जैसलमेर,आई.टी.आई में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रषिक्षण परिषद
(एनसीवीटी) योजनान्तर्गत आॅनलाईन आवेदन
फाॅर्म भरने की कार्यवाही प्रारंभ
जैसलमेर, 15 जून। प्रवेष सत्र माह जून व जुलाई ,2019 में राज्य की समस्त राजकीय तथा प्राईवेट औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई) में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रषिक्षण परिषद (एनसीवीटी) योजना के अन्तर्गत में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेष के लिये राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत आॅनलाईन प्रवेष प्रक्रिया द्वारा प्रवेष बाबत इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध्म्.उपजतं पर कियोस्क के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन फाॅर्म भरने शुक्रवार ,14 जून से आरम्भ हो गये है ये आवेदन फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि आगामी 15 जुलाई ,2019 निर्धारित की गई है।
प्राचार्य,औद्योगिक प्र्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर ने इस संबंध में एक प्रेसनोट जारी कर बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान ,जैसलमेर में प्रवेष के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रषिक्षण परिषद (छब्टज्) योजनान्तर्गत विभिन्न व्यवसायों क्रमष:विधुतकार , रेफिजरेयषन एण्ड एयरकडिंषनर , मेकेनिक मोटर व्हीकल , मेकेनिक डिजल इंजन ,वेल्डर ,स्वींग टेक्नाॅलोजी (कटिंग स्वींग) , फ्रंट आॅफिस एसिस्टेंट , प्लम्बर व कोपा व्यवसायों में आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार निर्देषानुसार इस बार कोपा व्यवसाय की एक यूनिट के सम्पूर्ण स्थान संस्थान में महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है, कोपा व्यवसाय की एक यूनिट में केवल महिलाओं को निःषुल्क प्रवेष दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सभी व्यवसायों में आरक्षित महिला अभ्यर्थियों को निःषुल्क प्रवेष दिए जाएगें।
जारी की गई विज्ञप्तिनुसार इसके लिये प्रवेष हेतु व्यवसायों मेें प्रवेष योग्यता कक्षा 8 व 10 उत्तीर्ण है। अभ्यर्थी वेबसाईट लिंक ीजजचरूध्ध्ीजमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद का अवलोकन कर प्रवेष के लिए उपलब्ध व्यवसाय ,योजना व प्रवेष स्थानों ,संस्थान द्वारा ली जाने वाले फिस इत्यादि की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगे। तदनुसार विभिन्न व्यवसायों में प्रवेष संबंधी विस्तृत सूचनाएॅं एवं प्रवेष विवरणिका विभाग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्सपअमसपहववकेण् तंरंेजींदण्हवअण्पद तथा औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानों में भी उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि आॅनलाईन आवेदन व प्रोसेल का निर्धारित शुल्क सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200/-रुपये एवं एस.सी. व एस.टी. वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 175/-रुपये निर्धारित किया गया है जो ई-मित्र के जरिए से जमा करवाने की कार्यवाही की जाएगी।
(एनसीवीटी) योजनान्तर्गत आॅनलाईन आवेदन
फाॅर्म भरने की कार्यवाही प्रारंभ
जैसलमेर, 15 जून। प्रवेष सत्र माह जून व जुलाई ,2019 में राज्य की समस्त राजकीय तथा प्राईवेट औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई) में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रषिक्षण परिषद (एनसीवीटी) योजना के अन्तर्गत में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेष के लिये राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत आॅनलाईन प्रवेष प्रक्रिया द्वारा प्रवेष बाबत इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध्म्.उपजतं पर कियोस्क के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन फाॅर्म भरने शुक्रवार ,14 जून से आरम्भ हो गये है ये आवेदन फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि आगामी 15 जुलाई ,2019 निर्धारित की गई है।
प्राचार्य,औद्योगिक प्र्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर ने इस संबंध में एक प्रेसनोट जारी कर बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान ,जैसलमेर में प्रवेष के लिए इच्छुक अभ्यर्थी राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रषिक्षण परिषद (छब्टज्) योजनान्तर्गत विभिन्न व्यवसायों क्रमष:विधुतकार , रेफिजरेयषन एण्ड एयरकडिंषनर , मेकेनिक मोटर व्हीकल , मेकेनिक डिजल इंजन ,वेल्डर ,स्वींग टेक्नाॅलोजी (कटिंग स्वींग) , फ्रंट आॅफिस एसिस्टेंट , प्लम्बर व कोपा व्यवसायों में आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार निर्देषानुसार इस बार कोपा व्यवसाय की एक यूनिट के सम्पूर्ण स्थान संस्थान में महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है, कोपा व्यवसाय की एक यूनिट में केवल महिलाओं को निःषुल्क प्रवेष दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सभी व्यवसायों में आरक्षित महिला अभ्यर्थियों को निःषुल्क प्रवेष दिए जाएगें।
जारी की गई विज्ञप्तिनुसार इसके लिये प्रवेष हेतु व्यवसायों मेें प्रवेष योग्यता कक्षा 8 व 10 उत्तीर्ण है। अभ्यर्थी वेबसाईट लिंक ीजजचरूध्ध्ीजमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद का अवलोकन कर प्रवेष के लिए उपलब्ध व्यवसाय ,योजना व प्रवेष स्थानों ,संस्थान द्वारा ली जाने वाले फिस इत्यादि की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगे। तदनुसार विभिन्न व्यवसायों में प्रवेष संबंधी विस्तृत सूचनाएॅं एवं प्रवेष विवरणिका विभाग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्सपअमसपहववकेण् तंरंेजींदण्हवअण्पद तथा औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानों में भी उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि आॅनलाईन आवेदन व प्रोसेल का निर्धारित शुल्क सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200/-रुपये एवं एस.सी. व एस.टी. वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 175/-रुपये निर्धारित किया गया है जो ई-मित्र के जरिए से जमा करवाने की कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें