रैली के बाडमेर सरहद पर पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल और आम नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।


गुजरात के पोरबंदर से 7 सितंबर को रैली को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया है। देश के विभिन्न सुरक्षा बल के पांच सौ जवान साइकल रैली में भाग ले रहे हैं। अलग-अलग स्थानों पर ठहराव के लिए क्षेत्रिय बीएसएफ को जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए बाकायदा अलग से अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई। इस साइकिल रैली ने शनिवार को राजस्थान में प्रवेश किया।राजस्थान में रैली के प्रवेश पर बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी गुरपाल सिंह ने सभी का स्वागत किया।

जिले में 15 सितंबर काे दूधू, धोरीमन्ना के निकट ठहराव होगा। 16 सितंबर को जालीपा में ठहराव होना प्रस्तावित है। पोरबंदर से शुरू हुई यह साइकिल रैली 22 दिन के सफर में 22 स्थानों पर ठहराव करेगी। इसमें सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ,भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एनएसजी, शस्त्र सीमा बल, असम राइफल के जवान भाग ले रहे हैं। साइकिल रैली के जवानों के ठहराव सहित अन्य संपूर्ण जिम्मेदारी बीएसएफ को दी गई है। जानकारी के अनुसार गुजरात के पोरबंदर से 7 सितंबर को शुरू हुई। साइकिल रैली धोराजी, राजकोट, मोरबी, जूना कटारिया, आडेसर, राधनपुर, थराद, राणोदर, दूधू, बाड़मेर, फतेहगढ, जैसलमेर, पोकरण, बाप, कोलायत, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ, चूरू, झुंझनू, नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम होते हुए 2 अक्टूबर को राजघाट पहुंचेगी।

जैसलमेर *भाटिया और राठौड़ ने रक्तदान कर मासूम को नव जीवन दिया*

जैसलमेर *भाटिया और राठौड़ ने रक्तदान कर मासूम को नव जीवन दिया*

*जेसलमेर राजकीय जवाहर चिकित्सालय के शिशु वार्ड में उपचार के भर्ती जेठवाई गांव के मासूम चंद्रप्रकाश पुत्र प्रेमाराम भील के शरीर में खून की आई कमी के चलते उसे तत्काल खून की आवश्यकता थी।।जिस पर डोनर शैलेन्द्र भाटिया रवि स्टेशर्स और मान सिंह राठौड़ छड़ीदार पाडा ने अस्पताल पहुंच मासूम को रक्त दिया जिससे उसका जीवन बच गया।।इस अवसर पर डॉ दामोदर खत्री,कैलाश छंगाणी,प्रकाश परिहार,राजेन्द्र कुमार ने भी सहयोग दिया।।दोनो युवाओ की जागरूकता के चलते मासूम का जीवन बच गया।*

बाड़मेर,खाद्य मंत्री ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

बाड़मेर,खाद्य मंत्री ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
ramesh meena के लिए इमेज परिणाम
बाड़मेर, 14 सितंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना ने आमजन की परिवेदनाओं पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे आमजन की जन समस्याओं को धैर्य से सुनने के साथ परिवादियों को उचित सम्मान देते हुए उनका  सकारात्मक सोच के साथ निस्तारण करें। खाद्य मंत्री मीना ने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यो तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को लाभाविन्त करें। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नजर आनी चाहिए। जन सुनवाई में विभिन्न लोगों ने डिस्कॉम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पंचायतीराज , राजस्व ,नगर परिषद एवं रसद विभागों से संबंधित
परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान आमजन की ओर से
वार्ड 38 में घरों के ऊपर विद्युत तार झुलने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने, बाड़मेर शहर के विभिन्न इलाकों में पेयजल समस्या, नर्सिंग कर्मियों ने नियुक्ति दिलवाने , सांजटा ग्राम पंचायत में विद्युत कनेक्शन के लिए रुपए लेने,
समेत कई परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। खाद्य मंत्री मीना ने सनावड़ा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत अनियमितता बरतने सम्बन्धित शिकायत विजिलेंस में दर्ज करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान खाद्य मंत्री मीना ने
अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

तीन दिन तक जैसलमेर मेंं भौगोलिक स्थिति एवं पर्यावरण पर करेंगे भूगोलवेत्ता मंथन ।

राजस्थान जिओग्राफी एसोशियेशन के तत्वाधान मेंं 47 वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेस ' सस्टेनेबल डेज़र्ट टूरिज्म एंड एन्वाइरन्मेंट पर्स्पेक्टिव एंड चेलेंज'  विषय पर हुई आयोजित । 

पहलीबार जैसलमेर जिले को मिला राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का जिम्मा

तीन दिन तक जैसलमेर मेंं भौगोलिक स्थिति एवं पर्यावरण पर करेंगे भूगोलवेत्ता मंथन । 


जैसलमेर
राजस्थान जिओग्राफी एसोशियेशन के तत्वाधान मेंं 47 वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेस ' सस्टेनेबल डेज़र्ट टूरिज्म एंड एन्वाइरन्मेंट पर्स्पेक्टिव एंड चेलेंज'  विषय पर आयोजित हुई । 13 सितम्बर से 15 सितम्बर 2019 तक आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन आज जैसलमेर के एसबीके कॉलेज मेंं आयोजित किया जा रहा हैँ जिसके आज दूसरे दिन कबीना मन्त्री सालेह मोहम्मद , विधायक रूपाराम धण्देव , डॉ वी.डी. दवे , प्राचार्य एसबीके कॉलेज जैसलमेर , जिला प्रमुख अंजना मेघवाल एवं प्रधान प.स. जैसलमेर अमरदीन फकीर ने शिरकत की एवं देश के विभिन्न भागों से आए भूगोलविद्द को सम्बोधित किया ।

यह सौभाग्य की बात हैँ कि  इस बार पर्यावरण एवं भौगोलिक स्थिति पर मंथन के लिए जैसलमेर को चुना हैँ । आज की स्थानीय कार्यशाला के बाद सभी भूगोलविदों का दल जैसलमेर के पर्यटन स्थल एवं रेत के समन्दर सम की ओर प्रस्थान करेगा जहाँ की वनस्पति , पर्यावरण एवं अन्य विषयों पर मंथन होगा ।
     आज के कार्यक्रम मेंं मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया । कबीना मन्त्री सालेह मोहम्मद एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदेव ने सम्बोधित करते हुए जैसलमेर की भौगोलिक स्थिति का वर्णन किया और जो अप्रत्याशित परिवर्तन यहाँ के वातावरण मेंं आएँ हैँ उसको भी बताया ।
 डॉ सरीना कालिया , प्रो. मोहीबुद्दीन शेख ने मंच साझा करते हुए अपना उद्बोधन आज के विषय पर रखा ।

अजमेर : फर्जी आईएएस के झांसे में आये अधिकारी

अजमेर : फर्जी आईएएस के झांसे में आये अधिकारी

तीन युवकों को रिश्तेदार बना कर ठहराया सर्किट हाउस में, क्लॉक टावर थाना पुलिस सरकारी वाहन में लेकर पहुंची थी सर्किट हाउस, खुद को सीएमओ में तैनात आईएएस अधिकारी बताया था झांसेबाज ने।सर्किट हाउस में पेमेंट को लेकर हुआ विवाद तो खुला मामला,पुलिस ने मेहमान बनकर आये तीनों युवकों को किया गिरफ्तार,मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी अजमेर पुलिस।

जोधपुर : आईआईटीयन ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

जोधपुर : आईआईटीयन ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या


बनाड़ रोड प्रेम नगर रेलवे कैंट के आउटर सिग्नल के बीच मिला शव
लम्बे समय से था डिप्रेशन में। चिकित्सक से चल रहा था इलाज।
आईआईटी पास करने के बाद IAS की कर रहा था तैयारी। महामंदिर थाना पुलिस ने शव रखवाया एमजीएच मोर्चरी में।

*मानवेन्द्र सिंह सोमवार को जैसलमेर आएंगे*

*मानवेन्द्र सिंह सोमवार को जैसलमेर आएंगे*


*पूर्व सांसद और राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह सोमवार को जैसलमेर आएंगे। सिंह कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता स्व गोवर्धन कल्ला के निधन पर उनके यहां संवेदन व्यक्त करने जाएंगे साथ ही अन्य कार्यक्रमो में भाग लेंगे।*

बालोतरा दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट के साथ सरेराह असामाजिक तत्वों ने की मारपीट

बालोतरा दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट के साथ सरेराह असामाजिक तत्वों ने की मारपीट 

बालोतरा दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट सोहन माली के साथ सरेराह असामाजिक तत्वों ने की मारपीट। फोटो जर्नलिस्ट की पत्नी व बहन के साथ भी मारपीट व बदसलूकी। बालोतरा में बार-बार पत्रकारों के साथ की जा रही मारपीट व बदसलूकी के विरोध, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने की मांग को लेकर कल शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी बालोतरा को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एशोसियेशन बालोतरा के बैनर तले सौंपा जाएगा। 

-जैसलमेर -खुहड़ी रिसोर्ट में विदेशी पर्यटक का शव मिलने का मामला

 -जैसलमेर -खुहड़ी रिसोर्ट में विदेशी पर्यटक  का शव मिलने का मामला  

जैसलमेर घूमने आया था विदेशी नागरिक,41 वर्षीय कोश निकोलस है ऑस्ट्रेलियन सैलानी का नाम,खुहड़ी पुलिस पहुंची कर रही मामले की जांच ,विदेशी सैलानी के शव को लिया कब्जे में,आज शव का करवाया जाएगा पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा खुलासा,आस्ट्रेलियन दूतावास को पुलिस ने दी सूचना

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

जयपुर विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने एवं सहयोग करने वाले गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार*

जयपुर विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने एवं सहयोग करने वाले गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार*

जयपुर 13 सितंबर। 6 सितम्बर को पुलिस थाना बहरोड़ पर हमला व फायरिंग कर अभियुक्त विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को फरार कराने के आरोपी एवं उनका सहयोग करने के आरोप में एसओजी ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
      अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी ने अभियुक्त पपला को फरार कराने वाले व फरारी में सहयोग करने वाले दो अभियुक्तों महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर पुत्र रामकुमार (31) निवासी खैरोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा व अजय कुमार उर्फ बिल्लू पुत्र जीतराम गुर्जर(21) निवासी गुजरीवास थाना कोटकासिम जिला अलवर हाल मकान नंबर 590 बास मोहल्ला, घीटोरनी,वसंत कुंज,नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे गहन पूछताछ जारी है।
    श्री पालीवाल ने बताया कि प्रकरण में फरार कराने वाले व षड्यंत्र में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाश चंद, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्यामसुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह व एक इनामी अपराधी दिनेश कुमार को एसओजी द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकार एसओजी द्वारा फरार कराने एवं फरारी में सहयोग करने के आरोप में अब तक कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
      उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुल्जिमों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

जोधपुर 2 लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*

जोधपुर  2 लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*

जयपुर 13 सितंबर। जोधपुर जिले की थाना लोहावट पुलिस ने 2 लाख 66 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ बडोडा गांव जैसलमेर सदर निवासी मुलजिम विक्रम सिंह पुत्र गायड सिंह राजपूत (23) को गिरफ्तार कर नकली नोट परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। मुलजिम विक्रम सिंह पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है।
     पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री राहुल बारहट ने बताया कि उनके द्वारा सभी थानाधिकारियों को इनामी अपराधी, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध मादक पदार्थ व जाली मुद्रा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दे रखे है।
      श्री बारहट ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा के सुपरविजन व वृताधिकारी श्री पारस सोनी के दिशा निर्देशों में तथा थानाधिकारी श्री दिलीप खदाव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मुखबिर से खास सूचना मिली कि एक स्कार्पियो में सवार व्यक्ति भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा लेकर बालोतरा से फलोदी की तरफ आ रहा है।
       उन्होंने बताया कि सूचना पर सुनियोजित तरीके से हथियारबंद पुलिस टीम द्वारा कोलू पाबूजी मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर अभियुक्त विक्रम के कब्जे से ₹266000 की भारतीय मुद्रा के नकली नोट बरामद किए गए एवं नकली नोट परिवहन वाहन स्कॉर्पियो को जप्त कर प्रकरण पुलिस थाना बिलाड़ा में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया।
     प्रारंभिक पूछताछ में विक्रम सिंह ने नकली नोटों की अधिकतर सप्लाई रेंज जोधपुर व अन्य जिलों में मादक पदार्थ तस्करों को करना बताया।  मुलजिम पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध रेंज जोधपुर व अन्य जिलों के विभिन्न थानों में लूट डकैती जाली मुद्रा एवं अन्य धाराओं में अपराध दर्ज है।

हनुमानगढ़:पुलिसकर्मियों के वारंट तामील ना करवाना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी,निलंबित

हनुमानगढ़:पुलिसकर्मियों के वारंट तामील ना करवाना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी,निलंबित
suspended के लिए इमेज परिणाम
SP कालूराम रावत ने 2सिपाहियों को किया निलंबित,जंक्शन थाना के सिपाही कालूराम,भवानीप्रताप निलंबित,पुलिसकर्मियों के वारंट तामील ना करवाकर वापस भेजे थे कोर्ट को

रोहट:पाली अभिनेता आमिर खान गुपचुप तरीके से पहुंचे रोहट*

रोहट:पाली अभिनेता आमिर खान गुपचुप तरीके से पहुंचे रोहट*
amir khan के लिए इमेज परिणाम
रोहटगढ़ पहुंचने के दौरान अभिनेता खान ने मीडिया से बनाई दूरी,
अभिनेता खान रोहट के निकट मिहिरगढ़ में करेंगे रात्रि विश्राम,अपनी नई फिल्म की लोकेशन को देखने पहुंचे रोहट

घड़साना : युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी

घड़साना : युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी 


महेंद्र ट्रेक्टर का ऋण था बकाया,फाइनेंस कम्पनी करिन्दे घर में धमकियां देकर आये थे। मृतक मंगला राम 23 वर्षीय की लाश सीएचसी के मोर्चरी में रखवाई। परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की कर रहे हैं मांग।

बाडमेर वाहन का टायर फटने से हुआ हादसा,महिला की मौत*

बाडमेर वाहन का टायर फटने से हुआ हादसा,महिला की मौत*

*बाडमेर जसोल से दर्शन करके वापस लौटते हुए हुआ हादसा।।गाड़ी का फटा टायर ।।जिसमे
 श्रीमती झबरी बेन पत्नी राजेश कुमार शारदा की मोके पर ही मोत हो गई ।।वही  गोतम दास पारूमल  भुतड़ा (सेवडी ) भीनमाल  की तबियत गंभीर हे उनको डीसा लेकर गये हे,गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा हुआ हे ।

जेसलमेर बड़े पैमाने पर प्रशासन में फेरबदल

जेसलमेर बड़े पैमाने पर प्रशासन में फेरबदल

जैसलमेर जिले के सभी SDM बदले, डॉ अजय चारण होंगे पोकरण SDM, अश्विन के पंवार होंगे भणियाणा SDM, दिनेश बिश्नोई होंगे जैसलमेर SDM, परसाराम होंगे फतेहगढ़ SDM, जैसलमेर ADM होंगे ओमप्रकाश बिश्नोई, 237 RAS बदले, कई जिलों के ADM और SDM बदले, संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी ने जारी किए आदेश |

पोकरण के बड़ी खबर पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में आईएफएस गिरफ्तार

पोकरण के बड़ी खबर पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में आईएफएस गिरफ्तार 


जैसलमेर वन अधिकारी #बलराम_शर्मा गिरफ्तार।पुलिस ने धारा 151 के तहत किया गिरफ्तार। पत्नी के साथ मारपीट करने का लगा आरोप। पोकरण पुलिस जुटी मामले की जांच में। उपवन सरंक्षक पद पर कार्यरत है बलराम शर्मा ।

बाड़मेर: पाक नागरिक घुसपैठिये से अब जयपुर में सीआईसी करेगी पूछताछ

 बाड़मेर: पाक नागरिक घुसपैठिये से अब जयपुर में सीआईसी करेगी पूछताछ

4 दिन पूर्व अकली गांव में पकड़ा था पाक नागरिक

 सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में बदल रहा बयान

अब सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन के लिए बाड़मेर से भेजा जाएगा जयपुर

पाक नागरिक को हिंदी,उर्दू,सिंधी सहित कई भाषाओं का ज्ञान

बाड़मेर.केबीसी शो में भाग लेकर लौटीं रूमा देवी का गर्मजोशी से स्वागत

बाड़मेर.केबीसी शो में भाग लेकर लौटीं रूमा देवी का गर्मजोशी से स्वागत


बाड़मेर. कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) शो में भाग लेकर मुम्बई से लौटने पर शुक्रवार को रूमा देवी का उनके पैतृक गांव सांगाणा कुआं (रामसर का कुआं) में गर्मजोशी के साथ भावभीना स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए रूमा देवी ने कहा कि मैं आज जिस मुकाम पर हूं वह मुझे आप ही के मार्गदर्शन, सहयोग एवं आशीर्वाद की बदौलत प्राप्त हुआ है। इस मौके पर अपने संबोधन में स्थानीय सरपंच विशनाराम कड़वासरा ने कहा कि रूमा ने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए प्रदेश की महिलाओं के लिए मिसाल कायम की है। समारोह को संबोधित करते हुए बेरीवाला तला के पूर्व सरपंच खरथाराम गोदारा ने कहा कि रूमा ने हम सभी को गौरवान्वित करते हुए महिला सशक्तीकरण की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है। इस अवसर पर ज़िला परिषद् सदस्य नरसिंह  कड़वासरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर रूमा देवी के परिजनों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। हीराराम सारण ने आभार ज्ञापित किया। संचालन जसवंत सिंह डूडी ने किया।

जैसलमेर जिले के समस्त न्यायालयों में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज

 जैसलमेर जिले के समस्त न्यायालयों में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज



जैसलमेर 13 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2019 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज (द्वितीय शनिवार) को संपूर्ण जिले के राजीनामा योग्य प्रकरणों की सुनवाई हेतु जिला मुख्यालय के सभी न्यायालयो में, पोकरण मुख्यालय के सभी न्यायालयों में व एडीआर सेंटर सम रोड स्थित भवन में किया जाएगा।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर शरद तंवर ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन और लम्बित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (अशमनीय को छोड़कर) मामले, मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लम्बित), अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एंव विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा। पक्षकार उक्त प्रकार के मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर राजीनामा के माध्यम से उनका शीघ्र निस्तारण करवा सकते हैं। उन्होनें पक्षकारों से अपील की कि अधिक से अधिक प्रकरणों को इस लोक अदालत में रखवाकर राजीनामा से निस्तारण करवाकर इसका लाभ उठावें। न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की लोक अदालत में सुनवाई हेतु संबंधित न्यायालयों में ही सम्पर्क किया जावें।

सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त न्यायक्षेत्र में कुल 07 बैंचों का गठन किया गया है। जिला मुख्यालय पर गठित होने वाली बैंचों में जिला/अपर जिला एवं सेषन न्यायालय तथा पारिवारिक न्यायालय जैसलमेर केडर के मामलों की सुनवाई हेतु श्रीमती अनिता शर्मा न्यायाधीष पारिवारिक न्यायालय की अध्यक्षता में बैंच गठित की गई है तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर न्यायालय के मुकदमों की सुनवाई हेतु मनोज मीना मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट की अध्यक्षता में व न्यायिक मजिस्ट्रेट केडर के मामलों हेतु श्रीमती संध्या पूनिया न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर की अध्यक्षता में बैंच गठित की गई है।

प्रि लिटिगेशन स्टेज पर प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई हेतु शरद तंवर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में गठित बैंच जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र, सम रोड़, जैसलमेर में कार्य सम्पादित करेगी।

पोकरण मुख्यालय पर अपर जिला एवं सेषन न्यायालय केडर के मुकदमों की सुनवाई हेतु डाॅ सूर्यप्रकाष पारीक अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष पोकरण की अध्यक्षता में, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के मामलों हेतु श्रीमती प्रिया टावरी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण की अध्यक्षता में तथा ग्राम न्यायालय सांकड़ा मु0 पोकरण के मुकदमों व प्रि लिटिगेषन स्टेज के मामलों की सुनवाई हेतु जितेन्द्र कुमार न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय की अध्यक्षता में बैंचे गठित की गई है।

सचिव ने यह भी बताया कि लोक अदालत के माध्यम से मामला निस्तारित होने पर कोर्ट फीस भी लौटाये जाने का प्रावधान है। उन्होंने पक्षकारों से अपील की कि पक्षकार अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठावें। ऐसे पक्षकार जिन्हे न्यायालय द्वारा लोक अदालत संबंधी सूचना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है और वे मामला लोक अदालत में निपटाना चाहते हैं तो वे राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने हेतु निवेदन कर सकते है।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेषन न्यायाधीष) आषुतोष कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों व व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

जैसलमेर बाॅल एवं विकास परियोजना द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण रैली का हुआ आयोजन



जैसलमेर बाॅल एवं विकास परियोजना द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत  पोषण रैली का हुआ आयोजन

जैसलमेर। बाॅल एवं विकास परियोजना जैसलमेर द्वारा 13 सितम्बर 2019 को राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत विशाल पोषण रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में लगभग 300 स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियों ने भाग लिया । पोषण रैली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर एवं सभापति नगर परिषद जैसलमेर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस रैली मंे पोषण मेला कार्यक्रम जिसमें  पोषण से युक्त विभिन्न रेसिपीयों,,ग्रोथ मानीटिरिंग की स्टाल के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग की स्टाल का प्रर्दशन कियाा गया। मेले में निःशुल्क एनिमियां कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें 350 व्यक्तियो के खून-शूगर की जांच की गयी एवं आयरन सिरप-गोलियांें का वितरण किया गया । मेला स्थान पर 11 महिलाओं की गोदभराई एवं 11 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
इस अवसर पर उपनिदेशक महिला एंव बाल विकास विभाग जैेसलमेर एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी  जैेसलमेर साथ अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे । पोषण रैली का समापन हजूरी सेवा सदन मे ंहुआ । मेले में उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए सभापति कविता कैलाश ने कुपोषण मुक्त जैसलमेर का आह्वान किया । मेले को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ,उपनिदेशक महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा सम्बोधित किया गया । इस अवर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरूस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।



जैसलमेर,जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता प्रबंध करें-कृषि मंत्री

जैसलमेर,जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता प्रबंध करें-कृषि मंत्री

किसानों को कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 13 सितम्बर। कृषि एवं पषुधन मंत्री लालचन्द कटारिया ने कृषि एवं लोकेस्ट विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता प्रबंध करें एवं समय पर कीटनाषक दवाई का छिडकाव करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र इतना मजबूत रखंे कि टिड्डी की संभावित सूचना मिलते ही अधिकारी तत्काल ही मौके पर पहुंचकर टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही सुनिष्चित कर लें।

कृषि मंत्री कटारिया शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कृषि एवं पषुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहें थंे। बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, संयुक्त निदेषक बीकानेर जगदीषचन्द्र पुनिया, पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, विकास व्यास सहित कृषि एवं पषुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थें। कृषि मंत्री ने लोकेस्ट विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे संसाधनांे को ओर बढाकर जहां भी टिड्डी की सूचना मिलती है वहां तत्काल पहुंचकर कीटनाषक स्प्रे करवाना सुनिष्चित कर लें ताकि समय रहते टिड्डी दल को समाप्त किया जा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार इसके प्रति गंभीर है एवं संसाधनांे की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी।

कृषि मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का किसानांे को पूरा लाभ पहुंचावें ताकि उन्हें यह महसूस हो कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने रबी फसल के लिए मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं यूरिया का स्टाॅक रखने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि किसान को समय पर खाद बीज मिल जायें यह सुनिष्चित कर लंे इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने सम्पन्न किसानों को भी प्रेरित करें कि वे अपनी खेती के लिए डीएपी यूरिया एवं खाद बीज की समय पर खरीद कर रखें। उन्हांेने कृषि विभाग की योजनाआंे का प्रचार-प्रसार करने पर विषेष जोर दिया एवं कृषि पर्यवेक्षकों को पाबंद कर समय पर योजनाओं का लाभ किसानों को दें।

उन्होंने पषुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे एफएमडी टीकाकरण अभियान का सुचारू रूप से संचालन कर पषुओं का समय पर टीकाकरण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने पषुपालकों को निःषुल्क दवा का पूरा लाभ देनें के निर्देष दिए। उन्होंने हाॅर्टीकल्चर के अधिकारी को किसानों को बागवानी के क्षेत्र में भी पे्ररित करने पर जोर दिया।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि कृषि एवं लोकेस्ट विभाग मिलकर टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही कर रहें है। उन्होंने कहा कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों के आस-पास 5-6 जगहों को चिन्ह्ति किया जाकर वहां पर ही टीमों को रखने की व्यवस्था की गई है ताकि सूचना मिलते ही नियंत्रण की तत्काल कार्यवाही कर सकें।

उप निदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल ने जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए अब तक की गई गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाष डाला।

कृषि एवं पषुधन मंत्री लालचन्द कटारिया ने खजूर फाॅर्म हाउस भोजका का निरीक्षण किया।

----000----

जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला

लेगें मंगलवार, 17 सितम्बर को बैठक

जैसलमेर, 13 सितम्बर। माननीय मंत्री, ऊर्जा ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल ,कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. श्री बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में 17 सितम्बर, मंगलवार को मध्यान्ह् 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

प्रभारी अधिकारी विकास अनुभाग अजस ने इस संबंध में एक बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक में भाग लेने वाले संबंधित सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारीगण संबंधित योजनाओं, विभागीय नोट एवं अपडेड तैयारी के साथ अनिवार्य रुप से निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

गुरुग्राम: पति से झगड़ा और महिला की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप!

गुरुग्राम: पति से झगड़ा और महिला की संदिग्ध हालात में मौत, दहेज हत्या का आरोप!
सरोज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

गुरुग्राम में पति-पत्नी के बीच झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि इसमें पत्नी की जान चली गई. दौलताबाद कुंदी गांव में 26 साल की सरोज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मंगलवार शाम को पुलिस को सरोज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि सरोज के सिर में गंभीर चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं सरोज के परिजनों ने इस मामले में ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सरोज के परिवार वालों ने मामले में दहेज हत्या को लेकर पुलिस को शिकायत दी है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सरोज को दूसरी बेटी हुई थी और इसी के चलते अक्सर घर में तनाव और झगड़े होने लगे थे. मामले में गुरुग्राम पुलिस ने सरोज के पति सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी निजी कंपनी में काम करता है और देर शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई जिसके बाद सरोज की संदिग्ध मौत हो गई.

वहीं सूत्रों की माने तो पोस्टमॉर्टम में मृतका के सिर में किसी भारी चीज के लगने से और गला दबाने से मौत की वजह सामने आई है. जल्द ही पुलिस इस मामले में 304 B यानी इस हत्या की धारा को जोड़कर मामले का खुलासा कर सकती है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस भी झगड़े के बाद हुई संदिग्ध मौत की मुख्य वजह तलाशने में जुटी है. परिजनों का आरोप है कि सरोज को दूसरी बेटी होने के बाद से घर में लगातार तनाव और झगड़े बढ़ रहे थे. पुलिस सुनील और उसके परिवार से पूछताछ करने में लगी है और जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है.

राजस्थान: हनी ट्रैप में फंसा जेल प्रहरी, अश्लील तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप

राजस्थान: हनी ट्रैप में फंसा जेल प्रहरी, अश्लील तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में एक जेल प्रहरी के हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है. हनी ट्रैप में फंसे जेल प्रहरी ने नशीला पदार्थ पिलाकर एक महिला के साथ अश्लील तस्वीरें खींच लेने का आरोप लगाया है. पीड़ित जेल प्रहरी निहाल सिंह ने घटना के संबंध में हनुमानगढ़ के टाउन थाने में नामजद तहरीर दे दी है.

टाउन थाने की पुलिस को 54 वर्षीय निहाल सिंह द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार सोमवार को उनके मोबाइल पर एक जानकार अनवर का फोन आया. बातों के दौरान अनवर ने उनसे कहा कि आज मैं आपको पार्टी दूंगा. यह कहते हुए अनवर ने उन्हें एक पैलेस में बुलाया.

निहाल सिंह के अनुसार वह अनवर की बातों में आ गए और फिर पैलेस पहुंच गए. वहां पर पहले से ही मिर्जा भी मौजूद था. मिर्जा और अनवर उन्हें गाड़ी में बैठा कर गाहड़ू गांव ले गए. जेल प्रहरी ने बताया है कि वहां पर पहले से ही एक महिला मौजूद थी. फिर पार्टी के नाम पर उन्हें नशीला पदार्थ पिला दिया गया.

निहाल सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें नशीला पदार्थ पिलाने के बाद मिर्जा और अनवर ने वहां मौजूद महिला के साथ मेरी अश्लील तस्वीरें खींच ली. उन्होंने कहा कि जब उन्हें होश आया, तब अनवर और मिर्जा के साथ महिला ने उन्हें ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये की मांग शुरू कर दी.

जेल प्रहरी सिंह ने आरोप लगाया कि तीनों ने उनकी मांग के अनुरूप तीन लाख रुपये न देने की स्थिति में वीडियो वायरल करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें रेप का मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दी गई. परेशान जेल प्रहरी ने पुलिस को तहरीर दे दी है.

चिन्मयानंद मामला: छात्रा के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, छात्रा को मुमुक्षु आश्रम में बुलाता था स्वामी

चिन्मयानंद मामला: छात्रा के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, छात्रा को मुमुक्षु आश्रम में बुलाता था स्वामी
स्वामी चिन्मयानंद


स्वामी चिन्मयानंद और छात्रा प्रकरण में शामिल संजय नाम के युवक से एसआईटी पूछताछ कर चुकी है। उसने छात्रा के साथ हुए शोषण के बारे में जानकारी दी तो यह राज भी खुलकर सामने आया कि छात्रा को स्वामी मुमुक्षु आश्रम में बुलाते थे। फिर उसके साथ जो होता था, वह छात्रा खुद इस बारे में बता चुकी है।
संजय ने अपने गांव में अमर उजाला से बातचीत में कहा कि स्वामी चिन्मयानंद का हरिद्वार में भी आश्रम है। उनका हरिद्वार और यहां मुमुक्षु आश्रम आना-जाना लगा रहता था। स्वामी ने छात्रा को पहले नौकरी देकर फिर उसकी नहाते समय का वीडियो बनाकर उसे इस धमकी के साथ आश्रम में जब-तब बुलाना शुरू कर दिया कि यदि आश्रम में नहीं पहुंची तो यह वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। स्वामी जब कभी हरिद्वार से शाहजहांपुर मुमुक्षु आश्रम में आकर रुकते थे, तब पास के हॉस्टल में रह रही छात्रा को वह अपने पास बुला लेते थे।

छात्रा संजय की क्लास में पढ़ी थी, इसलिए वह उससे अपनी दिक्कतों को शेयर कर लेती थी। उसने कई बार स्वामी के बारे में बताया कि वह उसका किस तरह से शोषण करते हैं। हालांकि संजय ने पांच करोड़ की फिरौती मांगे जाने के मामले में अपनी सफाई में कहा कि उसका फिरौती से कुछ भी लेना देना नहीं है।

दरअसल मामला सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी देख रही है, इसलिए अब संजय भी इस मामले में कई सवालों से बच रहा है। संजय के मुताबिक छात्रा जब स्वामी के शोषण से परेशान हो गई, तब उसने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए फेसबुक पर वीडियो वायरल किया।

छात्रा के पिता ने वकीलों के पैनल से लिया राय मशविरा

ज्यों-ज्यों एसआईटी की जांच आगे बढ़ रही है, उसी हिसाब से मामले की कोर्ट में सुनवाई होगी। इसलिए छात्रा के पिता ने बृहस्पतिवार को लखनऊ कोर्ट पहुंचकर वकीलों के पैनल से अपनी बेटी के केस को लेकर राय मशविरा किया। छात्रा के पिता का कहना है कि स्वामी को उसके किए की सजा अवश्य मिलेगी।