सोमवार, 17 जून 2019

*जैसलमेर*पश्चिम बंगाल के चिकित्साको के साथ मारपीट के विरोध में जेसलमेर में चिकित्सक सेवाएं ठप्प*

*जैसलमेर*पश्चिम बंगाल के चिकित्साको के साथ मारपीट के विरोध में जेसलमेर में चिकित्सक सेवाएं ठप्प*

*जैसलमेर पश्चिमी बंगाल के नीलरतन सरकारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ और आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सक सेवाए ठप्प रही।।दोनो संघों के अध्यक्ष बी के बारूपाल,डॉ लिलिकुट्टी,डॉ बी एल आर्य के नेतृत्व में सभी चिकित्सालयो में काम ठप्प रहा।।जिला मुख्यालय असपताल सहित निजी चिकित्सको और सेवारत चिकित्सक ने ओ पी डी बन्द रखी ।।इस दौरान इमरजेंसी सेवाए यथावत रही ।प्राइवेट प्रेक्टिसर्स चिकित्सक में एक दिवसीय बहिष्कार में शामिल हुए।चिकित्सको ने पश्चिमी बंगाल की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहाकि इस तरह धरती के भगवानों के साथ मारपीट और दुर्व्यहार बर्दास्त नही किया जाएगा।उन्होंने इस घटना के विरोध में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।।शहर के निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने भी अपने क्लीनिकों में मरीजों को नही देखा। आज दिन भर मरीज चिकित्सको के हड़ताल पर चले जाने से परेशान रहे। किसी भी अस्पताल में मरीजों को राहत नही मिली।।चिकित्सक संघों ने उचित कार्यवाही के अभाव में आंदोलन को आगे बढाने की चेतावनी दी।।

जैसलमेर, ग्रामीण क्षेत्रांे में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की हिदायत

  जैसलमेर, ग्रामीण क्षेत्रांे में पर्याप्त  पेयजल आपूर्ति की हिदायत

      जैसलमेर, 17 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि गर्मी के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर हाल में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति की जाये, न केवल पीने का पानी मिलें बल्कि पषु खेलियों में भी पषुधन के लिए पानी की उपलब्धता सुनिष्चित रहें। उन्हांेने अभावग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरांे के जरिये पेयजल परिवहन की भी विस्तृत समीक्षा की।

     जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि आंधियों के कारण जहां पर भी विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है उसको कम से कम समय में दुरस्त करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने पीएचईडी  विभाग के नलकूपों को सप्ताह के अन्दर विद्युत कनेक्षन जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने पेयजल सप्लाई वाले बाधित हुए जी.एस.एस पर त्वरित गति से कार्य कर विद्युत सप्लाई सुचारु करने के निर्देष दिए।

     जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत की सूचना मिलते ही तुरन्त पेयजल पहुंचाएं भले ही टैंकरों के जरिये ही पहुंचाना पडें। साथ ही सार्वजनिक टांकों व पषु खेलियों को भी पानी से भरने के निर्देष दिए। उन्होंने जैसलमेर शहर में भी 48 घण्टे के अन्तराल से नियमित जलापूर्ति की हिदायत दी। साथ ही नये नलकूप खोदने के लिए अतिशीघ्र कार्यवाही करावे एवं जून माह के अंत तक सभी नलकूपों को खुदवाने की कार्यवाही करावे। उन्होंने अभियंताओं को फील्ड में भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा रखने पर जोर दिया  एवं जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देए दिए। उन्हांेने विभाग को अवैध जल कनेक्षन हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देष दिए।

     जिला कलक्टर मेहता ने विभागवार साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजश्री तथा जननी सुरक्षा योजना का बकाया भुगतान शीघ्र करवा कर शुन्य की स्थिति में लाने पर जोर दिया। उन्होंने गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर पुख्ता प्रबंध कराने, निःषुल्क जांच एवं निषुल्क दवा का लोगो को पूरा लाभ मिले यह सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने श्री जवाहिर चिकित्सालय में बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देष दिए। साथ ही परिवार कल्याण के निर्धारित लक्ष्य को सुनिष्चित करने को कहा एवं इस कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों में माॅडल षिविर आयोजित करने एवं लक्ष्यांे की उपलब्धि में ग्राम सेवक एवं पटवारी को भी सम्मिलित करने के निर्देष दिए।

     उन्होंने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिये कि आंधियों के कारण जहां पर भी मिट्टी आई है उसको तत्परता से हटाने की कार्यवाही करें। उन्हांेने बताया कि आने वाले समय में रामदेवरा मेले के मध्यनजर पैदल पथ के क्षतिग्रस्त भाग की तुरन्त मरम्मत करवाकर इसे ग्राम पंचातयों को सुपुर्द करें ताकि नियमित रूप से रख-रखाव हो सकें। उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता एवं फील्ड स्टाफ को भी पाबंद करें कि वे क्षेत्र का भ्रमण कर मिट्टी हटाने की कार्यवाही करावें ताकि सड़क मार्ग अवरुद्ध न हो। उन्हांेने जिला मुख्यालय पर क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत के निर्देष दिए।

     बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय सुरेषचंद जैन, पीडब्ल्यूडी बसन्त कुमार आचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.के. बारूपाल, अधिषाषी अभियन्ता विद्युत के.सी. किराडू के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला। इस दौरान 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं 7 जुलाई को राष्ट्रीय विधिक षिविर आयोजित करने एवं इनमें अधिकाधिक जन भागीदारी पर विस्तृत विचार विमर्ष किया गया।

---000---

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 30 जून को

      जैसलमेर, 17 जून। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव 30 जून, रविवार को करवाये जायेगें। चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

      जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि पंचायत समिति सम के सदस्य क्षेत्र संख्या 10, पंचायत समिति सांकडा के सदस्य क्षेत्र संख्या 17 तथा ग्राम पंचायत मोहनगढ के वार्ड संख्या 22, डाबला के वार्ड संख्या 8, मोडरडी के वार्ड संख्या 2 तथा ग्राम पंचायत उंजलां के वार्ड संख्या 7 के पद रिक्त है।

      उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के लिए रिक्त पदों के चुनाव के लिए नियम 58 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना सोमवार, 17 जून को जारी कर दी गई है। नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तारीख 19 जून अपरान्ह् 3 बजे तक है। नाम निर्देषन पत्रों की संविक्षा के पष्चात 21 जून को 3 बजे तक नाम निर्देषन पत्र वापस लिए जा सकेगें। उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 21 जून को तथा मतदान यदि आवष्यक हुआ तो 30 जून रविवार को होगा तथा 2 जुलाई को मतगणना की जायेगी।

      इसी प्रकार वार्ड पंच के रिक्त पदों के चुनाव के लिए नियम 58 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना सोमवार, 17 जून को जारी कर दी गई है। नाम निर्देषन पत्रांे की प्राप्ति, संविक्षा व वापसी 25 जून मंगलवार को होगी। मतदान यदि आवष्यक हुआ तो 30 जून रविवार को होगा मतदान समाप्ति के तुरन्त पष्चात मतगणना की जायेगी।

---000---

जैसलमेर,जिले में एक दिवसीय रोजगार षिविर का आयोजन 19 जून ,बुधवार को

जैसलमेर,जिले में एक दिवसीय रोजगार षिविर का आयोजन 19 जून ,बुधवार को



  जैसलमेर, 17 जून। जिले में जिला रोजगार कार्यालय ,जैसलमेर के तत्वावधान में 19 जून, बुधवार को नगर में गांधी काॅलौनी स्थित औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) जैसलमेर में बैरोजगार आषार्थियों के लिए एक दिवसीय ’’ रोजगार षिविर ’’ का आयोजन शीघ्र होने जा रहा है।


जिला रोजगार अधिकारी जैसलमेर भवानीप्रताप चारण ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस षिविर के दौरान प्रतिष्ठित सिक्यूरिटी कम्पनी को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिसमें बैरोजगार आषार्थी की आयु 20 वर्ष से 35 वर्ष ,षैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण शारिरीक मापदण्ड ऊंचाई 168 से.मी. वजन 52 किलोग्राम और ,षारिरीक रुप से फिटनेस होना अनिवार्य है, जिनका प्रारम्भिक चयन भर्ती स्थल पर किया जाएगा।  षिविर के अवसर पर इस संबंध में ईच्छुक आषार्थी अपने मूल दस्तावेज एवं अपनी दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो , आधार कार्ड आवष्यक रुप से अपने साथ लेकर नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करें। चयनित आषार्थियों को प्रषिक्षण देेकर स्थायी नियुक्त दी जाएगी।उल्लेखनीय है कि इस षिविर के मौके पर आर.एस.एल.डी.सी द्वारा विभिन्न ट्रेड में प्रषिक्षण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। ईच्छुक आषार्थी नियत तिथि को प्रातः 10 बजे निर्धारित स्थल पर अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर इस सुअवसर का पूरा-पूरा लाभ उठावें।



---000---

जैसलमेर आॅनलाईन होने से सामाजिक सुरक्षा पेंषन की प्रक्रिया हुई सरल,पृृथक से आय प्रमाण पत्र लिये जाने की अनिवार्यता हुई समाप्त


जैसलमेर आॅनलाईन होने से सामाजिक सुरक्षा पेंषन की प्रक्रिया हुई सरल,पृृथक से आय प्रमाण पत्र लिये जाने की अनिवार्यता हुई समाप्त

केवल बायोमैट्रिक आधार पर आवेदन मंें समाहित घोषणा को ही आय प्रमाणन में मान्य

   

       जैसलमेर 17 जून। सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत वृृद्वावस्था,विधवा तथा विषेष योग्य जनों के पेंषन आवेदन ई-मित्र के माध्यम से आॅनलाईन भरे जा रहे है। हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत वृृद्वावस्था ,विधवा व विषेष योग्य जनों के आवेदन ई- मित्र पर भरे जाने की सुविधा है।  उन्होने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंषन की प्रक्रिया  अब और सरल हो गई है आवेदक को पृृथक से आय प्रमाण पत्र लिये जाने की अनिवार्यता को समाप्त कर केवल बायोमैट्रिक आधार पर आवेदन मंें समाहित घोषणा को ही आय प्रमाणन में मान्य  कर दिया गया है   

       कविया ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता ने योजना की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए पेंषन स्वीकृृति अधिकारियों एवं जांचकर्ता अध्किारियो को निर्देष दिये कि आप इसका अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें ताकि जरूरतमद व्यक्ति इसका लाभ प्राप्त कर सके । उन्होने बताया कि  वृृद्वावस्था पेंषन के अन्तर्गत पुरूष आवेदक की आयु 58 वर्ष या इससे अधिक  तथा महिला की आयु 55 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 48 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं उसके परिवार में  पति/ या पत्नी या उसका पुत्र सरकारी सेवा में अथवा पेंषनर नहीं होना चाहिए। उन्होने बताया कि  विधवा महिला की आयु 18 वर्ष  से अधिक हो तथा परिवार की वार्षिक आय 48 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उसका पुत्र सरकारी सेवा में अथवा पेंषनर नहीं होना चाहिए । इसी प्रकार विषेष योग्य जन के मामले में विषेष योग्य जन के पास  40 प्रतिषत विकलांता का विकलांग प्रमाण पत्र तथा उसके परिवार की वार्षिक आय षहरी  क्षेत्र में 48 हजार  तथा ग्रामीण क्षेत्र में 60 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उसके परिवार पति/ या पत्नी या उसका पुत्र सरकारी सेवा में अथवा पेंषनर नहीं होना चाहिए।

       आवेदन करने हेतु ई- मित्र पर आवेदक को भामषाह कार्ड, आधार कार्ड, बैक खाता पास बुक , परिचय पत्र , राषन कार्ड , विकलांग प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेज के साथ स्वयं को उपस्थित होना होगा  । उन्होने बताया कि आवेदक द्वारा ई-मित्र पर  आवेदन करने पर पेषंन आवेदन जांच कर्ता अधिकारी के पास जाता है इस हेतु षहरी क्षेत्र हेतु नगर परिषद या नगर पालिका इसके जांच अधिकारी है इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन जांच हेतु संबंधित तहसीलदार के पास जाते है तत्पष्चात उनके द्वारा इसकी जांच कर ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन  संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति को तथा षहरी क्षेत्र के संबंधित उपखण्ड अधिकारी को स्वीकृृति के लिये अग्रेषित किये जाते है उनके द्वारा अपने स्तर से इसकी स्वीकृृति जारी कर भुगतान हेतु कोषाधिकारी को भिजवाये जाते है। वृृद्वावस्था पेंषन की राषि  75 वर्ष से कम आयु के पेंषनर को 750 तथा 75 से अधिक आयु के पंेषनर को 1000 रूपये प्रति माह प्रदान की जाती है। इस प्रकार विधवा परित्यक्ता एवं तलाकषुदा पेंषन को 60 वर्ष से कम आयु के पेंषनर को 500 तथा 60 से अधिक  तथा 75 वर्ष से कम आयु के पंेषनर को 1000 रूपये  तथा 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के पेंषनर को 1500 रूपये प्रति माह की दर से  प्रदान की जाती है। सभी प्रकार के विषेष योग्य जन को 750 रूपये प्रतिमाह की दर से पेंषन दिये जाने का प्रावधान है।

                                         --000--

बाडमेर,राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

बाडमेर,राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

बाडमेर,17 जून। राज्य में स्थापित एमएसएमई एक्ट 2006 में एक्नोलजमेन्ट, उद्योग आधार प्राप्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र में कार्यरत उद्यमों को प्रत्येक श्रेणी के लिए पृथक-पृथक राजस्थान उद्योग रत्न पुररूकार से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना 2016 के लिए पात्र उद्यमी 12 जुलाई, 2019 तक अपने आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर में प्रस्तुत कर सकते है।


जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने बताया कि सूक्ष्म,लघु,मध्यम उद्योग श्रेणियों के 4 वर्गो मे प्रत्येक में 1-1 उद्यमी को प्रतिवर्ष इस पुरस्कार से सम्मनित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 1 हस्तशिल्पी एवं 1 बुनकर को हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार तथा बुनकर रत्न पुरस्कार से प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार में चयनित सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमों को पृथक-पृथक एक लाख रूपए तथा आर्टीजन्स एवं बुनकरों को एक लाख रूपए प्रत्येक को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

बाडमेर,पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

बाडमेर,पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

बाडमेर,17 जून। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रथम वर्ष डिप्लोमा पाठयक्रम के लिए सत्र 2019-20 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ हो गए है।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि सत्र 2019-20 के लिए प्रथम वर्ष डिप्लोमा पाठयक्रम की यांत्रिकी, विद्युत, इलेक्ट्रोनिक ब्रांच के लिए प्रत्येक में 20 तथा केमिकल ब्रांच में 40 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्हांेने बताया कि इच्छुक छात्र www.hte.rajasthan.gov.in     अथवा www.dte. rajasthan.gov.in  पर 3 जुलाई, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्हांेने बताया कि वे छात्र जो पार्श्व प्रवेश पद्धति से पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक है, वे 29 जून 2019 तक  वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


बाड़मेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानांे का पंजीकरण करवाएं

 बाड़मेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानांे का पंजीकरण करवाएं
-
जिला कलक्टर ने किसानांे के पंजीकरण के लिए एक सप्ताह तक अभियान चलाने के निर्देश दिए।


बाड़मेर, 17 जून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजना के तहत पात्र किसानांे को लाभांवित करने के लिए उनका पंजीकरण सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे, गिरदावरांे एवं पटवारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के साथ  कृषि पर्यवेक्षक और बैंकर्स आपसी समन्वय से कार्य करें। ताकि पात्र किसानांे को इस योजना से लाभांवित किया जा सके। उन्होंने किसानों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 2 हेक्टेयर तक राइडर समाप्त कर पात्र लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। पूर्व में किसान सम्मान निधि का फायदा उन्हीं किसानों को मिल रहा था, जिनके पास 2 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं थी। उन्हांेने बताया कि अब केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर भूमिहीन को छोड़कर अन्य किसानों के लिए इस योजना को लागू कर दिया है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आगामी एक सप्ताह मंे पात्र किसानांे का समीपवर्ती ई-मित्र पर पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिले के करीब 4 लाख किसानांे के मोबाइल पर पंजीकरण करवाने संबंधित संदेश भेजा जा रहा हैं। उन्हांेने कहा कि विभिन्न माध्यमांे के जरिए किसानांे तक यह जानकारी पहुंचाई जाए कि ई-मित्र पर पंजीकरण करवाने पर उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा। पंजीकरण करवाने के लिए किसानांे को नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर भूमि की जमाबंदी, आधार कार्ड और फोटोयुक्त बैंक पासबुक के साथ उपस्थित होना होगा।
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाः इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष किसानों के खाते में 6 हजार रुपए तीन किश्तों में जमा होंगे। नई गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान, पूर्व मंत्री, वर्तमान, पूर्व सांसद, विधायक, महापौर एवं जिला प्रमुखों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। राज्य सरकार के वेतनभोगी कर्मचारी एवं पेंशनर्स, बोर्ड, निगमों तथा सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी भी इसी श्रेणी में रखे गए हैं। हालांकि मल्टी टास्क स्टॉफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का फायदा मिलेगा। आयकर दाता किसान भी इस योजना के लिए पात्र नहीं माने गए हैं। इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टेड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे। 

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 20 को

बाड़मेर,17 जून। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 20 जून को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर के उप निदेशक ने संबंधित अधिकारियों से पर्यटन विकास से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श के लिए निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

झालावाड़ जिले में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं

झालावाड़  जिले में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं


झालावाड़ 17 जून। आवश्यक सेवाओं एवं महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सम्पूर्ण जिले में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं पर भी हैण्डपम्प खराब पडे़ हों तो उनकी मरम्मत करवाकर उन्हें पुनः क्रियाशील करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार शेष रह गए कृषि कनेक्शनों को प्राथमिकता के आधार पर आवेदकों को दिए जाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत चल रहे स्कूल के खेल के मैदानों का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाएं। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देशित किया कि पालनहार के अन्तर्गत चल रहे लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर पात्र बच्चों को लाभान्वित कराएं।
उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान खरीफ की बुवाई के लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा बीज और खाद के वितरण की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कास्तकारों को खाद का वितरण पोस मशीन से सोयल हैल्थ कार्ड के अनुसार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि 622 प्रकार की दवाइयां व मरीजों की सुविधानुसार 62 केन्द्रों पर निःशुल्क जांच करवाई जा रही है।
श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि गत सप्ताह में 620 श्रमिक आवेदकों को 68.81 लाख रुपए की राशि का लाभ दिया गया है जिसमें 520 छात्रवृत्तियां, 100 प्रसूति सहायता के प्रकरण शामिल हैं। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---00---
साईक्लिस्ट आमजन को योग के लिए करेंगे जागरूक 

झालावाड़ 17 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 19 जून को सायं 6 बजे जिला प्रशासन एवं साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में मिनी सचिवालय से झालरापाटन होते हुए पुनः मिनी सचिवालय तक जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
आयुर्वेद अधिकारी डॉ. इकबाल पठान ने बताया कि साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी झालावाड़ के सहयोग से योग को आमजन के जीवन का हिस्सा बनाने एवं योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली मिनी सचिवालय से प्रारंभ होकर मामा-भांजा, मंगलपुरा, गढ़ पैलेस, मोटर गैराज, खेल संकुल, खण्डिया चौराहा, गिन्दौर, झालरापाटन शहर के मध्य से होते हुए द्वारिकाधीश, तहसील झालरापाटन से होते हुए पुनः मिनी सचिवालय आकर सम्पन्न होगी।
---00---

बाड़मेर,विशेष पैकेज के तहत खुलेंगे पशु शिविर,प्राथमिकता से ऑनलाइन प्रस्ताव भिजवाएं

बाड़मेर,विशेष पैकेज के तहत खुलेंगे पशु शिविर,प्राथमिकता से ऑनलाइन प्रस्ताव भिजवाएं

-जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को दिए आवश्यक निर्देश। 


बाड़मेर,17 जून। बाड़मेर जिले मंे पशुधन संरक्षण के लिए विशेष पैकेज के तहत पशु शिविर खोले जाएंगे। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पशु शिविर खोलने के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए है।
कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पशुधन संरक्षण के लिए 20 करोड़ रूपए विशेष पैकेज के रूप प्राप्त हुए है। नए दिशा-निर्देशांे के अनुरूप शिविरांे मंे अब समस्त केटेगरी के पशुआंे को लाभांवित किया जाना है। उन्हांेने उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को संबंधित ग्राम पंचायतांे के जरिए पशु शिविर खोलने के प्रस्ताव आनलाइन करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए अधिकाधिक पशुपालकांे को लाभांवित करवाएं। जिन राजस्व गांवांे मंे पशु शिविरांे की जरूरत है, उनके प्रस्ताव ऑनलाइन करवाएं, ताकि वित्तीय स्वीकृति जारी की जा सके। गुप्ता ने पूर्व मंे स्वीकृत हो चुके पशु शिविरांे को भी प्राथमिकता से शुरू करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने पशु शिविरांे का निरीक्षण कर रिपोर्ट भिजवाने, मनरेगा मंे बेरियांे के जीर्णाेद्वार संबंधित कार्य शुरू करवाने एवं महिलाआंे के पेंशन संबंधित आवेदन मंे आवश्यक संशोधन करवाने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविरांे मंे मिलेगा पशु आहारः शिविरांे मंे बड़े पशु को प्रति दिन एक किलो एवं छोटे पशु को आधा किलोग्राम पशु आहार मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने राजफेड को 55 लाख रूपए अग्रिम राशि के तौर पर जमा करवाए गए है। समीपवर्ती पंचायत समिति मुख्यालय स्थित राजफेड के गोदाम मंे पशु आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। जहां से संबंधित शिविर संचालक को पशु आहार उपलब्ध होगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विकास अधिकारियांे को पशु आहार का उठाव सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

पशुआंे के टीकाकरण एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करेंःराठौड़

बाड़मेर,17 जून। नोडल अधिकारी संबंधित क्षेत्र मंे संचालित गौशालाआंे एवं पशु शिविरांे मंे संघारित पशुधन संरक्षण के लिए प्रत्येक सप्ताह आवश्यक रूप से भ्रमण करने के साथ टीकाकरण एवं उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ दशरथसिंह राठौड़ ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ दशरथसिंह राठौड़ ने कहा कि जिले मंे पशुओं की अकाल की मौत संबंधित प्रकरणांे की तथ्यात्मक जांच करने के साथ सर्वे एवं उपचार दल बनाकर दो दिन मंे तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने अकाल राहत एवं पशु गणना कार्याें की समीक्षा करने के साथ विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डॉ राठौड़ ने सभी संस्थाओं में आवश्यक औषधियों एवं टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्हांेने पशुगणना कार्य में सुपरवाइजर स्तर से बाड़मेर मंे 25 हजार, सिणधरी मंे 22 हजार, चौहटन,रामसर एवं शिव मंे 7-7 हजार, सिवाना मंे 2 हजार तथा बालोतरा मंे 6 हजार हाऊसहॉल्ड फाइनलाइजेशन के बकाया कार्य को 19 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने वेलिडेशन कार्य सजग होकर करने के निर्देश देते हुए कहा कि नोडल अधिकारी प्रतिदिन पशुगणना कार्य की मोनेटरिंग करते हुए निर्धारित समय सीमा मंे डाटा फाइनलाइजेशन का कार्य पूरा करें। इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अमीलाल सहारण ने बताया कि गौशालाओं एवं पशु शिविरों में संधारित पशुओं का समय-समय पर भ्रमण कर संबंधित क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारियों की ओर से मिनरल मिक्चर वितरण एवं डोजिंग करवाकर उपचार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में पशुओं में किसी भी प्रकार का संक्रामक रोग नहीं है। पशुओं में टीकाकरण का कार्य प्रगति पर है। अतिरिक्त निदेशक राठौड़ ने बाड़मेर जिले का भ्रमण कर अकाल की स्थिति का जायजा लिया। 

रविवार, 16 जून 2019

मोदी ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर करेंगे चर्चा

मोदी ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पीएम मोदी बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा कर सकते हैं. इसके बाद पीएम मोदी 20 जून को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से चर्चा करेंगे. मोदी सरकार का यह पहले से ही एजेंडा रहा है. अब इस मुद्दे पर अमल करने के लिए पीएम मोदी ने यह बैठक बुलाई है.

इससे पहले केंद्र सरकार ने नव निर्वाचित लोकसभा के पहले सत्र से एक दिन पहले 16 जून को सर्वदलीय बैठक हुई. सरकार ने इस सत्र में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा. इन विधेयकों में तीन तलाक विधेयक भी है, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले बुधवार को मंजूरी दी.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और कई मंत्रियों ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और गुलाम नबी आजाद (कांग्रेस) सहित विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर संसद के सुचारु संचालन में उनका सहयोग मांगा था.

कांग्रेस हमेशा से एक राष्ट्र एक चुनाव के खिलाफ रही है. पिछले साल अगस्त में भी कांग्रेस ने इसका सख्त विरोध किया था और इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम समेत अन्य नेताओं ने विधि आयोग के समक्ष असहमति जताई थी. कांग्रेस का कहना था कि एक साथ चुनाव भारतीय संघवाद की भावना के खिलाफ है.

कांग्रेस ने पिछले साल 3 अगस्त को विधि आयोग से कहा था कि वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जाने के विचार का 'पुरजोर' विरोध करती है क्योंकि यह भारतीय संघवाद के बुनियादी ढांचे के खिलाफ है. कांग्रेस शिष्टमंडल ने विधि आयोग के प्रमुख से मुलाकात की और पार्टी के रुख से उनको अवगत कराया.

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन किया था और केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए चुनाव करवाने के लिए कहा था. अब क्योंकि अखिलेश ने भी यह फैसला पिछले साल लिया था. अब चुनाव के नतीजों में अखिलेश की पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है तो हो सकता है कि उनका फैसला भी बदल गया हो.

दोस्तों के लिए रोज चाय-पकौड़े बनवाता था पति, पत्नी ने करा दी हत्या

दोस्तों के लिए रोज चाय-पकौड़े बनवाता था पति, पत्नी ने करा दी हत्या
दोस्तों के लिए रोज चाय-पकौड़े बनवाता था पति, पत्नी ने करा दी हत्या

राजधानी दिल्ली के साउथ एवेन्यू में एक महिला और उसके प्रेमी को उसके घर में अपने पति की हत्या के लिए 7,000 रुपये में भाड़े के हत्यारों को सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि 52 वर्षीय सुरेश कुमार की हत्या के सिलसिले में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. हालांकि नाबालिग का साथी अमन घटना के बाद से फरार है. सुरेश कुमार का गला उस समय काट दिया गया, जब सात जून को वह अपने घर में अकेला था. पुलिस ने कुमार की पत्नी अंजू और 21 वर्षीय शिवम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. अमन, ठाकुर का दोस्त था और उसने कुमार की हत्या के लिए कथित तौर पर भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी.

दंपति साउथ एवेन्यू में टीएमसी सांसद के फ्लैट में सर्वेंट क्वार्टर में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, कुमार के अपने से 16 साल छोटी पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और वह जुआ खेलता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पति घर पर जुआ खेलने आने वाले अपने दोस्तों की टोली के लिए रोजाना चाय पकौड़े और खाना बनाता था. महिला को यह नगवार गुजरता था, जिसपर उसने ऐतराज भी किया और फिर बाद में उसने कथित रूप से अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दीपुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया कि घटना की रात एक निवासी ने इलाके से मास्क पहने हुए दो लोगों को भागते हुए देखा था. वहीं पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि अंजू अक्सर अपने पति के बिना मेरठ में अपने परिवार और दोस्तों से मिलने जाती थी. इससे इस घटना में उसके शामिल होने का संदेह हुआ और पुलिस ने ठाकुर, उसके रिश्तेदार और प्रेमी पर ध्यान केंद्रित किया.

उन्होंने बताया कि ठाकुर को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में उसके एक रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ठाकुर ने अंजू से करीबी बढ़ायी थी जो उसकी जान-पहचान की थी. अधिकारी ने कहा, ‘अंजू ने बताया कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थी. उसका पति घर में जुआ खेलता था और कई लोग उसके घर आते थे जिस पर उसने आपत्ति जताई थी. वह कभी भी उनके लिए चाय और खाना बनाने के लिए कहता था.’

घटना से एक महीने पहले पति के साथ झगड़ा होने पर अंजू ने जहर भी खाया था. जब ठाकुर ने इसकी वजह पूछी तो उसने कहा कि या तो उसे या उसके पति को मरना होगा. इसके बाद ठाकुर ने अंजू के साथ मिलकर सुरेश को मारने की साजिश रची. पुलिस ने बताया कि ठाकुर मेरठ में एक मेडिकल स्टोर में काम करता था जबकि अंजू साउथ एवेन्यू में एक सांसद के फ्लैट में घरेलू सहायिका का काम करती थी.

अलवर ,मासूम से दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर मामा को हुई आजीवन कारावास की सजा

 अलवर ,मासूम से दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर मामा को हुई आजीवन कारावास की सजा
मासूम से दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर मामा को हुई आजीवन कारावास की सजा
अलवर के भिवाडी में एक 6 साल की मासूम से सगे मामा द्वारा दुष्कर्म किये जाने के मामले में पॉक्सो कोर्ट नम्बर 4 की न्यायाधीश अलका शर्मा ने आरोपी मामा को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. आरोपी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अपर लोक अभियोजक सतेंद्र चौधरी ने बताया कि भिवाडी में सगे मामा ने दुष्कर्म किया था. इस मामले में आज कोर्ट ने धारा 376(A),(B) 5(M)/ 6 , 5 (आई) 6 पॉक्सो एक्ट में आरोपी को दोषी मानते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है. अब दोषी को अपना शेष जीवन जेल में ही बिताना पड़ेगा.

प्रत्यक्षदर्शी ने कराई थी रिपोर्ट दर्ज
अपर लोक अभियोजक ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी परिवादी नितिन कौशिक ने 22 मई 2018 को भिवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आशियाना आर्केड के बाहर थड़ी पर जब वह दोस्तों के साथ बैठा था तब शाम को करीब 7 बजे 20-22 साल का एक युवक टेम्पो से 6 साल की बच्ची को लेकर आया. वह उस बच्ची को सामने बंद पड़ी फैक्ट्री में लेकर गया था. आरोपी पर उसे जब शक हुआ तब उसने आरोपी का पीछा किया. उसने बताया कि आरोपी ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किया था. इसके बाद उसने आरोपी की पिटाई करते हुए उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. साथ ही उसने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई. उसने नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश कर दिया था.उन्होंने कहा कि इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई और बहस के बाद सभी गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आज आरोपी को दोषी मानते हुए सजा सुना दी. पॉक्सो कोर्ट 4 की अदालत के न्यायाधीश अलका शर्मा ने आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 10000 का जुर्माना लगाया. इस मामले में पीड़िता के माता-पिता भी पक्ष द्रोही घोषित किए गए हैं. माता-पिता के पीड़िता के साथ खड़े नहीं होने पर कोर्ट ने चिंता जाहिर की. कोर्ट ने टिप्पणी की है कि आरोपी सगा मामा होने के बावजूद एक अबोध बालिका से जो कृत्य किया है, वह समाज के लिए घातक है. इसलिए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. पीड़िता के माता पिता पक्षरोधी घोषित हुए हैं. इसलिए पीड़िता को प्रतिकर योजना का लाभ देने की अनुशंसा नहीं की गई.

श्रीगंगानगर में लैला मजनूं की इस मजार पर आकर प्रेमी जोड़े मांगते हैं मन्नत

 श्रीगंगानगर में लैला मजनूं की इस मजार पर आकर प्रेमी जोड़े मांगते हैं मन्नत
श्रीगंगानगर में लैला मजनूं की इस मजार पर आकर प्रेमी जोड़े मांगते हैं मन्नत


श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ इलाके से आठ किलोमीटर दूर स्थित है छोटा सा गांव बिन्जौर. यहां बनी है प्रसिद्ध प्रेमी युगल लैला-मजनूं की मजार. यह मजार प्रेमी युगलों के लिए किसी तीर्थस्थल से कम नहीं है. यहां दूर-दूर से प्रेमी जोड़े और अन्य लोग अपनी खुशियां मांगने झोली फैलाकर आते हैं. मेले के दौरान मजार पर माथा टेकने के लिए वे भीषण गर्मी में भी लोग लाइन लगाकर घंटों यहां खड़े रहते हैं. इस मजार पर भरने वाला दो दिवसीय मेला शनिवार को ही संपन्न हुआ है.
The mazar of Laila Majun, लैला मजनूं की मजार
 यह है यहां का इतिहास
यह गांव दिखने में भले ही छोटा है, लेकिन इसकी पहचान बड़ी है. बताया जाता है कि इसी छोटे से गांव में प्रेमी युगल के रूप में अमिट छाप छोड़ने वाले लैला-मजनूं ने अंतिम सांस ली थी. हालांकि इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है, लेकिन इस मान्यता के चलते यहां प्रेमी जोड़ों का वर्ष पर्यन्त आना लगातार जारी रहता है. अनूपगढ़ क्षेत्र के अलावा श्रीगंगानगर के घड़साना, रावला, श्रीविजयनगर और रामसिंहपुर सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में महिला-पुरुष अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना के साथ श्रद्धा के फूल चढ़ाते हैं. मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं.

मजार में नहीं जा पाता था पानी
स्थानीय वाशिंदों के अनुसार लैला-मजनूं की मजार सैंकडों साल पुरानी है. मेला कमेटी अध्यक्ष जरनैल सिंह सहित अन्य सदस्य इस मेले की व्यवस्थाएं संभालते हैं. क्षेत्र के बुजुर्गों के अनुसार वे 1962 से बिंजोर गांव में रह रहे हैं. तब यहां पूरे क्षेत्र में जंगल था. घग्घर नदी में आने वाली बाढ़ के दिनों में लैला-मजनूं की मजार के चारों ओर भारी मात्रा में पानी भर जाने के बावजूद भी मजार में पानी नहीं जा पाता था. 1972 के बाद इस मजार की मान्यता बढ़ गई और यहां मेला लगने लगा जो अभी तक जारी है.

झुंझुनू पुलिस को बड़ी सफलता,पांच हजार का मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश हंसा गिरफ्तार,*

झुंझुनू पुलिस को बड़ी सफलता,पांच हजार का मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश हंसा गिरफ्तार,*

*5 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, देवता में फायरिंग के बाद से था फरार*


जिले के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल पांच हजार के इनामी बदमाश को शनिवार को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी देवता में...

जिले के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल पांच हजार के इनामी बदमाश को शनिवार को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी देवता में फायरिंग की वारदात के बाद से फरार था। थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि  गिरफ्तार अाराेपी जैसावाली ढाणाी तन देवता निवासी हंसराज उर्फ हंसा है। वह 27 दिसंबर को देवता में संजय कुमार पर फायरिंग करने का मुख्य आरोपी है। इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशाें अजय उर्फ चीकू गुर्जर, अनिल गुर्जर चिरानी, अनिल उर्फ खरसू जाट हरियाणा काे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हंसराज पर एसपी गाैरव यादव ने 5 हजार रुपए का इनाम घाेषित किया था। उसे पकड़ने के लिए एसपी की स्पेशल टीम काे लगाया गया। इस टीम ने इंचार्ज वीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में देवता सड़क पर नाकाबंदी करवाई। इस दौरान आरोपी पुलिस की नाकाबंदी को देख कर भागने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया। टीम में हैड कांस्टेबल कल्याण सिंह तंवर, कांस्टेबल शशिकांत, खेमचंद, कैलाश, भैरू गुर्जर, प्रदीप डागर, राकेश शामिल थे।

तातीजा सरपंच से मांगी थी पांच लाख की फिराैती : हंसराज पर खेतड़ी नगर थाने में विभिन्न धाराओं में पांच मामले दर्ज है। थानाधिकारी यादव ने बताया कि 2 मामले हत्या के प्रयास, दो आर्म्स एक्ट तथा तातीजा सरपंच से पांच लाख रुपए की फिराैती मांगने का एक मामला है। उसने फिराैती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

बाडमेर मुनाबाव कस्टम ने 23.27 लाख रुपए का 700 ग्राम विदेशी सोना पकड़ा*

*बाडमेर मुनाबाव कस्टम ने 23.27 लाख रुपए का 700 ग्राम विदेशी सोना पकड़ा*

सीमा शुल्क विभाग ने भारत पाक सीमा पर स्थित मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात थार लिंक एक्सप्रेस  से पाकिस्तान से भारत आ रहे तीन पाक-नागरिकों से कुल 700.167 ग्राम सोना बरामद किया हैं जिसका बाजार मूल्य 23,27,119/- रुपए  आंका गया। कस्टम कमिश्नर श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशानुसार कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर श्री एम एल शेरा के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। यह सोना 10-10 तोले के 5 विदेशी मार्का वाले बिस्कुट  तथा, एक कड़ा वजन-81.6 ग्राम और 3 अंगूठियां वजन-35.1 ग्राम के रूप में था  जो कि क्रमशः  किशोर कुमार माहेश्वरी पुत्र नवल रॉय, निवासी-छाछरो, जिला-थारपारकर, सिंध प्रांत, श्री रमेश पत्र चीना जी भील, निवासी-रहीमयार खान, पाकिस्तान और कैलाश माली, निवासी- पाकिस्तान से बरामद किया गया हैं। ये तीनो ही पाक नागरिक हैं तथा तस्करी कर सोना भारत मे लाए थे मगर विभाग की मुस्तैदी से इनके इरादों पर पानी फिर गया। इससे पूर्व सुबह के वक़्त भारत से पाकिस्तान जाने वाली ट्रेन के यात्रियों की तलाशी में भी कस्टम अधिकारियों ने एक पाक नागरिक श्री रामचंद्र, निवासी-हैदराबाद  के सामान की तलाशी में कुल 1 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के करीब 300 लेडीज कुर्ते और 200 लेडीज दुपट्टे बरामद किए  जिनको व्यापारिक मात्रा में होने के कारण सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया और रूपए 52500/- का  जुर्माना  व पेनल्टी  वसूल करने के बाद छोड़ दिया गया ।

   मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पर तैनात सहायक कस्टम कमिश्नर श्री एम.एल.शेरा के अनुसार थार एक्सप्रेस का कोई भी यात्री अपने साथ व्यापारिक मात्रा में माल ना तो ले जा सकता हैं  और ना ही ला सकता हैं।
कस्टम विभाग इन दिनों यात्रियों की जांच में काफी सख्ती बरत रहा हैं। विभाग ने पिछले दिनों 2 हजार रुपए मूल्य वाले हाई क्वालिटी के 47 नकली नोट भी पकड़े थे जो भारत सरकार की नोटबन्दी के बाद इस तरह का प्रथम केस था, जिसमे पाक नागरिक रण सिंह को गिरफ्तार किया गया था जिसकी जांच अब नई दिल्ली स्थित एन आई ए (राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी) कर रही हैं और अभियुक्त अभी तक सेंट्रल जेल, जोधपुर में बंद हैं।

शनिवार, 15 जून 2019

जैसलमेर पुलिस ने नाचना में दस किलोग्राम सोना पकड़ा,

जैसलमेर पुलिस ने नाचना में दस किलोग्राम सोना पकड़ा,


जेसलमेर नाचना पुलिस ने आज शाम को नाचना से करीब 7 किलोमीटर दूर नाचना फाटे पर गश्त के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी हुई उसकी ड्राइवर सीट के नीचे एक फैमिली जिसमें 10 सोने की सलीम अली जिसका वजन 10 किलो 68 ग्राम बताया गया है एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार दीपाराम जाट उर्फ दीपक कुमार निवासी खारापा जिला जोधपुर को किया गिरफ्तार नाचना पुलिस ने 102 में मुकदमा किया दर्ज।

Rajasthan Police Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस में निकलेंगी 8600 कांस्टेबल और 706 सब इंस्पेक्टर की भर्तियां

Rajasthan Police Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस में निकलेंगी 8600 कांस्टेबल और 706 सब इंस्पेक्टर की भर्तियां
www police rajasthan gov in

राजस्थान पुलिस में जल्द ही छप्पर फाड़कर भर्ती निकलने वाली है। राजस्थान पुलिस में जल्द ही 9306 पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। इनमें 8600 कांस्टेबल और 706 एसआई (सब इंस्पेक्टर) के पदों पर भर्ती होगी। यह जानकारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा- 'पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि रिक्त पदों को भरने के लिए 8 हजार 600 कॉन्स्टेबल एवं 706 एसआई की भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जाए।'ऐसे में माना जा सकता है कि कांस्टेबल के 8 हजार 600 और सब इंस्पेक्टर के 706 पदों पर राजस्थान पुलिस ऑनलाइन फॉर्म 2019 जल्द ही उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा।

राजस्थान पुलिस भर्ती 2019 के अंतर्गत कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

संभव है कि कांस्टेबल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और सब इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएट रखी जाए।

बाड़मेर सूरजदेवी हत्याकाण्ड प्रकरण न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना छठंे दिन भी जारी

बाड़मेर सूरजदेवी हत्याकाण्ड प्रकरण
न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना छठंे दिन भी जारी
हत्या के डेढ़ महिनें बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर



बाड़मेर
सूरज देवी हत्याकांड प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर पीड़ित परिवार का अनिश्चिकालीन धरना शनिवार को छठें दिन भी जारी रहा। गौरतलब है कि हत्याकाण्ड के डेढ़ महिने बाद भी पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। वहीं पिड़ित परिवार ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। सूरजदेवी हत्याकाण्ड संघर्ष समिति द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने न्याय की मांग को लेकर अनिश्चिकालीन धरना दिया जा रहा है। शनिवार को मामलें की निष्पक्ष जांच के लिए समिति द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग व राज्य महिला आयोग को ज्ञापन भेजकर न्याय की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गत 27 अपे्रेल को सूरजदवी पत्नि पीथाराम सुथार निवासी रेल्वे कुंआ नम्बर 3 के ससुराल वालों ने उसकी निर्मम हत्या कर उसे फंदे से लटका कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। सूरजदेवी के पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर महिला थाना में नामजद आरोपियों के विरूद्ध धारा 143, 323, 498ए व 302 भादस 1860 के तहत मामला दर्ज किया गया। लेकिन प्रकरण के डेढ़ महिने बाद भी पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। आखिरकार सूरजदेवी को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार ने अनिश्चिकालीन धरना प्रारम्भ किया जो छठंे दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरने पर उदाराम मेघवाल, पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, महिला आयोग से गोविंद माक्कड़, सवाई माकड़, भैराराम, अमोलक, अर्जुन, चेतन, पपसा, बाघमार, खेताराम, घनश्याम सहित कई लोग मौजूद रहे।

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने जिले की दूरस्थ क्षेत्र का सघन भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएॅ


जैसलमेर,जिला कलक्टर ने जिले की दूरस्थ ग्रामपंचायत नाचना ,नोख ,अवाय क्षेत्र का सघन भ्रमण कर

सुनी जनसमस्याएॅ ,क्षेत्र की पेयजल एवं विधुत आपूर्ति सुचारु करने के दिए निर्देष

नाचना ,अवाय एव ंनोख में फिल्टर पानी आपूर्ति करने की दी हिदायत



     जैसलमेर, 15 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने भीषण गर्मी में शनिवार को जैसलमेर जिले की दूरस्थ ग्रामपंचायत नाचना ,अवाय ,बोड़ाना ,चिन्नू और नोख क्षेत्र का सघन भ्रमण कर पेयजल एवं विधुत आपूर्ति , पषुधन संरक्षण ,महानरेगा कार्यो तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं की ग्रामीणों के साथ संवाद करके उनसे जानकारी ली एवं साथ ही जनसुनवाई के दौरान बड़े ही धैर्य के साथ लोगों की परिवेदनाएॅं सुनी और प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए।

       जिला कलक्टर मेहता को नाचना में आयोजित जनसुनवाई के अवसर पर सरपंच किषनलाल व समाजसेवी अमृतलाल ने बताया कि गांव में नहर का बिना फिल्टर के चार-पांच दिवस में एक बार ही पानी सप्लाई होता है जिसके कारण ग्रामवासियों को पानी की समस्या भुगतनी पड़ती है। जिला कलक्टर ने इसे अत्यंत गम्भीरता से लिया एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देष दिये कि वे फिल्टर को सही करके 48 घण्टे के अंतराल जलापूर्ति व्यवस्था की कार्यवाही करें। उन्होंने फिल्टर हाऊस पर लाईनमेन लगाने निर्देष दिए साथ ही टैल पर बैठे लोगों को पानी मिले इसके लिए 300-400 फीट पाईप लाईन के प्रस्ताव बना कर उसकी स्वीकृति करावें। उन्होंने विधुत लोड के बढ़ौतरी की कार्यवाही करवाने के साथ ही नाचना में विधुत आपूर्ति सुचारु करने के अधीक्षण अभियंता विधुत को निर्देष प्रदान किए। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की मांग पर नसीरपुरा ,अलीपुरा तथा कबीरपुरा में लोगों की स्वास्थ्य जाॅंच करने के लिये सप्ताह में एक दिवस ए.एन.एम भिजवाने के निर्देष दिए।

       भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष ,उपखण्ड अधिकारी पोकरण अनिल जैन , अधीक्षण अभियंता विधुत एन.के.जोषी ,जलप्रदाय सुरेषचंद जैन ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.के.बारुपाल ,विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर मूलाराम साथ में थे।  यहां पर ग्रामीणजनों से रावली नाडी ,ईंटोंवाली नाडी जहां पर लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे है की बात कही इस संबंध में संबंधित विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे सोमवार तक इसकी आवष्यक जांच करावें तथा अतिक्रमण चिन्हित करें ताकि इसे हटाने की कार्यवाही की जा सकें। इसके साथ ही लोगों ने महानरेगा के तहत खाला मरम्मत कराने की मांग की। इस सम्बन्ध में भी बीडीओ को महानरेगा में खाला मरम्मत के प्रस्ताव लेने के निर्देष दिए। यहां पर लोगों पे नाचना में आबादी भूमि पर जो अतिक्रमण कर रखे है उसको तत्काल वहां से हटाने की मांग की। इस संबंध में भी विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे ग्रामसेवक को पाबंद कर अतिक्रमण चिन्हित कर दें एवं सात दिवस में रिपोर्ट पेष करें एवं इसे प्राथमिकता के आधार अभियान चला कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर दें।

       जिला कलक्टर ने इसके बाद अवाय में भी जनसुनवाई की। यहां पर सरपंच अजयपालसिंह ने अवाय में बन्द पड़े आर.ओ. की जानकारी दी तो इस सम्बन्ध में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि तीन दिवस में यह आर.ओ. ठीक करके चालु कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अवाय और भदड़िया में भी फिल्टर हाउस को बेहतरीन ढंग से सही करवा कर शुद्ध पानी आपूर्ति करने के निर्देष दिए। उन्होंने इसके लिए सरपंच के साथ सहायक अभियंता को मौके पर जाकर आवष्यक कार्यवाही करवाने के निर्देष प्रदान किए। जिला कलक्टर की यात्रा से भदड़िया में 100 गायों के लिए पशुषिविर खोलने का अवसर मिला। इसके साथ ही चकों में विधुत कनेक्षन के लिए सहायक अभियंता को तीन-चार दिवस में कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

       जिला कलक्टर के ग्रामपंचायत नोख में तहसील कार्यालय परिसर में ग्रामीणजनों की परिवेदनाएॅं सुनी। यहां पर सरपंच मेघसिंह और अन्य ग्रामवासियों ने गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारु एवं सुव्यवस्थित कराने की मांग की। इस संबंध में लोगों ने बताया कि पम्पिंग स्टेषन से जो मैन राईजिंग पाईप लाईन आ रही है, वहां पर लोगों ने अवैध कनेक्षन कर रखे है। जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि इसको गंम्भीरता के साथ अवैध कनेक्षन हटाने की कार्यवाही करें एवं अवैध कनेक्षन लेने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में एफ.आई.आर दर्ज करावें। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर नोख में फिल्टर हाउस को चालु करवा कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देष दिये। वहीं गांव में पूर्व में चार ईंच की जो पाईप लाईन लगी हुई है उसे शीघ्र ठीक करके पन्द्रह दिवस में पानी आपूर्ति चालु करने के साथ ही जरुरत अनुसार ढांणियों मे टैंकरों से पीने का पानी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर 500 पषुओं के लिये पशुषिविर स्वीकृत कराने का विष्वास दिलाया।

       जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर मेहता ने नोख उप तहसील में पंजीयन कार्य के लिए सप्ताह में दो दिवस नायब तहसीलदार पोकरण की उपस्थिति दिलवाने का विष्वास दिलाया ताकि ग्रामीणों को पंजीयन कार्य बाबत पोकरण नहीं जाना पड़े। इसके साथ ही गांवों में एल.टी.विधुत लाईन जो क्षतिग्रस्त है उसको भी सात दिवस में सही कराने के निर्देष प्रदान किए। अधीक्षण अभियंता विधुत ने बिजली रीडिंग सही नहीं आने के मामले में बताया कि शीघ्र ही सहायक अभियंता का नोख में कैम्प लगा कर विधुत कार्यो का समयपूर्वक निस्तारण कर दिया जाएगा। इन पंचायतों में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी निजी एवं सार्वजनिक समस्याएॅं जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की।

      महानरेगा कार्यो का किया निरीक्षण ,श्रमिकों से ली जानकारी

      जिला कलक्टर नमित मेहता ने भ्रमण के दौरान श्रीमोहनगढ़ में महानरेगा के तहत संचालित खत्रियों की ढांणी में औचक निरीक्षण किया एवं वहां पर महिला श्रमिकों से रुबरुं होकर रोजगार के साथ ही भुगतान व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मेट को निर्देष दिये कि वे श्रमिकों के टाॅस्क के अनुरुप कार्य देकर पूरा करावें ताकि उन्हें उनकी कार्यो की पूरी मजदूरी मिलें। इस कार्य पर निरीक्षण वक्त स्वीकृत 67 श्रमिकों में से 53 श्रमिक उपस्थित पाए गये एवं इतने ही श्रमिकों की हाजरी मस्टररोल में दर्ज सही पायी गई। छाया व पानी की व्यवस्था भी उन्होंने देखी।

     

जैसलमेर,आई.टी.आई में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रषिक्षण परिषद (एनसीवीटी) योजनान्तर्गत आॅनलाईन आवेदन फाॅर्म भरने की कार्यवाही प्रारंभ

जैसलमेर,आई.टी.आई में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रषिक्षण परिषद

(एनसीवीटी) योजनान्तर्गत आॅनलाईन आवेदन

फाॅर्म भरने की कार्यवाही प्रारंभ

     जैसलमेर, 15 जून। प्रवेष सत्र माह जून व जुलाई ,2019 में राज्य की समस्त राजकीय तथा प्राईवेट औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई) में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रषिक्षण परिषद (एनसीवीटी) योजना के अन्तर्गत में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेष के लिये राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत आॅनलाईन प्रवेष प्रक्रिया द्वारा प्रवेष बाबत इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध्म्.उपजतं पर कियोस्क के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन फाॅर्म भरने शुक्रवार ,14 जून से आरम्भ हो गये है ये आवेदन फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि आगामी 15 जुलाई ,2019 निर्धारित की गई है।

       प्राचार्य,औद्योगिक प्र्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर ने इस संबंध में एक प्रेसनोट जारी कर बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान ,जैसलमेर में प्रवेष के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रषिक्षण परिषद (छब्टज्) योजनान्तर्गत विभिन्न व्यवसायों क्रमष:विधुतकार , रेफिजरेयषन एण्ड एयरकडिंषनर , मेकेनिक मोटर व्हीकल , मेकेनिक डिजल इंजन ,वेल्डर ,स्वींग टेक्नाॅलोजी (कटिंग स्वींग) , फ्रंट आॅफिस एसिस्टेंट , प्लम्बर व कोपा व्यवसायों में आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार निर्देषानुसार इस बार कोपा व्यवसाय की एक यूनिट के सम्पूर्ण स्थान संस्थान में महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है, कोपा व्यवसाय की एक यूनिट में केवल महिलाओं को निःषुल्क प्रवेष दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सभी व्यवसायों में आरक्षित महिला अभ्यर्थियों को निःषुल्क प्रवेष दिए जाएगें।

       जारी की गई विज्ञप्तिनुसार इसके लिये प्रवेष हेतु व्यवसायों मेें प्रवेष योग्यता कक्षा 8 व 10 उत्तीर्ण है। अभ्यर्थी वेबसाईट लिंक ीजजचरूध्ध्ीजमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद का अवलोकन कर प्रवेष के लिए उपलब्ध व्यवसाय ,योजना व प्रवेष स्थानों ,संस्थान द्वारा ली जाने वाले फिस इत्यादि की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगे। तदनुसार विभिन्न व्यवसायों में प्रवेष संबंधी विस्तृत सूचनाएॅं एवं प्रवेष विवरणिका विभाग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्सपअमसपहववकेण् तंरंेजींदण्हवअण्पद तथा औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानों में भी उपलब्ध है।

       उल्लेखनीय है कि आॅनलाईन आवेदन व प्रोसेल का निर्धारित शुल्क सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200/-रुपये एवं एस.सी. व एस.टी. वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 175/-रुपये निर्धारित किया गया है जो ई-मित्र के जरिए से जमा करवाने की कार्यवाही की जाएगी।

जैसलमेर,जिला जला कलक्टर ने गोमट में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परियोजनाएं पानी के अवैध कनेक्शन हटाने के दिए निर्देश

जैसलमेर,जिला जला कलक्टर ने गोमट में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परियोजनाएं

पानी के अवैध कनेक्शन हटाने के दिए निर्देश

जैसलमेर, 15 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत गोमट में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की धैर्य के साथ परिवेदनाएं सुनी  एवं संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए।  उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल,  विद्युत आपूर्ति के साथ ही अन्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रात्रि चैपाल का मुख्य मकसद भी यही है की जिला अधिकारी व ग्रामीण  एक मंच पर संवाद कर जनसमस्याओं को जाने एवं उनका निराकरण करें।

जिला कलक्टर मेहता ने सरपंच गोमट मंजूरदीन व  ग्रामीणों की मांग पर रामदेवरा से आ रही पानी की पाइप लाइन पर किए गए अवैध कनेक्शन को हटाने के संबंध में जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि वे सात दिवस में इसकी जांच कर अवैध कनेक्शन हटा दे ताकि गांव में पेयजल सप्लाई सुचारू हो। चैपाल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश, उपखंड अधिकारी पोकरण अनिल जैन, तहसीलदार रामसिंह, विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार, सरपंच मंजूरदीन सहित जिलाधिकारी व अच्छी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

 चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने गोमट में एक पोल से दूसरे पोल की दूरी अधिक होने व  ढीले तार के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया वही मेघवाल वास में विद्युत आपूर्ति पर्याप्त वोल्टेज से कराने के लिए बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने की बात रखी। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की इसकी जांच कर विद्युत पोल की दूरी कम करावें तथा ढीले तार खींचे वोल्टेज में विद्युत सप्लाई करवा दे। उन्होंने वार्ड नंबर 1 में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ग्राम पंचायत से सही कराने, कालो का बास में सुचारू पेयजल आपूर्ति कराने के निर्देश दिए।

चैपाल के दौरान सरपंच मंजूरदीन ने गोमट में रोडवेज की बस का ठहराव कराने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विश्वास दिलाया कि वे रोडवेज अधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्यवाही करवाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कृषि आदान अनुदान की राशि के भुगतान की जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें भुगतान मिल गया। चैपाल में ग्रामीणों ने गोमट विद्युत लाइन जो रामदेवरा से आ रही है उसको अलग कराने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को इसकी जांच कर उचित कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।

चैपाल के दौरान अधिकारियों ने उनके विभाग द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। सरपंच ने रात्रि चैपाल के लिए जिला कलक्टरका आभार जताया एवं कहा कि इस रात्रि चैपाल से गांव की समस्याओं का निराकरण अवश्य होगा। कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक सांख्यिकी डॉ0. बृजलाल मीणा ने किया।  इस प्रकार गोमट बाशिंदों के लिए  रात्रि चैपाल  राहत दायीं रही।

----000----

शुक्रवार, 14 जून 2019

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेमें अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने के निर्देश

बाड़मेर  पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेमें  अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने के निर्देश 

शुक्रवार  को जिला पुलिस अधीक्षक राषी डोगरा डूडी द्वारा पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के अति. पुलिस अधीक्षक वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में थानाधिकारी/वृताधिकारीगण से थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर, अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में विस्तृत में चर्चा की जाकर लम्बे समय से पैण्डिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, महिलाओ पर अत्याचार व अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, थाना, वृत व जिले के चयनित टाॅप-10 वांछित अपराधियों की अधिकाधिक गिरफ्तारी करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम कर अपराधियों को दस्तयाब करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखते हुए निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्ध करवाने, अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ठोस कार्यवाही करते हुए कमी लाने के साथ साथ अवैध वाहनो के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने, एमवी एक्ट व पुलिस एक्ट के तहत नियमित कार्यवाही करने, मालखाना आईटमो का निस्तारण करने, केस आॅफिसर स्कीम में चयनित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करने, नियमित गस्त व निगरानी की जाकर संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने के निर्देष दिये गये।



जैसलमेर, सिलिकोसिस/एस्बेसटोटिस बीमारी से पीड़ित एवं मृतक एवं मृतकों के उत्तराधिकारियों को की गई दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राषि प्रदान करने की स्वीकृति जारी

जैसलमेर,  सिलिकोसिस/एस्बेसटोटिस बीमारी से पीड़ित एवं

 मृतक एवं मृतकों के उत्तराधिकारियों को

की गई दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह सहायता

 राषि प्रदान करने की स्वीकृति जारी



     जैसलमेर, 14 जून। खान (ग्रुप-2) विभाग के संषोधित आदेष दिनांक 30 मई की अनुपालना में सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ितों तथा मृतकों का उत्तराधिकारियों को प्रत्येक खान श्रमिक को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राषि जैसलमेर जिला खनिज फाउण्डेषन ट्रस्ट (डी.एम.एफ.टी) कोष से प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा शुक्रवार को कुल 9 लोगों को कुल राषि रुपये 18 लाख की अनुग्रह सहायता राषि प्रदान करने की स्वीकृति जारी की गई है।

       जिला कलक्टर मेहता द्वारा इस संबंध में जारी किए गए एक आदेष के अनुसार मेघवालों की ढांणी-मानासर निवासी मेहाराम पुत्र श्री सतूराम ,खींवसर-भणियांणा निवासी राणाराम पुत्र कलाराम को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राषि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार फलसूण्ड-पोकरण निवासी धनाराम पुत्र दरुराम ,गोरालिया-भीखोड़ाई जूनी निवासी हरिराम पुत्र सूजाराम ,पप्पूराम पुत्र सूजाराम और राणाराम पुत्र सूजाराम ,लोंगासर ,धौलसर  निवासी राणाराम बिजलाराम ,फतेहगढ-माधोपुरा निवासी नगाराम पुत्र डूंगरराम के साथ ही बारट का गांव निवासी गेंवाराम पुत्र भींयाराम को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राषि प्रदान किये जाने की स्वीकृति जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि स्वीकृत की गई राषि का संबंधित सिलिकसेसिस पीड़ितों को भुगतान जैसलमेर जिला खनिज फाउण्डेषन ट्रस्ट (डी.एम.एफ.टी) कोष से अविलम्ब करने की कार्यवाही की जाएगी।

--

चूरू बदमाशों ने युवती को अगवा कर तीन महीने तक किया दुष्कर्म

चूरू  बदमाशों ने युवती को अगवा कर तीन महीने तक किया दुष्कर्म
बदमाशों ने युवती को अगवा कर तीन महीने तक किया दुष्कर्म

चूरू स्थित महिला थाने में 23 साल की युवती को गांव से अगवा कर तीन महीने तक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने राह चलती युवती को जबरदस्ती जीप में सवार कर अगवा कर लिया. इसके बाद उसे गाजियाबाद ले जाकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उससे दुष्कर्म किया गया. युवती को तीन महीने तक बंधक बनाए रखा गया और उससे मारपीट भी
की गई. किसी तरह दरिंदों से छूटी युवती अपने परिजनों के साथ चूरू के महिला थाने पहुंची और गांव सहनाली के गिरधारी और हरलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. महिला थाने पुलिस ने भारतीय दंड
संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.



युवती का करवाया गया मेडिकल

चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी की शाम को जब युवती गांव में ही अपने ताउ के घर जा रही थी, तब गांव सहनाली के निवासी गिरधारीलाल और हरलाल ने उसे बीच रास्ते से जबरदस्ती जीप में सवार कर लिया. शोर मचाने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से युवती को काटकर फेंक देने की धमकी दी. यहां से दोनों आरोपी उसे गाजियाबाद ले गए. फिर गिरधारी ने मारपीट कर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद गिरधारी ने अनजान जगह पर युवती को कमरे में कैद कर दिया. वह युवती को तब तक अपनी हवस का शिकार बनाता रहा जब तक कि वह उसके चंगूल से आजाद नहीं हो गई.

पुलिस की जांच शुरू
घटना के संदर्भ में चूरू में महिला थानाधिकारी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. अब पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बाडमेर, सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 14 जून। सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्व. मददअली पुत्र बाबुखान मिरासी निवासी लवारों का वास तहसील गडरारोड की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से उनकी आश्रित पत्नी श्रीमति चन्दू को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
-0-

आंधी तुफान से पीडितों को कुल अठाईस हजार आठ सौ रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 14 जून। जिले मे गुडामालानी तहसील क्षेत्र के अंाधी तुफान से पीड़ित लोगों को कुल अठाईस हजार आठ सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुडामालानी तहसील क्षेत्र अन्तर्गत गुरूओं का तला, नोखडा निवासी फूसाराम पुत्र मंगलाराम मेगवाल, नोखडा निवासी श्रीमती कमला देवी पत्नी राजूराम सुनार, अणखिया निवासी शेरू खां पुत्र नुरा खां मुसलमान, नोखडा निवासी भागीरथराम पुत्र सोनाराम ब्राहमण, श्रीराम पुत्र लिच्छूराम संत, सोनाराम पुत्र वस्तीराम ब्राहमण, वागाराम पुत्र कोजमल खत्री, जगराम की ढाणी, नोखडा निवासी हेमाराम पुत्र नथाराम जाट तथा अणखिया निवासी मिसराराम पुत्र कानाराम मेगवाल को 3200-3200 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने फिर फैलाया आतंक, महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया

कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने फिर फैलाया आतंक, महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया
Image result for डकैत जगन गुर्जर धौलपुर

Image result for डकैत जगन गुर्जर धौलपुर

राजस्थान में चंबल के डांग इलाके में आंतक मचाने वाले डकैत जगन गुर्जर ने जेल से छूटने के दो दिन बाद फिर से कानून अपने हाथ में लिया है. डकैत गुर्जर ने सरेआम फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दी. उसने यहां के बाड़ी कस्बे में सरकारी अस्पताल के सामने बाजार में दुकानदारों से मारपीट कर तोड़फोड़ की. इस कुख्यात बदमाश ने बाद में बसईडांग थाना क्षेत्र के करणसिंह का पुरा गांव में महिलाओं और बच्चों से भी मारपीट की. इस दौरान उसने मुखबिरी के शक में महिलाओं के कपड़े फाड़कर उन्हें सरेआम निर्वस्त्र घुमाया.

पुरुष घर पर नहीं थे, डकैत ने महिलाओं के कपड़े फाड़े, निर्वस्त्र घुमाया

गांव के एक परिवार की महिलाओं के साथ हुए इस अत्याचार के दौरान घर के मुखिया लाल सिंह और अन्य पुरुष पानी की तलाश में अपने पशुओं को लेकर बाहर गए हुए थे. केवल महिलाएं और बच्चे ही घर पर थे. इस दौरान डकैतों ने धावा बोलकर महिलाओं के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ डाले. डैकतों ने पीड़ित महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में भी घुमाया.

बुधवार देर शाम हुई इस घटना में डकैत जगन गुर्जर अपने तीन साथियों के साथ गांव पहुंचा था. पुलिस ने डकैत गुर्जर और उसके साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है.बता दें कि चंबल के डांग इलाके के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने पिछले साल ही हथियार के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. गुर्जर ने बयाना थाने में पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल के सामने सरेंडर किया था. तब पुलिस ने जगन को घड़ी बाजना इलाके में चारों तरफ से घेर लिया था जिसके बाद डकैत गुर्जर ने खुद हथियार डाल दिए थे.

11 लाख रुपए का इनामी डाकू रहा है जगन 

चंबल में आतंक का पर्याय रहे 11 लाख रुपये का इनामी दस्यु जगन गुर्जर इससे पहले 16 मार्च 2017 को जेल से छूट गया था. उसके बाद वो फिर से चंबल की घाटियों में चला गया था. जगन के खिलाफ धौलपुल के बसईडांग, करौली के मासलपुर और बासौदा में 5 मामले दर्ज हैं. धौलपुर के पुलिस अधीक्षक डीडी सिंह ने बताया कि डकैत पर कुल 87 मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, वसूली और पुलिस पर फायरिंग जैसे संगीन अपराध है.

उन्होंने बताया कि गुर्जर 87 में से 70 मामलों में रिहा हो चुका है. इसके अलावा उसपर दर्ज लगभग 12 मामले विचाराधीन चल रहे हैं. फिलहाल 5 नए मामलों में जांच चल रही थी. करौली पुलिस ने भी जगन गुर्जर पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.


गुरुवार, 13 जून 2019

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों की सुनी धैर्य से परिवेदनाएॅं

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से

निस्तारण कर परिवादियो को पहुंचाएं राहत-जिला कलक्टर

7 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 13 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियों को समय पर राहत पहुंचावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म के प्रति लोगों का विष्वास बढ़े। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे समिति में दर्ज प्रकरणों को सदैव गंभीरता से लें एवं परिवादी को बुलाकर उसके मामले में क्या राहत मिल सकती है उसके बारे में भी अवगत करावें एवं साथ ही उनके स्तर से जिन समस्या का निस्तारण हो सकें उनका निदान करें ताकि लोगों को जिला स्तर की सतर्कता समिति मे कम से कम प्रकरणांे के लिए आना पडें। बैठक में समिति स्तर पर दर्ज 19 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं संबंधित विभागों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने के बाद समिति स्तर से 7 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, फतेहगढ विकास राजपुरोहित, पोकरण अनिल जैन, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों के मामले में जिन विभागों को जो समय सीमा दी गई है उस समय सीमा में प्रकरण निस्तारण गंभीरता से करें। उन्होंने साथ ही यह भी हिदायत दी कि प्रकरण में की गई कार्यवाही से परिवादी को भी अवगत करायें। उन्होंने बैठक में प्रकरणों से संबंधित परिवादियांे को बुलाया एवं अधिकारियांे द्वारा उनके प्रकरण में क्या कार्यवाही की गई है उससे भी अवगत कराया।

बैठक के दौरान परिवादी मोचारेखां के मामले में अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि उनके विभाग को आवंटित भूमि पर अन्य किसी का कब्जा नहीं है इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार परिवादी आदूराम निवासी भणियाणा द्वारा सरकारी आगोर एवं गोचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण की षिकायत पर तहसीलदार भणियाणा ने बताया कि अतिक्रमण हटा दिया गया है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी रोजेखां निवासी छत्रैल के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने बताया कि स्वीकृत कार्यो में किसी प्रकार के फर्जीवाडे की रिपोर्ट नहीं मिली है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया है परिवादी लीलाराम निवासी लूणाकलां एवं परिवादी सखीखां निवासी शेखांे के तले के मामले में भी षिकायत सही नहीं पाए जाने पर मामला निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार परिवादी पन्ने सिंह निवासी बारठ का गांव के द्वारा व्यवस्थापक के मामले में की गई षिकायत के संबंध मंे प्रबंध निदेषक सहकारी बैंक ने बताया कि प्रकरण की जांच कर पुलिस में एफआईआर दर्ज कर करा दी गई है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया।

जिला कलक्टर मेहता ने परिवादी रावताराम निवासी राजगढ के मामले में तहसीलदार भणियाणा को निर्देष दिए कि वे पक्के निर्माण की जांच कर अतिक्रमण हो तो उसको भी हटाने की कार्यवाही करें साथ ही तारबंदी को हटा दें। इसी प्रकार परिवादी रामूराम भील निवासी फतेहगढ के मामले में तहसीलदार फतेहगढ को निर्देष दिए कि सरकारी भूूमि पर अतिक्रमण हुआ है तो उस मामले में संबंधित पटवारी को 17 सीसीए के तहत चार्जषीट जारी करें वहीं आगामी बैठक से पूर्व इस प्रकरण में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी प्रकार परिवादी शैतानसिंह निवासी टावरीवाला के मामले में विकास अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे हाई कोर्ट के निर्णय की पालना करते हुए 7 दिवस में अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करावंे। इसी प्रकार परिवादी नकतसिंह जसकरणपुरा द्वारा सिवायचक भूिम व आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण की षिकायत पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर 7 दिवस में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी लोगों की समस्याएं धैर्य से सुनंे एवं उनका निराकरण करें। उन्हांेने सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणांे में विषेष रूचि दिखाकर राहत पहुंचाने की आवष्यकता जताई। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने भी पुलिस से संबंधित परिवादों को सुना एवं संबंधित लोगों को आवष्यक कार्यवाही कराने का विष्वास दिलाया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने बैठक में एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा वहीं विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रकरणांे के मामले में पालना प्रगति प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करें।

----000----

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों की सुनी धैर्य से परिवेदनाएॅं,

प्राथमिकता से निस्तारित कर राहत पहुंचाने के दिए निर्देष

जनसुनवाई के प्रति लोगों में बढ़ें विष्वास,

जैसलमेर, 13 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की धैर्य के साथ परिवेदनाएॅं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन परिवेदनाओं में प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए संबंधित को राहत पहुंचावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जनसुनवाई से समय पर राहत मिले तभी लोगों का इस पर विष्वास बढता है। जिला स्तरीय जनसुनवाई में अच्छी संख्या में लोग उपस्थित हुए एवं अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्र पेष किए।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, फतेहगढ विकास राजपुरोहित, पोकरण अनिल जैन, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने विषेष रुप से आमजन की सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनके विभाग की समस्याओं के प्रति सजग रह कर समस्या का समाधान अपने स्तर से करें ताकि लोगों को जिला स्तर तक नहीं आना पडें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी आमजन की जनसमस्या के निराकरण को प्राथमिकता दे रहीं है इसलिए सभी अधिकारी अपने विभाग स्तर पर गंभीरता से लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान करना है तभी हम गुड गर्वनेंस को दे सके। उन्होंने नगरपरिषद के पानी, बिजली के साथ ही सडक पर किए गए अतिक्रमणों के मामले में भी अपने स्तर से नियमित रूप से निरीक्षण करवाकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

जनसुनवाई के दौरान परिवादी असगर के मामले में जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे खुहडी रोड व एयरपोर्ट रोड के पास अतिक्रमण हो तो इसको चिन्ह्ति करावें एवं हटाने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार परिवादी गिरधारीराम निवासी 5-6 डीजीएम के कृषि कनेक्षन के मामले में अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन दिलाने की कार्यवाही करें। परिवादी पूनाराम के मामले में भी अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे डिग्गी के लिए बिजली कनेक्षन दिलाने की कार्यवाही करें। परिवादी धाणेली निवासियों के पानी के मामले में अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे धाणेली में पानी आपूर्ति सुचारू करावंे।

इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान रमणलाल ने बडाबाग की नाडी पर अतिक्रमण हटाने के संबंध मंे प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही करावें। परिवादी रोजेखां मंगणियार निवासी मेहरेरी के मामले में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे उन्हें आबादी भूमि में प्लांट देने की कार्यवाही करावें। परिवादी खमीषाराम हटार के मामले में उप निदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिए कि वे आंगनवाडी केन्द्र चालू कराने की कार्यवाही करें।

इस प्रकार जिला स्तरीय जनसुनवाई लोगों के लिए काफी लाभदायी रहीं। जनसुनवाई में परिवादियों को राहत मिलने से जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रति लोगों का विष्वास बढ़ रहा है एवं जनसुनवाई में परिवादियों की संख्या में हर बार बढौतरी हो रही है।

सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय पर करें निस्तारण

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को भी गंभीरता से लें एवं समय सीमा के अन्तर्गत उसको निस्तारण करने की कार्यवाही करें।

----000----

जैसलमेर में 21 जून को होगा योग दिवस का आयोजन

समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के जिला कलक्टर ने दिए निर्देष

जैसलमेर, 13 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून, शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में पांच हजार लोग एक साथ योग करेगें। साथ ही जिले से लेकर पंचायत मुख्यालय व ब्लाॅक स्तर पर आयोजित होेने वाले योग दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह के साथ योग की गतिविधियाॅं की जाएगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने  कलेक्ट्रट सभागार में गुरूवार को इस संबंध में बैठक लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया ।

 इस मौके पर जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि संपूर्ण जिले भर में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले से लेकर पंचायत स्तर तक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि 21 जून को स्वर्ण नगरी स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होने के अलावा उसी दिवस जिले के सभी ब्लाॅकों में ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगें।

उन्होंनंे बताया कि सांकडा ब्लाॅक का पोकरण में, सम ब्लाॅक का फतेहगढ में एवं जैसलमेर ब्लाॅक का मोहनगढ में ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम होगा। उन्हांेने विषेष रूप से जिला स्तर के कार्यक्रम के लिए आयुर्वेद विभाग के साथ ही नगरीय निकाय के अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देष दिए वहीं ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियांे को भी समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित करनें के निर्देष दिए। उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के लिए समय रहते शारीरिक षिक्षकों की ड्यूटी लगवा दें एवं उन्हंे आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों द्वारा प्रषिक्षण भी दिलवा दें।

जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस संबंध में सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर अच्छे स्तर का कार्यक्रम आयोजित करावें वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिष्चित करें। उन्होंने इसके लिए लायंस क्लब, रोटरी क्लब के साथ ही अन्य संस्थाओ का भी पूरा सहयोग लेने पर जोर दिया। उन्होंने जिले में जिला स्तरीय , ब्लाॅक तथा पंचायत स्तरीय योग दिवस की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देष दिये कि आयोजन स्थल, योग षिक्षक की व्यवस्था के साथ - साथ जो भी तैयारी करनी है उसको निर्धारित समय से पूर्व ही पूर्ण कर दे।

उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने आयोजन से संबंधित जिन विभागो को  जो उत्तरदायित्व सौंपे है उन्हें पूरी तैयारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने जिला स्तरीय के साथ -साथ ब्लाॅक स्तरीय तथा पंचायत स्तरीय आयोजनों में भी जन भागीदारी सुनिष्चित करने की हिदायत दी। इन आयोजनों में सभी कार्मिकों की भागीदारी तय करने के लिये उक्त दिवस को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति लेने के भी निर्देष दिए।

       उन्होेंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि योग दिवस से पूर्व शहीद पूनमसिंह स्टेडियम की सप्लाई व्यवस्था के साथ ही अन्य जो बैठक स्टेज, माईक इत्यादि की व्यवस्था करने ही है वे उच्च स्तरीय की करावे। उन्होनंे पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होेने कहा कि सभी विभाग येाग दिवस को अपनी सहभागिता दर्ज कराऐगे।

       इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही उपखंड स्तर व ब्लाॅक स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभागों द्वारा योग दिवस के बारे मे सुपुर्द दायित्वों से भी अवगत कराया। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, फतेहगढ विकास राजपुरोहित, पोकरण अनिल जैन, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही विकास अधिकारी, उप निदेषक आयुर्वेद डाॅ. गजेन्द्र शर्मा, नोडल अधिकारी आयुर्वेद चिकित्सक रामनरेष शर्मा के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

----000----

ग्रामपंचायत गोमट में रात्रि चैपाल का आयोजन आज 

       जैसलमेर, 13 जून। जिले की ग्रामपंचायत गोमट में रात्रि चैपाल का आयोजन 14 जून, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने गोमट पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक आज

       जैसलमेर, 13 जून। जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार, 14 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिला परिवहन अधिकारी एन.एस.सोढा ने यह जानकारी दी।

----000----

बाड़मेर,छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 18 जून तक एवं महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे

बाड़मेर,छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 18 जून तक
एवं महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे







बाड़मेर, 13 जून। प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित 24 आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए 30 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने बताया कि राज्य में बालिकाओं के लिए 13 एवं बालकों के लिए संचालित 11 आवासीय विद्यालयों एवं राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में 20 मई से ऑनलाईन प्रवेश प्रारंभ किए गए थे। इसके तहत 18 जून तक आवेदन किए जा सकते है। प्रवेश की प्रथम सूची 18 जून के पश्चात् जारी की जाएगी। उन्हांेने बताया कि छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में समाज के पिछड़े एवं अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। इससे संबधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट  www.sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।
क्षतिग्रस्त 2394 किमी ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण होगा
बाड़मेर,12 जून। सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रदेश में करीब 2 हजार 394 किलोमीटर लम्बी ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण कराएगा। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इन सड़क विकास कार्यों की निविदाएं शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रोत्साहन राशि स्वीकृति की जा चुकी है। प्रदेश की विभिन्न ग्रामीण सड़कों के इन विकास कार्यों के पूरा हो जाने बाद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी तथा सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सिंघी रविवार को नाकोड़ा आएंगे
बाड़मेर, 13 जून। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनिल सिंघी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर रविवार को नाकोड़ा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सिंघी 15 जून को सायं 6 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर रात्रि 12 बजे नाकोड़ा पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। इसके उपरांत सिंघी  16 जून को अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक मंे शामिल होने के साथ नाकोड़ा मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के बाद नाकोड़ा से दोपहर 3 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर,13 जून। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन इस माह के द्वितीय शुक्रवार 14 जून को प्रातः 11 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा। 
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

अलवर बहन को पानी लेने भेज 9 साल की बच्ची से रेप किया, 3 दिन से बच्ची की हालत गंभीर

अलवर  बहन को पानी लेने भेज 9 साल की बच्ची से रेप किया, 3 दिन से बच्ची की हालत गंभीर
बहन को पानी लेने भेज 9 साल की बच्ची से रेप किया, 3 दिन से बच्ची की हालत गंभीर

अलवर जिले के भिवाड़ी के यूआईटी फेज-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से इंसानियत शर्मसार हुई है. यहां उत्तर प्रदेश निवासी एक शख्स ने 9 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को लहूलुहान स्थिति में छोड़कर फरार हो गया. यह मामला 11 जून का बताया जा रहा है. तब से आरोपी फरार है और पीड़िता बच्ची की तबीयत खराब है. चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं लेकिन बच्ची बेहद डरी और सहमी हुई है.

पानी पीने  बहाने घर में घुसा फिर बच्ची से दुष्कर्म किया
पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार आरोपी घर में पानी पीने के बहाने घुसा था. उसने पीड़ित बच्ची की बड़ी बहन को पानी लेने भेजा और घर में अकेली पाकर नाबालिग से रेप किया. इस वारदात के समय बच्ची की मां फैक्ट्री में काम पर गई हुई थी. दुष्कर्म की सूचना जैसे ही पीड़िता की मां को मिली अपने काम को छोड़कर दौड़ती हुई घर पहुंची. पीड़िता की मां ने यूआईटी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआत जांच में पता चला है कि आरोपी यहीं किसी फैक्ट्री में काम करता था. वारदात के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

FOTO राजस्थान के बाड़मेर में प्रेमी जोड़े ने फिल्मी स्टाइल में खुद को मारी गोली!

FOTO राजस्थान के बाड़मेर में प्रेमी जोड़े ने फिल्मी स्टाइल में खुद को मारी गोली!






राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर गांव के पास एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ने एक दूसरे को कथित रूप से गोली मार कर आत्महत्या की है. मृतकों की पहचान शंकर और अंजू के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर चौहटन थानाधिकारी रमेश ढाका समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिए हैं और परिजनों को सूचित कर दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में पूछताछ भी शुरू कर दी है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और बुधवार देर रात ये दोनों अपने-अपने घरों से गायब हो गए थे, जिसके बाद गुरुवार सुबह इनके शव मिले. दोनों के शवों को चौहटन सीएचसी में रखवाया गया है, जहां इनका पोस्टमार्टम होना है. प्रेमी जोड़े ने देसी कट्टे से एक दूसरे को गोली मारी. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर दोनों के पास देशी कट्टे आए कहां से.जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें दोनों एक दूसरे पर कट्टा ताने दिख रहे हैं. साथ ही उनके पास बियर की बोतलें और सिगरट भी नजर आ रही है. दोनों पर किसी तरह का पारिवारिक दबाव था या फिर घर वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे. इस बात का पता अभी नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.