रविवार, 16 जून 2019

झुंझुनू पुलिस को बड़ी सफलता,पांच हजार का मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश हंसा गिरफ्तार,*

झुंझुनू पुलिस को बड़ी सफलता,पांच हजार का मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश हंसा गिरफ्तार,*

*5 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, देवता में फायरिंग के बाद से था फरार*


जिले के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल पांच हजार के इनामी बदमाश को शनिवार को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी देवता में...

जिले के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल पांच हजार के इनामी बदमाश को शनिवार को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी देवता में फायरिंग की वारदात के बाद से फरार था। थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि  गिरफ्तार अाराेपी जैसावाली ढाणाी तन देवता निवासी हंसराज उर्फ हंसा है। वह 27 दिसंबर को देवता में संजय कुमार पर फायरिंग करने का मुख्य आरोपी है। इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशाें अजय उर्फ चीकू गुर्जर, अनिल गुर्जर चिरानी, अनिल उर्फ खरसू जाट हरियाणा काे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हंसराज पर एसपी गाैरव यादव ने 5 हजार रुपए का इनाम घाेषित किया था। उसे पकड़ने के लिए एसपी की स्पेशल टीम काे लगाया गया। इस टीम ने इंचार्ज वीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में देवता सड़क पर नाकाबंदी करवाई। इस दौरान आरोपी पुलिस की नाकाबंदी को देख कर भागने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया। टीम में हैड कांस्टेबल कल्याण सिंह तंवर, कांस्टेबल शशिकांत, खेमचंद, कैलाश, भैरू गुर्जर, प्रदीप डागर, राकेश शामिल थे।

तातीजा सरपंच से मांगी थी पांच लाख की फिराैती : हंसराज पर खेतड़ी नगर थाने में विभिन्न धाराओं में पांच मामले दर्ज है। थानाधिकारी यादव ने बताया कि 2 मामले हत्या के प्रयास, दो आर्म्स एक्ट तथा तातीजा सरपंच से पांच लाख रुपए की फिराैती मांगने का एक मामला है। उसने फिराैती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें