शनिवार, 14 सितंबर 2019

जैसलमेर। कमला नेहरू विद्यालय में हिंदी दिवस पर हुए विविध आयोजन

         जैसलमेर।  कमला नेहरू विद्यालय में हिंदी दिवस पर हुए विविध आयोजन

जैसलमेर। हिंदी दिवस के अवसर पर कमला नेहरू विद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान वासुदेव ने बताया कि इस अवसर पर हिंदी की सुदर लिखावर के लिए सुलेख प्रतियोगिता,शुद्ध हिंदी लेखन के लिए श्रुतिलेख प्रतियोगिता पत्र वाचन एवम अनुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर उत्सव प्रभारी इंदु गोयल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रभाषा हिन्दी के सही व अत्यधिक उपयोग के बारे में बताया। पुष्पा शर्मा ने स्वरचित हिंदी कविता प्रस्तुत कर बच्चों को जीवन मे निरन्तर उन्नति के लिए कर्मशील होने की बात कही।
 कक्षा तीन से अष्टम तक के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन प्रतियोगिताओ में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षकाओं ने भी हिंदी की महत्ता पर अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें