शनिवार, 14 सितंबर 2019

तीन दिन तक जैसलमेर मेंं भौगोलिक स्थिति एवं पर्यावरण पर करेंगे भूगोलवेत्ता मंथन ।

राजस्थान जिओग्राफी एसोशियेशन के तत्वाधान मेंं 47 वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेस ' सस्टेनेबल डेज़र्ट टूरिज्म एंड एन्वाइरन्मेंट पर्स्पेक्टिव एंड चेलेंज'  विषय पर हुई आयोजित । 

पहलीबार जैसलमेर जिले को मिला राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का जिम्मा

तीन दिन तक जैसलमेर मेंं भौगोलिक स्थिति एवं पर्यावरण पर करेंगे भूगोलवेत्ता मंथन । 


जैसलमेर
राजस्थान जिओग्राफी एसोशियेशन के तत्वाधान मेंं 47 वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेस ' सस्टेनेबल डेज़र्ट टूरिज्म एंड एन्वाइरन्मेंट पर्स्पेक्टिव एंड चेलेंज'  विषय पर आयोजित हुई । 13 सितम्बर से 15 सितम्बर 2019 तक आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन आज जैसलमेर के एसबीके कॉलेज मेंं आयोजित किया जा रहा हैँ जिसके आज दूसरे दिन कबीना मन्त्री सालेह मोहम्मद , विधायक रूपाराम धण्देव , डॉ वी.डी. दवे , प्राचार्य एसबीके कॉलेज जैसलमेर , जिला प्रमुख अंजना मेघवाल एवं प्रधान प.स. जैसलमेर अमरदीन फकीर ने शिरकत की एवं देश के विभिन्न भागों से आए भूगोलविद्द को सम्बोधित किया ।

यह सौभाग्य की बात हैँ कि  इस बार पर्यावरण एवं भौगोलिक स्थिति पर मंथन के लिए जैसलमेर को चुना हैँ । आज की स्थानीय कार्यशाला के बाद सभी भूगोलविदों का दल जैसलमेर के पर्यटन स्थल एवं रेत के समन्दर सम की ओर प्रस्थान करेगा जहाँ की वनस्पति , पर्यावरण एवं अन्य विषयों पर मंथन होगा ।
     आज के कार्यक्रम मेंं मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया । कबीना मन्त्री सालेह मोहम्मद एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदेव ने सम्बोधित करते हुए जैसलमेर की भौगोलिक स्थिति का वर्णन किया और जो अप्रत्याशित परिवर्तन यहाँ के वातावरण मेंं आएँ हैँ उसको भी बताया ।
 डॉ सरीना कालिया , प्रो. मोहीबुद्दीन शेख ने मंच साझा करते हुए अपना उद्बोधन आज के विषय पर रखा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें