शनिवार, 14 सितंबर 2019

जैसलमेर,राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह आज से जिला स्तर पर गांधी संदेष यात्रा एवं प्रदर्षनी से होगा आगाज सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

 जैसलमेर,राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह आज से

जिला स्तर पर गांधी संदेष यात्रा एवं प्रदर्षनी से होगा आगाज

सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

       जैसलमेर, 14 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रमांे के तहत जिला स्तर पर 15 सितम्बर से 17 सितम्बर तक तीन दिवस विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत 15 सितम्बर को प्रातः 9 बजे बुर्ज गडीसर से गांधी संदेष यात्रा की शुरूआत होगी। यह संदेष यात्रा गडीसर से होती हुई आसनी रोड, गोपा चैक, मुख्य बाजार, हनुमान चैराहा होती हुई कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेगी। यहां पर अतिथियांे एवं शहीद की वीरांगनाओं द्वारा डीआरडीए सभागार में ‘‘ मोहन से महात्मा ‘‘ गांधी प्रदर्षनी का उद्घाटन प्रातः 11 बजे किया जायेगा। इस प्रकार पहले दिन गांधी संदेष यात्रा एवं प्रदर्षनी उद्घाटन के साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज होगा।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्हांेने बताया कि 15 सितम्बर, रविवार को प्रदर्षनी उद्घाटन के बाद समारोह का आयोजन भी कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। उन्हांेने बताया कि रविवार को अपरान्ह् 4 बजे सम के रेतीले धोरों पर ऊंट श्रंृखला का कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं वहां स्थानीय लोगों के साथ ही अधिकारियों द्वारा श्रमदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दूसरे दिवस 16 सितम्बर, सोमवार को प्रातः 9 बजे पुलिस लाईन मैदान में वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके बाद प्रातः 10 बजे ‘‘ गांधी के सपनो का भारत ‘‘ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रातः 11 बजे ‘‘ सद्भावना और विकास ‘‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी। ये प्रतियोगिताएं  श्रीमती किषनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यिमक विद्यालय जैसलमेर में होगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे ‘‘ गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी ‘‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में आयोजित होगी।

       उन्हांेने बताया कि सोमवार को सांय 7 बजे महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के तत्वावधान में ‘‘ सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं भजन संध्या ‘‘ का आयोजन होगा। इसी कडी में तीसरे दिवस मंगलवार, 17 सितम्बर को सांय 6ः30 बजे से समापन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में होगा। इसमें ‘‘ गांधीजी का ग्राम स्वराज ‘‘ विषय पर संगोष्ठी होगी, वहीं गांधीजी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

       नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष ने बताया कि गांधीजी की 150 वीं जयन्ती के तहत आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमांे के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्हांेने बताया कि सभी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाकर उनको दायित्व सौंपे जा चुकें है।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें