शनिवार, 15 जून 2019

बाड़मेर सूरजदेवी हत्याकाण्ड प्रकरण न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना छठंे दिन भी जारी

बाड़मेर सूरजदेवी हत्याकाण्ड प्रकरण
न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना छठंे दिन भी जारी
हत्या के डेढ़ महिनें बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर



बाड़मेर
सूरज देवी हत्याकांड प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर पीड़ित परिवार का अनिश्चिकालीन धरना शनिवार को छठें दिन भी जारी रहा। गौरतलब है कि हत्याकाण्ड के डेढ़ महिने बाद भी पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। वहीं पिड़ित परिवार ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। सूरजदेवी हत्याकाण्ड संघर्ष समिति द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने न्याय की मांग को लेकर अनिश्चिकालीन धरना दिया जा रहा है। शनिवार को मामलें की निष्पक्ष जांच के लिए समिति द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग व राज्य महिला आयोग को ज्ञापन भेजकर न्याय की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गत 27 अपे्रेल को सूरजदवी पत्नि पीथाराम सुथार निवासी रेल्वे कुंआ नम्बर 3 के ससुराल वालों ने उसकी निर्मम हत्या कर उसे फंदे से लटका कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। सूरजदेवी के पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर महिला थाना में नामजद आरोपियों के विरूद्ध धारा 143, 323, 498ए व 302 भादस 1860 के तहत मामला दर्ज किया गया। लेकिन प्रकरण के डेढ़ महिने बाद भी पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। आखिरकार सूरजदेवी को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार ने अनिश्चिकालीन धरना प्रारम्भ किया जो छठंे दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरने पर उदाराम मेघवाल, पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, महिला आयोग से गोविंद माक्कड़, सवाई माकड़, भैराराम, अमोलक, अर्जुन, चेतन, पपसा, बाघमार, खेताराम, घनश्याम सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें