शनिवार, 14 सितंबर 2019

बाड़मेर,जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं, दो टयूबवैल शुरू करने के निर्देश

बाड़मेर,जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं, दो टयूबवैल शुरू करने के निर्देश
 - राणीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुई जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल।  

बाड़मेर, 14 सितंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राणीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने पिछले कई वर्षाें से बंद पड़े जलदाय विभाग के दो टयूबवैल प्रांरभ करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आमजन की समस्याएं सुनते हुए मौके पर संबंधित अधिकारियांे को इसके समाधान के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाआंे से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत वंचित परिवारांे के विद्युत कनेक्शन आगामी 15 दिन मंे करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणांे ने डॉ मनोहरलाल की सेवाआंे की प्रशंसा की। इस पर जिला कलक्टर गुप्ता ने उनको सम्मानित करने की बात कही। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सरपंच उगमसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने इससे पहले राणीगांव मंे जलापूर्ति की जानकारी लेने के साथ जल स्त्रोतांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने कई वर्षाें से बंद टयूबवैल शुरू करने के निर्देश दिए। इसी तरह जिला कलक्टर गुप्ता ने उंडखा गांव मंे आरओ प्लांट का निरीक्षण किया। उन्हांेनेे जलापूर्ति के बारे मंे ग्रामीणांे से जानकारी ली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें